
➡लखनऊ- बच्चों की मुस्कान का ख्याल रखेगा स्वास्थ्य विभाग, बच्चों के लिए शुरू हुई अनंत मुस्कान योजना, दांतों की देखभाल को लेकर शुरू हुई परियोजना, KGMU के डेंटिस्ट विभाग द्वारा हुई शुरुआत, 385 स्कूलों से शुरू होगी अनंत मुस्कान परियोजना, ग्रामीण-शहरी 40 हज़ार बच्चों को मिलेगा लाभ, सात राज्यों के आठ शहरों में शुरू हुई परियोजना, CMO मनोज अग्रवाल ने दिए ज़रूरी दिशा निर्देश.
➡लखनऊ- 20 फिट गहरे नाले में गिरे बुजुर्ग को सकुशल निकाला, पुल निर्माण कार्य के बगल में खुले नाले में गिरा था बुजुर्ग, ट्रैफिक जाम के दौरान ट्रैफिक पुलिस की पड़ी थी निगाह, खुर्रमनगर के पास गहरे नाले से बुजुर्ग को निकाला गया, 108 एंबुलेस से घायल बुजुर्ग को भेजा गया अस्पताल.
➡लखनऊ-लखनऊ के मैरियट होटल में सैंडविच में मिला नट, ग्राहक को सैंडविच में लोहे का नट मिलने का मामला, ग्राहक ने वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया, शिकायत पर फूड डिपार्टमेंट की टीम होटल पहुंची, रिपोर्ट के बाद एक्शन लिया जाएगा-FSDA अधिकारी, वही मामले में होटल के स्टाफ ने माफी मांगी
➡लखनऊ- बीते दिनों ट्रांसपोर्टनगर में बिल्डिंग गिरने का मामला, ध्वस्त बिल्डिंग से सटा गोदाम खाली कराया गया, मौके पर प्रशासन,LDA और SDRF की टीमें रही मौजूद, शहीद पथ के पास 2 हफ्ते पहले ध्वस्त हुई थी बिल्डिंग, इस इमारत को हादसे के बाद सील कर दिया गया था , गोदाम संचालक ने डीएम और LDA से गुहार लगाई थी, प्रशासन की मौजूदगी में गोदाम को खाली कराया गया.
➡लखनऊ- लखनऊ यातायात पुलिस ने चलाया अभियान, ड्रिंक एंड ड्राइव और ओवर स्पीडिंग के खिलाफ अभियान, 22 हजार से ज्यादा वाहनों की हुई चेकिंग, 3772 वाहनों पर तेज रफ्तार में हुई कार्रवाई, ड्रिंक एंड ड्राइव में 642 वाहनों के चालान काटे, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चला अभियान
➡लखनऊ- LDA ने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स किया सील, एलडीए VC प्रथमेश कुमार के निर्देश पर सीलिंग, प्रवर्तन जोन 3 की LDA टीम ने की कार्रवाई, पुलिस की मदद से अवैध निर्माण हुआ सील, बिना मानचित्र स्वीकृत हो रहा था अवैध निर्माण.
➡मेरठ – अश्लील वीडियो वायरल होने पर छात्रा के सुसाइड का मामला, पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर दर्ज किया केस, प्राथमिक जांच के आधार पर एक आरोपी की गिरफ्तारी, कई और संदिग्ध भी केस की जांच के जद में है , लोहियानगर थाना के गांव में छात्रा ने किया था सुसाइड , छात्रा के प्रेमी ने उसका अश्लील वीडियो वायरल किया था, छात्रा को अश्लील वीडियो के आधार पर किया था ब्लैकमेल.
➡कानपुर- युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या का मामला, पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचा, परिजनों ने हाथों में मृतक का पोस्टर लेकर किया हंगामा, हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग कर किया हंगामा, पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा कर शांत कराया, पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, गोविंदनगर थानाक्षेत्र के महादेव नगर कच्ची बस्ती का मामला.
➡गाजियाबाद- धर्म परिवर्तन के लिए धमकाने वाला आरोपी अरेस्ट, गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की दी थी धमकी, धमकी देने के मामले में आरोपी की हुई गिरफ्तारी, उस्मान उर्फ आयुष्मान नामक आरोपी हुआ गिरफ्तार, गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी क्षेत्र का था मामला.
➡मिर्जापुर-23 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाएंगे मिर्जापुर, 11.55 बजे पहाड़ी ब्लॉक के गोपालपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, रोजगार मेला, ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएमविकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, मझवा उपचुनाव के प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम, मां विंध्यवासिनी धाम के लिए विंध्याचल जाएंगे सीएम योगी, माँ विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करेंगे CM योगी आदित्यनाथ
➡आगरा – गोल्ड जिम के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, केबिन में युवती को बुलाकर की छेड़छाड़,अश्लील हरकतें, डाइट प्लान के बहाने युवती को केबिन में बुलाया था, युवती के साथ केबिन में छेड़छाड़,परिजनों में आक्रोश, गोल्ड जिम के मैनेजर के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, थाना हरीपर्वत इलाके की गोल्ड जिम का मामला.
➡हाथरस- जलभराव से सिकंदराराऊ और हसायन में बाढ़ जैसे हालात, बरसात के बाद हुए जलभराव से सिकंदराराऊ में बाढ़ जैसे हालात, सिकंदराराऊ, हसायन के 20 से अधिक गांवों में घुसा नदी का पानी, जलभराव से प्रभावित गांवों से कई ग्रामीण कर चुके हैं पलायन, जलभराव से प्रभावित हुए क्षेत्रों का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण.
➡एटा- बंबा की खंदी कटने से किसान की फसल हुई बर्बाद, मौके पर किसान सदमे में जमीन पर गिरा,हुई मौत, 18 सितंबर को बारिश में किसान का घर ढहा था, बुजुर्ग किसान की मौत से परिवार में मचा कोहराम, प्रशासन ने परिवार को PM आवास का आश्वासन दिया, फसल का उचित मुआवजा परिवार को दिलाया जाएगा, थाना सकरौली क्षेत्र के गांव गहला में किसान की मौत.
➡अयोध्या- धन्नीपुर मस्जिद की निर्माण समितियां भंग, भंग चार कमेटियों पर चंदा वसूली का आरोप, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल बैंक बोर्ड ने की कार्रवाई, अवैध चंदा वसूली की शिकायत मिलने पर कार्रवाई, मस्जिद निर्माण के लिए हुआ था कमेटियों का गठन, सोहावल के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का मामला.
➡फर्रुखाबाद – कोर्ट के आदेश पर पिटवाई गई आरोपियों के घर डुगडुगी, आरोपियों के घर डुगडुगी पिटवाकर नोटिस की गई चस्पा, 30 दिन के अंदर कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस चस्पा, कोर्ट में नहीं हुए पेश तो की जाएगी चल अचल सम्पत्ति कुर्क , जयसिंह, वीरमती, शिल्पी उर्फ डॉली के खिलाफ आदेश जारी, फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर के बदनपुरा गांव का मामला.
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में वेंकट हॉल में लगी भीषण आग, शिव महापुराण कथा के दौरान हुआ हादसा, वेंकट हॉल में आग से अचानक मची भगदड़, वेंकट हॉल में मौजूद थे 1000 से ज्यादा श्रद्धालु, वेंकट हॉल संचालक का 3 लाख रुपए का नुकसान, दमकल विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, बुढ़ाना कस्बे के कृष्णा पैलेस नदी का मामला.
➡कौशाम्बी – खबर का बड़ा असर , गंगा नदी में आई बाढ़ इलाके में पहुंचे नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण, गंगा के तराई इलाके मे 500 बीघा से अधिक फसल बर्बाद, बाढ़ से ग्रामीणों की दर्जनों झोपड़ी नदी में समाई, सिराथू तहसील के तरसौरा गंगा कछार इलाके का मामला.
➡सहारनपुर – थाना प्रभारी गागलहेडी ने की वाहन चेकिंग, वाहन चेकिंग कर 53 वाहनों का किया चालान, 53 वाहनों का चालान, 64 हजार रुपए जुर्माना, संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की गई, थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा चेकिंग की गई.
➡मेरठ- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, 3 वर्षो से संबंध बनाता आ रहा आरोपी, कोर्ट मैरिज को ले जाकर रास्ते में छोड़ने का आरोप, अब शादी से इंकार कर रहा आरोपी युवक, पीड़िता ने थाने पहुंचकर दी तहरीर, मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र का पूरा मामला.
➡बरेली- जनलेवा हमले के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे, 4 कारतूस बरामद , शिवचन्द के ऊपर जनलेवा हमले का किया था प्रयास, सुभाष नगर क्षेत्र से बालाजी मंदिर के पास से गिरफ्तारी.
➡दिल्ली- दिल्ली सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ, CM आतिशी के पास वित्त, ऊर्जा, शिक्षा समेत 13 विभाग, सौरभ भारद्वाज के पास अर्बन डेवपलमेंट,सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य, टूरिज्म विभाग भी सौरभ भारद्वाज के पास, गोपाल राय को जनरल एडमिनिस्ट्रेशन,पर्यावरण विभाग , कैलाश गहलोत को IT,परिवहन,वूमेन-चाइल्ड डेवलपमेंट, इमरान हुसैन को फूड सप्लाई विभाग की जिम्मेदारी मिली, मुकेश अहलावत को SC-ST,लैंड और लेबर विभाग मिला
➡दिल्ली- 8 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, मनमोहन दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने, इंद्र प्रसन्ना मुखर्जी मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, MS रामाचंद्रा राव झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, श्रीराम कलपति राजेंद्रन मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, नितिन मधुकर जामदार केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, राजीव शकधर हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने, सुरेश कैत मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने, ताशी रबस्तान J&K और लद्दाख HC के चीफ जस्टिस
➡दिल्ली-तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले में SC में याचिका, जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, हिंदू सेवा समिति संस्था ने दाखिल की याचिका , याचिका में जांच के लिए SIT गठन की मांग की