
➡लखनऊ- पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा को बड़ी राहत मिली , रंगनाथ मिश्रा के खिलाफ ED ने लगाई फाइनल रिपोर्ट , रंगनाथ मिश्रा के खिलाफ चल रही जांच ED ने बंद की, प्रवर्तन निदेशालय ने जांच पर फाइनल रिपोर्ट लगा दी, BSP सरकार में मंत्री रहे रंगनाथ मिश्र,अभी बीजेपी में है, ये रंगनाथ मिश्रा के लिए राहत की बड़ी खबर है, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच को उनके वकील ने सूचित किया, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने केस को डिस्पोज्ड कर दिया है
➡लखनऊ- पुरुष बनकर टप्पेबाजी करने वाली महिला गिरफ्तार, ऑनलाइन पेमेंट सक्सेसफुल दिखाकर करती थी ठगी, होटल में ठहरकर देती थीं घटना को अंजाम, अन्य जिलों में भी दर्ज हैं आरोपी महिला पर केस, ज्वैलर्स की दुकानों को भी निशाना बनाती थी महिला, पुलिस ने चैन,अंगूठी समेत 3 मोबाइल किए बरामद , अपने को ICICI बैंक का मैनेजर बताती थी महिला, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.
➡लखनऊ-यूपी के कुशल श्रमिकों को इजराइल में रोजगार का अवसर, श्रमिकों के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण शुरू, भारत और इजराइल के बीच हुए समझौते के तहत रोजगार, फेम वर्क,शटरिंग कारपेंटर,सिरेमिक टाइल्स में मिलेगा काम, चयनित श्रमिकों को 2 साल के लिए इजराइल में रोजगार, 1,37,500 वेतनमान पर 2 साल के लिए रोजगार मिलेगा, श्रमिकों को बीमा कवर और अनुभव प्रमाण पत्र दिए जाएंगे
➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का बयान, उन्नाव में खुलने जा रहा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय-योगेंद्र, पिछली सरकारें शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं थी- योगेंद्र, हर मिशनरी क्षेत्र में एक विवि देने की तैयारी है-योगेंद्र, अब निजी विवि को भी आमंत्रित किया जा रहा है-योगेंद्र, ‘विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा , देश और विदेश के विद्यार्थी यहाँ पर पढ़ने आएंगे-योगेंद्र
➡सहारनपुर – हनी ट्रैप मामले में मौलाना मदनी को फंसाने का मामला, पुलिस ने 15000 के इनामी NBW वारंटी को किया अरेस्ट, चर्चित हनी ट्रैप प्रकरण का आरोपी कर्मवीर शर्मा गिरफ्तार, हरियाणा के जींद का रहने वाला है आरोपी कर्मवीर शर्मा , अभियुक्त को कचहरी देवबंद के पास से गिरफ्तार किया, महिला ने मदनी के भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, मदनी के खिलाफ देवबंद में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस ने मसूद मदनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, पुलिस ने जांच की, तो पूरा प्रकरण हनी ट्रैप से जुड़ा निकला, महिला हाई प्रोफाइल लोगों से हनी ट्रिपिंग के जरिए ठगी करती है, पैसे नहीं मिलने पर महिला लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराती थी, दुष्कर्म जैसे आरोपों में रिपोर्ट दर्ज करा कर ब्लैकमेल करती थी, महिला,उसकी गैंग कई हाई प्रोफाइल लोगों को शिकार बना चुके है, थाना देवबंद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
➡गोरखपुर-गोरखपुर विवि में सीएम योगी का संबोधन, ये वर्कशॉप एक नया प्रयास है- सीएम योगी, थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी जरुरी है- सीएम, इससे छात्र भविष्य के लिए तैयार होंगे-सीएम, सीएम योगी ने छात्रों को प्रमाण पत्र बांटे, यूपी में 55% मोबाइल का निर्माण-CM योगी, इंस्टीट्यूट से उद्योगों का जुड़ाव हो-सीएम, युवाओं के लिए AI की जानकारी जरुरी-CM, ग्लोबल मार्केट के हिसाब से ट्रेनिंग जरुरी-CM, बाजार मैपिंग के अनुरुप पाठ्यक्रम चाहिए-CM ,हमारे इंस्टीट्यूट को ये करना होगा-CM योगी, ये प्रधानमंत्री मोदी का सपना है-सीएम योगी
➡प्रतापगढ़-नशीला पदार्थ खिलाकर युवती का न्यूड वीडियो बनाने का मामला , आरोपी की पत्नी ने समाधान दिवस में SP से की शिकायत, 1 सितंबर को अवकाश होने के कारण प्रदीप घर पर मौजूद थे, युवती, अन्य लोगों ने फर्जी कहानी रचकर दर्ज कराया झूठा केस
पैसा वापस न करने के लिए फर्जी कहानी रचकर दर्ज कराया केस, भतीजे, आरोपी बृजलाल को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ऐंठे, पैसा मांगने पर संविदा या पक्की नौकरी का भरोसा देकर टरका रहे हैं, बृजलाल ने जीतेंद्र पांडे, संतोष पाण्डेय, वरुण पर दर्ज कराया था केस, केस दर्ज होने के बाद से आरोपी सुलह समझौते का बना रहे थे दबाव, एसपी से शिकायत कर आरोपी की पत्नी ने न्याय की लगाई गुहार.
➡प्रतापगढ़- नकली डीजल, एग्जॉस्ट यूरिया फ्लूइड की फैक्ट्री का भंडाफोड़, गल्फ व टाटा की फर्जी बाल्टी में पैकिंग कर करते थे सप्लाई, नकली घोल बनाकर ब्रांडेड डिब्बों में करते थे बिक्री, पुलिस ने 3 लोगों को नकली यूरिया,उपकरण के साथ पकड़ा, 2100 लीटर फ्लूइड, 30 खाली बाल्टी,अन्य उपकरण बरामद, कंधई थाना के इटवारा बाजार में पकड़ी गई नकली फैक्ट्री.
➡अमेठी -हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई, गाटा संख्या 134 तालाब की भूमि पर बने मकान को गिरवाया, तालाब की भूमि पर बने अवैध पक्के मकान को गिरवाया, तालाब की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, गौरीगंज तहसील के शाहपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 7 दिन पूर्व नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाया था अतिक्रमण, मजिस्ट्रेट के साथ जामों पुलिस व पीएसी के जवान रहे तैनात.
➡वाराणसी -ज्ञानवापी से जुड़े तीन मामलों में सुनवाई, जिला जज की अदालत में हुई सुनवाई, मुकदमे को लेकर दो धड़ों बंटा हिंदू पक्ष, एक धड़ नहीं चाहता सभी केसों को एक साथ किया जाए क्लब, कोर्ट ने बहस के दौरान दोनों पक्षों को सुना, कोर्ट ने में अगली तारीख 5 अक्टूबर नियत की.
➡बरेली-सम्पूर्ण समाधान दिवस में बहेड़ी पहुंचे DM,एसएसपी, तहसील में आये फरियादियों की सुनी समस्याएं, 1 दर्जन शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण, अवैध खनन को लेकर एसडीएम को दिए निर्देश, अवैध खनन करने वालो के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश, कोतवाली में ली कानून व्यवस्था की मीटिंग , बहेड़ी क्षेत्र में आयोजित था सम्पूर्ण समाधान दिवस
➡उन्नाव-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयानभूपेंद्र चौधरी ने सपा पर बड़ा पलटवार किया, एक जाति,एक बिरादरी को लेकर सपा का चरित्र रहा-भूपेंद्र, विपक्ष का एजेंडा समाज को जाति के नाम पर बांटना-भूपेंद्र, हमारी सरकार ने संकल्प पत्र की घोषणाएं पूरी कर दी-भूपेंद्र, बिजली, पानी,सड़क, शिक्षा, सुरक्षा सभी योजनाओं पर बेहतर-भूपेंद्र, यूपी, महाराष्ट्र के बाद देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था-भूपेंद्र, यूपी की गिनती कभी बीमारू राज्य के रूप में होती थी-भूपेंद्र , सभी कमिश्नरी में हमारी सरकार ने विश्वविद्यालय खोले-भूपेंद्र
➡अम्बेडकरनगर -अम्बेडकरनगर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान , तिरुपति बाला जी मंदिर कोई ऐरा गैरा मंदिर नहीं- स्वामी, ‘देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में तिरुपति बाला जी मंदिर, लाखों करोड़ों श्रद्धालु तिरुपति बाला जी दर्शन करने जाते हैं, ‘भक्तों को जानवरो की मिली चर्बी का प्रसाद खिलाया गया, मंदिर के धर्माचार्य, संत, महंत, पंडे, पुजारी सब दोषी हैं- स्वामी
➡नोएडा -शिप में नौकरी दिलाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, शिप में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को फंसाते थे, फर्जी वेबसाइट ,फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिये फंसाते थे, 1 लोग से लगभग 50 हजार रुपए तक ऐंठ लेते थे, पुलिस ने एक महिला सहित 5 आरोपियों को पकड़ा , इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्जी दस्तावेज बरामद, सेक्टर-58 थाना पुलिस ने किया खुलासा
➡संभल – समाधान दिवस की शिकायत पर पहुंचे डीएम और एसपी, शिकायत के निस्तारण को लेकर मौके पर पहुंचे डीएम,एसपी, जमीन से संबंधित शिकायत समाधान दिवस में दी थी पीड़ित ने, डीएम और एसपी ने शिकायत का मौके पर किया निस्तारण, चंदौसी तहसील क्षेत्र के गांव गुमथल का मामला.
➡आगरा – नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर कार्रवाई , अभियान चलाकर जब्त किए अवैध होर्डिंग्स, हटाए अतिक्रमण, मारुति स्टेट, सिकंदरा चौराहे तक चला अभियान, सड़क किनारे अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग्स हटाए गए , पॉलीथिन पाए जाने पर दुकानदारों पर लगाया जुर्माना, ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को हटवाया.
➡कौशाम्बी – सैनी- सिराथू रोड पर जानलेवा गड्ढे का मामला , पैचिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति, जेई की रिपेयरिंग के नाम पर खानापूर्ति, पैचिंग के नाम पर जेई आलोक सिंह का भ्रष्टाचार, डामर रोड पर हुए गड्ढे की सीमेंट बालू से लीपापोती, सीमेंट बालू का मसाला डालकर बोरे से ढका जा रहा , सैनी- सिराथू तक कई जगह है जानलेवा गड्ढे.
➡बरेली- डिलीवरी के दौरान 5 हजार की रिश्वत लेने का मामला, एसडीएम तृप्ति गुप्ता की जांच में दोषी मिला स्टाफ, आशा कार्यकत्री रितु, स्टाफ नर्स निहारिका मिली दोषी, दोनों के खिलाफ थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज , BJP जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने दिया था धरना, आशा कार्यकत्री रितु,स्टाफ नर्स निहारिका को किया गिरफ्तार, मीरगंज थाना क्षेत्र के सीएचसी परिसर का था मामला.
➡झांसी – दुकान मालिक और किराएदार के बीच मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, महिलाएं और पुरुष आपस में लड़ते नजर आ रहे, पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप, दबंग किरायेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, झांसी के गुरसराय का बताया जा रहा वीडियो.
➡कौशाम्बी – गंगा नदी में बाढ़ आने से 2 गांव बाढ़ की चपेट में आए, तराई इलाके की 500 बीघे से अधिक की फसल बर्बाद, खेतों मे सकरकंद, मिर्चा, तिल्ली, धान, बाजरा लगाया था, गांव वालों की दर्जनों झोपड़ी हुई जलमग्न, झोपड़ियों में रखा सारा सामान गंगा नदी में समाया, ग्रामीण नाव के सहारे अपने सामान नदी से निकालने में जुटे, बाढ़ प्रभावित गांव में तहसील प्रशासन मदद के लिए नहीं पहुंचा, ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी राजस्व कर्मी सुध लेने नहीं पहुंचे, सिराथू तहसील के तरसौरा गांव के कछार इलाके का मामला.
➡मैनपुरी – करहल पहुंचे पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव , खाद के लिए किसान परेशान है- तेज प्रताप सिंह, सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही- तेज प्रताप सिंह, विकास के नाम पर BJP की कोई उपलब्धि नहीं-तेज प्रताप, उपचुनाव में सपा ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएगी- तेज प्रताप
➡बुलन्दशहर-बिजली बिल माफी को लेकर किसानों का चक्का जाम, भाकियू के बैनर तले किसानों ने किया चक्का जाम, भारी संख्या में ट्रैक्टर्स के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे किसान, किसानों ने कलक्ट्रेट गेट पर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
➡दिल्ली-शपथ से पहले केजरीवाल के आवास पहुंचीं आतिशी, शाम 4.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगी आतिशी, शपथ ग्रहण से पहले अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, कैबिनेट मंत्री भी केजरीवाल से मिलने के लिए पहुंचे, दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी आतिशी
➡हरियाणा -आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की जनसभा, बीजेपी सरकार ने सरकारी स्कूल,अस्पताल बंद किए-संजय, 300 से ज़्यादा सरकारी स्कूल,अस्पताल बंद किए- संजय, BJP हरियाणा को बर्बाद कर रही है- संजय सिंह , BJP पूरे देश में हिंदू-मुस्लिम झगड़े करा रही है- संजय, यह समाज में लड़ाई और झगड़े की बात करते हैं-संजय, इस बार इन्हें सत्ता से बाहर करना होगा- संजय सिंह
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भरोसे के लिए केजरीवाल का धन्यवाद-आतिशी, केजरीवाल ने मुझे दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी-आतिशी, केजरीवाल ने दिल्ली की तस्वीर बदली है-आतिशी, ये हमारे लिए भावुक क्षण है- आतिशी, केजरीवाल ने दिल्ली वालों का दर्द समझा है-आतिशी, दिल्ली वालों को फ्री बिजली,पानी दिया- आतिशी, केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का षड़यंत्र-आतिशी
➡दिल्ली-दिल्ली के राजनिवास में शपथ ग्रहण समारोह, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं आतिशी, दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनीं आतिशी, सौरभ भारद्वाज,गोपाल राय ने मंत्री पद की शपथ ली, कैलाश गहलोत,इमराम हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली, मुकेश अहलावत ने भी मंत्री पद की शपथ ली, उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने शपथ दिलाई, केजरीवाल भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद, सिसोदिया भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद
➡दिल्ली- पीएम मोदी का 5 दिवसीय प्रस्तावित काशी दौरा, 17-22 अक्टूबर के बीच काशी आ सकते हैं पीएम, PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, कालभैरव, बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे, श्रीकांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट ने भेजा है आमंत्रण