उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें………22.08.22

शेखर न्यूज़ पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें………22.08.22

➡लखनऊ- अब्बास अंसारी की तलाश में छापेमारी जारी, लखनऊ में पुलिस की 8 टीम कर रही छापेमारी, लखनऊ से 10 से 12 ठिकानों पर छापेमारी, मेट्रो सिटी के बाद न्यू विधायक निवास में छापा, बहुखंडी विधायक निवास भी पुलिस ने मारा छापा, गोमतीनगर विस्तार में पुलिस का सर्च ऑपरेशन।

➡लखनऊ- 6 अभियुक्तों को पुलिस, AHTU ने किया गिरफ्तार, सलाउद्दीन अंसारी, महताब, अबू लैश की हुई गिरफ्तारी, अशरफ अंसारी,जमील अख्तर,इरशाद आलम गिरफ्तार, अभियुक्तों के पास से 11 नाबालिग बच्चे भी बरामद।

➡लखनऊ- गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी, इंदिरानगर पुलिस ने अभियुक्त को किया अरेस्ट, वांछित अभियुक्त श्रवण कुमार की हुई गिरफ्तारी।

➡बस्ती- गांव के पिंटू पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप, दुष्कर्म के बाद बनाया था अश्लील वीडियो- पीड़िता, पीड़िता ने परिजनों को सुनाई घटना की आपबीती, घटना की जानकारी देने के बाद दुष्कर्म पीड़िता लापता, परिजनों ने एएसपी को प्रार्थना पत्र देकर की न्याय की मांग, दुष्कर्म के बाद अपहरण का लगाया परिजनों ने आरोप, परिजन जता रहे लड़की की हत्या की आशंका, लालगंज थाना क्षेत्र की पूरी घटना।

➡उन्नाव- CM से अनाथ बच्चों ने की भावुक अपील, मृतक की पेंशन का लाभ आज तक नहीं मिल सका, कलेक्ट्रेट में तैनात बाबू की लापरवाही से नहीं मिला लाभ, बच्चों ने वीडियो वायरल कर CM से लगाई न्याय की गुहार, बच्चों का पिता सरकारी कर्मचारी था, मासूमों के माता-पिता की हो चुकी है हादसे में मौत, बीघापुर थाना क्षेत्र का मामला।

➡आगरा- OBC कोटे के तहत नौकरी को लेकर बैठक का मामला, कल होने वाली बैठक को लेकर बोले केशव देव मौर्य, महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं केशव देव मौर्य, सरकार ने बैठक का विषय अच्छा रखा है- केशव देव, लेकिन सरकार की नियत पर विश्वास नहीं हैं- केशव देव, दलित-पिछड़ों की मांग है जाति जनगणना करा ली जाए- केशव, भाजपा और कांग्रेस जनगणना के विषय से भागती रही है- केशव, भाजपा केवल मुद्दों को भुनाना चाहती है- केशव देव।

➡बुलन्दशहर- महिला ने सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार लगाई, सभासद पति मनमोहन पर मकान कब्जाने का आरोप, महिला बच्चों के साथ आत्महत्या करने को मजबूर, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं कर रही कार्रवाई, पीड़ित महिला के पति ने ब्याज पर लिया था रुपया, सभासद पति को दबंगई दिखाकर मांग रहा 18 लाख रुपये, मकान का बैनामा करने का बना रहा महिला पर दबाव, बुलन्दशहर कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला।

➡आगरा- एसएसपी ने किया शमशाबाद थाने का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को दिए आवश्यक निर्देश, निष्प्रयोजित भवन की फाइल मुख्यालय भेजने के निर्देश, राजस्थान सीमा उटांगन नदी बॉर्डर का भी किया दौरा, राजस्थान सीमा पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश, दो दिनों में बॉर्डर पर लगेगें सीसीटीवी कैमरे – SSP

➡लखीमपुर- महिला शिक्षिका ने अधिकारी पर लगाये गंभीर आरोप, BEO पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया, ऑफिस में बुलाकर गलत नीयत से पकड़ने का आरोप, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी, पीड़ित शिक्षिका ने महिला आयोग में शिकायत की, पसगवां ब्लॉक में तैनात है आरोपी BEO गंगा प्रसाद।

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला, आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली, CBI ने रिकॉर्ड दाखिल करने के लिए HC से मांगा समय, वक्त मांगने पर CBI को HC ने लगाई कड़ी फटकार, बहस रिकार्ड पेश करने की 25 अगस्त तारीख हुई तय, 25 अगस्त को होगी मामले की अगली सुनवाई।

➡मिर्ज़ापुर- परीक्षा में नकल गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार, 5 इलेक्ट्रिक डिवाइस हुई बरामद ब्लूटूथ से नकल कराने का लेते थे ठेका, एक अभ्यर्थी से 3 से 5 लाख वसूलते थे, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा में थे शामिल, वाराणसी जौनपुर के रहने वाला है गैंग, कटरा कोतवाली क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।

➡आगरा- सड़क पार कर रहे किशोर को डंपर ने रौंदा, किशोर की मौके पर हुई मौत डंपर लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा, चालक ने भागकर बचाई जान, पुलिस ने ट्रक को पकड़ा, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना पिनाहट क्षेत्र के नदगवां तिराहे का मामला।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामला, जिला कोर्ट में मामले में सुनवाई पूरी, जिला जज एके विश्वेश की कोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने आज पेश किया रिजॉइंडर, कोर्ट ने अगली तारीख 23 अगस्त तय की, मामले में कल भी जारी रहेगी बहस।

➡चित्रकूट- मानिकपुर में लगातार डायरिया से बीमार हो रहे लोग, खबर दिखाने के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी समेत एक टीम गांव पहुंची, दवाई वितरण के साथ लोगों को इससे बचाव बताए, अब तक छह लोगों की डायरिया से जा चुकी है जान।

➡ललितपुर- सहजाद नदी का जलस्तर बढ़ने से पम्प हाउस डूबा, नगर को पानी की आपूर्ति करने वाला पम्प हाउस डूबा, गोविंद सागर बांध के गेट खुलने से पम्प हाउस डूबा, विद्युत संयंत्र खराब, नगर की पेयजल आपूर्ति बाधित, सदर कोतवाली के जल संस्थान पम्प हाउस का मामला।

➡फर्रुखाबाद- चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े अंतर्रराज्यीय तस्कर, तस्करों के पास 5 किलो अफीम बरामद, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की गिरफ्तारी, एसओजी समेत मोहम्मदाबाद पुलिस ने पकड़ा, कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र का मामला।

➡वाराणसी- चलती टैम्पो से महिला से छिनौती का मामला, महिला की टैम्पो से गिरने से हुई थी मौत, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, महिला से पर्स छिनने के दौरान हुआ था हादसा, चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर में हुई थी घटना।

➡चन्दौली- प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का धरना, पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना, आरक्षण, महंगाई को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, सरकार के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी, जिला मुख्यालय पर धरना देकर सरकार को चेताया।

➡महोबा- गुटका माफिया ने व्यापारी की दी धमकी, धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल, पीड़ित व्यापारी राकेश ने भटीपुरा चौकी में दी तहरीर, गुटका माफिया राजेन्द्र पर धमकी देने का आरोप, श्रीनगर के भैरवगंज इलाके के निवासी है पीड़ित।

➡हमीरपुर- सिटी फॉरेस्ट का इलाका बना जुर्म करने का अड्डा, सिटी फॉरेस्ट का एक और वीडियो हुआ वायरल, प्रेमी युगल से बदसलूकी करने का वीडियो वायरल, तीन युवक प्रेमी युगल के साथ कर रहे हैं बदसलूकी, कुछ दिन पूर्व भी अन्य युवती से हुई थी दरिंदगी।

➡आगरा- नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही आई सामने, अजीबोगरीब तरीके से गांधी मूर्ति पर लगाया टेंट, कस्बे में हो रहा है कंस मेले का आयोजन, नगर पंचायत ने गांधी चौक पर बनाया है खोया पाया केंद्र, नगर पंचायत फतेहाबाद का गांधी प्रतिमा से खिलवाड़।

➡कानपुर- डंडेबाज बीजेपी महिला नेत्री का वीडियो वायरल, डंडा लेकर प्लॉट कब्जा करवाने पहुंची थी महिला नेत्री, बीजेपी महिला मोर्चा से मंडल अध्यक्ष हैं प्रेमलता तिवारी, भूमाफिया संग प्लॉट कब्जा करवाने पहुंचीं प्रेमलता तिवारी, बिधनू के सतबरी रोड का बताया जा रहा वायरल वीडियो।

➡सम्भल- सीडीपीओ के बंद आवास पर चोरों ने डाला डाका, CDPO के आवास के ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी, घर में रखी नकदी और ज्वैलरी लेकर हुए फरार, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सदर इलाके के देहली दरवाजा मोहल्ले का मामला।

➡उन्नाव- अवैध हुक्का बार चलाने वाला युवक गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा अवैध हुक्का बार, पुलिस ने मौके से 9 हुक्का, 6 बंडल फ्लेवर पकड़ा, दो बंडल कोल समेत हुक्का का सामान भी पकड़ा, गंगाघाट के कल्लू पुरवा स्थित ग्रीन विलेज रेस्टोरेंट का मामला।

➡कन्नौज- महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा का सदस्यता अभियान, सदस्यता शिविरों में सपा उठा रही महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा, भाजपा को उखाड़ फेंकने की अपील कर मांगा समर्थन, हसेरन ब्लॉक के नन्दपुर खिरिया में लगा सदस्यता शिविर।

➡आगरा- आगरा टोल पर पहुंचे किसान, सावित्री गुट लखनऊ के हैं किसान, किसानों ने करीब आधा घंटा टोल किया फ्री, किसानों ने टोल पर किया हंगामा, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत, थाना खंडोली के यमुना एक्सप्रेसवे का मामला।

➡बरेली- बीडीए वीसी जोगेन्दर सिंह की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनी में चलवाया बुल्डोजर, बिना नक्शा पास कराए बनाई जा रही थी कॉलोनी, शिकायत के बाद बीडीए ने ध्वस्त की कॉलोनी, बरादरी क्षेत्र के सुपर सिटी कॉलोनी का मामला।

➡बागपत- छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट पर किया हमला, दो छात्र चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हुए, अस्पताल में घायलों को कराया गया भर्ती, पुलिस ने घटना में कार्रवाई शुरू की, डौत कोतवाली क्षेत्र के नगर का मामला।

➡चंदौली- समाजवादी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान, सैयदराजा विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान, पूर्व मंत्री नारद रॉय ने चलाया सदस्यता अभियान, भाजपा का कोई विधायक योगी जी से खुश नहीं- नारद रॉय।

➡आगरा- चौधरी बाबूलाल की भतीजी की इलाज के दौरान मौत का मामला, फतेहपुर सीकरी से विधायक हैं चौधरी बाबूलाल, डॉ. अलका सेन की बढ़ सकती हैं मुसीबत, परिजनों की शिकायत पर सीएमओ ने बनाया जांच पैनल।

➡मुजफ्फरनगर- जिला कलेक्ट्रेट पर किसानों की पंचायत, बीकेयू तोमर संजीव के नेतृत्व में पंचायत, गन्ना भुगतान सहित किसानों के कई मुद्दे, 50 लाख रुपये, सरकारी नौकरी की मांग, पंचायत में किसानों की भारी भीड़ मौजूद।

➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार बाइक समेत 2 युवक डिवाइडर से टकराये, टक्कर से दोनों युवक हाईवे पर उछलकर दूर गिरे, चिकित्सकों ने गंभीर हालत में दोनों को किया रेफर, थाना सिकन्दरा क्षेत्र के खोजाफूल NH2 की घटना।

➡मैनपुरी- तेज रफ्तार कार पलटने से चार लोग घायल, पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, बेवर के बनाकिया के पास जीटी रोड की घटना।

➡उन्नाव- पुलिस ने 616 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 36 अभियुक्त पकड़े, अजगैन पुलिस ने 8 अभियुक्तों को पकड़ा, एसपी के निर्देश पर अभियान चलाकर कार्रवाई।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस, जिला जज की अदालत में हुई सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने वक्फ प्रॉपर्टी को लेकर सौपा साक्ष्य, औरंगजेब का हवाला देकर सौंपा साक्ष्य, कल फिर होगी मामले की सुनवाई।

➡हापुड़- हजारों रुपयों का डीजल डलवाकर भागे, कार सवार पेट्रोल पंप पर कार में डलवाया डीजल, गाड़ी की टंकी फुल कराकर युवक फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मामला, थाना बाबूगढ़ Nh -9 का मामला।

➡उन्नाव- हेडकांस्टेबल का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने हेड कांस्टेबल को किया निलंबित, हेड कांस्टेबल दीप सिंह वर्दी में कर रहा था अश्लीलता, बांगरमऊ कोतवाली में तैनात है आरोपी।

➡कानपुर- महिला का गाली देते हुए वीडियो हुआ वायरल, पड़ोसी से विवाद होने के बाद महिला दीं गालियां, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, कल्याणपुर इलाके की निवासी है महिला।

➡अमरोहा- मृत गायों की मोक्ष प्राप्ति को किया पिंडदान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया ने किया पिंडदान, हवन यज्ञ के बाद तिगरी गंगा में किया पिंडदान, साथलपुर गौशाला में हुई थी 61 गायों की मौत.

➡शाहजहांपुर- पुलिस की पंखिया गिरोह से मुठभेड़, पंखिया गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के सोने-चांदी के जेवर बरामद, एसओजी, थाना सदर बाजार पुलिस ने की कार्रवाई।

➡हापुड़- पुलिस ने गौकशी की सूचना पर मारा छापा, पुलिस ने मौके से दो गोतस्कर दबोचे, भारी मात्रा में मांस सहित औजार बरामद, थाना सिंभावली के गांव वैठ का मामला।

➡हरदोई- 3 दिन से लापता बैंक मित्र का मिला शव, गांव के बाहर नाले में शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सांडी थाना क्षेत्र के बरंडारी गांव की घटना।

➡बुलन्दशहर- रजवाहे में अज्ञात युवक का मिला शव मिला, पुलिस शव की शिनाख्त का कर रही प्रयास, औरंगाबाद थाना क्षेत्र के रजवाहे में मिला शव।

➡आगरा- चम्बल नदी में छोड़ा गया 12 लाख क्यूसेक पानी, कल तक बाह क्षेत्र की चम्बल नदी में पहुंचेगा पानी, SDM ने तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश, कोटा बैराज राजस्थान से छोड़ा गया है पानी।

➡चन्दौली- 8 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, दो पुरुष और 6 महिला कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 30

➡हरिद्वार- निर्मल अखाड़े के 4 संतों के खिलाफ NBW जारी, फर्जी दस्तावेज पर 50 लाख की धोखाधड़ी का मामला, साथ ही बेशकीमती जमीन कब्जाने का भी है आरोप, कनखल थाना क्षेत्र के निर्मल अखाड़े का मामला।

➡डोईवाला- शराब की दुकान के पास मिला अज्ञात शव, बिहार के बेतिया जिले का है मृतक युवक, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, रानीपोखरी थाने के नागाघेर में मिला शव.

➡भोपाल- गृह मंत्री अमित शाह ने की सीएम योगी की तारीफ, लंबे अरसे बाद यूपी में लागू हुई कानून व्यवस्था-शाह, सालों से लंबित सिंचाई परियोजनाएं पूरा हुई- शाह, सिंचाई योजनाओं की क्षमताओं का विस्तार हुआ-शाह, मध्य क्षेत्रीय परिषद की अगली बैठक ऋषिकेश में होगी, सभी राज्य अपने तीन अच्छे कार्यों का देंगे प्रस्तुतिकरण, मुख्यमंत्री योगी ने बैठक को वर्चुअली किया संबोधित, बैठक में खराब मौसम के कारण नहीं पहुंचे सीएम योगी।


Related Articles

Back to top button