उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 8:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 22.09.2024

➡हरियाणा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, आपके बीच विशेष संदेश के साथ आया हूं-सीएम, एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लाया हूं-सीएम, हमने बदलते हुए भारत को देखा है-सीएम योगी, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार होते देखा है’, 2014 से पहले भ्रष्टाचार और अराजकता थी-सीएम, पहले देश की सुरक्षा में सेंध लगती थी- सीएम, प्रत्येक तबके तक आज योजना का लाभ पहुंच रहा-CM, ‘2014 से पहले सबसे खराब स्थिति हरियाणा की थी’, 10 सालों में हरियाणा में बदलाव दिखा है- सीएम, मोदी जी ने असंभव को संभव करके दिखाया है-CM, करनाल में पहला मेडिकल यूनिवर्सिटी खुल चुका है-CM, हरियाणा के पास मेडिकल,स्पोर्ट्स विवि भी है-सीएम, हरियाणा विकास का नया मॉडल बनकर उभरा है-CM, हरियाणा के असंध में सीएम योगी का संबोधन, हमारा योगदान भी देश के लिए होना चाहिए-सीएम, महान योद्धाओं का भारत के लिए योगदान- सीएम, कांग्रेस को देश की कीमत पर सत्ता चाहिए-सीएम, कांग्रेस का इतिहास तो कत्लेआम का रहा है-सीएम, आज कांग्रेस का ढांचा जर्जर हो चुका है- सीएम, विपक्षी नेता जाति की राजनीति करते है- सीएम, उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले दंगे होते थे- सीएम, पहले बेटियां, व्यापारी असुरक्षित थे- सीएम योगी, पिछले साढ़े 7 साल में कोई दंगा नहीं हुआ-सीएम, हाथी का पेट कभी नहीं भरता है-सीएम योगी, कांग्रेस को आस्था से कोई लेना देना नहीं है-सीएम, कांग्रेस,BSP,AAP एक थाली के चट्टे बट्टे है-CM

➡लखनऊ – सोलम इन होटल में युवक का शव मिलने का मामला, बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी संतोष का मिला था शव, पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, महिला मित्र के साथ होटल में रुका था मृतक संतोष, शनिवार को महिला होटल से सामान लेने के बहाने फरार, होटल कर्मियो को रूम में मृत अवस्था में मिला था संतोष, मृतक की पत्नी ने मंजू पर हत्या करने का लगाया आरोप, महिला मंजू को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, मृतक संतोष के गले में कसाव के मिले हैं निशान, मौके से शराब और खाने पीने का सामान भी बरामद, संतोष की हत्या किस वजह हुई पुलिस जांच में जुटी, अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही है इंतजार

➡लखनऊ – PGI हॉस्पिटल के सामने लखनऊ रायबरेली हाइवे जाम, मरीज के तीमारदारों ने हाइवे पर जाम लगाया, लखनऊ-रायबरेली आने वाले रास्ते पर बैठे तीमारदार, गाड़ियों का आवागमन पूरी तरीके से हुआ ठप, मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी, PGI अस्पताल के गेट के सामने हाईवे पर परिजन बैठे, गार्ड ने अंदर जाने से तीमारदारों को किया था मना, गुस्से में परिजनों ने लखनऊ-रायबरेली हाइवे किया जाम

➡कानपुर देहात – फैक्ट्री में आग से अब तक 6 मजदूरों की मौत, 4 लोग अस्पताल में एडमिट हैं और खतरे से बाहर हैं, फैक्ट्री के 2 डायरेक्टर्स को गिरफ्तार किया गया, कानपुर देहात में फोम फैक्ट्री का मामला

➡कानपुर – रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी, कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡बरेली- ट्रैफिक टीएसआई की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, ट्रक चालक ने कार में मारी टक्कर, गलत साइड आ रहा था ,ट्रक चालक की पैरवी करते नजर आये टीएसआई ,युवक के साथ की ट्रैफिक टीएसआई ने मारपीट, , मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, किला थाना क्षेत्र के शमशान भूमि फाटक के पास की घटना

➡मुज़फ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर में आपस में भिड़े यूपी सरकार के 2 मंत्री , रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यक्रम में भिड़े मंत्री ,कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्यमंत्री कपिल देव भिड़े ,अनिल कुमार रालोद कोटे से हैं केबिनेट मंत्री , सूत्रों के अनुसार प्रोटोकॉल को लेकर हुई दोनों में तीखी बहस ,जयंत चौधरी भाषण देते रहे और दोनों मंत्री भिड़ते रहे , अनिल कुमार कपिल देव के पास से अलग जाकर बैठे

➡अयोध्या – भारत समाचार पर सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, बीजेपी ने ये कुचक्र रचा है- अवधेश प्रसाद, ये षड़यंत्र है जबरन फंसाया जा रहा है-अवधेश प्रसाद, झूठा मुकदमा लिखा गया है- अवधेश प्रसाद, उपचुनाव में मेरा बेटा उम्मीदवार है- अवधेश प्रसाद, बेटे की लोकप्रियता से बीजेपी परेशान है-अवधेश प्रसाद, मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी हारेगी- अवधेश प्रसाद

➡अयोध्या – सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर दर्ज हुआ मुकदमा, अजीत प्रसाद पर अयोध्या में दर्ज हुआ मुकदमा, अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के हैं बेटे, अयोध्या की नगर कोतवाली में दर्ज हुआ केस, रवि कुमार तिवारी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, अजीत प्रसाद के साथ राजू यादव, श्रीकांत राय पर केस, FIR में 10-15 अज्ञात लोगों को किया गया नामजद, अयोध्या कोतवाली में सभी के खिलाफ केस दर्ज

➡अयोध्या – स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का BJP पर निशाना, गोवंश को लेकर भाजपा पर निशाना साधा, उन्होंने कहा- गो माता को लेकर BJP का दोहरा चरित्र नहीं चलेगा, उनके नेताओं को अपना एजेंडा साफ करना होगा- अविमुक्तेश्वरानंद, हम गौ प्रतिष्ठा आंदोलन का ऐलान कर चुके हैं- अविमुक्तेश्वरानंद, हमारी यात्रा का नागालैंड BJP अध्यक्ष ने विरोध किया- अविमुक्तेश्वरानंद,‘उन्होंने लेटर जारी कर कहा हम गाय को काटे और खाएं’,उन्होंने कहा ये हमारी संस्कृति का हिस्सा- अविमुक्तेश्वरानंद

➡बहराइच – घाघरा नदी से लगे नाले में डूबकर भाई,बहन की मौत, ननिहाल आए लखीमपुर निवासी 11 वर्षीय धर्मेंद्र की मौत, मोतीपुर के मोतीपुरवा गांव निवासी 10 वर्षीय रिंकी की मौत, एक साथ 2 मौतों के हादसे से परिवार में मचा कोहराम, बहराइच के थाना मोतीपुर इलाके के मोरीपुरवा गांव की घटना

➡झांसी – दबंग ने महिला को निर्वस्त्र कर घसीटा, दबंग ने महिला के साथ मारपीट भी की, महिला को दबंग ने दुकान में घुसकर दबोचा, विरोध करने पर गांव की सड़क पर खींच लाया, झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की घटना

➡मैनपुरी – गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पहुंचे मैनपुरी, भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर पहुंचे मैनपुरी, अखिलेश यादव को जवाब देना जरूरी था- विजय रुपाणी, योगी आदित्यनाथ ने उनको सही जवाब दिया है-रुपाणी, विपक्ष के लोग फ्रस्ट्रेट होकर बयान दे रहे हैं- रुपाणी, समाजवादी पार्टी ने यूपी को बर्बाद किया- विजय रुपाणी, उसका योगी जी ने ठीक जवाब दिया-विजय रुपाणी, राहुल गांधी ने बयान देकर देश को बदनाम किया-विजय

➡मैनपुरी – जन जागरण रैली के समापन पर पहुंची डिंपल यादव, संविधान बचाओ यात्रा के समापन पर MLA,सांसद रहे मोजूद, करहल में उपचुनाव के चलते सपा ने चुनावी सभा की, कार्यक्रम करहल के शिव रिसोर्ट में किया गया आयोजित

➡बदायूं – पूर्व सभासद ने नगर के लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप, रास्ते में गाड़ी लगाकर दबंगों ने की मारपीट और गाली गलौज, पीड़ित युवक के आईं चोटें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर, पीड़ित ने कार्रवाई हेतु बिसौली पुलिस को दिया शिकायती पत्र, बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के नगर बिसौली का मामला

➡बदायूं – पशु मोबाइल मेडिकल एम्बुलेंस के डॉक्टर का वीडियो वायरल, डॉक्टर का इलाज के नाम पर रुपए लेते वीडियो हुआ वायरल, पीड़ित ने भैंस का इलाज कराने के लिए बुलाया था घर, पशु मोबाइल मेडिकल एम्बुलेंस को कॉल करके बुलाया था, इलाज के बाद एंबुलेंस पर तैनात डॉक्टर ने लिए पैसे, बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र के सेंडोला का मामला

➡बरेली- चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार,तीनों बदमाश संजय, राहुल, उस्मान के पैर में लगी गोली , फौजी पर जानलेवा हमले के आरोप में वांछित चल रहे थे तीनों, आंवला थाना क्षेत्र के मनोना कसूमरा रोड पर हुई मुठभेड़

➡बांदा – बांदा में कुएं में उतरने से 3 युवकों की मौत, कुएं में गिरी चप्पल निकालने नीचे उतरा युवक बेहोश, युवक को बचाने उतरे कुएं में दो और युवक हुए बेहोश, पुलिस ने तीनों युवकों को निकालकर अस्पताल भेजा, तीनों युवकों को देखकर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, कुएं में जहरीली गैस होने से युवकों की मौत की आशंका, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव की घटना

➡मुज़फ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर में यूपी सरकार के 2 मंत्रियों में बहस, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यक्रम में मौजूद थे, मंत्री अनिल कुमार और राज्यमंत्री कपिल देव में बहस, अनिल कुमार रालोद कोटे से हैं कैबिनेट मंत्री, सूत्रों के अनुसार प्रोटोकॉल को लेकर दोनों में तीखी बहस, कपिल देव के पास से अलग जाकर बैठे अनिल कुमार

➡सुल्तानपुर – दंगल गर्ल पूनम फोगाट पहुंची सुल्तानपुर, महिला पहलवान अंशु मलिक भी साथ मौजूद, दंगल प्रतियोगिता कार्यक्रम में हुई शामिल, देहात कोतवाली के मिश्रपुर पुरैना में दंगल प्रतियोगिता

➡नोएडा – बीच सड़क पर पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, ससुरालीजनों ने भी महिला को जमकर पीटा, महिला का पति से कोर्ट में प्रॉपर्टी का चल रहा है केस, पति पत्नी का चल रहा कोर्ट में तलाक़ का भी केस, लाठी-डंडों से बीच सड़क पर पत्नी की करी गई पिटाई, पिटती रही महिला, मूकदर्शक बने रहे लोग, नहीं की मदद, पत्नी की गोद से बच्चे को लेकर पती हुआ मौक़े से फ़रार, पुलिस ने पीटने वाली महिलाओं पर केस किया दर्ज, सेक्टर 126 क्षेत्र स्थित सेक्टर 131 जेपी विश टाउन की घटना

➡नोएडा – प्रॉपर्टी के लिए हत्या करने का मामला, पुलिस ने दोनों शूटरों को किया गिरफ़्तार,सुपारी देने वाले नीरज गुप्ता को भी किया अरेस्ट ,5-5 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी हत्या ,तीनों आरोपियों पर 25-25 हज़ार का ईनाम था घोषित,15 सितंबर को सेक्टर 137 मेट्रो के नीचे हुई थी वारदात , सेक्टर 142 पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ़्तार

➡ग्रेटर नोएडा – महिला को ऑनलाइन खरीददारी करना पड़ा महंगा, कंपनी ने महिला को कोरिया में भेजा खाली डिब्बा, महिला को उत्पादों के नाम पर खाली डिब्बा भेजा, DOT & KEY कंपनी की वेबसाइट से सामान मंगाया था, महिला ने कंपनी के कस्टमर केयर पर दर्ज कराई शिकायत, पीड़ित महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

➡दिल्ली – देशभर में 3 अक्टूबर को किसानों का विरोध प्रदर्शन, किसान संगठन रेल ट्रैक जाम कर करेंगे विरोध प्रदर्शन, MSP,किसानों के कर्ज माफी को लेकर प्रदर्शन होगा

Related Articles

Back to top button