उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें….* 01.08.2024

➡लखनऊ – यूपी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया, 12 हजार 909 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश, मूल बजट का 1.6 प्रतिशत अनुपूरक बजट है-खन्ना, ऊर्जा विभाग के लिए 200 करोड़ रुपये-सुरेश खन्ना, परिवहन विभाग के लिए 100 करोड़ रुपये-खन्ना, यूपी रोजगार मिशन के तहत मिला बजट, रोजगार के लिए 49.8 करोड़ रुपये का बजट, ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये, संस्कृति विभाग के लिए 75 करोड़ रुपये, यूपी में नए पुल निर्माण के लिए बजट, औद्योगिक विकास के लिए 7500.18 करोड़ का बजट, नगर विकास विभाग के लिए 600 करोड़ का बजट, उत्तर प्रदेश कौशल विकास के लिए 200 करोड़, अटल आवासीय विद्यालय स्थापना के लिए बजट, रोजगार मिशन के लिए 49.80 करोड़ का बजट, विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर नवीनीकरण के लिए बजट

➡लखनऊ – सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का बयान, अकबरनगर में 3 मस्जिद मदरसे तोड़े गए-रविदास, अकबरनगर में कई प्राचीन मंदिरों को तोड़ा गया-रविदास, बीजेपी मंदिरों के नाम पर राजनीति करती है-रविदास, वहां पर रह रहे 1000 से ज्यादा मकानों को उजाड़ा-रविदास

➡लखनऊ- सदन में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महिला अपराध में भारी कमी आई है-सीएम योगी , महिला सुरक्षा में ठोस कदम उठाए-सीएम योगी, 2016 के मुकाबले महिला अपराध में कमी-सीएम, कड़ी पैरवी से अपराधियों को सजा दिला रहे-सीएम, विधानसभा में चल रहा है प्रश्नकाल, अपराध निपटाने में यूपी नम्बर-1-सीएम योगी , हर जनपद में महिला थाना-सीएम योगी , यूपी में आज महिलाएं सुरक्षित हैं-सीएम योगी, महिला पिंक बूथ की स्थापना-सीएम योगी, थानों में अलग से महिला हेल्प डेस्क-सीएम योगी, महिला थानों पर सरकार का फोकस है-सीएम योगी , सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज , भतीजे ने चच्चा को गच्चा दिया-सीएम योगी, आपने चच्चा को गच्चा दे ही दिया-सीएम योगी

➡लखनऊ – सीएम के बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार, अभी कह दे रहा हूं की 2027 में सपा सत्ता में आएगी, मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं-शिवपाल यादव, आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे-शिवपाल, माता प्रसाद जी बहुत सीनियर हैं-शिवपाल यादव , हम लोग समाजवादी लोग हैं-शिवपाल यादव , अभी लोकसभा में आपको सपा ने गच्चा दिया है-शिवपाल

➡लखनऊ- तमाम कयासों,बयानबाजी के बीच एक साथ दिखे डिप्टी सीएम, आज मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर दोनों डिप्टी सीएम पहुंचे, सीएम आवास पर आयोजित कैबिनेट की मीटिंग में हुए शामिल, कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक शामिल हुए, तस्वीरों में दिख रहा है की आपस में हंसी ठहाके भी लग रहे हैं, कैबिनेट की बैठक में सभी एजेंडों को पास किया गया, तल्खी खत्म और रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़े.

➡नोएडा – दिल्ली कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद नोएडा में एक्शन , नोएडा के आकाश इंस्टिट्यूट, Feet JEE का बेसमेंट सील,. नामचीन इंस्टीट्यूट में जिला प्रशासन की टीम कर रही चेकिंग, फायर विभाग की टीम व जिला प्रशासन की टीम कर रही चेकिंग, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी चेकिंग अभियान में मौजूद , चेकिंग अभियान में प्राधिकरण के अधिकारी भी शामिल, आकाश इंस्टीट्यूट,Fiit jee के बेसमेंट में चल रही थी क्लासेज़, Fiit jee के एक्ज़िट गेट में भी पाई गई ख़ामिया, नोएडा में फिट जी, आकाश इंस्टीट्यूट पर बड़ी कार्रवाई , शासन आदेश पर जिला प्रशासन के अधिकारी के कर रहे चेकिंग, सिटी मजिस्ट्रेट,CFO,प्राधिकरण,DIOS ने सेक्टर-62 में की कार्ऱवाई.

➡गोरखपुर – ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने की चोरी, दुकान के शटर का ताला तोड़ चोरों ने की चोरी, लाखों के जेवर चोरी कर चोर मौके से हुए फरार, CCTV की मदद से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी, गुलहरिया के भटहट चौकी क्षेत्र के बरगदही का मामला

➡बस्ती- मंत्री की चिट्ठी के बाद शांति राइस मिल का भौतिक सत्यापन, मिल पर 3160 कुंटल सरकारी चावल के बजाय मिले 5 बोरे चावल, सामाजिक सेवा उत्थान समिति के मंडल अध्यक्ष ने मंत्री को लिखा पत्र, शांति राइस मिल के प्रोपराइटर सविता देवी के चावल मिल में गबन, मिलर्स के पति राजेश दुबे पर भी सौरभ कुमार ने लगाए गंभीर आरोप, चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर राजेश ने चावल की कुटाई की, धान कुटाई में कितनी यूनिट बिजली खर्च का भी मांगा ब्योरा, मंत्री अजित सिंह पाल ने जिलाधिकारी बस्ती को लिखा पत्र, शिकायतों का जिक्र कर मंत्री ने जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मामले का लिया संज्ञान, सत्यापन न होने पर उचित दंडित कार्ऱवाई के भी दिए आदेश, परशुरामपुर थाना क्षेत्र के शांति राइस मिल सुरैला का मामला.

➡रायबरेली- जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो सगे भाइयों में आपस में हुआ खूनी संघर्ष, तीन भाइयों व उनकी पत्नियों ने किया हमला, भाई व भाई की पत्नी पर किया लाठी-डंडों से हमला, दंपति घायल,गंभीर घायल पति जिला अस्पताल रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के महरौरा मजरे नीम टीकर की घटना.

प्रयागराज – महाकुंभ 2025 से जुड़ी खबर, बड़े हनुमान मंदिर के कॉरिडोर का हुआ भूमि पूजन, महंत बलवीर गिरी,पीडीए के उपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन, विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शुरू हुआ निर्माण कार्य, प्रवेश, निकास द्वार के साथ ही अंदर 10 द्वार बनाए जाएंगे, महंत कक्ष, प्रसाद बनाने के लिए आधुनिक किचन तैयार होगा, श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए मूलभूत सुविधा भी परिसर में रहेगी, 38 करोड़ की लागत से बनेगा बड़े हनुमान मंदिर का कॉरिडोर

➡आगरा – फर्जी पुलिस बनकर बाइक सवार व्यक्ति से टप्पेबाजी, बाइक सवार को टप्पेबाजों ने बनाया ठगी का शिकार , रॉन्ग साइड चलने पर चालान की बात कह कर की ठगी, बाइक सवार व्यक्ति से नगदी, मोबाइल, घड़ी लेकर फरार, मामले में लिखित शिकायत के 4 दिन बाद केस दर्ज, आगरा के थाना सिकंदरा चौराहे के पास का मामला.

➡बाराबंकी – सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स पर पैसे मांगने का आरोप, प्रसव के बाद प्रसूता के परिजनों से पैसे मांगने आऱोप, प्रसूता के परिजनों से 5000 रुपए मांगने का लगा आरोप, 5000 रुपए न देने पर स्टाफ नर्स ने धमकी दी, जन्म प्रमाण पत्र,सरकारी राशि रोक देने की धमकी दी , सुबेहा कोतवाली क्षेत्र के सीएचसी केंद्र का पूरा मामला.

➡हमीरपुर – फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ केस दर्ज, फेसबुक पर एक युवक ने फूलन देवी पर की थी अभद्र टिप्पणी, टिप्पणी के मामले में निषाद समाज ने प्रदर्शन कर सौंपा था ज्ञापन, प्रौद्योगिकी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, ललपुर थाना क्षेत्र के रूरीपारा गांव का रहने वाला है आरोपी युवक.

➡कानपुर देहात – झोलाछाप के इलाज से मरीज की मौत, तबियत बिगड़ने पर झोलाछाप ने किया था इलाज, परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इलाज करने का लगाया आरोप, मंगलपुर कस्बे में संचालित है छोलाछाप का अवैध क्लीनिक, थाना मंगलपुर के पुरवा गांव का निवासी था मृतक सुधीर.

➡हरदोई- डबल डेकर बसों से लगातार हो रहे हादसे, तेज रफ़्तार डबल डेकर बस मकान में घुसी, दुकान पर बैठे गल्ला व्यापारी की हुई मौत, 1 अधेड़ व्यक्ति और 1 युवक गंभीर घायल, मौके पर खड़ी 1 बाइक व 1 टैम्पो क्षतिग्रस्त, 1 मिठाई की दुकान का काउंटर टूटकर बिखरा, शाहाबाद के अल्लाहपुर मोहल्ले का पूरा मामला.

➡कौशाम्बी – आरोपियों के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा, दुष्कर्म के फरार आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा, मुनादी करा कर दी सूचना, 2 माह पहले दुष्कर्म किया था, अदालत में हाजिर नहीं होने पर होगी कुर्की करवाई, मंझनपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव का मामला.

➡मैनपुरी – कांवड़ भरने गए युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या , कांवड़ लेकर जा रहे साथियों पर लगा हत्या का आरोप, रामनगर नगथरा पुल के पास युवक का मिला शव, पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना किशनी क्षेत्र के रामनगर नगथरा पुल की घटना.

➡बरेली- पेड़ से लटका मिला पल्लेदार का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पत्नी किसी और से कॉल पर कर रही थी बात, मना करने के बाद भी नहीं मानी थी पत्नी, नाराज परिजनों ने रोड जाम का किया प्रयास, गिरफ्तारी को लेकर रोड जाम का किया प्रयास, बारादरी थाना क्षेत्र के खुर्रम गौटिया की घटना.

➡दिल्ली – सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, चच्चा को गच्चा देने वाले बयान पर बोले अखिलेश यादव, मैने चाचा को धोखा नहीं दिया है-अखिलेश यादव, सीएम योगी ने दिल्ली को धोखा दिया-अखिलेश यादव , उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है- अखिलेश यादव

➡दिल्ली – कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने किया पोस्ट, झारखंड में हुई भीषण रेल दुर्घटना दुखद-प्रियंका गांधी, कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है- प्रियंका गांधी, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें-प्रियंका गांधी, घायलों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं-प्रियंका गांधी, पिछले 2 हफ्तों में 6 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं-प्रियंका, जिम्मेदारी तय होनी चाहिए,सख्त कार्रवाई होनी चाहिए-प्रियंका, आम लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ बंद होना जरूरी है-प्रियंका

Related Articles

Back to top button