उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें….. 06.07.22

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें….. 06.07.22

➡लखनऊ- खंभे में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग,केबल के बड़े-बड़े गुच्छे लगे होने से हादसा,दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,नाका थाना क्षेत्र के जीआरपी की घटना.

➡लखनऊ- लखनऊ में 148 कोरोना संक्रमित मरीज मिले,लखनऊ में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 585,लखनऊ के कई इलाकों से मिले 148 संक्रमित,स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर किया जारी.

➡नोएडा- नोएडा में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का कारनामा,नोएडा की एक सोसाइटी में महिला से भयंकर बदतमीजी,त्यागी ने सरेआम गाली दी,धमकियां भी दी,त्यागी ने महिला को धक्का भी दिया,नोएडा में त्यागी बीजेपी का बड़ा नेता है,त्यागी को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी,त्यागी ने नोएडा की सोसाइटी में अवैध क्ब्जा किया हुआ,ओमेक्स की ये सोसाइटी सेक्टर-93 बी में है,त्यागी की गुंडई और बदसलूकी का वीडियो वायरल,दबाव में आई पुलिस ने देर रात एफआईआर लिखी,एफआईआर लिखे जाते ही त्यागी नोएडा से भागा,श्रीकांत त्यागी खुद को नोएडा का लंगड़ा त्यागी बताता है,’लंगड़ा त्यागी’ एक फिल्म में गुंडे का किरदार है.

➡उन्नाव- सांसद साक्षी महाराज ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी,बिहार संपर्क क्रांति को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,ट्रेन के उन्नाव रेलवे स्टेशन पर ठहराव की उठाई थी मांग,सांसद साक्षी महाराज ने रेलमंत्री को लिखा था पत्र,उन्नाव में भी शुरू हुआ बिहार संपर्क क्रांति का स्टॉपेज,दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति से उन्नाव पहुंचे सांसद,सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना,सांसद साक्षी महाराज ने राहुल के बयान पर किया पलटवार,राहुल पहले कहते थे कि काला धन निकालिए- साक्षी महाराज,अब ईड़ी काला धन निकाल रही तो परेशानी हो रही-सांसद

➡कासगंज- इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर वापस लौटी,तम्बाकू की निजी फर्म,उनके घर पर मारा था छापा,लगभग 60 घंटे से अधिक तक लगातार चली जांच,निजी फर्म,मकान को अंदर से बंदकर की छापेमारी,फर्म के मालिक,उसके भाई से कर रही थी पूछताछ,मीडिया कर्मियों से आईटी की टीम ने नहीं की बात,आईटी की टीम ने मीडिया से नहीं की कोई बात,कोतवाली पटियाली क्षेत्र के मेन कस्बे का मामला.

➡मेरठ- कपड़ा मार्केट में मुंबई से आई टीम ने की छापेमारी,रेमंड्स,कई नामचीन ब्रांड का डुप्लीकेट कपड़ा बेचा जा रहा था,उमर क्लॉथ हाउस और सैफू क्लॉथ हाउस पर छापेमारी,समीर क्लॉथ हाउस पर भी टीम ने की छापेमारी,दो लाख से अधिक का रेमंड्स का कपड़ा बरामद,दुकानदारों के खिलाफ टीम ने मुकदमा कराया दर्ज,ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के जाटव गेट बाजार का मामला.

➡गाजियाबाद- चेन लूट कर भाग रहे लुटरों से पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ में लुटेरा जितेंद्र और सलमान हुआ गिरफ्तार,फायरिंग में जितेंद्र उर्फ जीतू के पैर में लगी गोली,शुक्र बाजार से चेन लूटकर भागे थे बदमाश,नीतिखंड में घेराबंदी करने पर की पुलिस पर फायरिंग,दिल्ली से आकर गाजियाबाद में करते थे चेन लूट,गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़.

➡रायबरेली- रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल,गर्भवती महिलाओं की नहीं हो रही देखभाल,बेड की जगह जमीन में लेटा कर होता है इलाज,सीएचसी में डॉक्टर न होने की दी जाती है दुहाई,स्टॉफ के भरोसे संचालित होता है अस्पताल,कवरेज करने पर पत्रकार के साथ की अभद्रता,लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡फिरोजाबाद- पेट्रोल कर्मी की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट,जिला प्रशासन ने 6 टीमों का किया गठन,कार सवार हत्यारों को पुलिस ने किया अरेस्ट,पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस कर रही पूछताछ,1000 रुपए का तेल डलवा कर हुए थे फरार,पीछा करने पर पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या की थी,फिरोजाबाद के शिकोहाबाद इलाके का मामला.

➡रायबरेली- छात्रों की जिंदगी से विद्यालय प्रशासन कर रहा खिलवाड़,स्कूली मैजिक में दो दर्जन छात्रों को लाता है स्कूल,मैजिक में दो दर्जन बच्चों के बैठने का वीडियो वायरल,क्षमता से अधिक बैठाए जाते हैं छात्र-मैजिक ड्राइवर,नियमों को ताक पर रख कर चल रहे स्कूली वाहन,एएसएन पब्लिक स्कूली की बताई जा रही मैजिक गाड़ी.

➡मुरादाबाद- कांवड़ यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं में जुटी पुलिस,रोडवेज चौकी प्रभारी कर रहे कांवड़ियों की सेवा,पुलिसकर्मियों ने कांवड़ यात्रियों के पैर पर बंधी पटी,मुरादाबाद पुलिस कांवड़ यात्रियों की कर रही सेवा,कांवड़ यात्रियों का इलाज कर रही पुलिस,गलशहीद के रोडवेज चौकी का पूरा मामला.

➡कानपुर- एनएलसी चौकी के पास युवक के साथ टप्पेबाजी,ओएलएक्स से गाड़ी देखने आया था टप्पेबाज,अपना बैग देकर टप्पेबाज बाइक लेकर हुआ फरार,हाईटेक पुलिस की तकनीक को दे रहे चुनौती,बाबुपूरवा के एनएलसी चौकी के पास की घटना.

➡पीलीभीत- ताजिया उठाने को लेकर दो समुदाय हुए आमने सामने,सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर मामला कराया शांत,दोनों समुदाय के लोग प्रशासन के निर्णय पर सहमत हुए,बरखेडा थाना इलाके के अमखेड़ा गांव का मामला.

➡प्रयागराज- धूमनगंज इलाके में रिक्शा चालक की हत्या,किराया मांगने पर हुए विवाद में की गई हत्या,अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश जारी,प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके की घटना.

➡सीतापुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का सीतापुर दौरा आज,नैमिष ललिता देवी मंदिर में करेंगे पूजन अर्चन,डिप्टी सीएम देव देवेश्वर में करेंगे रुद्राभिषेक,अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे डिप्टी सीएम,डिप्टी सीएम अमृत सरोवर का भी करेंगे निरीक्षण.

➡उन्नाव- बदमाशों ने युवक को गोली मारकर की लूटपाट,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती,बाइक सवार 5 हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम,17 हजार रुपए और बाइक लूटने का आरोप,बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पिडना की घटना.

➡आगरा- बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत,बीजेपी युवा मोर्चा आज से आगरा में कर रही शुरूआत,आगरा में आज से 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम,स्वतंत्र देव सिंह करेंगे प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम की शुरुआत.

➡झांसी- नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी,डैम के पास पानी में उतराता मिला शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बबीना के सुकवा ढुकवा डैम के पास का मामला.

➡आगरा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगरा दौरा आज,विकास भवन में समीक्षा बैठक करेंगे डिप्टी सीएम,भाजयुमो के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में होंगे शामिल.

➡ललितपुर- तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत,हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल,ललितपुर के पटसेमरा गांव के पास की घटना.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी 4 दिवसीय दिल्ली दौरा आज,आज राष्ट्रपति भवन में अमृत महोत्सव को लेकर बैठक,7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल,8 अगस्त को नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे.

➡रुद्रपुर- जहरीली शराब मामले में चौकी इंचार्ज,सिपाही सस्पेंड,यूरिया से कच्ची शराब बनाने का हुआ था खुलासा,180 लीटर शराब बरामद,3 हजार लीटर लहन किया था नष्ट,लापरवाह चौकी इंचार्ज और सिपाही को किया सस्पेंड,जसपुर के तीरथ नगर भोगपुर नम्बर-3 का मामला.

➡रुद्रपुर- युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप,बाइक सवार दो युवक गोली मारकर फरार,अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मामूली बात पर बाइक सवारों ने मारी गोली,गदरपुर थाना क्षेत्र के बहरा वजीर की घटना.

➡दिल्ली- आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे केजरीवाल,आप की तीसरी ‘गारंटी’ की कर सकते हैं घोषणा,छोटा उदयपुर में तीसरी ‘गारंटी’ की घोषणा कर सकते हैं.

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज करेंगे बड़ा खुलासा,आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करेंगे बड़ा खुलासा,डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी.

➡दिल्ली- सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा आज,आज दोपहर 2.40 बजे यूपी सदन पहुंचेंगे सीएम योगी,अमृत महोत्सव को लेकर होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे,7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे.

➡दिल्ली- आज सीएम भूपेश बघेल राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात,आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर बैठक में शामिल होंगे,नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे सीएम बघेल,आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति से पहली मुलाकात करेंगे.

➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 11 बजे से मतदान आज,सुबह 11 बजे से संसद भवन परिसर में होगा मतदान,लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य डालेंगे वोट,नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज मतदान,इसमें मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से होगा,राजग के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से होगा मुकाबला,विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से मुकाबला,पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है,उपराष्ट्रपति चुनाव का मतगणना भी आज होगा,एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ चुनाव मैदान में,विपक्ष के साझा उम्मीदवार मार्गेट अल्वा आमने सामने

Https://www.shekharnews.com

Related Articles

Back to top button