➡लखनऊ- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जीबीसी उद्घाटन के साथ ही भव्य प्रदर्शनी का आयोजन , प्रदर्शनी में 9 से ज्यादा सेक्टर्स को शोकेस किया जाएगा, 1250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 3 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन, एआई पवेलियन, टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक्स एवं वेयरहाउसिंग, डिफेंस एवं एयरोस्पेस, डेटा सेंटर-इलेक्ट्रॉनिक्स,आईटी , ईवी-नवीकरणीय ऊर्जा, फिल्म सिटी, मेडिकल इक्विप्जेंट्स, AI,FDI,CSR के क्षेत्र में यूपी की वर्तमान स्थिति दर्शायी जाएगी, 10 लाख करोड़ की 14,619 परियोजनाओं का होगा शुभारंभ, उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों और जनपदों में ये निवेश होगा, 52% निवेश परियोजनाओं की शुरुआत पश्चिमांचल में होगी, पूर्वांचल में 29%,मध्यांचल में 14% और बुंदेलखंड में 5%, प्रदेश में 19.24 प्रतिशत निवेश आवास में होना निर्धारित, 15% निवेश रिन्यूएबल एनर्जी में, 13% मैन्युफैक्चरिंग में, 10% आईटी आधारित सेवाओं में, 7.83% लॉजिस्टिक्स में , 6.01% फूड प्रॉसेसिंग में, 5.27% इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में, कृषि 0.37%,पशुपालन 0.25%, इलेक्ट्रिक वाहन 0.33% निवेश. जैव ईंधन-बायोमास 0.82%,डेयरी 1.04% में निवेश होगा, डिफेंस एवं एयरोस्पेस 0.55%,डिस्टलरीज 0.84% निवेश होगा, स्वास्थ्य सेवाएं 2.73%, मनोरंजन 2.78%,अवस्थापना 0.02%.
➡लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लखनऊ दौरा आज , 3 दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आज करेंगे उद्घाटन, आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में करेंगे उद्घाटन, 10 लाख करोड़ की 14 हजार निवेश परियोजनाएं,निवेश परियोजनाओं की रखी जाएगी आधारशिला, उत्तर प्रदेश में 34 लाख रोजगार का सृजन होगा , आईजीपी के आसपास का इलाका नो फ्लाई जोन रहेगा, आईजीपी के आसपास एंटी ड्रोन टीम तैनात रहेगी, पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे आईजीपी पहुंचेंगे, पीएम के लिए IGP में विशेष लाउंज तैयार किया गया, इसमें तमाम निवेशकों से पीएम करेंगे मुलाकात, प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन करेंगे पीएम मोदी.
➡लखनऊ- पति द्वारा पत्नी को गोली मारने का मामला, महिला को घायल अवस्था में लाया गया ट्रामा , डॉक्टर ने शुरू किया घायल महिला का इलाज, पति विमल कुमार यादव ने मारी थी गोली, गोली मारने के बाद पति मौके से हुआ फरार, 6 महीने पहले महिला की लव मैरिज से दूसरी शादी, पुलिस जांच पड़ताल कर आरोपी पति की तलाश में जुटी, हंस खेड़ा चौकी के नई काशी राम कॉलोनी का मामला.
➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आगमन आज, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे राजनाथ सिंह, 2 दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगे राजनाथ सिंह, सुबह 11.15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे रक्षामंत्री, एयरपोर्ट से कालिदास मार्ग आवास जाएंगे रक्षामंत्री, दोपहर 3.15 बजे आईजीपी से सीतापुर रोड जाएंगे , प्रियदर्शनी योजना में स्वास्थ्य मेले में सम्मिलित होंगे.
➡कौशांबी- अनियंत्रित डीजे गाड़ी से कुचलकर मासूम की मौत, घर के बाहर खेल रहा था 8 साल का मासूम, पड़ोसी की बारात के लिए पहुंचा था डीजे वाहन , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सातों कछार गांव का मामला.
➡आगरा- महाराष्ट्र सीएम समेत कई वीवीआईपी आज आगरा में, आगरा किले में मनाई जाएगी छत्रपति शिवाजी की जयंती, कार्यक्रम के लिए की गई भव्य तैयारियां, 19 फरवरी को मनाई जाएगी शिवाजी की जयंती, कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद
➡अमेठी- सांसद स्मृति ईरानी का 4 दिवसीय दौरा आज से , 21 फरवरी को कौशांबी में है एक कार्यक्रम , 19-20 फरवरी को दर्जनों गांवों में पहुंचेंगी, जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की सुनेंगी समस्या, 22 फरवरी को गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगी , स्मृति के घर का 22 फरवरी को होगा गृहप्रवेश कार्यक्रम.
➡अमेठी- कांग्रेस की यात्रा आज दोपहर बाद पहुंचेगी अमेठी, कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंचेगी अमेठी, दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में राहुल गांधी रहेंगे मौजूद , कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का होगा स्वागत, स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कसी कमर , राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे, गांधीनगर के टोल प्लाजा के पास होगी जनसभा, राहुल गांधी जनसभा कर लोगों को सम्बोधित करेंगे, उसके बाद यात्रा को लेकर आगे बढ़ेंगे राहुल गांधी, मलिक मोहम्मद जायसी खेल मैदान में करेंगे रात्रि विश्राम, दूसरे दिन फुरसतगंज होते हुए रायबरेली की ओर बढ़ेंगे.
➡संभल- श्री कल्कि धाम में कल्कि मंदिर का शिलान्यास आज, सैकड़ों गुरुकुल विद्यार्थी कल्कि धाम में पहुंचे, संतों के साथ वेद मंत्रों का जाप करेंगे गुरुकुल विद्यार्थी, आज भूमि पूजन स्थल पर ले जाई जाएगी शिलाएं, मंदिर भूमि पूजन के लिए जयपुर से आई है शिलाएं, अब तक संतों की टेंट सिटी में पहुंचे हजारों संत, ऐचोडा कंबोह गांव में बनाई गई है संतों की टेंट सिटी.
➡संभल- श्री कल्कि धाम में आज होगा मंदिर का शिलान्यास, पीएम नरेंद्र मोदी 10:30 बजे कल्कि धाम पहुंचेंगे, पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करके दी जानकारी, दिव्य-भव्य मंदिर का शिलान्यास मेरा सौभाग्य -पीएम, करीब 12 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे पीएम, प्रधानमंत्री के साथ CM योगी भी कार्यक्रम में रहेंगे, शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने हजारों संत भी पहुंचे. कलयुग के अवतार श्री कल्कि नारायण का बनेगा मंदिर, संभल के ऐचोड़ा कंबोह गांव में है श्री कल्कि धाम.
➡दिल्ली- आज से बीजेपी में बड़े स्तर पर होगा ज्वॉइनिंग अभियान, देशभर में अन्य दलों के बड़े नेता होंगे बीजेपी में शामिल, SP-BSP, कांग्रेस समेत अन्य दलों के बड़े नेता होंगे शामिल, वर्तमान विधायक और सांसद भी बीजेपी के संपर्क में.
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी कल्कि धाम का आज करेंगे शिलान्यास, कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक-पीएम, सुबह 10.30 बजे मंदिर शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा-पीएम, दोपहर 1.45 बजे लखनऊ में यूपी GIS शामिल होंगे पीएम, जीबीसी में परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी.
➡चंडीगढ़- AAP के तीन पार्षद BJP में शामिल हुए, आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के तीनों पार्षद, पुनम देवी, नेहा मुसावत व गुरचरण काला है पार्षद, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव की मौजूदगी में शामिल हुए, विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा.