उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 29.03.2024

➡लखनऊ- राजूपाल हत्याकांड मामले में सजा का एलान,6 दोषियों को उम्रकैद, एक को 4 साल की सजा,BSP विधायक राजूपाल हत्याकांड में सजा का एलान,CBI कोर्ट ने 6 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई,अतीक और अशरफ भी इसी हत्याकांड में नामजद थे,आबिद, जावेद, अब्दुल कवी, गुल हसन को उम्रकैद,इसरार और रंजीत पाल को भी उम्रकैद की सजा,हथियार रखने पर फरहान को 4 साल की सजा.

➡अमरोहा- प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी, प्रबुद्ध सम्मेलन में बोल रहे सीएम योगी, आज प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण-सीएम, विकसित भारत पीएम मोदी का संकल्प-CM, लोकतांत्रिक अधिकार का सही इस्तेमाल करें-CM, आतंकवाद,नक्सलवाद नियंत्रण में है- सीएम, बीजेपी सरकार में बेटियां सुरक्षित- सीएम, विरासत और आस्था का सम्मान- सीएम, आज देश की सीमाएं सुरक्षित है-सीएम योगी, आज दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा-सीएम, 2014 से पहले देश में अराजकता थी- सीएम, सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ मिल रहा-सीएम, प्रदेश में आज व्यापारी सुरक्षित हैं- सीएम योगी, विकसित भारत के संकल्प के साथ बढ़ रहे है-CM, पहले देश में अविश्वास का माहौल था- सीएम, एक वोट सही और गलत तय करता है-सीएम, एक वोट देश की तकदीर बदल सकता है-सीएम, यूपी में एयर कनेक्टीविटी बेहतर हुई- सीएम, 4 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिला-सीएम, 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला कनेक्शन मिला-सीएम, आज देश आत्मविश्वास से लबरेज है- सीएम योगी, एक वोट कर्फ्यू भी लगा देता है- सीएम योगी, एक वोट कांवड़ यात्रा निकाल देता है- सीएम योगी

➡प्रयागराज- अब्बास अंसारी के लिए पैरोल की मांग मामला,हाईकोर्ट में अभी तक नहीं दाखिल हो सकी अर्जी,जस्टिस संजय सिंह की बेंच आज नहीं बैठी,MP/MLA के केस की सुनवाई इसी बेंच में होती है,इस कोर्ट के केस दूसरी बेंच में ट्रांसफर किए गए,जस्टिस समित गोपाल की बेंच में अर्जी मेंशन की जाएगी,मुख्तार अंसारी के वकील जल्द ही याचिका मेंशन करेंगे,पैरोल पर मुख्तार के जनाजे में शामिल होने देने की मांग,प्रॉपर बेंच के नहीं बैठने से अभी तक अर्जी दाखिल नहीं हुई.

➡मैनपुरी- मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर बोले पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव,‘सरकार की नियत में शंका न होने का कोई सवाल ही नहीं है’,सरकार के द्वारा इस तरह की घटनाओं को किया जा रहा- धर्मेंद्र,उत्तर प्रदेश के अंदर सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ- धर्मेंद्र यादव,लोग कहीं सुरक्षित नहीं है ना सड़कों पर, ना अपने घरों में- धर्मेंद्र,जेल को सुरक्षित स्थान मानते थे, अब जेलो मैं भी सुरक्षित नहीं-धर्मेंद्र,पता नहीं सरकार कब कहां किसकी हत्या कर दे- धर्मेंद्र यादव.

➡हमीरपुर- आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता ने SP से लगाई गुहार,पीडिता के साथ दो युवकों ने किया था रेप,मुकदमा दर्ज होने के बाद अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी,आरोपी पीड़िता, परिजनों पर बना रहे राजीनामा का दबाव,आरोपी पीड़िता और परिवार को दे रहे हैं धमकी,हमीरपुर जिले के ललपुरा थानाक्षेत्र का मामला.

➡कानपुर- पड़ोसी युवक ने किशोरी को बदनीयती से पकड़ा,घटना के वक्त घर मे अकेली थी किशोरी,शोर मचाने पर पड़ोसियों ने युवक को पकड़ा,पड़ोसियों ने पिटाई के बाद युवक को पुलिस के सुपुर्द किया,माता पिता के देहांत के बाद चाचा के साथ रहती है किशोरी,थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप,डीसीपी साउथ ज़ोन के बिधनू थाना क्षेत्र का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- जिला प्रेक्षक अधिकारी ने ली मीटिंग,जिला कलेक्ट्रेट सभागार में ली मीटिंग,डीएम एसएसपी भी मीटिंग में मौजूद,प्रेक्षक ने चुनाव के मद्देनजर दिए दिशा निर्देश,प्रथम चरण में जिले में होना लोकसभा चुनाव,चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट.

➡बाराबंकी – अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ , पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 16 निर्मित शस्त्र, 5 अर्दध निर्मित शस्त्र बरामद, कारतूस, भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद , अभियुक्त को टीपहार के जंगल से किया अरेस्ट, अभियुक्त अवैध असलहा बनाकर बेचने का करता कारोबार.

Related Articles

Back to top button