उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें….* 07.07.2024

➡लखनऊ- सीएम योगी ने आज की सूचना विभाग की बैठक, सीएम आवास पर सूचना विभाग की हो चुकी बैठक, प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की, मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी ने बैठक की , मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह,डीजीपी रहे मौजूद, बैठक में हाथरस हादसे को लेकर भी चर्चा की गई, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निर्देशित किया, घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, सीएम ने लोकसभा चुनाव के बाद मंडलवार समीक्षा बैठक की, सीएम आवास पर योगी ने मंडलवार समीक्षा बैठक की, देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की, देवीपाटन मंडल के सांसद, विधायक, MLC के साथ समीक्षा बैठक की.

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट , तमिलनाडु के बसपा नेता आर्मस्ट्रांग को श्रद्धंजलि दी-मायावती, अंतिम श्रद्धांजलि देने के अवसर पर पहुंचीं-मायावती, जिनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी- मायावती, उनके शव को बंडर गार्डन स्कूल में रखा गया था-मायावती, सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए स्कूल में रखा गया था शव-मायावती, तमिलनाडु के बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की हुई थी हत्या.

➡लखनऊ- पटरी पर दुकान लगाने को लेकर के दो पक्ष आमने-सामने, पटरी दुकानदार ठेला खोमचा लगाने को लेकर आपस में भिड़े, लाठी डंडों से लैस होकर दुकानदार आमने-सामने आए, आए दिन पटरी पर दुकान स्थापित करने को लेकर होता है विवाद, खुरदही बाजार स्थित आउटर रिंग रोड पुल के नीचे का मामला.

➡लखनऊ- अपार्टमेंट की पार्किंग में बरगद का पेड़ लगाने का विरोध, अपार्टमेंट के लोगों ने जताया विरोध, अपार्टमेंट में 60 से ज्यादा रहता है परिवार, अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट ने लगवाया बरगद का पेड़, अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस को दी थी सूचना, पुलिस से अपार्टमेंट के लोगों ने बताई समस्या, रिंग रोड के कल्याण अपार्टमेंट का मामला.

➡बांदा – शिक्षक एमएलसी ने खोली अधिकारियों की पोल, शिक्षक एमएलसी के गुस्से का वीडियो वायरल, बीजेपी शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी भड़के, SDM नरैनी के यहां काम कराने को पहुंचे थे MLC, बाबूलाल तिवारी अधिकारियों की कार्यशैली देख भड़के, कृषक जमीन को अकृषिक कराने के लिए पड़ी थी, 4 साल से पड़ी थी कॉलेज की फाइल कार्य न होने से खफा थे, जब तक पैसा ना दो तब तक नहीं होता है काम- बाबूलाल, नरैनी तहसील SDM कार्यालय का बताया जा रहा मामला.

➡सुल्तानपुर- वार्ड नंबर 24 के सभासद दिनेश चौरसिया पर आरोप, बेटे विनय चौरसिया समेत उनके समर्थकों पर आरोप, घर में घुसकर मारपीट,महिलाओं से अभद्रता का आरोप, शराब के नशे में धुत होकर घर में घुसकर मारपीट की, गाली गलौज करने और महिलाओं से अभद्रता की गई, भारत प्रिंटिंग प्रेस गली के मोहल्ले वालों ने बुलाई पुलिस, मामले में दोनों पक्ष वाले लोग कोतवाली में जमा, मोहल्ले वाले भाजपा नेता पर केस दर्ज कराने की मांग की, सुल्तानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡शामली – शामली के कैराना में युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ा, कपड़े सिलाई के विवाद को लेकर इमरान ने हत्या की, घटना में शामिल दूसरा आरोपी हारून अभी है फरार, आरोपी युवक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कैंची बरामद, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छड़ियान की घटना.

➡आगरा – तालाब में डूबकर बच्चों की मौत का मामला, मृत बच्चों की संख्या बढ़कर पहुंची चार, एक बच्चे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, तालाब में डूबे थे 8 बच्चे और 1 महिला, तीन बच्चों की मौके पर हो गई थी मौत, 1 बच्चे की हालत थी गंभीर,अस्पताल में था भर्ती, 3 बच्चों,1 महिला को गोताखोरों ने निकाला था बाहर, खंडोली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के पास की घटना.

➡नोएडा – संदिग्ध हालतों में सलारपुर गांव से 2 बच्चे लापता, कई दिन बीतने के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, नाराज ग्रामीणों ने सलारपुर चौकी का किया घेराव, बच्चे को खोजने में पुलिस नहीं कर रही कोई मदद , ग्रामीणों को शांत करवाने में जुटी सलारपुर पुलिस, नोएडा के थाना 39 के सलारपुर चौकी का मामला.

➡सीतापुर – बरसात के कारण बढ़ रहा घाघरा नदी का जलस्तर, 36 करोड़ से बनाए गए जियो ट्यूब भी नदी में डूब गए, आसपास के कई गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, परियोजनाएं चलाने के बाद भी लोगों को राहत नहीं, रामपुरमथुरा क्षेत्र में घाघरा नदी का मामला.

➡हमीरपुर- 6 गांवों में निकला 19 लाख से अधिक का गबन, तत्कालीन प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिव करेंगे वसूली, वसूली के लिए जारी किया जा रहा नोटिस, पारा रैपुरा के प्रधान व सचिव की हो चुकी मौत, खर्च की गई धनराशि का किया गया था ऑडिट, अलग-अलग वित्तीय वर्षों में ग्राम पंचायतों में किया था खर्च , जनपद के सुमेरपुर विकासखंड का मामला.

➡मेरठ- अज्ञात युवक का नाले में शव मिलने से हड़कंप, गला काट हत्या कर नाले में फेंका गया शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नाले से निकाला, रंजिश में युवक की गला काट हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर का मामला.

➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने 2 शातिर टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, एटीएम बदलकर घटना को अंजाम देते थे टप्पेबाज, कब्जे से 55 ATM कार्ड, 17,620 रुपए, बाइक बरामद, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡सीतापुर – विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से नाराज ग्रामीण, खराब हुए ट्रांसफार्मर न बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीण , एक हजार से अधिक की आबादी अंधेरे में बिता रही रातें, कई बार विभाग के जिम्मेदारों को सूचना भी दी गई, सूचना के बाद भी जिम्मेदारों ने नहीं की कोई कार्रवाई, महमूदाबाद पावर हाउस से सम्बंधित सिरौली का मामला.

➡सीतापुर – तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को रौंदा, टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार भी खाई में जा गिरी, कार सवार को आई चोटें, पुलिस मौके पर पहुंचा, पुलिस परिजनों को समझाने का कर रही प्रयास, तंबौर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.

➡जालौन- महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, महिला के प्रेमी ने ही महिला को उतारा था मौत के घाट, बात करने से मना करने पर प्रेमी ने की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, सड़क किनारे खाई में पड़ा मिला था महिला का शव, डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदाबाद का मामला.

➡सुल्तानपुर- बीजेपी सभासद मोहल्लेवासियों से भिड़े, होर्डिंग में फोटो लगाने को लेकर भिड़े, सभासद ने विपक्षियों के बेटे, समर्थकों को खदेड़ा, बेटे के साथ बेल्ट लेकर दौड़ाते सीसीटीवी वायरल, विपक्षी लोगों ने बीजेपी सभासद पर लगाया आरोप , नशे में अभद्रता करने का लगाया गंभीर आरोप, सभासद पर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, विपक्षियों पर पुलिस ने केस कर लिया दर्ज, नगर कोतवाली के पंचरस्ता का मामला.

➡महराजगंज- पीएम आवास की पहली किस्त लेकर 11 महिलाएं फरार, लाभार्थी महिलाएं कोई प्रेमी के संग तो कोई मायके फरार, आवास न बनने पर रिकवरी,कार्रवाई की गिर रही गाज, थाने और ब्लाक में किस्त रुकवाने की लगा रहे गुहार, अगली किस्त रुकवाने की गुहार लगा रहे लाभार्थी के पति, 9 गांव के 11 महिलाओं के इस कारनामे से हर कोई हैरान, डीएम ने मामले की जांच और रिकवरी का दिया आदेश, महराजगंज के निचलौल ब्लॉक इलाके का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा – रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग और पथराव, फायरिंग से आसपास मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस, घटना में दो लोग घायल,हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, ज्वाइंट सीपी,डीसीपी एडीसीपी एसीपी मौके पर मौजूद, 3 लोगों को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश में जुटी पुलिस, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र की घटना.

➡हरदोई- तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर डाली गई झोपड़ी, कल राजस्व और पुलिस टीम की मौजूदगी में हटाया गया था, बाद में जेसीबी से पांच हरे पेड़ जड़ से उखाड़ दिए गए थे, हरे पेड़ उखाड़ने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, पेड़ों को उखाड़ने की अनुमति नहीं थी-शाहाबाद एसडीएम, कब्जा करने वाला अमन हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी है .

➡बागपत- दिल्ली के युवक की बागपत में निर्मम हत्या, मृतक के परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप, बीए की पढ़ाई कर रहा था युवक हिमांशु शर्मा, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस किया दर्ज, शहर कोतवाली क्षेत्र के पाबला में हत्या की वारदात.

➡मैनपुरी- एनएचएआई पर एसडीएम बेहद नाराज, हाईवे चौड़ीकरण में नगर की कर रखी दुर्दशा, NHAI ने नाला बनाने का दिया था आश्वासन, आश्वासन देने के बाद भी नाला नहीं बना, नाला न बनाने से घरों में घुसने लगा पानी, चेयरमैन रामवती यादव ने SDM को दी तहरीर, NHAI के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दी तहरीर, SDM ने NHAI के 2 ठेकेदारों को पुलिस हिरासत में दिया.

➡रायबरेली- गंगा नदी पर बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त, काफी समय से जगह-जगह से है क्षतिग्रस्त, गंगापुल फतेहपुर, रायबरेली जिले को जोड़ता है, करीब 50 साल से बना गंगापुल हुआ बेहद जर्जर, जिले में बैठे अधिकारी हादसे का कर रहे इंतजार, बहराइच NH 232 पर गेगासो गंगा घाट का मामला.

➡वाराणसी- कैंट GRP ने यात्रियों को लौटाया 111 मोबाइल फोन, चोरी और गुम हुए मोबाइल पाकर यात्री हुए खुश, सर्विलांस और मुकदमे से यात्रियों की हुई पहचान, करीब 25 लाख रुपए का बताया गया मोबाइल फोन.

Related Articles

Back to top button