
➡️देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा करवाचौथ व्रत।बाजारों में महिलाओं ने जमकर की खरीददारी।सुहागिन महिलाओं ने पति की लम्बी उम्र के लिए रखा है ब्रत। अयोध्या में चंद्र दर्शन रात्रि 8:14 बजे , चंद्रोदय के समय महिलाएं करती है पूजन अर्चन।
➡️लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने की ध्वस्तीकरण कार्रवाई, शहीद पथ मलेशियामऊ गाटा संख्या 409 में चला बुलडोजर, बुलडोजर चलने के बाद दबंग ने दोबारा बाउंड्री बना ली,एलडीए ने दूसरी बार ध्वस्त करके लगाया बोर्ड, एलडीए द्वारा दोबारा बुलडोजर चलने से मचा हड़कंप, एलडीए अर्जित भूमि पर था कुशवाहा का अवैध कब्जा.
➡️लखनऊ- डॉक्टर कल्बे सादिक की याद में कार्यक्रम, हुसैनाबाद के यूनिटी कॉलेज में हुआ कार्यक्रम, कार्यक्रम में राजनीतिक,सामाजिक हस्तियां शामिल,अंबर फाउंडेशन के बैनर तले हुआ कार्यक्रम , पद्म विभूषण कल्बे सादिक को दी गई श्रद्धांजलि, छात्रों को कल्बे सादिक अवार्ड से किया सम्मानित.
➡️लखनऊ- जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत बड़ी कार्रवाई , तत्कालीन चकबंदी अधिकारी बलिया निलंबित, चकबन्दी अधिकारी जगदीश कुमार निलंबित, तत्कालीन चकबंदीकर्ता संतकबीरनगर इन्द्रजीत निलंबित, चकबंदी लेखपाल प्रमोद पांडे,यशवन्त सिंह भी निलंबित, निलंबन के साथ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश, चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने की कार्रवाई.
➡️लखनऊ- एयरपोर्ट पर इंटेलिजेंस यूनिट को मिली सफलता , 37.13 लाख के सोने के साथ यात्री पकड़ा गया, जूते के सोल में सोने का पेस्ट बनाकर छिपाया था, दुबई से लखनऊ आए यात्री से 599 ग्राम सोना बरामद , कुशीनगर का रहने वाला है दुबई से आया यात्री.
➡️लखनऊ- समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता का बड़ा बयान, सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने दावा किया, यूपी में गठबंधन के सहयोगियों को सिर्फ 15 सीटें-चांद, कांग्रेस, आरएलडी और चंद्रशेखर को 15 सीटें- चांद, 65 सीटों पर समाजवादी पार्टी लड़ेगी- चांद, गठबंधन टूटा तो 80 सीटों पर अकेले लड़ेंगे-चांद, सहयोगी दलों को सपा 15 सीटें दे पाएगी-चांद, राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सपा के तीखे तेवर, 35 प्रतिशत वोट शेयर,बीजेपी से अकेले लड़ सकते है, गठबंधन के सहयोगियों को सपा 15 सीटें ही देगी.
➡️लखनऊ- सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव का आगाज, दिग्गज अधिवक्ता आजमा रहे अपनी किस्मत, सेंट्रल बार एसोसिएशन में 22 पदों पर है चुनाव , प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया दाखिल.
➡️लखनऊ- CM योगी के पूर्व OSD अभिषेक कौशिक को डेंगू, अभिषेक कौशिक और उनकी पत्नी डेंगू से पीड़ित, इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया, CM के पूर्व OSD अभिषेक कौशिक की हालत गंभीर
➡️लखनऊ- करवा चौथ के दिन BJP विधायक की लापता पत्नी मिलीं, BJP विधायक की लापता पत्नी को पुलिस ने बरामद किया, विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा बरामद, विधायक की पत्नी पुष्पा सफेदाबाद से बरामद की गईं, घर में किसी को बिना बताए निकल गई थीं पुष्पा वर्मा, सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से विधायक हैं सीताराम वर्मा, गाजीपुर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था.
➡️लखनऊ- बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा का बयान, बीजेपी अनुसूचित सम्मेलन तैयारियों पर बोले, अवध प्रांत का अनुसूचित सम्मेलन होगा-कमलेश,तिरंगे की थीम पर लगाया गया है टेंट- कमलेश ,डेढ़ लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे-कमलेश, ‘सभी विधानसभा से कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे’ .
➡️लखनऊ- केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर का बयान, 31 दिसंबर को महिला मैराथन दौड़ होगी-कौशल, राष्ट्रीय लेवल की 22 किमी की मैराथन दौड़ होगी,1 नवंबर से 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे-कौशल , देशभर की महिलाएं रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं- कौशल.
➡️लखनऊ- लखनऊ में कल होगा लैपटॉप वितरण कार्यक्रम,राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा रहेंगे मौजूद ,लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल रहेंगी मौजूद , म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज में होगा कार्यक्रम.
➡️प्रयागराज- जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में हंगामे का मामला , हंगामे और मतपेटी लूटने का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई, हाईकोर्ट ने तोड़फोड़ बैलेट बॉक्स लूट का फोटो दिखाया, अधिवक्ताओं के आचरण पर उठाये सवाल, हाईकोर्ट ने 20 नवंबर को पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है, अधिवक्ता संघ का चुनाव तब तक स्थगित रहेगा, हाईकोर्ट के आदेश पर 27 अक्टूबर को हो रहा था मतदान, कर्नलगंज थाने में मामले में दर्ज कराई गई है एफआईआर, चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने को लेकर दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस सीसीटीवी और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से जांच कर रही.
➡️फतेहपुर – अवैध मौरंग मंडी में पुलिस ने मारा छापा , चांदपुर पुलिस ने अवैध मौरंग मंडी में मारा छापा, मौके में मिले 7 ओवरलोड ट्रैक्टर सीज, खनिज विभाग, एआरटीओ को पुलिस ने भेजी जानकारी, एआरटीओ, खनिज विभाग ने लगाया लाखों का जुर्माना, चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे का मामला.
➡️ललितपुर- शोहदों के आतंक से छूटी 12वीं की छात्रा की परीक्षा, छेड़छाड़ का विरोध करना छात्रा को पड़ा भारी, शोहदों ने घर जाकर दी जान से मारने की धमकी, चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई न करने का आरोप, छात्रा ने एसपी से लगाई शोहदों पर कार्रवाई की गुहार, नाराहट क्षेत्र के डोंगरा कला चौकी के रीछपुरा की घटना.
➡️मेरठ – लिफ्ट देने के बहाने मंदबुद्धि युवती से छेडछाड़, छेड़छाड़ होने पर पीड़िता ने मचाया शोर, लोगों से घिरने पर छोड़कर भागा आरोपी, आरोपी के खिलाफ कराया गया मुकदमा दर्ज, टीपीनगर में शनि मंदिर बम्बा के पास की घटना.
➡️अमेठी- 25 लाख कीमत के 1167 कछुआ बरामद, एक पिकअप पर लदे थे 1167 कछुआ, पुलिस ने 3 कछुआ तस्कर को किया गिरफ्तार, जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, वन विभाग की टीम भी रही शामिल .
➡️प्रयागराज- सपा नेता व पूर्व मंत्री आजम खान से जुड़ी खबर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत अर्जी की खारिज, आजम खान की अग्रिम जमानत अर्जी की खारिज, सामाजिक कार्यकर्ता वकार अली खान ने दर्ज कराया है केस, 19 सितंबर 2022 को रामपुर थाना में दर्ज कराया मुकदमा, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा.
➡️कानपुर – मानकविहीन निर्माणधीन बिल्डिंग से मजदूर की गिरकर मौत, बांसमंडी के हमराज कॉम्प्लेक्स के पीछे का मामला , मजदूरों के पास नहीं था कोई भी सुरक्षा उपकरण, लिफ्ट वाले एरिया में चौथे फ्लोर से गिरकर हुई मौत, अनवरगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡️महराजगंज- धान क्रय केंद्र का वित्त राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ, किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए- मंत्री, नियमित रूप से अधिकारियों की निगरानी में हो धान क्रय- मंत्री,डबल इंजन की सरकार किसानों की सच्ची हितैषी- मंत्री, परतावल स्थित मंडी में डीएम और राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ.
➡️हापुड़ – चिकन बिरयानी में छिपकली निकलने से मचा हड़कंप, छिपकली निकलने पर लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने बिरयानी बेचने वाले को हिरासत में लिया, बिरयानी में छिपकली निकलने का वीडियो वायरल, धौलाना थाना के बस स्टैंड की घटना.
➡️हमीरपुर- विवाद में दबंग ने फोड़ा बुजुर्ग का सिर, ग्राम समाज की जमीन पर गोबर डालने को लेकर विवाद, दबंग ने गाली-गलौज कर मारपीट की, घायल बुजुर्ग को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, सिसोलर थाना क्षेत्र के किसवाही गांव का मामला.
➡️वाराणसी – देशभर के संतों का काशी में होगा समागम, अयोध्या में राम मंदिर लोकार्पण से पहले होगा समागम,2 नवंबर से काशी में होगा देशभर के संतों का समागम ,मृत कारसेवकों के आत्मा की शांति के लिए करेंगे महारुद्राभिषेक,3 से 5 नवंबर तक होगा संस्कृति संसद का होगा आयोजन , सनातन धर्म के विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा.
➡️मैनपुरी- सरकारी नलकूप कब्जाने का दबंग पर आरोप, ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पानी न देने का आरोप, दलित समाज के ग्रामीणों को पानी न देने का आरोप, न्याय के लिए ग्रामीणों ने DM से लगाई गुहार, पानी न मिलने पर किसान खेतों की नहीं कर पा रहे सिंचाई, थाना कुरावली के रोसिंगपुर का मामला.
➡️फतेहपुर- युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, कपड़ा शोरूम में काम करने वाले युवक को पीटा , शोरूम के अंदर घुसकर पीटते हुए बाहर खींच लाए दबंग, दबंगो ने बीच बाजार में की गुंडागर्दी, पीड़ित ने सदर कोतवाली में दी तहरीर, नहीं हुई कार्रवाई, सरेराह मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल.
➡️बदायूं- रजिस्ट्री कार्यालय पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो पक्षों में बैनामा को लेकर जमकर हुआ विवाद, कार्यालय परिसर में चले जूते-चप्पल और लात-घूसे, पुलिस ने दोनों पक्षों का शांतिभंग में किया चालान, बिसौली कोतवाली के रजिस्ट्री कार्यालय का मामला.
➡️अमरोहा- तीसरी मंजिल से गिरकर किशोर की दर्दनाक मौत, किशोर का तीसरी मंजिल से गिरते CCTV आया सामने, किशोर की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत, तीसरी मंजिल पर रस्सी बांधने गया था किशोर, पैर फिसलने के कारण बिल्डिंग से नीचे गिरा किशोर, नगर कोतवाली के मोहल्ला राजू सराय की घटना.
➡️संभल- किशोरियों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, आरोपी शादी के बहाने से करते थे किशोरियों का सौदा, एक महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा, बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️बदायूं- फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव, मायका पक्ष ने मारपीट कर हत्या का लगाया आरोप, घटना के बाद पति एक वर्ष के लड़के को लेकर फरार , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कुवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बादल का मामला.
➡️सहारनपुर- नगर निगम की जमीन से हटवाया गया अवैध कब्जा, जेसीबी की मदद से अवैध कब्जे को हटवाया, कब्जाधारियों की प्रशासन, पुलिस से नोंकझोंक भी हुई, विरोध के बावजूद भी टीम ने अवैध कब्जे को हटाया, थाना सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड का मामला.
➡️इटावा- युवक का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क पर लगाया जाम, सैफई हवाई पट्टी चौकी इंचार्ज पर लगाए गम्भीर आरोप, मारपीट मामले में दारोगा ने युवक के पिता को उठा लाई थी, रुपये की मांग करने का लगाया आरोप, दारोगा व दूसरे पक्ष पर परिजन हत्या का लगा रहे आरोप, मौके पर सीओ सैफई व पुलिस बल मौजूद, सैफई के सैफई हवाई पट्टी रकुइया पुल राहीन मार्ग की घटना.
➡️हल्द्वानी- हल्द्वानी में जल्द हार्ट के मरीजों का होगा इलाज , सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में मिलेगी सुविधा, जल्द कुमाऊं मंडल के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी, हार्ट के ऑपरेशन और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिलेंगी, 9 करोड़ की लागत से कैथ लैब का निर्माण हो रहा है.
➡️देहरादून- देहरादून में डेंगू की स्थित अब नियंत्रण में , स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह ने कहा , डेंगू पर अब स्थिति नियंत्रण में है- विनीता शाह, मामले भी कम दर्ज किए जा रहे हैं- विनीता शाह, नैनीताल में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, स्वास्थ्य के लिहाज से हमारी पूरी तैयारी है, लगातार प्रत्येक जिलों में निगरानी बनाए हुए हैं.
➡️दिल्ली- दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, नगर निगम के कर्मचारियों को पक्का करेंगे-केजरीवाल, 5000 कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा-केजरीवाल, 15 साल से नगर निगम में बीजेपी की सरकार थी, सफाई कर्मचारियों का शोषण किया गया-केजरीवाल , हमारा वादा था हम सभी कर्मचारियों को पक्का करेंगे, पंजाब में 3000 से ज्यादा कर्मचारियों को पक्का किया, डेढ़ साल के अंदर 3000 कर्मचारियों को पक्का किया, सभी कर्मचारियों को समय पर सैलरी मिलने लगी है, सभी को दीपावली, छठ का शुभकामनाएं-केजरीवाल.
➡️राजस्थान- अलवर के तिजारा में सीएम योगी आदित्यनाथ, बाबा बालक नाथ के लिए CM योगी की जनसभा, राजस्थान की धरती वीरों की धरती है – सीएम योगी, राजस्थान की धरती को मैं नमन करता हूं- सीएम योगी, हमारी सरकार में भव्य राम मंदिर बन रहा – सीएम, हमारी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाया- सीएम, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा – सीएम, अयोध्या का समाधान नहीं चाहती थी कांग्रेस – सीएम, कांग्रेस ने कभी इतिहास को नहीं समझा- सीएम योगी, यूपी में 55 लाख गरीबों को आवास दिए- सीएम योगी, कांग्रेस ने देश में कई समस्याएं पैदा की – सीएम योगी, मोदी जी समस्याओं का समाधान कर रहे – सीएम योगी, सबका साथ सबका विकास BJP का लक्ष्य- सीएम योगी, हर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है- सीएम योगी, समाज के हर वर्ग को योजना का लाभ मिला- सीएम, यूपी में करोड़ों लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा- CM, राजस्थान के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा- CM, सभी को सुरक्षा और समृद्धि मिलनी चाहिए- सीएम योगी, क्या आप जानते हैं कन्हैया की हत्या कैसे हुए- सीएम, ये घटना यूपी में होती तो क्या होता सभी जानते हैं- सीएम
➡️संभल- तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी टक्कर, स्कॉर्पियो में सवार 3 लोग गंभीर रुप से घायल, सभी घायलों को कराया निजी अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, चालक फरार, गुन्नौर कोतवाली के मुरादाबाद हाईवे का मामला.
➡️बस्ती- अमरमणि त्रिपाठी को MP- MLA कोर्ट से 82 का नोटिस, दबिश करने गई पुलिस टीम भी खाली हाथ वापस लौटी, फरार अमरमणि त्रिपाठी की आज होनी थी कोर्ट में पेशी, कोर्ट ने बस्ती पुलिस की कार्यशैली पर भी उठाए सवाल, 16 नवंबर को अमरमणि को हाजिर करने के दिए आदेश, MP-MLA कोर्ट ने बस्ती एसपी को दिया आदेश.
➡️कानपुर देहात- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर घायल, पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया, सीएचसी में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली शिवली के बैरी बम्बा के पास की घटना.
➡️मैनपुरी- रिटायर्ड जेल सिपाही भूदेव पर ठगी का आरोप, 60 लाख रूपये ठगी का आरोप- जमीन का फर्जी किया अनुबंध, सदमे से पीड़ित हरिशरण की हुई मौत, पीड़ित की बेटी 5 वर्षों से लगा रही न्याय की गुहार
70% जमीन बेचने का आरोप, पुलिस और प्रशासन ने पीड़िता को ही बनाया आरोपी, न्याय न मिलने पर पीड़िता ने आत्महत्या की दी धमकी, शहर कोतवाली के अंतर्गत ताबेपुर निवासी है आरोपी भूदेव.
➡️उन्नाव- DM, SP के निर्देश पर भूमाफिया पर बड़ी कार्रवाई, भूमाफिया नसीम अहमद पर एक और बड़ी कार्रवाई, भूमाफिया नसीम अहमद की संपत्ति की गई कुर्क, भूमाफिया की जमीन पर बोर्ड लगा की गई संपति कुर्क, मुनादी करवा कर कुर्की की कार्रवाई हुई पूरी, रास्ते पर पानी भरे होने से छूट गई थी कुर्क से उक्त भूमि, कुर्क भूमि की कीमत करीब 20 करोड़ 84 लाख 46 हजार, कोतवाली गंगाघाट के कटरी पीपर खेडा में हुई कार्रवाई.
➡️रायबरेली- बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी को मारी गोली, बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी को मारी गोली, गोली मारकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, घर से पॉवर हाउस जाते समय कर्मचारी को मारी गोली, घायल युवक को आनन-फानन में पहुंचाया गया सीएचसी, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कबीर चौराहे के पास की घटना.
➡️सहारनपुर- गैंगस्टर एक्ट में 2 करोड़ 7 लाख की संपत्ति कुर्क, हिस्ट्रीशीटर राकेश त्यागी की अवैध संपत्ति कुर्क, बड़गांव क्षेत्र के जड़ौदा पांडा निवासी है राकेश त्यागी.
➡️पंजाब- मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का बयान,पंजाब में 25 साल में सिर्फ 2 लोगों का राज रहा-मान ,इन्होंने पंजाब में कोई भर्ती नहीं निकाली- मान ,हमनें 37,900 से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं-मान , जिसमें हमने पुलिस कर्मियों की भर्ती भी की है-मान.
➡️दिल्ली- बीजेपी मुख्यालय पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में होंगे शामिल, बीजेपी मुख्यालय की नई बिल्डिंग में होगी बैठक,उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार पर बैठक में होगी चर्चा , लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर बैठक में होगी चर्चा.
➡️अहमदाबाद- उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने किया रोड शो, GIS के लिए सीएम धामी ने अहमदाबाद में किया रोड शो, उद्योग समूहों से 20 हज़ार करोड़ से अधिक के एमओयू, 50 से अधिक उद्योग समूहों के साथ किए गए एमओयू, सीएम धामी ने निवेशकों को उत्तराखंड आमंत्रित किया, उत्तराखण्ड में 8-9 दिसंबर को है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट.