➡लखनऊ – यातायात के 3 पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर किए गए,l DCP ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने किया लाइन हाजिर , डग्गामार बसों पर कार्रवाई न करने पर गिरी गाज, TSI दिनेश कुमार पांडे को लाइन हाजिर किया, हेड कांस्टेबल विशाल सिंह,अमित कुमार लाइन हाज़िर , मामले की जांच एएसपी ट्रैफिक को सौंपी गई , सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया, प्रवर्तन दस्ते वाली जिप्सी पर तैनात थे पुलिसकर्मी.
➡लखनऊ- यूपी उपचुनाव में 9 सीटों पर BSP उतारेगी प्रत्याशी, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, उपचुनाव भी अकेले अपने बलबूते पर लड़ेंगे-मायावती, BSP पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ेगी-मायावती, महाराष्ट्र,झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP-मायावती
➡लखनऊ- पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के वकील का बयान, वकील ने दाखिल याचिका को वापस लेने का किया ऐलान, मिल्कीपुर विधानसभा को लेकर रिट दाखिल की थी-वकील, अवधेश प्रसाद के हलफनामे पर उठाए थे सवाल-वकील, मामला कोर्ट में विचाराधीन है- वकील, एक दो दिन में याचिका वापस लेंगे- वकील
➡लखनऊ- कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विभागीय समीक्षा की, आईटीआई संस्थानों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए, निजी क्षेत्र के ITI संस्थानों के नियमित निरीक्षण के दिए निर्देश, छात्रों की रुचि वाले कौशलपरक कोर्स संचालित होंगे-अग्रवाल, प्रदेश के 250 ITI संस्थानों के उच्चीकरण का प्रस्ताव भेजा गया
➡लखनऊ- पुलिस कस्टडी में अमन गौतम की मौत का मामला, मृतक अमन गौतम के घर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, मृतक अमन के परिजनों से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, अमन गौतम की बहन और परिजनों से की मुलाकात
➡वाराणसी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, सभी 9 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी-पाठक, ‘पीएम की जनकल्याणकारी योजनाओं ने भरोसा जीता’, लोगों का भरोसा लगातार बीजेपी के प्रति बढ़ा है-पाठक, मिल्कीपुर सीट को लेकर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, ये चुनाव आयोग का मामला है-ब्रजेश पाठक, मिल्कीपुर सीट को लेकर न्यायालय में वाद चल रहा-पाठक, झारखंड, महाराष्ट्र में भी बीजेपी की सरकार बनेगी-डिप्टी सीएम
➡अयोध्या- मिल्कीपुर उपचुनाव पर बोले सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, मिल्कीपुर का चुनाव रोकना एक राजनीतिक षड्यंत्र है- पारसनाथ, अवधेश प्रसाद सांसद बन चुके हैं और इस्तीफा दे चुके हैं- पारसनाथ, तो चुनाव टालने का कोई औचित्य नहीं है-पारसनाथ यादव, ‘अगर भाजपा चुनाव कराना चाहती तो करवा सकती थी’, मिल्कीपुर के लोग भाजपा को हराने का मन बना चुके-पारसनाथ
➡अमरोहा- OYO होटलों पर एसडीएम ने की छापेमारी, अवैध रूप से संचालित मिले OYO होटल, एसडीएम ने गंगा सफारी होटल को सील कराया, DM निधि गुप्ता के आदेश पर हुई छापेमारी, बिना सराय एक्ट चल रहे OYO होटलो पर होगी कार्रवाई -DM, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगा सफारी होटल पर कार्रवाई
➡अमेठी- विधायक राकेश सिंह ने अधिकारियों को सिखाया प्रोटोकॉल, मंच से कृषि अधिकारियों को विधायक ने सुनाई खरी खोटी, कृषि अधिकारी महोदय आपको शर्म आनी चाहिए-राकेश सिंह, कब,कहां कैसे बात की जाती है जानकारी होनी चाहिए-राकेश, आप जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे?- राकेश, आपको नियत और नीति दोनों का ज्ञान नहीं है- राकेश, ना आपकी नियत सही है,ना आपको नीति ज्ञान है-राकेश, एग्रो इनपुट डीलर्स के कार्यक्रम में पहुंचे थे विधायक
➡मैनपुरी- जमकर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर जा रहे श्रद्धालु, कासगंज हादसे के बाद सीएम योगी ने दिया था आदेश, कृषि कार्य के वाहनों में नहीं ले जा सकेंगे सवारियां, थाना कुरावली के सामने से गुजर रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली, थाना कुरावली के सामने का पूरा मामला
➡संभल- ऑनलाइन हाजिरी को लेकर जी एन एम ने किया धरना, दर्जनों की संख्या में सीएमओ कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन, ऑनलाइन हाजिरी का आदेश वापस लेने की दी चेतावनी , ‘आदेश वापस नहीं, तो करेंगे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन’,सीएमओ को मांगों से संबंधित जी एन एम ने सौंपा ज्ञापन, बहजोई सीएमओ कार्यालय का मामला
➡बलरामपुर- बच्चों की लड़ाई की शिकायत करने गए पिता पर हमला, पीड़ित की बच्ची की साइकिल में विपक्षी ने लड़ाई थी साइकिल, उसकी शिकायत लेकर पीड़ित विपक्षी के घर पर गया, लड़के ने डंडे से पीड़ित पिता के सिर पर किया हमला, पीड़ित को तीन लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से बुरी तरह मारा, पीड़ित मोलहु यादव के सिर में आई गंभीर चोट, पीड़ित मोलहु यादव पर ही पुलिस ने लिख दिया मुकदमा, विपक्षी के दबाव में मेरे ऊपर लिख दिया केस-पीड़ित का आरोप, पीड़ित का मुक़दमा लिखने में कतरा रही कोतवाली उतरौला पुलिस, पीड़ित ने थाना उतरौला में दी तहरीर नहीं हो रही कार्रवाई, थाना कोतवाली उतरौला के ग्राम उल्लुपुर के नया नगर का मामला
➡बांदा- मरौली में मौरंग खदान संख्या 5 में अवैध खनन, प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनें लगाकर रात-दिन अवैध खनन, संजीव गुप्ता और शक्ति सिंह के आगे अफसर लाचार, डीएम को गुमराह कर रहे खनन विभाग के अधिकारी, DM ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के दिए आदेश, एनजीटी की गाइडलाइन की उड़ाई जा रहीं हैं धज्जियां, केन नदी का अस्तित्व मिटाने में लगे हैं खनन माफिया, खनिज अधिकारी अर्जुन सिंह की भूमिका भी संदिग्ध है, अवैध खनन से जलीय जीवों, ग्रामीणों का जीवन संकट में
➡अलीगढ़- रठगांव में दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, दबंगों ने सिर में तमंचे की बट मार कर किया घायल, मारपीट के बाद घर पर पथराव करने का भी आरोप , कार्रवाई न होता देख पीड़ित ने ASP से की शिकायत, अलीगढ़ के थाना जवां के रठगांव की घटना
➡बुलंदशहर- 6 लाख के पटाखों के साथ एक युवक गिरफ्तार,. आरोपी असलम से पुलिस ने मैजिक वाहन किया बरामद, दीवाली पर आर्थिक लाभ के लिए पटाखे ले जा रहा था युवक, पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज, चेकिंग में बुलंदशहर की चोला पुलिस को मिली सफलता
➡श्रावस्ती- सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में कर्मियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा , DM, SP ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी , दोपहिया वाहन चालकों को बांटे गए हेलमेट, बिना हेलमेट बाइक चालकों को ना दें पेट्रोल-डीएमम, यातायात नियमों का सख्ती से कराया जाए पालन-DM, 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा.
➡बदायूं – एसडीएम ने बिल्सी में अल्ट्रासाउंड सेंटर किए चेक , रजिस्ट्रेशन रिनुअल पेंडिंग होने से 1 अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, DM के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग टीम, SDM ने की कार्रवाई, बिल्सी एसडीएम रिपु दमन सिंह ने मामले की जानकारी दी, बिल्सी नगर में राज नर्सिंग होम का अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
➡जालौन- युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नशे में झगड़ा होने पर आरोपी ने नौकर की हत्या की थी, शव को कंबल में लपेटकर फेंका था नाले के पास, मृतक युवक कल्याण महाराष्ट्र का था रहने वाला, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल, जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡अयोध्या- मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव टलने का मामला, हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते टला चुनाव, चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर में चुनाव तिथि घोषित नहीं की, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने रिट दाखिल की थी, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर हाइकोर्ट में की है रिट, अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने पर रिट दायर की थी.
➡फर्रुखाबाद – शहर क्षेत्र के ई रिक्शा चालको का होगा वेरीफिकेशन, चालक, मालिकों का यातायात पुलिस करेगी वेरीफिकेशन, एक सप्ताह में पूरा किया जायेगा वेरिफिकेशन, ई रिक्शा चालको को दिया जायेगा एक आइडेंटिटी नंबर, नंबर से पता चलेगा ई रिक्शा चालक, मालिक का डिटेल, यातायात प्रभारी ने पुलिस लाइन में शुरू किया अभियान.
➡बागपत- बैक्टीरिया खिलाकर हत्या की साजिश का मामला, डिप्टी सीएमओ परिवार की हत्या की रची थी साजिश, पुलिस ने एक आरोपी जब्बार को किया अरेस्ट, दूसरा आरोपी मामले में चल रहा फरार, डिप्टी सीएमओ यशवीर सिंह ने लगाया था संगीन आरोप, संविदाकर्मी जब्बार और मुशीर पर लगाया था आरोप.
➡देहरादून- केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान, 22 अक्टूबर से शुरू होगा उपचुनाव के लिए नामांकन, 29 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख, 4 नवंबर को नामांकन वापसी का आखिरी दिन, केदारनाथ उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान
➡हरिद्वार- बदमाशों के दुस्साहस पर खाकी का साहस भारी, ई रिक्शा चोरी कर रहे बदमाशों के मंसूबों पर फेरा पानी, ई रिक्शा चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, बदमाशों ने पुलिस जवानों पर किया हमला, 2 पुलिस जवान घायल, SSP ने जाना हालचाल, हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली इलाके का मामला
➡दिल्ली- महाराष्ट्र,झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, महाराष्ट्र में एक ही चरण में होगा मतदान, झारखंड में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, 13 और 20 नवंबर को झारखंड में वोटिंग होगी, यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव, केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान, वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान
➡दिल्ली- बीजेपी संगठन चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त, सांसद के लक्ष्मण राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी बनाए गए, सांसद नरेश बंसल,रेखा वर्मा सह चुनाव अधिकारी नियुक्त, सांसद संबित पात्रा भी सह चुनाव अधिकारी बनाए गए