उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 18.06.2024

➡️लखनऊ – पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटी कार, एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी कार, दो की मौत, मासूम बच्चे समेत बुजुर्ग की मौत, गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡️लखनऊ – डॉ. आशीष गोयल ने देवीपाटन जोन की समीक्षा की, समीक्षा में बिजली आपूर्ति में तेजी लाने के निर्देश दिये, समीक्षा बैठक में बिलिंग, राजस्व, लाइन समस्या सही करें, RDDS योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये, MVVNL डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक को समीक्षा के निर्देश, निदेशक वाणिज्य को निर्देश विस्तृत समीक्षा करने के दिये निर्देश

➡️लखनऊ – हजरतगंज में पुलिस ने मानवता की पेश की मिसाल, लोक भवन के पास रिक्शे पर बेहोश मिला रिक्शा चालक, अत्यधिक गर्मी के चलते बेहोश हुआ रिक्शा चालक, बेहोश हुए रिक्शा चालक को अस्पताल में कराया भर्ती, हजरतगंज स्थित लोक भवन गेट नंबर 7 का मामला

➡️लखनऊ – चुनाव के बाद खादी टेक्सटाइल की पहली बैठक हुई, मंत्री राकेश सचान ने समीक्षा बैठक कर कड़े निर्देश दिये, जो योजनाएं चल रही हैं उनको जल्द पूरा करें-राकेश सचान, टेक्सटाइल पीएम पार्क केन्द्र सरकार ने दिया है-राकेश, यूपी सरकार को दिया है जिसका कार्य प्रगति पर है-राकेश, हरदोई-उन्नाव बॉर्डर पर जगह चिन्हित हो गई है-राकेश

➡️कानपुर – युवक के बैंक खाते से उड़ गए 1 लाख 75 हजार रूपए, बैंक की जानकारी शेयर करते ही युवक के खाते से उड़े रूपए, पीड़ित युवक ने साइबर क्राइम सेल में दर्ज की शिकायत, साइबर सेल ने मामला संज्ञान लेकर पैसे 3 दिन में कराया वापस, पीडित ने साइबर सेल का किया धन्यवाद

➡️सीतापुर  – परिवार रजिस्टर की नकल के लिये भटक रही दिव्यांग, ब्रेल लिपि से की पढ़ाई, एथलीट में जीती 1 दर्जन गोल्ड मेडल, BA की पढ़ाई के लिए चाहिए रजिस्टर की नकल, 21 जून को आवेदन की अंतिम तिथि, SDM से की शिकायत, महोली तहसील के पिसावां ब्लॉक का मामला

➡️देवरिया – EO और कर्मचारी से मारपीट का मामला, मामले में सभासद पर FIR हुई दर्ज, सभासद नीतेश मद्धेशिया पुलिस विरासत में, गौरी बाजार क्षेत्र के नगर पंचायत का मामला

➡️कौशाम्बी  – प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, बस पलटने से कई यात्री हुए घायल, घायलों कों इलाज के लिए भेजा अस्पताल, कोखराज थाना के रोही बाईपास का मामला

➡️बहराइच – संदिग्ध हालत में दरगाह मेला आया युवक की मौत, 4 दिन से दरगाह मेले में आया था युवक, नशे का आदि था मृतक युवक जमाल- परिजन, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡️बहराइच – संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत, फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, रुपईडीहा के चिकनिया गांव की रहने वाली थी लक्ष्मी, परिजनों ने दहेज के लिए लगाया हत्या का आरोप, दहेज की मांग ना पूरी होने पर हत्या का आरोप, बहराइच के थाना रूपईडीहा के चकानिया का मामला

➡️बहराइच – नायब तहसीलदार के प्राइवेट वाहन से बत्ती हटवाने का मामला, वाहन रोक बत्ती उतरवाए जाने के मामला में आया नया मोड़, बत्ती उतरवाए जाने को लेकर आंदोलित हुए राजस्व प्रशासनिक संघ, राजस्व प्रशासनिक अधिकारी संघ ने DM को सौंपा ज्ञापन, संघ ने ट्रैफिक इंचार्ज पर कार्रवाई को लेकर उठाई मांग, मजिस्ट्रेट की निजता उल्लंघन मामले में भड़का प्रशासन, पत्नी संग बलरामपुर जा रहे थे नायब तहसीलदार, वाहन से उतरवाई थी बत्ती, काटा था ढाई हजार का चालान

➡️बहराइच – नानी के घर आ रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, टेंपो से उतर रहे परिवार के 4 लोगों को मारी टक्कर, हादसे में 11 साल के मासूम रियाज की हुई मौत, देहात कोतवाली क्षेत्र के तेलिया पुरवा में हुआ हादसा, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

➡️वाराणसी  – मेहंदीगंज जनसभा स्थल पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया स्वागत, थोड़ी देर में किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, किसानों को सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , जीत के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे मोदी

➡️वाराणसी – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत-सीएम, काशी की जनता की ओर से पीएम का स्वागत-सीएम, पीएम मोदी ने भारत को नई पहचान दिलाई है-सीएम, सबने बदलती हुई काशी को देखा है-सीएम योगी, काशी अपनी एक नई पहचान बना रही है-सीएम, 10 वर्षों में काशी में हजारों करोड़ों रुपये लगे-सीएम

➡️वाराणसी – काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, चुनाव जीतने के बाद पहली बार काशी आया हूं-पीएम, काशी की जनता को हमारा प्रणाम-पीएम मोदी, मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है-पीएम मोदी, मैं अब यहीं का हो गया हूं-पीएम मोदी, काशीवासियों का असीम प्रेम मिला-पीएम मोदी, तीसरी बार प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य-पीएम, काशी की जनता ने एमपी नहीं पीएम चुना है-पीएम, जनता ने जो जनादेश दिया है अभूतपूर्व है-पीएम, आपके सपनों को पूरा करने के

लिए मेहनत करूंगा-पीएम, सबसे पहले किसानों से जुड़ा फैसला लिया गया है-पीएम, दुनिया भर में भारत से बड़ा चुनाव नहीं-पीएम मोदी, एक्सपोर्ट हब बनने से एक्सपोर्ट बढ़ा है-पीएम मोदी, सरकार की सही नीयत,सेवा का भाव है-पीएम मोदी, बनारस के उत्पाद विदेशों तक पहुंच रहे हैं-पीएम, ओडी ओपी से देश को फायदा पहुंच रहा है-पीएम, किसान निधि का सही लोगों को लाभ-पीएम मोदी, काशी में विकास भी विरासत भी-पीएम मोदी, 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे-पीएम, मां-बहनों ने खेती को नई दिशा दी है-पीएम

➡️वाराणसी – पीएम ने किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जारी, पीएम ने 20 हजार करोड़ रुयपे की 17वीं किस्त जारी

➡️वाराणसी – पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार बीजेपी कार्यकर्ता, थोड़ी देर में चौकाघाट से होकर गुजरेगा पीएम का काफिला, पीएम मोदी के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह, ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा से होगा पीएम का स्वागत

➡️अमरोहा – भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, रहरा थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर का मामला

➡️मिर्जापुर – भीषण गर्मी और हीट वेव से 7 लोगों की गई जान, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लू लगने से हुई मौतें, किसी की सड़कों पर वाहन के इंतजार में हुई मौतें, जिले में किसी की लू लगने से हुई है मौत, कई लोगों ने बिना पोस्टमार्टम के किया शवदाह, कुछ लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद किया शवदाह

➡️मुरादाबाद – मामूली कहासुनी में महिलाओं में जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में महिलाएं मारपीट करती हुई आई नजर, पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, भोजपुर क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो

➡️मुरादाबाद – बिजली की चेकिंग करने पहुंची टीम के साथ जमकर मारपीट, बिजली विभाग के अवर अभियंता को लोगों ने जमकर पीटा, विभाग की टीम और अवर अभियंता को लाठी डंडों से पीटा, मारपीट की घटना में अवर अभियंता घायल,अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, मैनाठेर थाना क्षेत्र की है घटना

➡️ललितपुर – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 महिलाएं झुलसी, तेरहवीं के प्रोग्राम में शामिल होने जा रही थी महिलाएं, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का मामला

➡️रायबरेली – पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, एक ही प्रेमिका से बात करते थे दोनों प्रेमी, आरोपी युवक ने मृतक से बात करने को किया था मना, मना करने के बाद भी लगातार करता था बातचीत, डंडे से पीट पीटकर आरोपी ने की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, हरचंदपुर क्षेत्र के प्यारेपुर का रहने वाला था मृतक

➡️रायबरेली – दबंगों ने युवक की जमीन पर जबरन रखा टीन शेड, पीड़ित के रोकने पर दबंगों ने जमकर की मारपीट, मारपीट में दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, कोर्ट से यथास्थिति बनाए रखने के है आदेश, पीड़ित का आरोप थाने में नहीं हो रही है सुनवाई, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे जीत मजरे हरीपुर की घटना

➡️रायबरेली – सरिया काटते समय करंट की चपेट में आया मजदूर, मजदूर को करंट लगने से मचा हड़कंप, मजदूर के साथियों ने सीएचसी में कराया भर्ती, डॉक्टरों ने मजदूर को किया मृत घोषित, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के राम सांडा आरएनसी कंपनी का मामला

➡️झांसी – ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, टक्कर से कार खाई में जा गिरी, लगी आग, कार सवार 5 लोग गंभीर रुप से घायल, झांसी-कानपुर हाईवे पर पूंछ थाना क्षेत्र का मामला

➡️कन्नौज – पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने महिलाओं को पीटा, महिलाओं ने दबंगों पर पत्थर फेंकने का लगाया आरोप,  पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार, मारपीट, पत्थरबाजी करने का वीडियो हुआ वायरल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मक्कापुर्वा गांव का मामला.

➡️चित्रकूट-थाना रैपुरा पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के 2 नामजद अभियुक्तों को आलाकत्ल डंडा के साथ किया गिरफ्तार, हनुमानगंज लौरी थाना रैपुरा जनपद का मामला

➡️बुलन्दशहर- पेपर लेस हुआ बुलन्दशहर जिला प्रशासन,आज डीएम सीपी सिंह ने किया e-file व्यवस्था का शुभारंभ

➡️आगरा ।बेंच पर लिटाकर मरीज को ड्रिप चढ़ाने का मामला, मामले का स्वास्थ्य अधिकारियों ने लिया संज्ञान, CHC के स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय को नोटिस जारी, कर्मचारियों की लापरवाही पर जांच के आदेश, ड्रिप हाथ में पकड़े मरीज का वीडियो हुआ था वायरल, आगरा के शमशाबाद CHC का मामला

➡️गाजियाबाद  – नगर निगम कार्यालय में घुसकर महिलाओं ने फोड़े मटके, सांप पानी की सप्लाई न होने के कारण किया प्रदर्शन, महिलाओं के प्रदर्शन के बाद नगर अधिकारी से हुई वार्ता, पानी की व्यवस्था करने के आश्वासन पर खत्म किया प्रदर्शन

➡️दिल्ली – पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला, धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई, बिहार के पटना एयरपोर्ट को मिली धमकी

➡️दिल्ली – NEET Exam में हुये घोटाले को लेकर आम आदमीं पार्टी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ किया रोष प्रदर्शन

➡️बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर , बिहार अररिया में निर्माणाधीन पुल गिरा, 12 करोड़ की लागत से बना पुल गिरा, बिहार की बकरा नदी पर बना था पुल

➡️देहरादून – रायपुर मर्डर केस में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद से फरार चल रहा था आरोपी, राजस्थान से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात

Related Articles

Back to top button