उत्तरप्रदेशउत्तराखण्डमुंबईराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम शाम 5:30 बजे की बड़ी खबरें……. 23.01.2023

शेखर न्यूज़ पर शाम शाम 5:30 बजे की बड़ी खबरें……. 23.01.2023

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा-CM, नई ऊंचाइयों को छू रहे भारत-जर्मनी संबंध-सीएम, जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने की भेंट, मेट्रो परियोजनाओं में सहयोग की इच्छा जताई-CM, सिंगल यूज पॉलीथिन पर रोक को जर्मन राजदूत ने सराहा, विवि को मिलेगा इंडो-जर्मन साइंटिफिक काउंसिल का साथ, 500 वर्ष से अधिक पुराने है भारत-जर्मनी के संबंध-CM.

➡️लखनऊ- पराक्रम दिवस पर सीएम योगी का संबोधन, सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नमन-सीएम, देश की आजादी में नेताजी का अहम योगदान-CM, नेताजी का योगदान देश कभी नहीं भूल सकता-CM, नेताजी ने अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की-CM, नेताजी ने हमेशा क्रांति का रास्ता चुना- सीएम, नेताजी ने आजाद हिंद फौज का नारा दिया-CM, नेताजी ने भारतवंशियों को एकजुट किया-सीएम.

➡️लखनऊ- गल्लामंडी चौकी के अंदर प्रभारी का मना जन्मदिन, सोशल मीडिया पर केक सेरेमनी का वीडियो वायरल, हिस्ट्रीशीटरों ने कटवाया चौकी प्रभारी का बर्थडे केक, DCP ने दिए जांच के आदेश,रिपोर्ट के बाद कार्रवाई, चौकी प्रभारी के बर्थडे में विशेष मेहमान थे हिस्ट्रीशीटर, अलीगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर है आकाश और मनीष.

➡️लखनऊ- भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मास्टर प्लान तैयार, बीजेपी का 2024 लोकसभा चुनाव पर बड़ा फोकस, MLC,निकाय चुनाव, लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति, कई कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाएगी BJP, 5 फरवरी तक प्रदेश के 98 संगठनात्मक जिलों में बैठक, 12 फरवरी तक 1918 मंडलों की होगी बड़ी बैठक, मंडलों में 7 मोर्चों की कार्यकारणी गठन,कार्य विभाजन.

➡️लखनऊ- बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे के घर में चोरी, लखनऊ के कृष्णानगर वाले मकान में घुसे थे चोर, इंद्रलोक कॉलोनी में है विकास दुबे का मकान, आरोपी विकास दुबे के सीज मकान में घुसे चोर, पड़ोसियों ने आवाज सुनकर चोरों को भगाया, 15 जनवरी को भी विकास दुबे के घर में हुई थी चोरी, पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दी थी पुलिस को सूचना,  एक हफ्ते में दूसरी बार फिर घर में घुसे चोर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस.

➡️लखनऊ- विधायक निधि का करोड़ो रूपए डंप, विकास कार्य थमे, चालू वित्तीय वर्ष में विधायकों के 2667 कार्य स्वीकृत, विधायक निधि से जारी कार्य अबतक नहीं हो पाए शुरू, विधायक निधि का कुल 605.46 करोड़ रुपये है जमा,  कार्य न शुरू होने से क्षेत्रों में नहीं हो पा रहा विकास, 2022-23 के लिए विधायक निधि 3-3 करोड़ फिर जारी, पूरे प्रदेश में 1480.50 करोड़ रुपए नए हुए डंप.

➡️लखनऊ- ससुर पर बहु से छेड़छाड़ का लगा आरोप, सचिवालय फायर विभाग में तैनात है मनमोहन बाजपाई,  छेड़छाड़ का विरोध करने पर खुद पति ने की पिटाई, मां-बाप के साथ मिलकर पत्नी को पीटने का आरोप, किसी से बताने पर पत्नी को मार डालने की धमकी, दहेज के लिए भी प्रताड़ित करने का लगा आरोप, पीड़िता ने कोतवाली मोहनलालगंज में दर्ज कराया केस.

➡️लखनऊ- G-20 से पहले धरोहरों को संवारने का काम जोरों पर, रूमी गेट की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा, रूमी गेट के दोनों तरफ की गई बैरिकेडिंग हटाई जाएगी, बड़ा इमामबाड़ा,छोटा इमामबाड़ा को लाइटों से सजाया जाएगा, गुलाब बाग से इमामबाड़ा के रास्ते को सजाया जा रहा.

➡️लखनऊ- राह भटकी बुजुर्ग महिला को पुलिस ने घर पहुंचाया, ADCP वेस्ट चिरंजीवनाथ हाथ थाम पहुंचाया घर तक, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सड़क पर निकले ADCP, अवध चौराहे पर बुजुर्ग महिला परेशान नजर आई, बुजुर्ग महिला उन्नाव के आजीवन की रहने वाली हैं, कुछ काम से बाहर निकली वृद्धा रास्ता भटक गई.

➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर बीजेपी का पलटवार, रामचरितमानस वाले बयान पर प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान सपा का एजेंडा- राकेश, जानबूझकर रामचरितमानस का कर रहे अपमान-राकेश, जब तक भाजपा में थे नहीं करते थे बदजुबानी-राकेश, स्वामी के बयान का खामियाजा सपा भुगतेगी- राकेश, चुनाव में जनता देगी EVM से अपना जवाब-राकेश.

➡️लखनऊ- राज्यमंत्री गुलाब देवी का बयान, स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर किया पलटवार, उन्हें रामचरितमानस के बारे जानकारी नहीं-गुलाब, जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी-गुलाब, उनके कहने से कोई चौपाई नहीं हटाई जा सकती-गुलाब.

➡️लखनऊ- व्हाट्सएप पर भेजी एफआईआर ऐंठे 10 लाख, जालसाजों ने ठगी का नया हथकंडा शुरू किया, मुंबई पुलिस बनकर महिला को FIR की प्रति भेजी, तस्करी का आरोप लगा जेल भेजने की धमकी दी, मदद करने की बात कहकर 10 लाख रुपए ठगे.

➡️लखनऊ- आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शेखर दीक्षित, राष्ट्रीय किसान मंच अध्यक्ष हैं पं.शेखर दीक्षित, अपने समर्थकों के साथ आप पार्टी में शामिल, आप सांसद संजय सिंह ने दिलाई सदस्यता.

➡️मेरठ- CCS विवि में विदेशी छात्राओं से बदसलूकी केस, अज्ञात छात्रों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा, केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने खबर चलने पर लगाई फटकार, आईबी की टीम ने विवि पहुंचकर मामले की जांच की, टूरिस्ट वीजा पर आई कोरियन छात्राओं से अभद्रता,  हिंदूवादी संगठनों से जुड़े छात्रों ने की विवि में ट्रोलिंग, छात्राओं को गुमराह करके उनका वीडियो बनाया, विदेशी छात्राओं पर लगाये धर्मान्तरण के आरोप.

➡️उन्नाव- उन्नाव में 48 घंटे से चल रही इनकम टैक्स रेड, शनिवार से अल सुपर स्लाटर हाउस में चल रही रेड, CRPF सुरक्षा में स्लाटर हाउस में पहुंची थी,  IT टीमस्लॉटर हाउस से जुड़े अफसरों,कर्मियों से पूछताछ, आय,व्यय के ब्योरे में गड़बड़ी के मिले संकेत-सूत्र, स्लाटर हाउस इंडस्ट्री में मची अफरा तफरी, दही थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में छापेमारी.

➡️हापुड़- जंगल मे युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना, जंगल में चारा लेने गयी थी युवती, छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को पीटा, पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️मेरठ- मंडलायुक्त ऑफिस के बाहर धरने पर विधायक, सपा विधायक अतुल प्रधान धरने पर बैठे, कमिश्नर से समय लेकर आए थे अतुल प्रधान, कमिश्नर ने नहीं सुनी जनता की फरियाद, केवल शिकायत लेकर रख ली, बात नहीं सुनी, कमिश्नर के रवैए से आजिज है मेरठ की जनता, मेरठ की कमिश्नर है सेल्वा कुमारी जे.

➡️कन्नौज- सीमा विवाद में उलझी पुलिस ने दर्ज किया लूट का केस, गुरसहायगंज पुलिस ने नही दर्ज किया था मुकदमा, जलालपुर पनवारा का है सर्राफा व्यापारी, सर्राफा व्यापारी से जसोदा में हुई थी लाखों की लूट, देर रात तक सीमा विवाद में उलझी रही थी, गुरसहायगंज और सदर कोतवाली पुलिस उलझी रही, एसपी ने खबर का संज्ञान ले करायी कार्रवाई.

➡️आगरा- रुपयों के लेनदेन में गोलीकांड का मामला, गोलीकांड में एक युवक की हुई थी हत्या, 4 आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, 1.5 लाख के विवाद में हुई युवक की हत्या, हत्यारोपी और मृतक है आपस में परिचित, आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र का मामला.

➡️सहारनपुर- उपलों में व्यक्ति का जला शव मिलने से हड़कंप, मृतक व्यक्ति की नहीं हो सकी शिनाख्त, देर रात की बताई जा रही है घटना, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, थाना तीतरो क्षेत्र के खंडलाना गांव का मामला.

➡️आगरा- तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, बच्ची की मौत, पति-पत्नी गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल, खेरागढ़ सैया मार्ग पर हुआ हादसा.

➡️महोबा- युवक का संदिग्ध पेड़ से लटकता मिला शव, बांदा जिले का बताया जा रहा मृतक, कुलपहाड़ के बेलाताल कस्बे में मिला शव.

देहरादून- मकान में युवक-युवती का शव मिलने से हड़कंप, दोनों मृतकों के शव के पास सीरिंज पड़ा मिला, धर्मपुर थाने की कब्रिस्तान वाली गली का मामला, युवक-युवती के सुसाइड की जताई जा रही आशंका.

➡️दिल्ली- बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया पलटवार, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले BJP सांसद, वोट बैंक के लिए ऐसा बयान दिया गया, रामचरित्र मानस की आलोचना दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसा बयान देना पर लाभ नहीं होगा, जन आस्था को चोट पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है

➡️दिल्ली- बीजेपी सांसद अशोक बाजपेई ने किया पलटवार, स्वामी प्रसाद के बयान बहुत गलत है- बाजपेई, स्वामी प्रसाद की मानसिक स्थिति ठीक नही हैं, आस्था का प्रतीक है रामचरितमानस- बाजपेई, सभी लोग भगवान राम से प्रेरणा लेते है-बाजपेई, उनकी जितनी निंदा की जाए कम है- बाजपेई, 2024 में जनता सपा का हिसाब करेगी-बाजपेई.

➡️दिल्ली- 1988 में बैडमिंटन खिलाड़ी सैयद मोदी की हत्या का मामला, SC से मामले में दोषी भगवती सिंह उर्फ पप्पू को झटका, SC ने भगवती सिंह की उम्र कैद की सजा बरकरार रखी, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद HC के फैसले को बरकरार रखा.

➡️दिल्ली- VHP के संयुक्त महासचिव डॉ.सुरेंद्र जैन का बयान, स्वामी के बयान पर VHP लीगल एक्शन लेगी, हमारी लीगल टीम काम कर रही है, सपा को स्वामी प्रसाद पर कार्रवाई करनी चाहिए, स्वामी प्रसाद को माफी भी मांगनी चाहिए, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर देश में उबाल है, भगवान राम देश की प्रेरणा हैं, स्वामी प्रसाद मौर्य को समाज स्वीकार नहीं करेगा-जैन.

➡️ओरछा- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह पहुंचे ओरछा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मंच पर पहुंचे, बुंदेलखंड राष्ट्रीय राजमार्ग के उद्घाटन के लिए पहुंचे, बुंदेलखंड की जनता को करोड़ों के सौगात मिली, 18 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास किया.
Https://www.shekharnews.com

Related Articles

Back to top button