➡लखनऊ-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, BSP अध्यक्ष मायावती का फोन नहीं उठाने पर बोले, जब गठबंधन टूटा,दोनों दलों के नेता मंच पर थे-अखिलेश, आजमगढ़ में सार्वजनिक मंच पर थे और मैं भी था-अखिलेश, किसी को नहीं पता था कि गठबंधन टूट गया- अखिलेश, ‘मैं खुद फोन कर पूछना चाहा था कि ऐसा क्यों किया’, ‘कभी अपनी बात छुपाने के लिए कुछ बातें की जाती हैं’
➡लखनऊ-लघु उद्योग निगम में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष नामित किए गए, आगरा के राकेश गर्ग को अध्यक्ष बनाया गया, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष बने राकेश गर्ग, नटवर गोयल को लघु उद्योग निगम का उपाध्यक्ष बनाया गया
➡लखनऊ-मलिहाबाद में बिजली विभाग की टीम पर हमला, घरों में चेकिंग को पहुंची टीम को लोगों ने पीटा, बिजली कर्मियों पर बिना अनुमति छत पर चढ़ने का आरोप, लोगों ने घर की महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया, बिजली चोरी की कार्रवाई पर ग्रामीण हुए उग्र-बिजली कर्मी, लाइन मैन समेत जेई को ग्रामीणों ने पीटा, आई चोट
➡लखनऊ-मंत्री दारा चौहान का अखिलेश यादव पर पलटवार, मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाने पर बोले, अखिलेश यादव अपराधी के साथ खड़े होते हैं-अखिलेश, ‘हमारी सरकार जाति,धर्म के आधार पर काम नहीं करती’, ‘जो डकैत था ज्वैलरी लूट में शामिल था उस पर कार्रवाई’, अपराधियों के सफाए में योगी सरकार लगी है-अखिलेश
➡लखनऊ-मंगेश यादव के एनकाउंटर पर बोले राकेश टिकैत ,यूपी में एनकाउंटर बहुत स्पीड से हो रहे है- टिकैत, कोर्ट को भी अपना काम करने दें-राकेश टिकैत, सब पुलिस अपने हाथ लेगी,तो कोर्ट क्या करेगी-टिकैत, ‘जो बीजेपी में जाता है उसके पाप माफ हो जाते है’
➡लखनऊ-चौक सर्राफा एसोसियेशन के संरक्षक कैलाश जैन का बयान, सुल्तानपुर में डकैती की घटना में पुलिस कार्रवाई पर बोले, चौक में भी विपिन ने सर्राफा दुकान में डकैती डाली थी-जैन, तब कड़ी कार्रवाई हुई तो ये वारदात नहीं हो पाती- जैन, मैं योगी जी और डीजीपी का आभार करता हूं- कैलाश जैन, पुलिस, STF ने कम समय में पूरी रिकवरी करा दी – जैन, इससे व्यापारियों में कानून के प्रति विश्वास बढ़ा है-जैन
➡लखनऊ-मंत्री ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर पलटवार, मुसलमान मरता है तब इनकी जबान नहीं खुलती-राजभर, मंगेश यादव की मौत पर हाय तौबा क्यों कर रहे है-राजभर, सर्राफा एसोसिएशन ने आज पुलिस की तारीफ की-राजभर, ‘मंगेश यादव अपराधी था या नहीं यह अखिलेश जी बताए’, अपनी आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई है- राजभर, सपा अब कांग्रेस के अलगावाद पर चल रही है- राजभर, ‘वो चोर,लुटेरों की तस्वीर में अपने लोगों को खोज रहे’, अपराधियों को नेता बनाना उनका इतिहास है-राजभर, ‘अखिलेश की नज़र में मठाधीश माफिया हो सकता है’, ‘मठाधीश मठ में बैठकर भगवान की आराधना करता है’, कन्नौज में भी आरोपी उनके ही पार्टी का है- राजभर
➡लखनऊ-किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया, लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे के खुरदही बाजार में प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में किसानों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन, कम सर्किल रेट में जमीन अधिग्रहण करने पर नाराजगी, गोसाईगंज ब्लॉक के 11 गांवों में विकसित हो रही टाउनशिप , टाउनशिप के लिए किसानों की जमीन का होना है अधिग्रहण, कम सर्किल रेट पर अधिग्रहण का किसान कर रहे विरोध, LDA और आवास विकास की नीतियों के खिलाफ है धरना
➡शाहजहांपुर-साध्वी प्राची ने राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, राहुल गांधी का डीएनए खराब है-साध्वी प्राची, नेहरू खानदान के डीएनए की जांच होनी चाहिए-साध्वी, यह लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं-साध्वी प्राची, तौकीर रजा की भाषा हिंदुस्तानी नहीं-साध्वी प्राची, ‘तौकीर रजा जैसे लोग हिंदुस्तान में गृह युद्ध कराना चाहते’
➡नोएडा -मॉर्डन पब्लिक स्कूल में अभिभावकों का हंगामा, स्कूल में मासूम बच्ची के साथ हुई थी छेड़छाड़ , प्रिंसिपल को हटाने की मांग कर रहे बच्चों के पेरेंट्स , पुलिस टीम मौके पर मौजूद, लोगों को समझाने में जुटी, बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में नाराज़गी , नोएडा के सेक्टर 12 स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल का मामला
➡महोबा-नवांगतुक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने सम्हाला कार्यभार, 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी है पलाश बंसल, निवर्तमान एसपी अपर्णा गुप्ता का हुआ लखनऊ ट्रांसफर, एएसपी, सीओ, पुलिस स्टाफ ने एसपी अपर्णा गुप्ता को दी विदाई, कई मामलों के खुलासे में एसपी अपर्णा गुप्ता का कार्य सराहनीय
➡श्रावस्ती -प्रदेश रैंकिंग में श्रावस्ती को मिली एक और उपलब्धि , राजस्व वाद निस्तारण में यूपी के टॉप 3 में बनाई जगह , श्रावस्ती जिले को पूरे प्रदेश में मिला तीसरा स्थान, लंबित वादों की शासन द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग , लापरवाही पर SDM इकौना, तहसीलदार भिनगा को नोटिस, लापरवाही बरतने पर SDM जमुनहा को कारण बताओ नोटिस
➡मथुरा -मथुरा में व्यापारी के घर फर्जी ED की टीम का छापा शक पर कारोबारी ने मोहल्ले के लोगों को जमा किया, फर्जी ईडी टीम में 3 पुरुष और एक महिला शामिल थी, मौका मिलते ही फर्जी ED की टीम मौके से भाग निकली, CCTV फुटेज के जरिए पुलिस चारों की तलाश में जुटी, एसएसपी ने खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमें लगाई
थाना गोविंद नगर की कॉलोनी राधा ऑर्चिड का मामला
➡जालौन-बेतवा नदी किनारे के गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के बहुत करीब पहुंची बेतवा नदी, माताटीला बांध से छोड़ा गया 2 लाख 61 हजार क्यूसिक पानी, पानी छोड़े जाने से नदी कर सकती खतरे के निशान को पार, एक दर्जन से अधिक गांव आ सकते हैं बाढ़ की चपेट में, जिला प्रशासन हुआ अलर्ट राहत बचाव कार्य किए शुरू
➡लखीमपुर-सहकारी समिति चुनाव में सत्ता पक्ष के आगे प्रशासन नतमस्तक, SDM सदर, चुनाव अधिकारी के सामने भाजपा विधायक ने पर्चा छीना, विधायक मंजू त्यागी दूसरे पक्ष के उम्मीदवार का पर्चा छीन ले गई, विधायक चुनाव अधिकारी के सामने पर्चा छीनकर ले गई, भाजपा विधायक मंजू त्यागी के पर्चा छीनने का वीडियो वायरल, फूलबेहड़ सहकारी समिति चुनाव में भाजपा विधायक की दबंगई
➡अम्बेडकरनगर-ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने का डीएम ने दिया निर्देश, अभिलेखों में मृतक दिखाने पर डीएम ने दिया निर्देश , एडीओ समाज कल्याण के खिलाफ भी निलंबन कार्रवाई की संस्तुति, डीएम से शिकायत कर वृद्धा ने खुद को बताया था जीवित, वृद्धावस्था पेंशन के सत्यापन में दिखा दिया था मृतक, अभिलेख में केवला देवी को मृतक दिखाने से कट गई पेंशन, ग्राम पंचायत सचिव सरिता ने दर्ज किया था मृतक, कटेहरी विकास खण्ड के मीरपुर मंशापुर गांव का मामला
➡मऊ -प्राथमिक विद्यालय में डीएम मऊ बने शिक्षक, डीएम ने कंपोजिट विद्यालय मुंगेश्वर रकौली का किया निरीक्षण, बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की जांच के साथ शिक्षकों को निर्देश, प्रतियोगिता कराकर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की, डीएम मऊ प्रवीण मिश्रा का वीडियो हो रहा है वायरल
➡लखीमपुर-भारत समाचार की खबर का बड़ा असर , पोस्टमार्टम हाउस पर डीजल मांगे जाने का मामला, वायरल वीडियो का सीएमओ खीरी ने लिया संज्ञान, दो सदस्यीय जांच टीम का किया गया गठन, टीम वीडियो से संबंधित तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी, किसी भी दोषी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा-CMO
➡कन्नौज-कन्नौज में 9 दिन पहले हुई डकैती का खुलासा, पुलिस ने डकैती डालने वाले 2 बदमाशों को दबोचा, 300 से ज्यादा CCTV की जांच के बाद बदमाश अरेस्ट, हरदोई के शातिर पिंकू गिरोह ने डाली थी डकैती , डकैती में लूटी गई ज्वैलरी,कैश पुलिस ने बरामद किया, हरदोई का पृथ्वी,लखनऊ का आकाश वाल्मीकि अरेस्ट, डकैती में प्रयुक्त हथियार,गाड़ी पुलिस ने की बरामद, बाकी 7 डकैतों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी-एसपी
➡वाराणसी-गंगा किनारे घाट के चेंजिंग रूम का गिरा छज्जा , छज्जे में दबने से व्यक्ति और बकरी की दर्दनाक मौत, नव निर्मित घाट पर हुए हादसे से मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची, करीब 10.55 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है घाट, रामनगर थाने की लाल बहादुर शास्त्री घाट का मामला
➡ललितपुर-उर्द, मूंग,सोयाबीन की फसलें पानी में डूबी, 2 दिन से हो रही बारिश ने किसानों पर बरपाया कहर, बारिश से बर्बाद होने की कगार पर जिले का किसान, ललितपुर जिले में प्रशासन ने किया हाई अलर्ट, ब्लॉक बार के अंतर्गत देवरान गांव का मामला
➡दिल्ली-सीपीएम नेता सीताराम येचुरी का हुआ निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सीताराम येचुरी, दिल्ली के एम्स में येचुरी ने ली अंतिम सांस, 72 साल की उम्र में सीताराम येचुरी का निधन