
➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा आज , संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करेंगे सीएम, 69,195 विद्यार्थियों को 586 लाख की छात्रवृत्ति देंगे, यूपी के समस्त संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को मिलेगा लाभ
यूपी के समस्त महाविद्यालयों को मिलेगा लाभ, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि के विद्यार्थियों को लाभ, 11 बजे वाराणसी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि में कार्यक्रम
➡लखनऊ-मोहित पाण्डेय की मौत का मामला गर्माया, अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे परिजन, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बाहर प्रदर्शन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बैठे परिजन, मृतक की मां, बहन, चाचा कर, रहे FIR दर्ज की मांग, सरकारी नौकरी, मुआवजे की कर रहे परिजन मांग, चिनहट कोतवाली में पुलिस कस्टडी में मौत का आरोप, राम मनोहर लोहिया अस्पताल पर भारी फोर्स तैनात
➡लखनऊ-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम, आज सुबह 11 बजे मन की बात सुनेंगे डिप्टी सीएम, ‘मन की बात’ कार्यक्रम बूथ स्तर पर सुना जाएगा, बाबू बनारसी दास वार्ड की बूथ संख्या 261 जाएंगे, हुसैनगंज स्थित साहू धर्मशाला में मन की बात सुनेंगे
➡कानपुर नगर-इमारत के बेसमेंट में बने होजरी गोदाम में लगी आग, आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, अग्निशमन की 3 गाड़ियां मौके पर मौजूद, आग को काबू करने की कोशिश में जुटे दमकल कर्मी, थाना बेकनगंज अंतर्गत रिज़वी रोड का मामला
➡लखनऊ -चिनहट में कस्टडी में मोहित पांडे की मौत का मामला , मृतक मोहित पांडे की मां ने कराई एफआईआर दर्ज, पीड़ित की तहरीर पर इस इंस्पेक्टर समेत 4 पर FIR, थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, आदेश पर FIR, दर्ज, आदेश के चाचा, अन्य अज्ञात पर मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल
➡लखनऊ-पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में देर रात भारी भीड़, घंटाघर से छोटे इमामबाड़े तक लोगों का जमावड़ा, सड़कों पर देर रात लगे रहते हैं भारी भीड़ के हुजूम, सड़कों पर खड़ी बेतरतीब गाड़ियों से लगता रोजाना जाम, पुलिस की सख्ती का नहीं दिख रहा इलाके में असर, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के सतखंडा चौकी का मामला
➡लखनऊ-ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज चौराहे पर बवाल, दो गुटों में देर तक सड़क पर चला बवाल, घंटों तक चला बवाल बालगंज पुलिस नदारद, 2 गुट में देर रात तक सड़क पर चलता रहा बवाल, ठाकुरगंज थाना के बालागंज चौकी का मामला
➡सीतापुर -दीपावली से पहले खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई, बिसवां, सिधौली, सदर तहसील में की बड़ी कार्रवाई , कई होटल, रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में प्रोडक्ट किए सील, ड्राई फूड सहित मिठाइयों को किया गया सील
➡बरेली-घर से लापता 4 साल की बच्ची का मिला शव, पड़ोस के घर में बोरे में बंद मिला शव, पुलिस ने 1 महिला को संदेह के आधार पर पकड़ा, मौके पर पहुंचे SSP समेत भारी भरकम पुलिस फोर्स, पारिवारिक रंजिश मान रही घटना की वजह पुलिस, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. इज्जत नगर क्षेत्र के शिकारपुर चौधरी का मामला
➡कानपुर -कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता हुई हत्या, 24 जून को जिम करने गई और वापस नहीं लौटी, जिम ट्रेनर विमल सोनी पर किडनैपिंग की FIR हुई., अब 4 महीने बाद जिम ट्रेनर अरेस्ट हुआ है, जिम ट्रेनर ने एकता की हत्या की बात कबूली, लाश को DM आवास के पास जमीन में दबाने की बात कबूली, पुलिस लाश की तलाश कर रही है
➡कन्नौज -मंत्री असीम अरुण हुए सख्त, मनरेगा के बजट में घपले को लेकर हुए सख्त, ब्लॉक में ग्राम सचिवों के साथ की बैठक, असीम अरुण ने बैठक कर दिये सख्त निर्देश, टिढ़ियापुर में सामने आई गड़बड़ी को लेकर कही बात, सामने आई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की कही बात, विकास कार्यों में बर्दाश्त नहीं होगा घपला- असीम , घपला करने वालों पर दर्ज होगी FIR- असीम अरुण
➡बहराइच -बाइक सवार BJP नेता को ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक की टक्कर से बीजेपी नेता की मौत, जिला जेल के सामने हुआ दर्दनाक हादसा, मोहल्ला रायपुर राजा के रहने वाले थे नेता उत्कर्ष श्रीवास्तव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
➡आगरा -नामी हलवाई की मिठाई में निकले कीड़े , ग्राहक ने वीडियो बनाकर किया वायरल , वीडियो में ग्राहक दिखा रहा मिठाई के अंदर कीड़े , ग्राहक ने फूड विभाग, थाने में दर्ज कराई शिकायत, देवीराम स्वीट्स की दुकान का बताया जा रहा वीडियो , थाना रकाबगंज क्षेत्र के प्रतापपुरा चौराहे पर है दुकान
➡बहराइच -बहराइच में युवक की पीट-पीटकर हत्या की वारदात, पुरानी रंजिश में हुई युवक की हत्या, 3 पर FIR दर्ज, हरदी चमारनपुरवा गांव का रहने वाला मृतक गोविंद , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भतीजे की तहरीर पर हत्या में 3 पर दर्ज हुई FIR
➡शाहजहांपुर-रामलीला के मंच पर हो रहा बार बालाओं का डांस, रामलीला में चल रहा प्रतिबंध बार बालाओं का डांस, अश्लील गानों पर हो रहा डांस, जमकर होता हंगामा, डांस पार्टी के बाहर सुरक्षा में लगी पुलिस, बार डांस को पुलिस बता रही परंपरागत नृत्य, थाना तिलहर के पोटरगंज मेले का मामला
➡बाराबंकी -गोबर फेंकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर घायल , पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस किया दर्ज, घायलों को इलाज के लिए हैदरगढ़ CHC भेजा , थाना सुबेहा क्षेत्र के अमृतपुरवा का मामला
➡गोरखपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा, आज सुबह सीएम करेंगे पूजा अर्चना,गौ सेवा, उसके बाद सीएम लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, जनता दरबार के बाद गोरखपुर से होंगे रवाना