उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें………22.10.2023

➡️लखनऊ- सीएम योगी का वृहद रोजगार मेले में बयान, यूपी में नौकरी,रोजगार की कोई कमी नहीं-CM, रोजगार के उद्घोष को साकार कर रही सरकार-CM, खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार करें युवा-CM, रोजगार की गारंटी यूपी सरकार लेगी- सीएम, जिन्हें नहीं मिला रोजगार, उन्हें PM-CM इंटर्नशिप, 38 लाख करोड़ का निवेश,1.10 करोड़ को रोजगार-CM, ‘अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे लॉकडाउन में लौटे लोग’, प्रदेश में पर्यटकों की ताकत समझने की जरूरत-सीएम, कोई भी व्यक्ति अयोग्य नहीं, मार्गदर्शन की कमी-सीएम, आज हर क्षेत्र में यूपी की बेटियां अग्रणी हैं-सीएम.

➡️लखनऊ- समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सहमति बनेगी, सपा औऱ कांग्रेस के बीच सीजफायर, दोनों दलों के नेताओं को झगड़े से रोका गया, दोनों दलों के नेता खिलाफ बयानबाजी नहीं करेंगे, अखिलेश और राहुल दिल्ली में जल्द मिलेंगे-सूत्र, खड़गे की पहल पर कांग्रेस-सपा में सीजफायर, लेकिन मध्य प्रदेश में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ, अखिलेश 8 सीट पर अपने प्रत्याशी लड़ाएंगे-सूत्र, सपा ने फिलहाल 33 प्रत्याशी घोषित कर रखे हैं, एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से रोका गया.

➡️लखनऊ – मुख्य न्यायधीश का पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस , सीएमएस संस्थापक डॉक्टर जगदीश गांधी ने की प्रेस वार्ता, विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का सम्मेलन का होगा आयोजन , 3 नवम्बर शुक्रवार से अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की होगी शुरुआत, सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्मेलन होगा, 63 देशों के 230 से अधिक मुख्य न्यायाधीश पहुंचेंगे लखनऊ , न्यायाधीश लखनऊ भी पहुंचेंगे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पहुंचेंगे.

➡️लखनऊ – सभाजीत सिंह यूपी में आप के अध्यक्ष बने रहेंगे , सभाजीत सिंह का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ाया गया , महासचिव दिनेश पटेल का भी कार्यकाल बढ़ाया गया, सभाजीत सिंह, दिनेश पटेल को यूपी का जिम्मा, केजरीवाल ने सभाजीत,दिनेश पटेल पर भरोसा जताया .

➡️लखनऊ- लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल का बयान, 240 करोड़ से सड़कों को संवारा जाएगा- खर्कवाल,, ‘लखनऊ की सड़कों को संवारेगा नगर निगम, 100 से ज़्यादा सड़कों को नगर निगम बनाएगा, नगर निगम के अधीन स्कूलों को सांवरा जाएगा, लखनऊ में गौशाला बनाने का प्रस्ताव पास हुआ, अयोध्या रोड पर बड़ी गौशाला बनाई जाएगी’

➡️आगरा – आगरा में 510 पेंशनर्स की संपत्ति होगी जब्त, नोटिस के बाद संपत्ति जब्त करेगा कोषागार विभाग, कोषागार विभाग को गुमराह कर ले रहे थे पेंशन, मृतक पेंशनर्स के खातों से धनराशि की होगी वसूली, खातों से नहीं हो पाई वसूली तो होगी संपत्ति जब्त, फर्जी पेंशन लेने वालों की संख्या 510 है, साल में एक बार जीवित प्रमाण पत्र देने का है नियम, मृत्यु के बाद नहीं दी थी स्वजनों ने विभाग को सूचना, 11 महीने तक पेंशन की रकम होती रही खातों में ट्रांसफर, जीवित प्रमाण पत्र की हुई जांच तो खुला मामला, आगरा कोषागार विभाग का मामला.

➡️उन्नाव- शिक्षा विभाग द्वारा सीएम सुरक्षा में चूक का मामला, आरोपी कनिष्ठ कार्मिक को बचाने में जुटे जिम्मेदार,फर्जी पास बनाकर सीएम के मंच पर पहुंचा था बाबू,बच्चे के पास पर अपने नाम का लगाया था स्टीकर, बीएसए के साथ पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहा था आरोपी, 12 दिन बाद भी BSA नहीं दे पाए नोटिस का जवाब,9 अक्टूबर को डौंडिया खेड़ा आए थे सीएम योगी

➡️गोरखपुर- सीएम कार्यक्रम के बाद पहुंचे गोरखनाथ मंदिर,बाबा गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद, महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर की पूजा अर्चना, अष्टमी पर महानिशा की पुजा करेंगे सीएम योगी, हवन पूजन कर लोकमंगल की कामना करेंगे, मंदिर में स्थित शक्ति मंदिर में आराधना करेंगे, सीएम गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में करेंगे पूजा.

➡️कानपुर – आरोपी आशु दिवाकर की मां का हुआ निधन, 1 लाख का इनामी आरोपी है आशु दिवाकर , अंतिम संस्कार में आशु के पहुंचने की सम्भावना,चकेरी पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम अलर्ट, आज होनी थी आशु दिवाकर के घर की मुनादी, मां के निधन होने से आज घर की नहीं होंगी मुनादी, अंतिम संस्कार में पिता का हो रहा है इंतजार.

➡️हापुड़- विधायक हरेंद्र तेवतिया का वीडियो हुआ वायरल, विधायक ने पहुंचकर एई-जेई की लगा दी क्लास,30 लाख से हो रहा था घटिया सड़क का निर्माण, सड़क निर्माण की गुणवत्ता खराब होने पर फटकारा,रामपुर-न्यामतपुर मार्ग का निर्माण किया जा रहा, हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में चल रहा विकास कार्य.

➡️संभल- फरियादी ने कोतवाल पर किया हमला, धारदार ब्लेड से कोतवाल सतेंद्र पवार पर किया हमला, कोतवाली में फरियाद लेकर पहुंचा था आरोपी, हमले में कोतवाल हुए घायल, फरियादी गिरफ्तार, सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे, मामले की जांच में जुटे पुलिस के आला अधिकारी, हमलावर के मानसिक विक्षिप्त होने की आशंका, चंदौसी कोतवाली का है मामला

➡️संभल- बैंक में खाता धारक के साथ की गई ठगी, खाता धारक की 5 लाख की रकम नहीं की जमा, कैशियर ने खाते में नहीं जमा की रकम, खाता धारक ने दी थी कैश काउंटर पर रकम, पीड़ित खाता धारक की शिकायत पर केस दर्ज, कैशियर शेखर गुप्ता के खिलाफ 420 का केस दर्ज, आरोपी कैशियर शेखर गुप्ता फरार, बहजोई के पाठकपुर की प्रथमा बैंक का मामला.

➡️उन्नाव- गंगा नदी में नहाने के गए 3 युवक डूबे, मौके पर मौजूद लोगों ने 2 युवकों को बचाया, तीसरा युवक लापता, अभी भी तलाश जारी, गोताखोर लगातार नदी में कर रहे है तलाश, उन्नाव शहर के रहने वाले संजय का सुराग नहीं, बारासगवर थाना क्षेत्र के बक्सर घाट का मामला.

➡️देहरादून- एसओजी और किच्छा थाना पुलिस को मिली सफलता, दो किलो अफीम के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार, आरोपी अफीम को लेकर जनपद में सप्लाई करने जा रहा था, बरामद स्कूटी को पुलिस द्वारा सीज कर लिया गया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा.

Related Articles

Back to top button