उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें………20.12.2023

➡️लखनऊ-वरिष्ठ चिकित्सक KMGU डॉ सूर्यकांत का बयान, कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर बोले डॉ सूर्यकांत, कोरोना अपना रूप बदलने में माहिर है – डॉ सूर्यकांत, नए वेरिएंट का पहला केस केरल में मिला- सूर्यकांत, पहले भी कोविड का पहला केस केरल में मिला था- सूर्यकांत, नए वेरिएंट से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं- सूर्यकांत, ‘नए वेरिएंट से गंभीर खतरा नहीं, मौत का खतरा नहीं’, हम सतर्क रहेंगे, सावधान रहेंगे तो बचे रहेंगे – सूर्यकांत, हाथ धोते रहिए, किसी से हाथ मिलाइये नहीं- सूर्यकांत, भीड़ में जाते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें- सूर्यकांत, नियमित रूप से योग करें, इम्युनिटी बनी रहेगी- सूर्यकांत, नए वेरिएंट की संक्रमण क्षमता है लेकिन मारक नहीं- सूर्यकांत, हम खुद का ध्यान रखेंगे तो कुछ नहीं होगा – डॉ सूर्यकांत, जिन्होंने टीका लगा रखा है, वे सुरक्षित हैं- सूर्यकांत, हर हाल में मास्क का प्रयोग करना है – डॉ सूर्यकांत, बच्चे, बीमार और बुजुर्ग का विशेष ध्यान दें- डॉ सूर्यकांत, कोरोना बार-बार अपना स्वरूप बदलता है – डॉ सूर्यकांत, हम सावधान रहकर इसका संक्रमण रोक सकते हैं- डॉ सूर्यकांत, कोरोना से बचाव करना हमारे हाथ में है – डॉ सूर्यकांत.

➡️लखनऊ- प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम का बयान, स्कॉलरशिप नियमावली को लेकर वर्कशॉप हुआ – हरिओम, ये स्कीम पिछड़े, अति पिछड़े बच्चों को दी जाती है- हरिओम, पिछली बार तमाम बच्चे छूट गए थे – हरिओम, इस बार कोई बच्चा स्कॉलरशिप से वंचित नहीं होगा- हरिओम, हाइजिया जैसे संस्थान किसी का हक नहीं मार पाएंगे- हरिओम, बच्चों के लिए सिविल की कोचिंग भी चल रही है- हरिओम, जहां स्कीम नहीं चल रही वहां बहुत जल्द स्कीम चलेगी- हरिओम

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, 1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का क्या यही रास्ता- अखिलेश, शराब रेलवे, मेट्रो स्टेशन व क्रूज पर बेची जा रही – अखिलेश, करोड़ों के निवेश के जो दावे किए गए उसका क्या मतलब- अखिलेश, सरकार ऐसे अनैतिक रास्तों को अपना रही है – अखिलेश यादव,आज शराब बिक रही कल दूसरे मादक पदार्थ बेचे जाएंगे- अखिलेश ,शराबखोरी अच्छी है तो BJP अपने कार्यालयों से बेचे – अखिलेश ,सार्वजनिक स्थल अराजकता, अपराध का केंद्र न बनें – अखिलेश , सरकार ऐसे फैसलों से घर-परिवार को बर्बाद न करे – अखिलेश, शराब घरेलू, सार्वजनिक हिंसा का कारण बनती है – अखिलेश.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सांसदों के निलंबन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, उपराष्ट्रपति का अपमान किया जा रहा – केशव, किसान का बेटा देश का उपराष्ट्रपति बना- केशव, राज्यसभा में सभापति का अपमान हुआ – केशव, सांसदों पर पहले भी कार्रवाई होती रही- केशव मौर्य,पीएम को मौत का सौदागर कहा गया था- केशव ,विपक्ष भाषा की मर्यादा का ध्यान रखे- केशव मौर्य ,इंडिया गठबंधन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य ,80 सीटें बीजेपी जीतने जा रही है – केशव प्रसाद मौर्य ,घमंडिया गठबंधन के हाथ कुछ नहीं लगेगा- केशव मौर्य, ‘उपराष्ट्रपति का अपमान हो रहा, राहुल वीडियो बना रहे थे’, इस अपमान का बदला देश की जनता लेगी – केशव मौ

➡️नोएडा- CM योगी ने फ़्लैट बायर्स को दिया तोहफा, 10 सालों से फंसी हुई है 2 लाख रजिस्ट्रियां,रजिस्ट्री आसान करने के लिए ज़ीरो पीरियड मिलेगा ,बिल्डरों को 2 साल का दिया जाएगा ज़ीरो पीरियड ,56 ग्रेनो की 97 ग्रुप हाऊसिंग प्रोजेक्टों पर पड़ेगा असर ,नोएडा,ग्रेटर नोएडा नोटिफिकेशन का कर रहे इंतज़ार,कैबिनेट के नोटिफिकेशन का कर रहे इंतज़ार ,सीएम के फैसले से फ़्लैट बायर्स में ख़ुशी की लहर ,नोएडा प्राधिकरण का 28 हज़ार करोड़ रुपये बकाया ,ग्रेनो का 15 हज़ार करोड़ बिल्डरों पर है बकाया , योगी सरकार ने बिल्डरों को सशर्त लाभ दिया है .

➡️लखनऊ- चुनाव में निजी वायुयान उपयोग के नियम होंगे सख्त, केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने SOP जारी करने के दिए निर्देश, निजी वायुयान सेवाओं के उपयोग में नहीं कर सकेंगे मनमानी, राज्य व जिलास्तर पर निगरानी कक्ष बनाने के दिए हैं निर्देश.

➡️लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का बयान, गठबंधन के नेताओं की विचारधारा अलग- खन्ना, नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं- सुरेश खन्ना, इंडिया गठबंधन टिकने वाला नहीं है – सुरेश खन्ना

➡️जालौन- कालपी विधानसभा से सपा विधायक के बेटे पर केस दर्ज, नगर पालिका अध्यक्षा के नाती समेत 13 लोगों पर FIR, कोर्ट के आदेश पर उरई कोतवाली में सभी पर दर्ज हुआ केस, बेसकीमती जमीन हड़पने के मामले में मुकदमा हुआ दर्ज
सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी के बेटे आशीष चतुर्वेदी पर FIR, कूटरचित दस्तावेजों के जरिए करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप, न्यायालय के आदेश पर उरई कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡️नोएडा- साउथ इंडियन बैंक में 28 करोड़ का फर्जीवाड़ा, बैंक अफसर ने कम्पनी के 28 करोड़ किए ट्रांसफर, पत्नी और मां के खाते में 28 करोड़ किए ट्रांसफर, बैंक में जमा कम्पनी का दूसरे खाते में ट्रांसफर किया, सहायक बैंक प्रबंधक ने किया करोड़ों का फ्रॉडबैंक ने , अपने अफसर समेत 3 लोगों पर कराई FIR, अफसर और उसकी पत्नी व मां पर दर्ज कराई FIR,सेक्टर 24 थाना क्षेत्र स्थित बैंक में हुआ फर्जीवाड़ा

➡️आगरा- प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी,लापरवाही को लेकर डीएम सख्त, मरीजों की खरीद फरोख्त, मौतों को लेकर कार्रवाई के लिए बनाई टीमें, डीएम ने नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनाई 7 सदस्यीय समिति, नगर आयुक्त करेंगे टीम की मॉनिटरिंग, डीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट, 7 सदस्यीय समिति अस्पतालों की करेगी जांच, कमी मिलने पर होंगे बंद.

➡️पीलीभीत- दबंगों पर कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी, कार्रवाई न होने पर महिला ने आत्मदाह की धमकी दी,दबंगों पर कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ता की पत्नी ,DM को पत्रकार भेज पीड़िता ने आत्मदाह की दी चेतावनी ,जमीन विवाद में परेशान पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, बरखेड़ा पुलिस से परेशान पीड़ित महिला करेगी आत्मदाह, बरखेड़ा थाना इलाके के नारायणपुर गांव का मामला .

➡️फर्रुखाबाद – निर्वाचन कार्यालय में आग लगने का मामला,निर्वाचन कार्यालय में लगी आग पर पाया गया काबू ,संदिग्ध हालत में निर्वाचन कार्यालय में लगी थी आग ,दर्जनों की संख्या में वीवी पैड आग से हुईं क्षतिग्रस्त ,बिल्डिंग की दीवार काटकर आग पर पाया काबू , अधिकारी आग लगने के कारण की कर रहे जांच, दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, फतेहगढ़ कोतवाली के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला.

➡️आगरा- सड़कों पर दौड़ रही सिटी बसें, टैक्सी होंगी सीसीटीवी से लैस, आरटीओ की बैठक के बाद सेफ सिटी के तहत आदेश जारी, सीसीटीवी, पैनिक बटन की सुविधा परमिट शर्तों में शामिल, चालकों का चरित्र सत्यापन भी किया गया अनिवार्य, परमिट शर्तों को पूरा न करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए सेफ सिटी की पहल.

➡️पीलीभीत- ट्रक छोड़ने के नाम पर सिपाही की खुलेआम उगाही, फाइनेंस कंपनी ने पकड़ा ट्रक छोड़ने के लिए मालिक से वसूली, 20 हजार रिश्वत लेते वीडियो वायरल कोतवाली में बंपर उगाही, 20 हजार लेकर बोला रिश्वतखोर सिपाही 10 हजार और लाओ, कोतवाल के इशारे पर कोतवाली के अंदर उगाही का खेल, बीसलपुर कोतवाली में तैनात रिश्वतखोर सिपाही विक्रांत.

➡️फतेहपुर-गिट्टी लदे ट्रक के टायर फटने से हुआ हादसा ,गाड़ी अनियंत्रित होकर खंदक में गिरी, हदासे के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, आंधे घंटे फंसे रहे ट्रक चालक,परिचालक, पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से दोनों को बचाया, जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के समीप का मामला.

➡️मेरठ- सिपाही की रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, जमानत वेरिफिकेशन के नाम पर मांगी रिश्वत, 5 हजार रुयपे की रिश्वत मांग रहा था सिपाही , युवक से पैसों की सौदेबाजी करता दिखा सिपाही, लिसाड़ीगेट थाने में तैनात है सिपाही रमेश , एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही , रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

➡️दिल्ली- संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, निलंबित सांसदों के मामले में संसद परिसर में प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे विपक्षी सांसद, हाथ में तख्ती लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन, गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन, सोनिया गांधी शामिल

➡️दिल्ली- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया’, इसे देखकर मुझे निराशा हुई – राष्ट्रपति, अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए- राष्ट्रपति, ‘संसदीय परंपरा को कायम रखने की उम्मीद करते हैं’

➡️दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बैठक की, कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर बैठक की,राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री वर्चुअली बैठक में शामिल हुए ,नीति आयोग के सदस्य और ICMR के DG रहे मौजूद ,सभी सरकारों को मिलकर काम करने की जरूरत- मंडाविया, ‘सतर्क रहने की जरूरत, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है’, ‘हर 3 महीने में एक बार सभी अस्पताल मॉक ड्रिल करें’

➡️दिल्ली- ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात की, टीएमसी के सांसद भी मीटिंग में रहे मौजूद, पश्चिम बंगाल के कई मुद्दों को लेकर बात की

Related Articles

Back to top button