➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,भाजपा सरकार किसानों के साथ न्याय नहीं कर सकती-अखिलेश,भाजपा की नीतियां हमेशा किसान विरोधी,पूंजी परस्त रही-अखिलेश,भाजपा सरकार में किसानों का खेत सुरक्षित नहीं है-अखिलेश,दिल्ली जा रहे किसानों पर बर्बर व्यवहार किया है-अखिलेश,सरकार किसानों की आवाज दबा रही है-अखिलेश यादव,पूरा किसान आंदोलन कर रहा है- अखिलेश यादव,किसान पुरानी मांग को लेकर फिर आंदोलित हैं-अखिलेश,किसान एमएसपी का कानूनी अधिकार चाहते हैं-अखिलेश,देश की जनता भाजपा की चालों को समझती है-अखिलेश.
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,पशु आहार बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर छापा,कंपनी के 33 ठिकानों पर आयकर की टीम का छापा,बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना पर छापेमारी-सूत्र,टैक्स चोरी को लेकर 11 शहरों में छापा मारा है ,लखनऊ की कंपनी इवा एक्जोटिका पर छापेमारी,इवा एक्जोटिका के ठिकानों से 2.50 करोड़ कैश मिले,पशु आहार मुर्गी दाना आदि बनाने वाली कंपनी पर छापा,11 शहरों के 33 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा,लखनऊ की जांच इकाई ने मंगलवार देर रात छापा मारा है,छापे की कार्रवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रह सकती है.
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,सीएम ने ‘गांव चलो अभियान’ का शुभारंभ किया,’गांव चलो अभियान’ में आने सौभाग्य मिला-सीएम,गोरखपुर रजही गांव में आने का मौका मिला-सीएम,बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों से चर्चा हुई-सीएम,विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा हुई-सीएम,जो काम करेगा वही जनता का प्रतिनिधित्व करेगा-सीएम,पहले रजही गांव में विकास कार्य नहीं हुए थे-सीएम,डबल इंजन की सरकार सम्मान,सुरक्षा दे रही-सीएम.
➡कानपुर देहात- बहुचर्चित बेहमई कांड में 43 साल बाद आया फैसला,फूलन देवी ने साथियों सहित 20 लोगों को उतारा था मौत के घाट,आज 14 फरवरी 2024 को कोर्ट ने सुनाया फैसला, 1 आरोपी को उम्र कैद , 1 आरोपी विश्वनाथ को दोषमुक्त, बेहमई कांड मामले में कई आरोपियों की हो चुकी मौत,कानपुर देहात की स्पेशल डकैती कोर्ट ने सुनाया फैसला.
➡कन्नौज- बीमार कार्यकर्ता का हालचाल लेने पहुंचे अखिलेश यादव,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना,मेडिकल कालेज में कैंसर का इलाज होता तो दिक्कतें नहीं आती-अखिलेश,कन्नौज से चुनाव लड़ने की घोषणा न करने पर बोले अखिलेश,अपने घर में भी लड़ने की घोषणा करनी पड़ेगी क्या-अखिलेश,समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड मतों से कन्नौज जीतेगी -अखिलेश,कन्नौज के छिबरामऊ में कार्यकर्ताओं से मिले अखिलेश यादव.
➡मिर्जापुर- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची चुनार के मगरहा सागा सिटी,अनुप्रिया पटेल क्षमता संवर्धन, क्रेता-विक्रेता कार्यक्रम में हुई शामिल,अंतराष्ट्रीय बाजार से संपर्क बढ़ाने के लिए किया जा रहा सम्मेलन,सम्मेलन में भारी संख्या में किसान हुए शामिल,राज्यसभा सांसद रामसकल,कॉपरेटिव चेयरमैन जगदीश पटेल रहे मौजूद,अपनादल एस जिलाअध्यक्ष, जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन रहीं मौजूद.
➡बहराइच- बहराइच में तेंदुए के मुंह से बेटे को छीन लाई मां,बेटे को गोद में लेकर घर के बरामदे के बैठी थी मां,मां की गोद से तेंदुए ने 4 वर्षीय अयान को खींचा,तेंदुए से भिड़ी मां ने मासूम की बचाई जान,मां-तेंदुए के बीच चले संघर्ष में बच्चा गंभीर घायल,मां के शोर मचाने पर एकत्रित हुए स्थानीय ग्रामीण,तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत का माहौल,सुजौली वन रेंज के अयोध्यापुरवा का मामला.
➡बुलंदशहर- बीजेपी ने गैंगस्टर को ज्वॉइन कराई पार्टी,गैंगस्टर राकेश हलपुरा ने ज्वॉइन की बीजेपी,सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ज्वॉइन की पार्टी,विधायक प्रदीप चौधरी की मौजूदगी में हुई ज्वाइनिंग,गैंगस्टर राकेश पर लोनी में दर्ज हैं कई केस,बुलंदशहर में दर्ज है हत्या की कोशिश का मुकदमा,राकेश ने सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा.
आगरा- ताज महोत्सव की तैयारियां तेज,17 फरवरी से शुरू हो रहा महोत्सव,तैयारियों का जायजा लेने पहुंची मंडलायुक्त,डीएम भानु चंद्र गोस्वामी भी रहे मौजूद,कला, संस्कृति से भरपूर होगा ताज महोत्सव,उत्पादों के स्टॉल्स का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक,18 फरवरी को पर्यटन मंत्री करेंगे उद्घाटन.
➡बलिया- DM रविंद्र कुमार ने बांसडीह तहसील का किया निरीक्षण,पत्रावली व साफ सफाई में खामियां मिलने पर हुए नाराज,असंतुष्ट होने पर तहसील अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण,करोड़ों रुपए बकाया होने पर तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण,लंबित मामलों को जल्द निस्तारित करने का दिया निर्देश.
➡नोएडा- पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया,बदमाशों की निशानदेही पर 10 बाइक बरामद,आरोपी एनसीआर से महंगी बाइक करते थे चोरी,गिरफ्तार आरोपियों मे एक नाबालिग भी शामिल,सेक्टर 42 के जंगल में झुग्गियों मे छुपाकर रखते थे बाइक,थाना सेक्टर 39 पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी.
➡रायबरेली- बीजेपी नेता समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने का मामला,पुलिस ने बीजेपी नेता को किया गिरफ्तार,5 फरवरी को बीजेपी नेता की पत्नी का मिला था शव,घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला था शव,मृतका के मायके वालों ने दर्ज करवाया था मुकदमा,खीरो थाना क्षेत्र के गुमदापुर मजरे धुराई गांव की घटना.
➡इटावा- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान,रायबरेली,अमेठी कांग्रेस का मजबूत गढ़ नहीं-अखिलेश,परंपरागत सीट मानी जाती है कांग्रेस की-अखिलेश,सपा ने वहां कांग्रेस का सहयोग किया है-अखिलेश.
➡दिल्ली- कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की,कांग्रेस ने 6 राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की,अजय माकन राज्यसभा के प्रत्याशी बनाए गए ,कर्नाटक से राज्यसभा प्रत्याशी बने अजय माकन,कर्नाटक से डॉ. सैयद नसीर हुसैन राज्यसभा प्रत्याशी,कर्नाटक से जी.सी. चंद्रशेखर राज्यसभा प्रत्याशी,मध्य प्रदेश से अशोक सिंह राज्यसभा प्रत्याशी,तेलंगाना से रेणुका चौधरी राज्यसभा प्रत्याशी,तेलंगाना से एम. अनिल कुमार यादव राज्यसभा प्रत्याशी.
➡दिल्ली- CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कल से होगी शुरू,CBSE ने स्कूलों, अभिभावकों और छात्रों को दिया सलाह,दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में स्थिति को लेकर सलाह,समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का दिया निर्देश.
➡अबू धाबी- पीएम मोदी ने अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन किया, उद्घाटन से पहले की गई मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा.