अयोध्याउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडामथुरामेरठलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर शाम 5:30 बजे की बड़ी खबरें….* 19.03.2024

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, शीर्ष नेतृत्व जहां ड्यूटी लगाएगा वहां पर मेहनत की जाएगी-दानिश, मुसलमान की सच्ची हितैषी पार्टी बीजेपी है – दानिश, मुसलमानों की हर सुविधाओं का सरकार ख्याल रख रही है-दानिश, सपा, बसपा, कांग्रेस ने मुसलमानों को सिर्फ गुमराह किया है-दानिश

➡लखनऊ- मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का बयान, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया हाइटेक हुआ-महली, ‘ऐशबाग ईदगाह की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई पहल’, मुसलमानों को AI टेक्नोलॉजी से मिलेगा जवाब-महली, उर्दू अरबी और हिंदी भाषा में भी मिलेगा जवाब-महली, देश के साथ विश्व की किसी भी भाषा में जवाब-महली, रमजा,रोजा,नमाज से जुड़े हर सवाल का जवाब, ऐशबाग ईदगाह में व्हाट्सएप चैटबाट का हुआ आगाद.

➡प्रतापगढ़- एसटीएफ की कस्टडी में आरोपी की मौत का मामला, परिजनों ने पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर गिरफ्तारी की मांग की, सुरक्षा को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार, एसडीएम, सीओ फोर्स के साथ पहुंचकर परिजनों को मनाया, 2 महिला सिपाही, अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, 2 दिन पहले एनडीपीएस एक्ट में वांछित को STF ने उठाया था, हालत बिगड़ने पर इलाज के दौरान अजय सिंह कि हुई थी मौत, परिजन पिटाई का आरोप लगाकर DM,एसपी से की थी शिकायत, सांगीपुर थाना का लखहरा गांव के अजय सिंह की हुई थी मौत.

➡मथुरा – बांके बिहारी मंदिर पर श्रद्धालु की मौत का मामला, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का बयान आया सामने, श्रदालु की हार्ट अटैक से हुई मौत- एसएसपी, मंदिर के बाहर चबूतरे पर बैठा था श्रदालु- एसएसपी, मुंबई से परिवार के साथ मथुरा दर्शन करने आया था, तबीयत खराब होते तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, डॉक्टर ने श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया- एसएसपी, सोशल मीडिया पर कुछ गलत खबरें फैलाई जा रही हैं- एसएसपी, श्रद्धालु की दम घुटने से मौत की खबर का खंडन किया गया है.

➡कानपुर देहात – शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का किया बहिष्कार, मुज्जफरनगर में शिक्षक की हुई हत्या के विरोध में बहिष्कार, मृतक के परिजनों को मिले कम मुआवजे से नाराज शिक्षक, मुआवजा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे, मृतक शिक्षक की पत्नी को सरकारी नौकरी की भी मांग, शिक्षकों का एक दिवसीय बहिष्कार और प्रदर्शन, मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया बहिष्कार व प्रदर्शन.

➡बरेली – मौलान तौकीर रज़ा मामले में आज नहीं हो सकी सुनवाई, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट में 1 अप्रैल को सुनवाई,कोर्ट बदलने की अर्जी के चलते आज नहीं हो सकी सुनवाई ,आरोपी ने कोर्ट बदलने की जिला जज के यहां लगाई अर्जी, फाइल तलब करने की वजह से आज नहीं हो सकी सुनवाई.

➡वाराणसी- काशी हिंदू विवि में छात्रों, प्रॉक्टोरियल टीम के बीच नोकझोंक, हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर हुई जमकर नोकझोंक , पाठ के दौरान प्रॉक्टोरियल टीम ने बंद करवाया माइक, माइक बंद होने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया, पीएचडी की रिक्त सीटों को भरने के लिए छात्र धरने पर, धरने के दौरान छात्र कर रहे थे हनुमान चालीसा का पाठ , बिना अनुमति किया जा रहा था पाठ- विश्व विद्यालय प्रशासन.

➡मथुरा – बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान 1 श्रद्धालु की मौत, दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु की मन्दिर के गेट नं-1 पर मौत,भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी थी ,गेट नंबर 1 पर पहुंचते ही श्रद्धालु की हुई मौत, श्रद्धालु मुंबई से बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए आया था

➡जालौन- ई-पॉस मशीन से नहीं हो पा रहा सरकारी राशन का वितरण,सर्वर की समस्या आने से कोटेदार भी परेशान हो रहे ,राशन कार्ड धारकों के द्वारा गाली गलौज की गई ,मारपीट होने की कोटेदारों ने SDM से की शिकायत,पुलिस की सुरक्षा में खाद्यान वितरण करवाने की मांग ,SDM को ज्ञापन देकर समस्या के निस्तारण की मांग , जालौन नगर के उप जिलाधिकारी कार्यालय का मामला.

➡मेरठ- सफाईकर्मियों का बैंक पर हंगामा,सैलरी को लेकर बैंक के बाहर हंगामा ,मैनेजर पर सैलरी रोकने का लगाया आरोप ,कमीशन नहीं मिलने पर सैलरी रोकने का आरोप ,कूड़े की ट्रॉली लेकर बैंक पहुंचे सफाईकर्मी, मेरठ की किठौर नगर पंचायत का मामला

➡कौशाम्बी – शादी डॉट कॉम पर फर्जी आईडी बनाने का मामला, फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले दंपति गिरफ्तार,UP एसटीएफ ने दपंति को प्रयागराज से किया गिरफ्तार ,एसटीएफ ने दोनों को मंझनपुर कोतवाली पुलिस को सौंपा,वैश्य समाज के लोगों को फंसा कर करते थे धोखाधड़ी ,गिरफ्तार दंपति पर 25-25 हजार का इनाम था घोषित , मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने दंपति को भेजा जेल

➡मुजफ्फरनगर – SSP ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण, जिले मे कल से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू,प्रथम चरण में मुजफ्फरनगर में होगा चुनाव , नामांकन में प्रत्याशी सहित 5 लोग जा सकेंगे – SSP,जिला कलेक्टर को बनाया गया नामांकन केंद्र.

➡सहारनपुर – पुलिस ने 1 शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, तस्कर के कब्जे से 203 ग्राम स्मैक बरामद की गई, स्मैक की कीमत करीब 6 लाख 39 हजार रूपये , तस्कर को मंगलौर चौराहे के पास से किया गिरफ्तार, थाना देवबन्द पुलिस ने शातिर नशा तस्कर को पकड़ा.

➡चित्रकूट- चेकिंग के दौरान ARTO पर जानलेवा हमले का मामला, पुलिस ने नामजद आरोपी राहुल सिंह को किया गिरफ्तार, घटना में शामिल कई हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर, ओवरलोड ट्रक छुड़वाने को लेकर किया था जानलेवा हमला, 4 नामजद सहित 11 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ था केस, चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र का मामला .

➡रायबरेली – अवैध मिट्टी खनन के मामले में बड़ी कार्रवाई, खनन अधिकारी ने खनन मामले में कार्रवाई की, अधिकारी ने 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी, डंपर किया सीज, भदोखर थाना क्षेत्र के सैदनपुर में पकड़े गये ट्रैक्टर-ट्रॉली, मिल एरिया के तकिया चौराहे पर सीज किया गया डंपर.

➡गोंडा – कौड़िया इलाके में पुरानी रंजिश में जमकर मारपीट, पुरानी रंजिश में जंग का अखाड़ा बना सेहरिया गांव, मारपीट में एक पक्ष के कई लोगों को आई चोटें, लाठी-डंडा लेकर घर पर चढ़े आधा दर्जन लोग, बीच बचाव करने आए लोगों से भी की मारपीट, एक पक्ष ने थाने पर दी मारपीट की तहरीर, कौड़िया थाना क्षेत्र के सेहरिया गांव की घटना.

➡वाराणसी- लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अधिवक्ता प्रकोष्ठ की मुहिम, बीजेपी के घोषणा पत्र के लिए अधिवक्ताओं से मांगा सुझाव, वाराणसी कचहरी में लगाई गई सुझाव पेटिका, अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को सुझाव पेटिका में डाला, घोषणा पत्र में अपनी समस्याओं को शामिल कर जताई उम्मीद, अगले कार्यकाल में निवारण की अधिवक्ताओं ने जताई उम्मीद.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले से जुड़ी बड़ी खबर – व्यास जी के तहखाने की मरम्मत का मामला, मामले में जिला जज की अदालत में हुई सुनवाई, कोर्ट ने अगली तारीख 11 अप्रैल मुकर्रर की, हिंदू पक्ष ने मरम्मत के लिए डाली थी याचिका, छत पर नमाजियों के बढ़ने से दरार का दावा, मंदिर न्यास ने अनहोनी की जताई थी आशंका, जिला जज के आदेश पर व्यास तहखाने में हो रही पूजा.

➡उन्नाव- बाइक चोर समझकर युवक को पीटा, जिला अस्पताल में लोगों ने जमकर पीटा, पुलिस के सामने भी लोगों ने युवक को पीटा, लोगों से छुड़ाकर पुलिस आरोपी युवक को लाई चौकी, अपनी बाइक की जगह दूसरे की बाइक ले गया था युवक, वापस खड़ी करने पर जमकर की पिटाई- आरोपी युवक, धोखे से बदली थी बाइक, वापस खड़ी करने आने पर पीटा, कोतवाली उन्नाव क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला.

➡अलीगढ़ – वार्ष्णेय महाविद्यालय में मुस्लिम छात्र के साथ मारपीट, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, बाहरी लोगों पर कॉलेज कैंपस में घुसकर मारपीट का आरोप, कॉलेज की प्रैक्टिकल टीम ने पिट रहे छात्र को बचाया , कॉलेज प्रशासन ने घटना की पुलिस को दी जानकारी, थाना गांधी पार्क इलाके के वार्ष्णेय महाविद्यालय की घटना.

➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान, समन के नाम से डर रहे हैं केजरीवाल – संबित, केजरीवाल के बहाने अब नहीं चलेंगे- संबित पात्रा,केजरीवाल रंग बदलने में माहिर हैं- संबित पात्रा , केजरीवाल बेल को राहत न समझें- संबित पात्रा.

➡दिल्ली- दिल्ली कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की पीसी शुरू,तेजी के साथ बीजेपी षड्यंत्र को आगे बढ़ा रही है-गोपाल ,बीजेपी केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए नए षड्यंत्र कर रही-गोपाल ,गिरफ्तार करने के लिए नया समन जारी किया गया-गोपाल,समन को लेकर के अदालत में कार्रवाई चल रही है- गोपाल , समन कानूनी है या गैर कानूनी फैसला अदालत को करना है-गोपाल

➡दिल्ली- जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने दिया इस्तीफा, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी ने दिया इस्तीफा, जेएमएम की सदस्यता से सीता सोरेन ने इस्तीफा दिया

➡दिल्ली- कांग्रेस मुख्यालय में चल रही CWC की बड़ी बैठक खत्म, सुबह 10 बजे से कांग्रेस मुख्यालय में चल रही थी बैठक,सोनिया गांधी, राहुल-प्रियंका गांधी बैठक में रहीं मौजूद ,KC वेणुगोपाल समेत सभी वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे, बैठक को लेकर कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस

➡दिल्ली- CAA पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, नागरिकता देने पर कोई रोक नहीं- सुप्रीम कोर्ट, 9 अप्रैल को होगी सुप्रीमकोर्ट में अगली सुनवाई, केंद्र को जवाब देने के लिए 3 हफ्ते का समय, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया, केस पेंडिंग रहने तक CAA पर रोक की थी मांग, सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को दिया आदेश, लिखित दलीलें 2 अप्रैल तक देने का आदेश.


Related Articles

Back to top button