उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 05.07.2024

➡लखनऊ-यूपी रेरा की सोशल मीडिया पर जमकर बदनामी, यूपी रेरा का भ्रष्टाचार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा, ट्विटर पर लगातार ट्रेडिंग पर यूपी रेरा का भ्रष्टाचार, बिल्डरों के उत्पीड़न और उगाही का अड्डा बना यूपी रेरा, फाइलें लटका कर बिल्डरों से वसूली की जाती है, रेरा नम्बर देने के लिए साल-सालभर से फाइल लटकाई, भारत समाचार पर खुलासे के बाद ट्विटर पर ट्रेंडिंग, यूपी रेरा की बदनामी पर आवास विभाग खामोश बैठा, अबतक यूपी रेरा के अफसरों को तलब नहीं किया गया, यूपी रेरा के अफसरों पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं.

➡लखनऊ- CM योगी ने लोनिवि की परियोजनाओं की समीक्षा की,50 साल से अधिक पुराने सेतुओं का निरीक्षण करें-CM ,सुरक्षित न होने पर तत्काल बंद कराएं यातायात-CM ,गुणवत्ता और समयबद्धता से कोई समझौता नहीं-CM , हर दिन हो रहा 9 किमी मार्गों का चौड़ीकरण-सीएम,हर दिन गांवों में बन रही 11 किमी नई सड़क-सीएम ,कांवड़ यात्रा से जुड़े मार्गों की तत्काल कराएं मरम्मत-CM ,ब्लॉक में 2 लेन रोड कनेक्टिविटी देने का कार्य पूरा करें-CM ,‘अन्य जिला मार्ग में आधी सड़कें FDR तकनीक से बनाई जाएं’ ,जनसुविधा के लिए बदलेगा सड़क चौड़ीकरण का मानक-CM ,‘DPR के साथ ही तय हो काम शुरू और समाप्त करने की तिथि’ , नवाचार को अपनाएं, आईआईटी जैसे संस्थानों को जोड़ें-CM.

➡लखनऊ- राजधानी में अतिक्रमण को लेकर मेयर ने बुलाई बैठक,अधिकारियों को लखनऊ को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश ,अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश ,बैठक में GIS सर्वे के चलते बढ़े हाउस टैक्स पर भड़की मेयर, एक महीने के अंदर अधिकारियों से मेयर ने मांगी रिपोर्ट

➡लखनऊ-डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट में की बैठक, राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की गई, ग्रामों में सीमा स्तंभों की स्थापना कराने के निर्देश, सभी SDM को खुद सत्यापन करना होगा-डीएम.

➡लखनऊ-नगर निगम जोन 6 में अतिक्रमण हटाओ अभियान, चौक से लेकर ठाकुरगंज तक चला अभियान, अभियान में खानापूर्ति करते नजर आए जोनल अधिकारी, छोटे दुकानदारों का चालान काटा, बड़ों को छोड़ा गया, ज़ोन 6 में अतिक्रमण के कारण लगता है भीषण जाम, ज़ोन 6 में कई इलाकों में अतिक्रमण से जनता परेशान.

➡लखनऊ-BSA ने किया सहायक अध्यापिका को किया सस्पेंड, शिक्षा मित्र को जूता मारने के आरोपों पर कार्रवाई, शिक्षिका राधिका सिंह पर लगे कई गंभीर आरोप, स्कूल स्टाफ और छात्रों से भी अभद्रता का आरोप, काकोरी के प्राथमिक विद्यालय सिकरोरी का मामला.

➡लखनऊ -पुलिस की कार्रवाई से नाराज किन्नरों का हंगामा, किन्नर पर कथा वाचक और उसके बेटे ने किया हमला, मोहनलालगंज पुलिस ने मामूली धाराओं में लिखा केस, नाराज किन्नरों ने जमकर कोतवाली पर किया प्रदर्शन, आक्रोशित किन्नर अपने साथियों के साथ कर रहे हंगामा, आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग पर अड़े किन्नर.

➡गोरखपुर-CM योगी का आज दो दिवसीय दौरे पर आएंगे गोरखपुर, 4 बजे CM योगी पहुंचेंगे गोरखपुर के सर्किट हाउस, कैंट क्षेत्र में नवनिर्मित अन्नपूर्णा हॉस्पिटल का करेंगे उद्घाटन, हनुमान प्रसाद कैंसर हॉस्पिटल में समारोह में होंगे सम्मिलित, कैंसर के नए उपकरणों का भी सीएम करेंगे उद्घाटन , सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर करेंगे रात्रि विश्राम, 6 को सुबह मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना और गौसेवा, ग्रामीण विधानसभा के लहसडी बंधा का करेंगे निरीक्षण
3 बजे पहुंचेंगे सहजनवा के हरदी पॉलिटेक्निक करेंगे उद्घाटन, करीब 5 बजे के लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान.

➡कानपुर-प्रो.विनय पाठक फिर कानपुर विवि के कुलपति बने, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जारी किया आदेश, प्रो विनय पाठक को 3 साल का सेवा विस्तार मिला.

➡गोरखपुर-अंतर्राज्यीय गिरोह के 7 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से धोखाधड़ी, टप्पेबाजी करते थे, 20 हज़ार नगद, 7 मोबाइल अन्य सामान बरामद, कोतवाली क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी.

➡गाजियाबाद -कृष्णा कुंज कॉलोनी व आसपास की कॉलोनी जलमग्न, मोदीनगर रजवाहे की पटरी टूट जाने से हुई जलमग्न, राहत, बचाव कार्य के लिए पहुंची जेसीबी मिट्टी में धंसी, सिंचाई विभाग, नगरपालिका, SDM पूजा गुप्ता पहुंची, कॉलोनी के घरों में रजवाहे के पानी से हुआ जल भराव, कॉलोनी में अर्धनिर्मित, कच्चे मकानों के गिरने से हो सकती हानि.

➡गाजियाबाद -इलेक्ट्रिक कंपनी में लगी भीषण आग, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं, कंपनी के गोदाम में रखे केमिकल में लगी आग, अग्निशमन कर्मचारी आग बुझाने में जुटे, आग बुझाने में अग्निशमन के 3 कर्मचारी झुलसे, स्थानीय यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया , गाजियाबाद के साहिबाबाद साइड 4 की घटना.

➡सहारनपुर- सहारनपुर में चाचा ने भतीजे को मारी गोली ,जमीनी विवाद के चलते उतारा मौत के घाट ,पैतृक जमीन को लेकर आपस में हुआ था विवाद ,घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना गंगोह क्षेत्र के गांव जेहरा का मामला

➡मेरठ- पिता-बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर किया सुसाइड,पिता-बेटी के एक साथ सुसाइड करने से हड़कंप ,दोनों के सुसाइड करने के कारणों का अभी पता नहीं ,मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट,पुलिस जांच में जुटी , थाना दौराला के चिरोड़ी गांव का मामला

➡रायबरेली- आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई आई सामने,अवैध शराब बना रही 8 महिलाओं को पकड़ा ,पुलिस ने 55 लीटर अवैध शराब की बरामद , गुरबख्शगंज क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में की छापेमारी

➡सुल्तानपुर- गोमती नदी के किनारे युवक का शव बरामद,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ,पहचान के लिए सोशल मीडिया का लिया सहारा , नगर कोतवाली, गोसाईंगंज क्षेत्र का मामला

➡फिरोजाबाद-विवादित 100 बीघा जमीन में अफसरों ने किया खेल, अफसरों ने रिश्तेदारों के नाम करा ली 45 बीघा जमीन, 2019 से SDM कोर्ट में चल रहा था जमीन का केस, तत्कालीन तहसीलदार के आदेश को SDM ने किया निरस्त, शिकायत पर डीएम ने SDM को मुख्यालय से अटैच किया, दूसरे पक्ष के फेवर में आदेश करने को अफसरों ने रिश्वत ली, 100 बीघा जमीन के बदले अफसरों ने 45 बीघा ज़मीन ली, सिरसागंज तहसील के गांव रुधानी का मामला, SDM विवेक ने गांव के 2 लोगों के नाम 15 बीघा लिखाई, नायब तहसीलदार ने 3 रिश्तेदारों के नाम जमीन कराई, लेखपाल ने भाइयों के नाम 15 बीघा ज़मीन का बैनामा कराया, 12 जून को एक दिन में रिश्तेदारों के नाम में बैनामा कराया.

➡प्रयागराज -आगरा की जामा मस्जिद के ASI के सर्वेक्षण कराए जाने की मांग, मांग को लेकर दाखिल याचिका पर इलाहाबाद HC में हुई सुनवाई, HC ने शाही ईदगाह कमेटी को आपत्ति दाखिल करने का दिया समय, कोर्ट ने केंद्र सरकार, ASI के अधिवक्ता मनोज सिंह को आदेश, मनोज सिंह को पत्रावली की प्रति उपलब्ध कराने का दिया आदेश, कोर्ट ने सिविल वाद संख्या दस की पुनर्स्थापना अर्जी मंजूर कर ली, HC ने विपक्षियों से मांगा जवाब, 5 अगस्त को होगी अगली सुनवाई, जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में हुई मामले की सुनवाई.

Related Articles

Back to top button