
➡लखनऊ-डीजीपी प्रशांत कुमार का बड़ा बयान, पर्व पर सभी व्यवस्थाएं परंपरागत तरीके से होंगी-DGP, कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी- डीजीपी, इन्हीं सिद्धांतों के आधार पर पुलिस आगे बढ़ती है-DGP, 2017 के बाद से किसी त्योहार में अशांति नहीं हुई-DGP, यूपी के अधिकतर जिलों का हमने खुद दौरा किया-डीजीपी, ‘मोहर्रम के साथ ताजियों की हाइट को निर्धारित किया गया’, श्रद्धालुओं की भावना को ठेस न पहुंचे हमारी कोशिश-DGP, दशमी की मोहर्रम पर 15000 से ज्यादा जुलूस निकल रहे-DGP
पूरे प्रदेश भर में भारी मात्रा में फोर्स को लगाया गया है-DGP, 65 कंपनी PAC,8 कंपनी CRPF और सिविल पुलिस तैनात-DGP, सीसीटीवी और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है-डीजीपी.
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, बीजेपी में टकराव और भटकाव का दौर- अखिलेश, दिन पर दिन कमज़ोर होती जा रही भाजपा-अखिलेश, भाजपा 2 खेमों में बंट गयी है- अखिलेश यादव, कोई कह रहा है संगठन सरकार से बड़ा है-अखिलेश , बीजेपी के पर्दे के पीछे की लड़ाई सरेआम हुई-अखिलेश, बीजेपी में कठपुतली का खेल चल रहा है- अखिलेश, कोई शीर्ष नेतृत्व के दिए नारे को नकार रहा-अखिलेश, ‘कोई वीडियो बनाकर बयान दे रहा है, कोई चिट्ठी लिख रहा’ , सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है- अखिलेश, ‘इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं’.
➡लखनऊ-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले सीएम योगी, राजभवन पहुंचकर सीएम योगी ने की मुलाकात, विधानसभा सत्र को लेकर राज्यपाल से की चर्चा, 29 जुलाई से शुरू होना है विधानसभा का सत्र.
➡लखनऊ-यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान, यूपी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां पूरी-अजय, हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे-अजय राय, हम 10 की 10 विधानसभा सीटें जीतेंगे- अजय , लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में हराएंगे-अजय, उपचुनाव को लेकर बीजेपी में घबराहट है- अजय, ‘लोगों के घर तोड़े जा रहे है,जनता उनसे ऊब चुकी है’.
➡सीतापुर-स्टंटबाज बाइक सवार का वीडियो हुआ वायरल, मासूम बच्चे को बाइक पर बैठाकर कर रहा कलाबाजी, जरा सी चूक होने पर जा सकती थी बच्चे,स्टंटबाज की जान, स्टंटबाजी कर रहे बाइक सवार का वीडियो हुआ वायरल, सीतापुर जनपद के हाईवे का मामला.
➡लखनऊ-यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता , एसटीएफ ने चार शातिर ठग किए गए गिरफ्तार , 2500 निवेशकों के साथ 50 करोड रुपए की ठगी की गई, फर्जी डीमैट खाता खोलकर ट्रेडिंग करने का आरोप, पूंजी को क्रिप्टो करेन्सी में बदलकर विदेश भागने की फिराक में थे, ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 4 गिरफ्तार, नासिर अली, जाकिर अली,सलमा बानो, सौरभ बाबू गिरफ्तार , अभियुक्तों से लैपटॉप हार्डडिस्क समेत अन्य समान बरामद.
➡लखनऊ-यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान, बुलडोजर के बारे में लोगों ने भ्रांतियां फैलाई है-DGP, बुलडोजर से पुलिस का कोई लेना देना नहीं है-डीजीपी, बुलडोजर का इस्तेमाल किसी गरीब पर नहीं होता-DGP, अवैध निर्माण,कब्जों पर बुल्डोजर का इस्तेमाल- DGP, ये कार्रवाई पुलिस विभाग के द्वारा नहीं होती-DGP, ‘पुलिस रिपोर्ट देती है,सक्षम विभाग कार्रवाई करता है’, शांति व्यवस्था के लिए वहां पुलिस फोर्स होती है-DGP.
➡गोरखपुर-SHO कैंट रणधीर मिश्रा को मिली सफलता, 3 शातिर मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त आकाश, प्रिंस,सन्नी को किया गिरफ्तार, लूटा मोबाइल, नगद, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद, तीनों अभियुक्तों पर लगभग ढाई दर्जन केस दर्ज है, कैंट क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ़्तारी.
➡सीतापुर-स्टंटबाज बाइक सवार का वीडियो हुआ वायरल, मासूम बच्चे को बाइक पर बैठाकर कर रहा कलाबाजी, जरा सी चूक होने पर जा सकती थी बच्चे,स्टंटबाज की जान, स्टंटबाजी कर रहे बाइक सवार का वीडियो हुआ वायरल, सीतापुर जनपद के हाईवे का मामला.
➡बुलन्दशहर : नकली सिंथेटिक दूध बनाने के धंधे का खुलासा, प्रतिष्ठित डेयरी के टैंकर में ले जाया जा रहा नकली दूध, व्हे पाउडर, ग्लूकोज से तैयार किया जा रहा था नकली दूध, दिल्ली समेत एनसीआर में पहुंचाया जाता था जहरीला दूध, खाद्य सुरक्षा विभाग ने सिकंदराबाद में पकड़ा टैंकर, चालक की निशानदेही पर स्याना में पकड़ी डेयरी, डेयरी से प्रयोगशाला भेजे गए 04 नमूने, टीम ने नष्ट कराया गया 1400 लीटर नकली दूध.
➡रायबरेली-उपजिलाधिकारी के नाक के नीचे कानूनगो की दिखी दबंगई, कानूनगो राजेंद्र प्रजापति पद का कर रहा अनैतिक उपयोग, मारपीट के मामले में पीड़ित पर बनाया जा रहा दबाव, 9 जुलाई को पीड़ित के परिजनों के साथ हुई थी मारपीट, मारपीट के मामले में स्थानीय प्रशासन पर दबाव बना रहे कानूनगो, रायबरेली के डलमऊ तहसील में तैनात हैं राजेंद्र प्रजापति , पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, जगतपुर के बेहीखोर मजरे पूरे सरदारगंज का मामला.
➡प्रयागराज -पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, यूपी में BJP की हार को लेकर विपक्ष पर पलटवार, बीजेपी जल्द यूपी की हार का बदला लेगी- नकवी, ‘कार्यकर्ताओं की बदौलत बीजेपी हार का बदला लेगी’, इंडिया गठबंधन जल्द ही टूटकर बिखर जाएगा-नकवी, कांग्रेस पार्टी सहयोगी दलों को दबा रही है- नकवी, ‘कांग्रेस की मनमानी से विपक्षी गठबंधन टूट जाएगा’], ‘बीजेपी के पास मजबूत,समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है’.
➡आजमगढ़-ADG जोन वाराणसी का आजमगढ़-मऊ दौरा , मोहर्रम त्योहार अखाड़ा ताजिया को लेकर दौरा, सभी अधिकारियों के साथ ADG जोन ने की मीटिंग, मीटिंग में श्रावण मास पर सतर्कता के निर्देश दिए, DIG वैभव कृष्ण, मऊ कप्तान रहे मौजूद, आजमगढ़ में SP हेमराज मीणा रहे मौजूद.
➡मेरठ -पूर्व मंत्री सुनील भराला का भूपेंद्र चौधरी पर निशाना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का इस्तीफा मांगा, लोकसभा चुनाव की हार की नैतिक जिम्मेदारी लें-भराला, ‘जब संगठन सरकार से बड़ा तो हार की जिम्मेदारी संगठन की’, केशव के बयान का आशय यही है, इस्तीफा देना चाहिए-भराला, ‘बीजेपी की परिपाटी, कलराज, कटियार ने भी इस्तीफे दिए है’,योगी 1.0 सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रहे हैं सुनील भराला.
➡दिल्ली-CM अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर फैसला सुरक्षित, दिल्ली हाईकोर्ट ने अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा, CBI गिरफ्तारी के खिलाफ फैसला सुरक्षित रखा, अंतरिम जमानत पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, जमानत अर्जी पर 29 जुलाई को होगी अगली सुनवाई.