उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें……01.12.2023

➡️लखनऊ- यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आखरी दिन आज,11 बजे से शुरु होगी उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही,नेता प्रतिपक्ष व नेता सदन आज विधानसभा में बोलेंगे,अनुपूरक बजट पर दोनों नेताओं का सदन में होगा भाषण,कई मुद्दों को लेकर दोनों नेता रखेंगे अपना पक्ष,कई अध्यादेश व विधेयक भी सत्ता पक्ष पास करायेगा,सत्र का अन्तिम दिन हंगामेदार रहने के आसार,विपक्ष कर सकता है सदन का समय बढ़ाने की मांग.

➡️लखनऊ- IAS त्रिवेणी सिंह को मिली ऐक्षिक सेवानिवृत्ति,त्रिवेणी की एप्लिकेशन पर सरकार का फ़ैसला,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया है मंजूर,एसपी औरैया व एसपी आज़मगढ़ रहे हैं त्रिवेणी सिंह,अगस्त 2020 से फ़ील्ड में नहीं मिली थी पोस्टिंग,एसपी साईबर क्राईम के पद से आज रिटायर हुए सिंह.

➡️लखनऊ- कमरे में युवक का शव मिलने से हड़कंप,मंडी परिषद में कार्यरत था पवन कुमार,विभूतिखंड स्थित सरकारी आवास में मिला शव,बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना,मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को दी तहरीर,पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा,विभूतिखंड थाना क्षेत्र के मंडी परिषद कॉलोनी का मामला.

➡️लखनऊ- हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता,आज लखनऊ बेंच के अधिवक्ता करेंगे कार्यबहिष्कार,क्षेत्राधिकार बढ़ाने की मांग को लेकर करेंगे सम्मेलन,आज अवध बार एसोसिएशन में होगा सम्मेलन,कानपुर व बरेली मंडलों के केसों को हाईकोर्ट से जोड़ने की मांग.

➡️लखनऊ- पान मसाला व तंबाकू की दो फर्मों पर छापा,राज्य कर ने छापा मारकर 1.23 करोड़ किए जमा,विशेष अनुसंधान इकाई ने करोड़ों की अनियमितताएं पकड़ी,विभाग द्वारा किया गया दाखिल विवरणों का परीक्षण,टर्नओवर को कम प्रदर्शित करते हुए की टैक्स चोरी,मैटेरियल की तुलना में उत्पादन को कम प्रदर्शित किया.

➡️लखनऊ- हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव का हुआ शुभारम्भ,सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया उद्घाटन,28 राज्यों के शिल्पकार कर रहे कौशल का प्रदर्शन,हस्तशिल्प गुरु शिष्य की परंपरा का उदाहरण- सिंह,भारत की 5 हजार साल से अधिक पुरानी कला- सिंह.

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,माफिया मुख्तार के बेटे की जमानत का मामला,उमर अंसारी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई पूरी,कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित किया,फैसला आने तक उमर की गिरफ्तारी पर रोक ,चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का लगा है आरोप,जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच ने की सुनवाई.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,गोरखपुर के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,आज दौरे के दूसरे दिन सीएम करेंगे पूजा अर्चना,पूजन के बाद सीएम योगी लगाएंगे जनता दरबार.

➡️बाराबंकी- घर में खाना बनाते समय महिला झुलसी,बचाने आया पति भी आग की चपेट में आया,घायलावस्था में दोनों को पहुंचाया गया अस्पताल,डॉक्टरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर,इलाज के दौरान महिला केतकी की हुई दर्दनाक मौत,कोतवाली फतेहपुर के ग्राम रसूलपनाह की घटना.

➡️कन्नौज- दबंगों ने युवक की गोली मारकर की हत्या,घर में घुसकर दिया घटनाक्रम को अंजाम,वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार,गोलीकांड में दो लोग भी हुए घायल,इलाज जारी ,गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात,तालग्राम थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव की घटना.

➡️जौनपुर- शादी में आई मासूम की खेत में मिली लाश,शरीर पर मिले गहरे घाव के निशान,दुष्कर्म व जलाने की जताई जा रही आशंका,वैवाहिक कार्यक्रम में आई थी दस वर्षीय मासूम,घटनास्थल पर सीओ सदर फोर्स संग पहुंचे,सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के कुत्तूपुर खांनपुर अकबर का मामला.

➡️फतेहपुर- अनियंत्रित कार सड़क किनारे गुमटी से टकराई,टक्कर से आकांक्षा नामक युवती की मौत, दो घायल,युवती की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम को भेजा,कानपुर से गाजीपुर जा रहे थे सभी कार सवार,ललौली थाना क्षेत्र के बरौंहा गांव की घटना.

➡️सोनभद्र- चोपन पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा,भाभी की हत्या करने वाला आरोपी देवर को पकड़ा,आरोपी व उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया,मामूली बात को लेकर भाभी-देवर में हुआ था विवाद,इलाज़ के दौरान भाभी की हो गई थी मौत,चोपन थाना क्षेत्र के सलखन इलाके की पूरी घटना.

➡️प्रतापगढ़- यातायात नंबर माह का हुआ समापन,एएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना,रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक,यातायात माह में 8.756 गाड़ियों का हुआ चालान,5 लाख चौदह हज़ार पांच सौ रुपए की हुई वसूली,लोगों के समय से ज्यादा जरूरी उनका जीवन- एएसपी.

➡️अयोध्या- जिले में राज्यपाल द्वारा साड़ी बैंक का शुभारंभ,आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के पहले का किया उद्घाटन,अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर व बाराबंकी में साड़ी बैंक शुरू,जरूरतमंदों के लिए मील का पत्थर साबित होगा बैंक,₹10 शुल्क से देकर किराए पर मिलेगी साड़ियां.

➡️कौशाम्बी- सड़क हादसे में 7 वर्षीय बच्चे की मौत,सिपाही की प्राइवेट गाड़ी से हुआ हादसा,सड़क किनारे खेल रहा था मासूम बच्चा,परिजनों व पुलिस में देर तक नोकझोंक,मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई,थाना सराय अकिल क्षेत्र के स्थानिक कस्बे का मामला.

➡️फिरोजाबाद- दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत,दोनों बाइक सवारों की मौके पर दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,जिले के सिरसागंज क्षेत्र के करहल रोड की घटना.

➡️रायबरेली- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला,हादसे में बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल,ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी,नाजुक हालात में जिला अस्पताल किया गया रेफर,बछरावां थाना क्षेत्र के आसानी गांव की घटना.

➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,सुबह 10.30 बजे स्थापना दिवस कार्यक्रम में जुड़ेंगे,स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से होंगे शामिल,बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर का कार्यक्रम.

➡️देहरादून- आईएएस मनीषा पवार ने की वीरआरएस की मांग,1990 बैच की वरिष्ठ आईएएस अफसर हैं मनीषा पवार,स्वास्थ्य कारणों के चलते नौकरी न करने का निर्णय,सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इसकी पुष्टि की,आईएएस मनीषा पवार बीते लंबे अरसे से हैं बीमार.

Related Articles

Back to top button