➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया पोस्ट , पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने पर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा ,आगामी 6 महीने के भीतर ही पुनः परीक्षा होगी-भूपेंद्र ,मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कठोर कार्रवाई होगी-भूपेंद्र , आराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होना तय-भूपेंद्र, युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी-भूपेंद्र, युवाओं के हित में लिये गए निर्णय के लिए सीएम का आभार-भूपेंद्र.
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया पोस्ट , कासगंज की सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद-मायावती ,हादसे में करीब 22 लोगों की मृत्यु दुखद-मायावती ,कई लोगों के घायल होने की खबर दुखद है-मायावती ,शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना-मायावती , सरकार पीड़ित परिवारों की यथाशीघ्र मदद करे-मायावती, ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी थी.
➡लखनऊ- बेखौफ दबंगों ने गिराई किसान की दीवार,गांव के बाहर खेत में बनी दीवार को दबंगों ने ढहाया ,जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ी किसान की दीवार ,पीड़ित किसान ने लगाई समाधान दिवस में गुहार ,बेखौफ दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की लगाई गुहार , गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गंगागंज का मामला.
➡लखनऊ- सीएम ने फर्रुखाबाद में हुए सड़क हादसे का लिया संज्ञान,सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त , मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश,घायलों को अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार के निर्देश , सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है
➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने किया पोस्ट , मैं हूं कि नहीं,यह मेरे अल्फाज बताएंगे-शिवपाल यादव,बाद मेरे भी लोग,यह खूबसूरत किस्सा सुनाएंगे-शिवपाल , इटावा में श्रद्धेय नेताजी की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम
➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,पूरे प्रदेश के छात्र आंदोलित रहे-अखिलेश यादव ,सोशल मीडिया पर खबरें ज्यादा रहीं-अखिलेश ,पुलिस भर्ती पेपर लीक सरकार की नाकामी-अखिलेश ,छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा-अखिलेश इससे पहले भी कई बार पेपर लीक हुए-अखिलेश, भी छात्रों की मांग थी परीक्षा रद्द हो-अखिलेश, ‘लगभग ज्यादा तर पेपर इस सरकार में लिक हुए’,’प्रयागराज में आरओ,एआरओ के लिए भी आंदोलन हुआ’ ,छात्रों में निराशा है सपना टूट गया वर्दी पहनने का-अखिलेश , फौज की भर्ती नहीं हो रही अग्निवीर-अखिलेश यादव.
➡लखनऊ- राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा दफ्तर में बैठक होगी,अखिलेश यादव की अध्यक्षता में थोड़ी देर में होगी बैठक ,अखिलेश यादव,शिवपाल यादव पार्टी दफ्तर में मौजूद ,लगभग सभी सपा विधायक पार्टी दफ्तर में मौजूद , प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी पार्टी दफ्तर में मौजूद.
➡कन्नौज – टोलकर्मियों की गुंडई से आम वाहन चालक परेशान,ग्रामीणों से टोल प्लाजा पर जमकर मारपीट करते हैं ,वाहन चालकों की पिटाई करने का वीडियो वायरल , सदर क्षेत्र के जेवां टोल प्लाजा पर खुलेआम गुंडई.
➡संभल- संभल पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान,राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना ,भाजपा ने जानबूझकर पेपर लीक कराया है-राहुल ,जिससे बेरोजगारों को नौकरी न देनी पड़े- राहुल BJP देश में नफरत फैलाने का काम कर रही-राहुल , बीजेपी बेरोजगारी बड़ाने का काम कर रही है-राहुल, ‘कांग्रेस को देश में नफरत की दुकान बंद करनी है’, कांग्रेस को मोहब्बत की दुकान खोलनी है- राहुल गांधी.
➡बांदा- अतर्रा तहसील की महुटा खदान में अबतक एक्शन नहीं, खनन माफिया शिवचंद्र त्रिपाठी, कुलदीप मिश्रा पर मेहरबानी,किसानों की जमीन पर अवैध मौरंग खनन, प्रशासन मौन ,विरोध करने पर किसानों को हत्या की धमकी दे रहा कुलदीप ,बागे नदी में अवैध पुल बनाकर अवैध मौरंग खनन किया ,आवंटित खंड से हटकर किसानों की जमीन तक नहीं छोड़ी ,चौकी इंचार्ज, खनिज अधिकारी, एसडीएम की मिलीभगत ,सचिन इंटरप्राइजेज के नाम पट्टा, कुलदीप मिश्रा संचालक ,ससुर शिवचंद्र त्रिपाठी, दमाद कुलदीप से किसानों में दहशत, एनजीटी के किसी नियम को नहीं मानता शिवचंद्र त्रिपाठी.
➡हाथरस – साइबर ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार,खुद को पुलिस वाला बताकर ठगी करता था ,लोगों को जेल भेजने की भी धमकी देता था ,11 लाख 78 हजार की नगदी बरामद की गई , 8 फोन, 5 आधार कार्ड, 3 ATM कार्ड बरामद पुलिस,साइबर सैल, सर्विलांस ,टीम को सफलता, हाथरस के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर देहात – लेखपाल संजीव सचान रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को किया अरेस्ट, जमीन की नपाई करने दमनपुर पहुंचा था लेखपाल, जमीन की नाप के नाम पर वादी से मांगी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने 18 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा, तहसील सिकंदरा में तैनात हैं लेखपाल संजीव सचान.
➡इटावा- पुरानी रंजिश में दबंगों ने घर में लगाई आग,आग से गृहस्ती का सामान जलकर राख-पीड़िता ,पीड़िता का आरोप पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई , भरथना थाना के बदरियापूठ की घटना
➡पीलीभीत- गैस सिलेंडर फटने से पोल्ट्री फार्म में भीषण आग,आग की चपेट में आने से सैकडों मुर्गियों की मौत ,पोल्ट्री फार्म में आग बुझाने के दौरान 1 ग्रामीण झुलसा फार्म में 3 लाख की नगदी समेत हजारों का सामान जला, ,थाना हजारा इलाके के सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज का मामला
➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में सट्टेबाजों के हौसले बुलंद,,पिंटा नाम के सटोरिए का वीडियो वायरल ,सट्टा खिलाते वीडियो हो रहा है वायरल , थाना लाइन पार के नगला विष्णू का मामला
➡कानपुर- गुजैनी हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग,भीषण आग से ट्रक जलकर हुआ खाक ,दमकल की 2 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू ,चालक और क्लीनर ने कूदकर बचाई अपनी जान गोविंदनगर थाना क्षेत्र के गुजैनी हाईवे की घटना,
➡बुलंदशहर- कासगंज हादसे के बाद भी भारी लापरवाही, जान जोखिम में डालकर दौड़ाए जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली,ट्रॉली में भारी संख्या में यात्री बैठे नजर आ रहे हैं , बुलंदशहर के अनूपशहर का मामला
➡सितारगंज- सितारगंज पुलिस ने लूट का 7 घंटे में किया खुलासा,एनएच 74 पर मकबारा फॉर्म के पास हुई थी लूटपाट ,कल सितारगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई थी , कार सवार तीन बदमाशों ने नगदी और मोबाइल लूटा था
➡शाहजहांपुर- मुंबई के युवक की हत्या का मामला,नगर पालिका अध्यक्ष का भाई गिरफ्तार ,नगर पालिका अध्यक्ष के भाई ने की थी हत्या ,हत्या में इस्तेमाल राइफल भी बरामद की ,शादी के कार्यक्रम में मारी गई थी गोली , थाना जलालाबाद क्षेत्र का था मामला
➡बहराइच- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान,पेपर लीक होना सरकार की नाकामी- अखिलेश ,ढाई करोड़ लोगों के साथ सरकार ने धोखा किया’ ,यही ढाई करोड़ लोग BJP को उखाड़ फेकेंगे-अखिलेश ,भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक- अखिलेश ,‘सरकार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही’
➡आगरा – वन विभाग की टीम पर मछली तस्करों ने बोला हमला,वन विभाग की टीम के साथ जमकर मारपीट की ,चंबल नदी से मछली पकड़ने की सूचना पर पहुंची थी टीम ,हमले में वन दारोगा सहित पांच वनकर्मी में हुए घायल ,दारोगा और वनकर्मी ने भाग कर बचाई अपनी जान, बासौनी थाना क्षेत्र के गांव डाल पुरा का मामला
➡अमेठी- ग्राम पंचायत चेतरा बुजुर्ग में जन संवाद विकास यात्रा , जन संवाद विकास यात्रा में पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रविदास जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना में हुई शामिल
➡एटा – कासगंज सड़क हादसे में 24 की मौत का मामला, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एटा पहुंचे,मंत्री चौधरी लक्ष्मी,ADG एटा के कसहा गांव पहुंचे ,सबसे ज्यादा इसी गांव के लोगों की हुई है मौत , पीड़ितों के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा
➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा,तिलोई विधानसभा के राजा फत्तेपुर गांव पहुंचीं ,जन संवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में हुई शामिल मंत्री स्मृति ईरानी ने फरियादियों की फरियाद सुनीं,शिकायत के निस्तारण को लेकर दिए दिशा निर्देश .
➡मिर्जापुर – पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा,पार्टी में बुलाकर युवक की हत्या की गई थी ,द्वेष के कारण युवक की हत्या की गई थी- ASP , विंध्याचल थाना क्षेत्र में हुई थी युवक की हत्या .
➡इटावा- विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम, नगर पालिका अध्यक्ष गुल्लू कार्यक्रम में मौजूद , PM मोदी लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद कर रहे , भरथना कस्बा के पशु अस्पताल में कार्यक्रम .
➡कानपुर- सीएम योगी 26 फरवरी को आएंगे कानपुर,पुलिस ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण ,पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने किया निरीक्षण , निरीक्षण कर पुलिस आयुक्त ने दिये दिशा निर्देश.
➡महराजगंज- मेले में लापता युवती का मिला शव,गांव से सटे नहर में उतराता मिला शव , सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा का मामला
➡हरदोई-नशे के आदी ट्रक ड्राइवर ने आत्महत्या की,ड्राइवर ने पैंट से फंदा लगाकर आत्महत्या की , साण्डी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गोवा का मामला.
➡कानपुर- पुलिस की मिलीभगत से सज रही जुआरियों की फड़, जुआरियों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा कस्बे का वीडियो
➡मिर्जापुर – मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का बयान,पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त पर बोले मंत्री ,भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षा निरस्त-मंत्री ,‘हमने भर्ती में धांधली, नकल को बढ़ावा नहीं दिया’ , जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी- दयाशंकर
➡दिल्ली- यूपी को लेकर बीजेपी मुख्यालय में बड़ी बैठक शुरू,बीजेपी मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह ले रहे बैठक ,सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी बैठक में मौजूद ,यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बीजेपी बैठक में मौजूद ,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भी मौजूद,बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर किया जा रहा है मंथन ,बीजेपी की कमजोर सीटों को लेकर भी हो रही है चर्चा ,कमजोर सीटों के उम्मीदवारों के नाम को लेकर हो रहा मंथन ,एमएलसी चुनाव को लेकर भी हो सकती है चर्चा ,प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल बीजेपी मुख्यालय में मौजूद, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद.
➡दिल्ली- दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान,कई लोगों से मेरी मुलाकात हुई – मुख्यमंत्री अरविंद ,बहुत सारे लोगों के पानी के बिल गलत आ रहे-केजरीवाल ,छोटे-छोटे घरों की बिल 1 लाख की बिल आ रही-सीएम ,मकान के बिल 1 लाख, सवा लाख रुपये आ रहे-सीएम,लोगों के 40 हजार तक के बिल आ रहे हैं- केजरीवाल ,कोरोना के टाइम से यह समस्या शुरू हुई-अरविंद ,’कई महीने मीटर रीडर मीटर की रीडिंग लेने नहीं गए’ ,’उन्होंने दफ्तर पर बैठकर ही फर्जी मीटर रीडिंग भर दी’ ,जिससे लोगों के बिल गलत आ रहे हैं-सीएम केजरीवाल,दिल्ली में लगभग 11 लाख परिवार के बिल गलत आ रहे-सीएम .
➡दिल्ली- 29 फरवरी को हो सकती भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक,इसी बैठक के बाद भाजपा पहली सूची कर सकती है जारी ,पहली सूची में पीएम,अमित शाह का नाम होगा शामिल-सूत्र ,हारी हुई सीटों के अलावा कुछ जरूरी नामों को रखा जाएगा पहली सूची में ,करीब 100 उम्मीदवारों की होगी पहली सूची-सूत्र.
➡दिल्ली – बीजेपी मुख्यालय में चल रही बैठक खत्म,यूपी को लेकर बीजेपी मुख्यालय में चल रही थी बैठक ,सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी बैठक में रहे मौजूद ,यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बैठक में रहे मौजूद ,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक रहे मौजूद , बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया मंथन,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में रहे मौजूद , बीजेपी मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह ले रहे थे बैठक
➡रायबरेली- कल PM मोदी रायबरेली एम्स का करेंगे लोकार्पण,रायबरेली एम्स का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे पीएम ,सीएम योगी रायबरेली एम्स में कल रहेंगे मौजूद ,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कल मौजूद रहेंगे , मंत्री स्मृति ईरानी रायबरेली एम्स में मौजूद रहेंगी, सीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी.
➡दिल्ली- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स पर किया पोस्ट ,जो ख़ुद अपने होश गंवा बैठे हैं,वो नशेड़ी बोलते थे-अनुराग ,वो यूपी के युवाओं को नशेड़ी बोलते घूम रहे हैं-अनुराग , इस बार कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा-अनुराग
➡दिल्ली- 26 फरवरी को बीजेपी पार्टी का प्रचार रथ रवाना होगा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रथ को करेंगे रवाना,26 फरवरी को सुबह 10 बजे पार्टी के प्रचार रथ को करेंगे रवाना ,बीजेपी मुख्यालय विस्तार में होगा कार्यक्रम , प्रचार रथ सरकार की उपलब्धि,विकसित भारत पर आधारित, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने इस रथ को देखा.
➡दिल्ली- 26 फरवरी को बीजेपी पार्टी का प्रचार रथ रवाना होगा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रथ को करेंगे रवाना,26 फरवरी को सुबह 10 बजे पार्टी के प्रचार रथ को करेंगे रवाना ,बीजेपी मुख्यालय विस्तार में होगा कार्यक्रम ,प्रचार रथ सरकार की उपलब्धि,विकसित भारत पर आधारित, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने इस रथ को देखा.
➡दिल्ली- पीएम मोदी की जयंत चौधरी से मुलाकात संभावित,पीएम मोदी से मिल सकते हैं जयंत चौधरी-सूत्र ,एनडीए में आरएलडी के शामिल होने की पहल तेज ,पीएम मोदी से मुलाकात के बाद फैसला लेंगे जयंत यूपी में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे जयंत, ,चौधरी साहब को भारत रत्न देने पर पीएम का आभार जताएंगे.
➡दिल्ली- आज बीजेपी मुख्यालय में यूपी को लेकर हुई बैठक, बैठक में हारी हुई सीटों को लेकर हुआ मंथन,रायबरेली,मैनपुरी को लेकर बनाई गई खास रणनीति ,हारी हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर हुआ मंथन , बैठक में एमएलसी चुनाव को लेकर भी हुई चर्चा
➡दिल्ली- उत्तर प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ की बैठक शुरू, पश्चिम बंगाल,तेलंगाना को लेकर भी हो रही बैठक,पिछले लोकसभा हारी,कमज़ोर सीटों को लेकर मंथन ,लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी होगी चर्चा , दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में चल रही बड़ी बैठक
➡दिल्ली- आज बीजेपी में यूपी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पर बैठक होगी, आज बीजेपी में पश्चिम बंगाल,तेलंगाना को लेकर भी होगी बैठक, पिछले लोकसभा हारी,कमज़ोर सीटों को लेकर किया जायेगा मंथन, बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी होगी चर्चा
➡चित्रकूट- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, खनन माफिया शिवचंद्र त्रिपाठी के गुर्गों पर मुकदमा,प्रभात शुक्ला, अंकित, राजा, छोटू, बब्लू पर मुकदमा ,होरीलाल पर भी गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा ,दिवाकर मिश्रा की पिटाई मामले में लगी कड़ी फटकार , चित्रकूट पुलिस को आला अधिकारियों से लगी फटकार, अफसरों की फटकार के बाद पुलिस ने मुकदमा लिखा,शिवचंद्र के इशारे पर दिवाकर मिश्रा की पिटाई हुई थी ,घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों को बचा रही थी , सरधुवा की चांदी मौरंग खदान में पिटाई मामले में FIR.