➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, पश्चिमी यूपी,पूर्वांचल में भी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से मानसून के अनुकूल परिस्थितियां, राजधानी लखनऊ में भी आसमान में बादल छाए, यूपी में 11 जुलाई को भारी बारिश की संभावना, पश्चिम के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने 28 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, मेरठ,बुलंदशहर,गौतमबुद्धनगर के लिए अलर्ट जारी, गाजियाबाद,हापुड़,बागपत,सहारनपुर के लिए अलर्ट, मुजफ्फरनगर,शामली,बिजनौर,रामपुर के लिए अलर्ट, अमरोहा,संभल,बरेली,बदायूं,पीलीभीत के लिए अलर्ट, शाहजहांपुर,आगरा,फिरोजाबाद,मैनपुरी के लिए अलर्ट.
➡️लखनऊ- यूपी आरएलडी अध्यक्ष रामाशीष राय का बयान, जयंत चौधरी के ट्वीट पर बोले रामाशीष राय, ट्वीट कर लिखा था ‘चावल ही खाना है तो खीर खाओ’, राजनीति में संभावना से इंकार नहीं कर सकते-रामाशीष, सपा से गठबंधन के बाद राज्यस्तरीय पार्टी दर्जा समाप्त-रामाशीष, पश्चिम में 12 सीटों पर आरएलडी मजबूत है-रामाशीष, ‘राज्य स्तरीय दर्जे के लिए 6 लोकसभा सीटें जितनी है’, ‘मुजफ्फरनगर में RLD से बिना राय लिए सपा ने सीट दे दी’
➡️लखनऊ- राजधानी में बदमाशों ने बिजली घर लूटा, बिजली घर से कैश लूट ले गए बदमाश, हेलमेट पहनकर पहुंचे बदमाशों ने की लूट, वारदात के बाद आसानी से भाग निकले बदमाश, सेक्टर 25 पर बने बिजली घर पर बोला धावा, इंदिरा नगर थाने के सेक्टर 25 चौराहे का मामला, कैश काउंटर से कैश लूट ले गए बदमाश, 8 लाख के करीब बताया जा रहा कैश, मौके पर पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी.
➡️लखनऊ- सीएम योगी ने रायबरेली की घटना पर शोक जताया, तालाब में डूबने से जनहानि पर शोक व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख राहत राशि देने के निर्देश, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
➡️लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का ट्वीट, महाराष्ट्र ATS की चार्जशीट में खुलासा हुआ-स्वामी, DRDO वैज्ञानिक प्रदीप कुरूलकर की फोटो ट्वीट की, प्रदीप कुरुलकर ने मिसाइल सीक्रेट लीक किए-स्वामी, पाकिस्तानी महिला जासूस की आशिकी में पड़े-स्वामी, लगता है सावरकर जी के समर्थक एक जैसे होते हैं-स्वामी, ऐसे देशद्रोहियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए-स्वामी.
➡️प्रयागराज – 2024 चुनाव पर डिप्टी CM केशव मौर्य का बयान, सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ लें-केशव, बीजेपी का कमल खिलने से नहीं रोक पाएंगे-केशव, प्रदेश की जनता ने भी मन बना लिया है- केशव, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है-केशव, विपक्ष ने सिर्फ जनता का शोषण किया है- केशव, ‘विपक्ष को जनसेवा का मतलब नहीं समझ आएगा’, विपक्ष सिर्फ सीटी बजाकर वोट लेना चाहता है-केशव, अब वोट सीटी बजाकर नहीं मिलने वाला है- केशव, सत्ता में रहने के लिए सेवा करनी पड़ती है- केशव, बीजेपी जनता की सेवा के बल पर सत्ता में है-केशव.
➡️प्रयागराज- संगम नगरी में 45 दिनों तक महाकुंभ 2025, शाही स्नान की तीथियों का भी हुआ ऐलान, मुख्य स्नान पर्वों की तिथियां का निर्धारित हुई, महास्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होगा, पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान, 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर आखिरी शाही स्नान , 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर कल्पवास का समापन, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर कुंभ मेले का समापन.
➡️आगरा – ANTF और ड्रग डिपार्टमेंट की दूसरी बड़ी कार्रवाई, करीब दो करोड़ के नकली सिरप और टैबलेट बरामद, स्कूल के अंदर क्लास में चल रही थी फैक्ट्री, फेंसिडिल, वेलसी रेक्स, कोडिस्टार, कफ केयर बरामद, कोरेक्स कफ सिरप, एल्बुसेल टैबलेट.5 भी बरामद, करीब 7 हजार कफ सिरप की तैयार बोतल बरामद, करीब 12 हजार नकली टैबलेट भी मौके से बरामद, ANTF के साथ मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, आगरा की टीमें शामिल, क्लास रूम से भारी मात्रा में रॉ मटेरियल बरामद, थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला.
➡️प्रतापगढ़- कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी पर यौन उत्पीड़न का केस, संरक्षक, प्रबंधक समेत पर दर्ज हुआ मुकदमा, छात्रा ने धोखाधड़ी, यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप, फर्जी विवरण पत्रिका दिखाकर करियर किया बर्बाद, दूसरे कॉलेज में एडमिशन के दौरान हुआ खुलासा, शिकायत करने पर संरक्षक और प्रबंधक ने भगाया, छात्रा की शिकायत पर नगर कोतवाली में केस दर्ज , पंडित सुखराजी रघुनाथी इंस्टीट्यूट ऑफ IIT चिलबिला का मामला.
➡️अलीगढ़ – AMU प्रशासन ने M.VOC को बंद करने का लिया निर्णय , मास्टर ऑफ वोकेशनल कोर्स को बंद करने का लिया निर्णय, AMU में फंड की कमी के चलते बंद हो रहा M.VOC कोर्स, कोर्स बंद होने पर छात्र-छात्राओं ने शुरू किया प्रदर्शन, पीएम स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत शुरू हुआ था कोर्स, सन 2014 में शुरू हुआ था M.VOC कोर्स, एएमयू में करीब 60 छात्र-छात्राएं है M.VOC कोर्स के.
➡️उन्नाव- आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल का बड़ा बयान,UCC, पर्सनल ला बोर्ड, जमीयत उलेमा हिंद पर मंत्री बयान,‘कावड़ यात्रा के दौरान हाईवे पर बंद रहेंगी शराब की दुकाने’,यूसीसी का विरोध क्यों हो रहा है?- नितिन अग्रवाल,हम कॉमन सिविल कोड की बात करते हैं- नितिन ,निश्चित तौर से इस कानून को लागू करना चाहिए- नितिन,आपको देश का कानून मानना पड़ेगा: नितिन अग्रवाल.
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक के गुर्गों पर रंगदारी का केस दर्ज,जेल में बंद जुल्फिकार,असाद,फैजान,अकरम पर केस,धूमनगंज थाने में परवेज अली की तहरीर पर मुकदमा,25 अप्रैल को अकरम ने परवेज से मांगी थी रंगदारी,जुल्फिकार,असाद कालिया के नाम पर मांगी रंगदारी,पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी.
➡️जालौन- पुलिस और गौ तस्कर के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में गौ तस्कर बदमाश ने पुलिस की फायरिंग,जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली,पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में किया भर्ती,गिरफ्तार गौ तस्कर के ऊपर था 25 हजार का इनाम,कदौरा थाना क्षेत्र में पुलिस,सर्विलांस टीम ने की कार्रवाई.
➡️प्रयागराज- महाकुंभ को लेकर प्रशासन, साधु संतों के बीच बैठक संपन्न,डेढ़ घंटे तक साधु संतों के साथ चली प्रशासन की बैठक,बैठक में आगामी महाकुंभ की तैयारियों को सामने रखा ,शाही स्नान की तारीखों का संतों से अनुमोदन किया,साधु, संतों ने महाकुंभ को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
➡️कौशाम्बी- गर्भवती पत्नी को छोड़कर फरार हुआ सिपाही,पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस,उत्पीड़न, मारपीट सहित कई धाराओं में केस दर्ज,सूचना दिए बगैर ड्यूटी से गायब हैं सिपाही,प्रेमिका से पत्नी बनी बसंती त्रिपुरा की रहने वाली है,2020 में फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती.
➡️रायबरेली- रायबरेली के नगर वासियों को मिली बड़ी सौगात,7.69 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा अंडरपास,ओवर ब्रिज से प्रभावित स्थानीय राहगीरों को मिलेगी राहत,BJP विधायक अदिति सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी,शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर का मामला.
➡️मेरठ- घर में सांप निकलने से मचा हड़कंप,सांप देख घर से बाहर निकले लोग,कई दिनों से घरों में दिख रहा था सांप,सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम,वन विभाग की टीम सांप को पकड़ साथ ले गई,थाना लिसाड़ी गेट के स्टेट बैंक कॉलोनी का मामला.
➡️बदायूं – डीएम, एसएसपी ने थाना दिवस में सुनी जन समस्याएं,बिनावर और उझानी थाना दिवस में सुनी जनसमस्याएं,अधिकारियों, कर्मचारियों को शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश ,थाना दिवस में डीएम और एसएसपी ने सुनी जन समस्याएं.
➡️बुलंदशहर- मोटर चोर गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा,वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने पकड़ा,एक बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी,दोनों बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है,थाना ककोड़ पुलिस को मिली सफलता.
➡️आगरा- चित्रहाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई,गैंगस्टर के आरोपी की संपत्ति कुर्क,पुलिस ने सील मोहर लगाकर ताला लगाया ,डुग्गी पिटवा कर की गई कार्रवाई,एसीपी, दो थानों की पुलिस रही मौजूद,चित्रहाट थाना क्षेत्र का मामला.
➡️लखीमपुर- लखीमपुर में किशोरी से दुष्कर्म की वारदात, छत पर गई किशोरी को पड़ोसी ने अगवा किया, छत से खींचकर रेप की वारदात को अंजाम दिया, वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस, खीरी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की वारदात.
➡️मेरठ- ज्वेलर्स की शॉप में दिनदहाड़े लूट का मामला, व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया धरना प्रदर्शन, व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुलिस की कार्यशैली से नाराज है सभी व्यापारी, एसपी सिटी ने 2 बदमाशों को पकड़ने की कही बात, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस करेगी मामले का खुलासा, थाना लालकुर्ती के बेगमपुल का मामला.
➡️हापुड़- बारिश के कारण तालाब में भरा अत्यधिक पानी, तालाब के पानी से 3 मकानों की दीवार गिरी, कभी भी परिवार के साथ घट सकती है घटना, मकानों की दीवार गिरने से दहशत में परिवार, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव डहरा का मामला.
➡️उन्नाव- खुद के अपहरण, हत्या की साजिश रचने वाला गिरफ्तार, शातिर अभियुक्त को पुलिस, एसओजी ने किया गिरफ्तार, नाबालिग को बहला फुसला कर शादी करने की रची साजिश, किशोरी को अपने साथ भगा ले गया था युवक, पुलिस ने किशोरी को सकुशल किया बरामद, बिहार पुलिस, एसओजी की संयुक्त टीम ने किया खुलासा.
➡️कानपुर- एमएलसी अरुण पाठक पहुंचे केस्को एमडी से मिलने, 11 पार्षदों के साथ MLC पहुंचे केस्को एमडी से मिलने, MLC अरुण बिजली समस्या के लिए एमडी से मिलने पहुंचे, खराब पोल न बदलने, मीटर न लगाने के चलते की शिकायत, कई पार्षदों ने JE और XCN पर लगाए गंभीर आरोप, केस्को एमडी ने खराब पोल को बदलने का दिया आश्वासन.
➡️कन्नौज – बरसात के पानी के निकास न होने से लोग परेशान, लोगों के घरों में पहुंच रहा बरसात का गंदा पानी, ग्रामीणों का आरोप दबंगों ने पानी निकासी को किया बंद, दर्जनों लोगों ने समाधान दिवस में पहुंचकर की शिकायत, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जमुनियापुर गांव का मामला.
➡️उन्नाव- आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, खेत में बकरी चराते समय गिरी आकाशीय बिजली, बिजली गिरने से 1 भैंस, 22 बकरियों की भी मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, सोहरामऊ थाना क्षेत्र के उमर्रा गांव का मामला.
➡️जौनपुर- 10 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, सड़क किनारे बकरी चराने गई थी किशोरी , गांव के 6 किशोरों पर दुष्कर्म का प्रयास का आरोप, पीड़िता की मां ने थाने में दी तहरीर, बदलापुर थाना क्षेत्र के खजुरन गांव का मामला.
➡️मैनपुरी- खुलेआम धड़ल्ले से चल रही पनीर बनाने की फैक्ट्री, प्रतिदिन कई कुंटल बनता है मिलावटी पनीर, प्रशासन की कार्रवाई से फैक्ट्री मालिक को नहीं लगता डर, आसपास के जिलों में हो रहा मिलावटी पनीर की सप्लाई, शहर कोतवाली इलाके के ज्योति रोड का मामला.
➡️बाराबंकी – बाढ़ क्षेत्र के 3 गांवों में फैला चिकन पॉक्स की बीमारी, 1 दर्जन से अधिक महिला, पुरुष, बच्चे चपेट में आए, गांवों में फैली गंदगी होने के चलते फैला संचारी रोग, बाढ़ पीड़ितों को झेलनी पड़ रही है दोहरी मार, एक तरफ बाढ़ का खतरा, दूसरी तरफ फैल रही बीमारी, स्वास्थ विभाग की टीम ने पीड़ितों को किया दवा वितरित, सिरौलीगौसपुर के सरयू नदी की तलहटी के गांवों का मामला.
➡️बहराइच – जिलाधिकारी मोनिका रानी ने किया औचक निरीक्षण, डीएम ने आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों रहे मौजूद, साफ सफाई, भोजन, अन्य सुविधाओं की ली जानकारी, विद्यालय प्रबंधन को डीएम ने दिए निर्देश, व्यवस्थाओं चुस्त और दुरुस्त रखने के दिए निर्देश.
➡️महराजगंज- इंडो नेपाल बॉर्डर पर चलाया गया अभियान, मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चला अभियान, एसपी के निर्देशन पर चलाया गया अभियान, 380 शीशी अवैध नशीली इंजेक्शन के साथ युवक को पकड़ा, मुखबिर की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने किया गिरफ्तार, भारत से नेपाल भागने की फिराक में था तस्कर, परसामलिक थाना क्षेत्र के मर्यादपुर का मामला.
➡️मेरठ- युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर फायरिंग की, गौरक्षक भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा मृतक, स्कूटी सवार बदमाशों ने पीछे से बरसाई गोलियां, हत्या के बाद फायरिंग करते हुए 2 बदमाश फरार, थाना ब्रह्मपुरी के भूमिया के पुल का मामला.
➡️कन्नौज- डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार डीसीएम, चालक की झपकी बनी हादसे का कारण, हादसे में गाड़ी में ही फंसा चालक और हेल्पर, स्थानीय लोगों ने दोनों को सुरक्षित निकाला बाहर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल, सदर कोतवाली के पूर्वी बाईपास के पास हुआ हादसा.
➡️चंदौली- सूर्या हॉस्पिटल संचालक समेत 3 लोगों पर केस दर्ज, महिला की मौत के 45 दिन बाद टूटी अफसरों की निद्रा, अस्पताल से रेफर करने के दौरान हुई थी महिला की मौत, 4 सदस्यीय टीम के जांच के बाद खुली अस्पताल की पोल, बगैर लाइसेंस रिन्यूवल कराए अस्पताल संचालक की हुई पुष्टी, डिप्टी सीएमओ डा. सीपी सिंह की तहरीर पर केस दर्ज.
➡️अमरोहा- नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म, दो युवकों ने महिला को बनाया हवस का शिकार , नगर पुलिस ने नहीं सुनी पीड़िता की शिकायत, पीड़िता ने SP कार्यालय पर लगाई न्याय की गुहार , कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की दी चेतावनी, पुलिस आरोपियों के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई, अमरोहा के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️चित्रकूट- किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, बैक के कर्ज में डूबा था किसान- परिजन, बैंक से किसान को आ रही थी लगातार नोटिस, किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कर्वी कोतवाली के बालापुर खालसा गांव का मामला.
➡️मैनपुरी- मैनपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, आकाशीय बिजली से 6 लोग गंभीर रूप से घायल, मृतकों में एक महिला समेत दो पुरुषों की हुई मौत, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, दन्नाहार और एलाऊ थाना क्षेत्र के निवासी थे तीनों.
➡️हाथरस- AC मैकेनिकल, प्रॉपर्टी डीलर संजय हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, एसओजी टीम, पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार, प्रॉपर्टी विवाद के चलते कराई गई थी हत्या, AC मैकेनिकल, प्रॉपर्टी डीलर संजय को मारी थी गोली, उपचार के दौरान घायल संजय की हुई थी मौत, थाना सदर कोतवाली के मोहल्ला गांधीनगर की घटना.
➡️हरदोई- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे हरदोई, दिव्यांगों के उपकरण वितरण कार्यक्रम में की शिरकत, समाजवादी पार्टी, बसपा पर निशाना साधते हुए कहा, देश, प्रदेश की जनता ने इन पार्टियों को नकारा- मंत्री , इनके कार्यकाल को जनता देख चुकी है- स्वतंत्र देव , अब जनता शांति चाहती, इसलिए BJP के साथ है- मंत्री.
➡️गोंडा – कौड़िया बाजार में प्राइमरी विद्यालय की गिरी छत, बारिश के दौरान अचानक छत गिरने से हादसा , विद्यालय की छत गिरने से 7 बच्चे घायल, 1 बच्चे के सिर में गंभीर चोट,6 मामूली चोटिल, विद्यालय की बिल्डिंग पहले से निष्प्रयोज्य घोषित, विद्यालय के बाहर पेड़ के नीचे होती थी पढ़ाई, बारिश होने पर बच्चे पहुंचे थे विद्यालय के भीतर, गांव के प्रधान पहले जता चुके थे आशंका, फिर भी समय रहते बीएसए ने नहीं की कार्रवाई, कौड़िया बाजार के प्राइमरी विद्यालय का मामला.
➡️कन्नौज- आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलसी, जानवरों के लिए खेत पर चारा लेने गई थी महिला, परिजनों ने उपचार के अस्पताल में कराया भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के महचंदापुर गांव का मामला.
➡️बलिया- दबंगों ने छात्र से जमकर की लाठी-डंडों से पिटाई, बस से खींचकर जमकर की लाठी-डंडों से पिटाई, मारपीट का वीडियो चौराहे पर लगे CCTV में कैद, सिकंदरपुर थाना के जयसवाल पेट्रोल पंप का मामला.
➡️चित्रकूट- अज्ञात कारणों के चलते किशोरी ने की आत्महत्या, घर के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सीतापुर चौकी क्षेत्र के राघवपुरी मोहल्ले का मामला.
➡️नोएडा- बारिश के चलते फ्लैट की दीवार का हिस्सा गिरा, सेक्टर 37 में फ्लैट की दीवार का हिस्सा गिरा, अरुण विहार के जनता फ्लैट की दीवार का हिंसा गिरा, दीवार गिरने के दौरान नीचे कोई मौजूद नहीं था.
➡️सहारनपुर – भरभरा कर गिरी नागल थाने में पुरानी बैरक की छत, 3 बाइक मलबे में दबकर बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त , बैरक के अंदर इस दौरान पुलिसकर्मी नहीं थे मौजूद, थाना नागल परिसर का मामला.
➡️कन्नौज- तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, हिम्मतपुर गांव का रहने वाला है युवक, थाना इंदरगढ़ के चटुरुआपुर गांव के पास की घटना.
➡️लखीमपुर खीरी- बाइक और ट्रैक्टर की हुई टक्कर, टक्कर लगने से महिला हुई घायल, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, मोहम्मदी कोतवाली के दिलावरपुर गांव का मामला.
➡️मेरठ- बेगम ब्रिज इलाके में लूट का मामला,पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार,24 घंटे के अंदर लुटेरों की गिरफ्तारी,लूटा गया माल भी पुलिस ने किया बरामद,सर्राफा कारोबारी के शुरू में कल हुई थी लूट.
➡️आगरा – आकाशीय बिजली गिरने से हादसा,एक घर की छत पर गिरी बिजली,बिजली गिरने से गिर गई घर की छत,एक बच्चा और एक महिला घायल,थाना नाई की मंडी क्षेत्र का मामला.
➡️दिल्ली- रेल मंत्रालय का रेल यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान, वंदे भारत समेत AC चेयर का किराया होगा कम, बेसिक किराए में 25% तक छूट का ऐलान किया, यात्रियों को रियायत का लाभ तत्काल दिया जाएगा, जिन्होंने पहले बुकिंग करी उनको रिफंड नहीं मिलेगा, बुकिंग बढ़ाने के लिए ट्रेनों से फैलेक्सी किराया स्कीम पर रोक.
➡️दिल्ली- बूथ को मजबूत करने के लिए बीजेपी का अभियान, बीजेपी ने पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू किया, प्रशिक्षण अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित हुई, संगठन महामंत्री बीएल संतोष कार्यशाला में शामिल, महामंत्री दुष्यंत गौतम,कैलाश विजयवर्गीय हुए शामिल, देशभर के पंचायत सदस्यों को बूथ मैनेजमेंट का प्रशिक्षण, राज्यों में जाकर अन्य सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे.
➡️दिल्ली- दिल्ली में सुबह से हो रही तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, शहर के निचले इलाकों में पानी भरने की चेतावनी, महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता, मॉनसून ट्रफ लाइन दिल्ली की ओर बढ़ रहा है.
➡️दिल्ली- बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा का मामला, गृह मंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट मांगी, बंगाल BJP अध्यक्ष से हिंसा पर रिपोर्ट मांगी, हिंसा के बीच 3 बजे तक 51.06% वोटिंग, हिंसा में अब तक 11 लोगों ने गंवाई जान.
➡️दिल्ली- बारिश से DU के देशबंधु कॉलेज की दीवार गिरी, दीवार के मलबे से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई, बारिश की वजह से जलभराव, कई रास्ते बंद, कनॉट प्लेस में जलभराव, दुकानों में घुसा पानी.
➡️राजस्थान- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर पहुंचे, अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे, नौरंगदेसर में जनसभा को कर रहे संबोधित, 2.5 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण.