अयोध्याउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोरखपुरनॉएडामथुरालखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 16.03.2025

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज दो जनपदों के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी ,मुरादाबाद में 112 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास ,मुरादाबाद को 513.35 करोड़ की योजनाओं की सौगात,उत्तर प्रदेश राज्य विवि मुरादाबाद का शिलान्यास करेंगे ,रामपुर में 84 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास , दोपहर 1 बजे महात्मा गांधी स्टेडियम, रामपुर में कार्यक्रम.

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज,सुबह 8.55 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे स्मृति ईरानी ,सुबह 11 बजे जिला पंचायत गौरीगंज पहुंचेंगी ,आशा बहू सम्मेलन में शामिल होंगी स्मृति ईरानी, दोपहर 12 बजे अमेठी-किठावर मार्ग का शिलान्यास

➡मुरादाबाद- सीएम योगी आदित्यनाथ का मुरादाबाद दौरा आज,आज मुरादाबाद आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,भीम राव अम्बेडकर पुलिस अकादमी में मुख्य अतिथि ,ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की पासिंग आउट परेड में लेंगे सलामी,मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर परेड ग्राउंड को सजाया गया ,112 योजनाओं का लोकार्पण और शिलानयास करेंगे सीएम , 510 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलानयास करेंगे.

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर किया पोस्ट,सोशल मीडिया पर पोस्ट कर योजना की दी जानकारी ,गंगा नदी पर अतिरिक्त 3-लेन पुल निर्माण को मंजूरी- नितिन ,‘निर्माण के लिए 531.61 करोड़ रुपए का बजट हुआ पास’,बिहार और यूपी के बीच कनेक्टिविटी में होगा सुधार- नितिन , ‘पुल के निर्माण से पटना वाराणसी और लखनऊ से जुड़ेंगे’

➡बरेली- अवैध वसूली का विरोध करना चालकों को पड़ा भारी,ई रिक्शा व टेम्पो चालकों को दबंगों ने पीटा ,मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल ,घटना के बाद आरोपी दबंग मौके से हुए फरार, कोतवाली थानाक्षेत्र के जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर की घटना .

➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत,आज CM केजरीवाल को कोर्ट में होना होगा पेश ,राउज़ ऐवन्यू कोर्ट की सेशन कोर्ट से लगा झटका ,दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटका ,सेशन कोर्ट से केजरीवाल को नहीं मिली अंतरिम राहत ,ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार , सेशन कोर्ट में 30 मार्च को अगली सुनवाई होगी.

➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान होगा,तारीखों का एलान होते ही लग जाएगी आचार संहिता ,CEC राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्त मौजूद रहेंगे ,चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू, ज्ञानेश कुमार रहेंगे मौजूद,आज दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में प्रेसवार्ता होगी ,लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो सकता है- सूत्र ,यूपी में तीसरे या चौथे चरण में चुनाव हो सकता है ,15 मई के पहले मतगणना पूरी हो जाएगी – सूत्र,CEC समेत तीनों आयुक्त प्रेसवार्ता में मौजूद रहेंगे.

Related Articles

Back to top button