उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 01.07.2024

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने शासन स्तर के अधिकारियों की बैठक ली, मानसून और बाढ़ संबंधी सीएम योगी ने बैठक की, समीक्षा बैठक में सीएम ने दिशा निर्देश जारी किये , बाढ़ के समय राहत और बचाव जरूरी-सीएम योगी , बेहतर कोऑर्डिनेशन,क्विक एक्शन जरूरी- मुख्यमंत्री, बाढ़ के समय जन-धन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता-सीएम, बाढ़ के समय अलर्ट मोड में रहें सभी जिले- मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री ने की बाढ़ प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा, जलशक्ति मंत्री व दोनों राज्यमंत्री निरीक्षण करें-सीएम, फील्ड में जाकर करें व्यवस्थाओं का निरीक्षण-सीएम, बाढ़ की दृष्टि से 24 जिले हैं अतिसंवेदनशील-सीएम , समय से पहले कर लें सारी तैयारी-मुख्यमंत्री योगी, बाढ़ राहत शिविरों में मिलेगा ताजा भोजन-सीएम, राहत सामग्री की गुणवत्ता से समझौता नहीं- मुख्यमंत्री, बाढ़ के बीच बढ़ती हैं बीमारी-मुख्यमंत्री योगी , राहत शिविरों के लिए गठित करें स्वास्थ्य टीम-सीएम, केंद्रीय एजेंसियों के साथ बनाए रखे तालमेल- मुख्यमंत्री, किसानों की फसल खराब हो तो तत्काल हो क्षतिपूर्ति-सीएम

➡लखनऊ- लखनऊ रेल मंडल में टोकन सिस्टम खत्म, टोकन सिस्टम से ट्रेन संचालन पूरी तरह खत्म, बीघापुर रेलवे स्टेशन में काम हुआ पूरा , इलेक्ट्रॉनिक इंटर लॉकिंग का काम पूरा हुआ , काम पूरा होने के बाद लिया गया फैसला, लखनऊ मंडल में कुल 198 रेलवे स्टेशन हैं, सभी स्टेशनों पर टोकन सिस्टम समाप्त ,अब ट्रेनों को स्पीड में चलाया जा सकेगा,171 साल तक टोकन सिस्टम से चल रहीं थी ट्रेने.

➡लखनऊ- मुख्य सचिव ने लखनऊ के अफसरों को तलब किया , डीएम,नगर आयुक्त,वीसी तीनों अफसर बुलाए गए , लखनऊ में नालों की सफाई को लेकर अभियान चलेगा, नालों की सफाई को लेकर जबरदस्त अभियान चलेगा , मुख्य सचिव ने 24 घंटे युद्ध स्तर पर नाला सफाई के निर्देश दिये.

➡लखनऊ – टोल गेट पर मानकों के विपरीत हो रही वसूली, टोल पर वसूली को लेकर किसानों का हल्ला बोल, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टोल गेट पर किसानों का हल्ला बोल, बड़ी संख्या में टोल गेट पर पहुंचे किसान धरने पर बैठे, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान टोल गेट पर बैठे.

➡लखनऊ- भारत समाचार की ख़बर का बड़ा असर , DIOS राकेश कुमार ने इंटर कॉलेज में मारा छापा, नाका स्थित इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज में मारा छापा, बच्चों की कम संख्या देख कर लगाई फटकार, DIOS ने कॉलेज प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई , DIOS ने प्रबंधन समिति से मांगा स्पष्टीकरण.

➡लखनऊ- यूपी आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात , यूपी आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने की मुलाकात, प्रतिनिधिमंडल ने नए पुलिस आयुक्त से मुलाकात की, पुष्प गुच्छ भेंट कर पुलिस आयुक्त को बधाई दी, पुलिस आयुक्त के सामने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया, बाजारों में अस्थाई अतिक्रमण की समस्या उठाया, व्यापारियों ने जाम की समस्या का भी मुद्दा उठाया.

➡लखनऊ- नाका थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाने का मामला, डीसीपी फील्ड यूनिट की टीम होटल में मौजूद , होटल मिनी महल के 301 कमरे में की आत्महत्या, बहराइच की रहने वाली थी युवती जौनपुर का था युवक, दोनों ने कल सुबह होटल का रूम किया था बुक.

➡अलीगढ़ – मानवता को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने, गोली लगने से घायल युवक इलाज के लिए तड़पता रहा, मौके पर पहुंची पुलिस बनाती रही वीडियो, स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचाने की करते रहे गुहार, घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वायरल वीडियो बताया जा रहा है 15 दिन पुराना, स्थानीय लोग घायल को बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचे, सासनी गेट थाना इलाके के आगरा रोड की घटना.

➡मेरठ- SSP ऑफिस पर रोते बिलखते पीड़ितों का हंगामा, 2 महीने से इंसाफ के लिए भटक रहे पीड़ितों का हंगामा, खेत में तारबंदी को लेकर दो पक्षों में हुआ था संघर्ष, दबंगों ने युवक की पिटाई कर तोड़े थे दोनों पैर, थानेदार ने 151 में चालान कर नहीं की कठोर कार्रवाई, थानेदार पर आरोपियों से साठगांठ का आरोप लगा हंगामा, घायल युवक को लेकर ग्रामीण,परिजन पहुंचे SSP ऑफिस, दबंगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा गिरफ्तारी की मांग, थाना बहसूमा क्षेत्र के मोहल्ला छिप्पी का मामला.

➡कानपुर – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर पहुंचे, श्यामा मुखर्जी के व्यक्तित्व पर आयोजित संगोष्ठी में पहुंचे, इस देश में “दो विधान,दो निशान” नहीं चलेंगे- ब्रजेश पाठक, पीएम के नेतृत्व में इस पर सफलता मिली है- ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम ने कांशीराम अस्पताल पहुंचकर CMO संग बैठक की

➡मैनपुरी – दिव्यांग महिला के कमरे पर किराएदार कर रहा कब्जा, दबंग किरायेदार नहीं देता है मकान मालिक को किराया, पीड़ित दिव्यांग महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार , किरायेदार से किराया मांगने पर मालिक को देता धमकी , दिव्यांग महिला अपने परिवार के साथ पहुंची एसपी दफ़्तर ,mmशहर कोतवाली के मोहल्ला अग्रवाल का मामला.

➡वाराणसी – NEET परीक्षा के पेपर लीक का मामला, सुभासपा MLA बेदीराम के खिलाफ लोगों में आक्रोश, नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान, बेदीराम ओपी राजभर का फाइनेंसर है- शशि प्रताप सिंह
बेदीराम राजभर के कार्यक्रम करता मैनेज- शशि प्रताप, ‘पेपर लीक मामले का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड है बेदीराम’, ‘बेदीराम की गिरफ्तारी के बाद कई नए चेहरे होंगे बेनकाब.’

➡रायबरेली – BOB के एटीएम बूथ में महिला के साथ की गई टप्पे बाजी, ATM बदलकर टप्पेबाजों ने उड़ाए महिला के खाते से 10 हजार, मोबाइल पर मैसेज आने पर हुई महिला को जानकारी, पीड़ित महिला ने थाने में कराई शिकायत दर्ज, बछरावां के लखनऊ रोड पर स्थित BOB एटीएम का मामला

➡बदायूं – पालिका, बिल्सी तहसील प्रशासन ने 5 दुकानों को गिराया, बुलडोजर चला कर पांच दुकानों को किया गया जमींदोज, नाले पर अवैध तरीके से बनी पांच दुकानों को तोड़ा गया, मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया, बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर 3 का पूरा मामला

➡हमीरपुर- दबंगों से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जंगल में फांसी के फंदे से लटका मिला था युवक का शव, आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल,वीडियो में युवक ने परेशान करने वाले दबंगों के नाम बताए,पुलिस ने 4 दबंगों पर आत्महत्या के मामले में दर्ज किया केस, चिकासी थाना क्षेत्र के बिलगांव डांडा इलाके का मामला.

➡ललितपुर – डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की मौत, 4 साल के मासूम की मौत से परिवार में मचा कोहराम, परिवार मासूम की बुखार की लेने आया था दवा, डॉक्टर यूआर वर्मा बांसी पर लगे गंभीर आरोप, जखोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसी का मामला

➡फतेहपुर – अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, होटल सिटी कॉर्नर हुआ जमींदोज, SDM सदर, नायब तहसीलदार, CO सिटी की मौजूदगी में गिरा होटल, नेशनल हाईवे-2 के लोधीगंज बाईपास पर था होटल

➡फतेहपुर – अवैध होटल पर प्रशासन का चला बुलडोजर, प्रशासन ने अवैध होटल को किया जमीदोज, अवैध तरीके से बनाया गया था हाईवे पर होटल, नेशनल हाईवे-2 के लोधीगंज बाईपास पर था होटल, होटल सिटी कॉर्नर पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई, जिला प्रशासन की मौजूगदी में की गई कार्रवाई, सदर कोतवाली के लोधीगंज बाईपास का मामला

➡कौशाम्बी – बारिश में खुली विकास कार्यों की पोल ,नगर पालिका के कई वार्डों में भरा पानी ,लोगो कों आने-जाने में हो रही समस्या , नगर पालिका परिषद मंझनपुर का मामला

➡अमरोहा- अमरोहा जिले में BNS के तहत पहला मुकदमा दर्ज, किसान की करंट की चपेट में आकर हुई थी मौत, पड़ोसी ने पशु से फसल को बचाने के लिए की थी तारबंदी, किसान की मौत के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, प्रदेश में नए कानून के साथ पहला मुकदमा हुआ दर्ज , रहरा थाना क्षेत्र के गांव ढकिया खादर का मामला

➡बलिया – गैस एजेंसी में फर्जी तरीके से खाता खोल करोड़ की हेराफेरी, एक पार्टनर ने दूसरे पार्टनर पर लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप, फर्जी हस्ताक्षर कर पार्टनर ने दूसरे बैंक में खोला खाता- पार्टनर, 3 सालों से फर्जी खाते में हुआ करोड़ों का लेनदेन, सूचना होने पर बैंक मैनेजर ने फर्जी खाते को किया फ्रिज, पीड़ित राजेंद्र ने महिला पार्टनर शालिनी के खिलाफ दी तहरीर, बलिया शहर स्थित विजय HP गैस एजेंसी का मामला.

➡हमीरपुर- तीन नए कानून की लोगों को दी जा रही जानकारी , सदर कोतवाली में एसपी दीक्षा शर्मा ने जानकारी दी, नगर समेत क्षेत्र भर के संभ्रांत लोगों को दी जानकारी, नये कानूनों को धरातल में उतारने की शुरू होगी कवायद, कोतवाली परिसर में आयोजित किया गया सेमिनार.

➡रायबरेली- संविदा कर्मचारियों ने बाइक सवार को जमकर पीटा, सरकारी अस्पताल में तैनात संविदा कर्मचारियों ने पीटा, बाइक सवार को पीटने का वीडियो हुआ वायरल, अस्पताल में तैनात ईएमओ के सामने होता रहा पूरा कारनामा, शहर कोतवाली के राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय का मामला.

➡अलीगढ़ – छेड़खानी की पीड़ित युवती ने पुलिस से लगाई गुहार, पीड़ित युवती ने दबंगों पर लगाया गंभीर आरोप, पीड़िता, मां के साथ की छेड़खानी का आरोप, न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेगी- पीड़िता, पीड़ित युवती का आरोप पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, हरदुआगंज के भगवानगढ़ी की रहने वाली पीड़ित युवती.

➡सहारनपुर- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, बाइक सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर, टक्कर लगने से बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, 3 लोग घायल, अस्पताल में किया भर्ती, छोटी बच्ची की भी इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया , सहारनपुर के गंगोह नानोता रोड की घटना.

➡मेरठ- विकलांगों ने ट्रैफिक पुलिस पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, ट्रैफिक पुलिस पर जबरन वसूली, चालान काटने का आरोप, उत्पीड़न से परेशान विकलांग नहीं कर पा रहे मजदूरी, सुनवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी, विकलांग चालकों ने हंगामा कर एसएसपी से की शिकायत.

➡फतेहपुर- टेंट हाउस में काम करने वाले मजदूर को दबंगों ने दिया थर्ड डिग्री, पीट-पीटकर किया अधमरा, तालीबानी अंदाज में प्लास से निकाले पैर के नाखून, लोहे के प्लास और रॉड से जमकर पीटा, पुलिस ने घायल मजदूर को कराया हॉस्पिटल में भर्ती, बकेवर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का मामला.

➡हरदोई- छप्पर के नीचे मरीज को चढ़ाई जा रही ग्लूकोज की बोतल, झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीज का किया जा रहा इलाज, भोले वाले मरीजों को लूट रहे झोलाछाप डॉक्टर, साण्डी कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई खुले क्लीनिक, साण्डी सीएचसी प्रभारी ने दिए जांच के आदेश, साण्डी क्षेत्र के नवाबगंज गांव में चल रहा फर्जी क्लिनिक.

➡मैनपुरी – नए कानून के तहत मैनपुरी में दर्ज हुई पहली FIR, भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत दर्ज हुई FIR, महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट मामले में FIR, एसपी मैनपुरी विनोद ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश, मैनपुरी के बेवर थाने में दर्ज हुई पहली FIR दर्ज हुई.

सीतापुर- दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का मामला, लेखपाल संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, खुलासा न होने से नाराज SDM को सौंपा ज्ञापन, 9 जून को लेखपाल के आवास में हुई थी चोरी, कोतवाली से सटा है लेखपाल का सरकारी आवास.

➡गोंडा – इटियाथोक में फांसी से लटका मिला शव, 32 साल के राजकुमार यादव का मिला शव, मृतक की पत्नी का 5 लोगों पर हत्या का आरोप, सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया, इटियाथोक के लखनीपुर गांव का मामला.

➡कौशाम्बी – हल्की बारिश में सड़कों में भरा पानी , राहगीरों की गाड़ियों में बारिश का पानी घुसा, नालियों की सफाई न होने से सड़कों पर भरा पानी, सिराथू तहसील के त्रिलोकपुर सर्विस लेन का मामला.

➡दिल्ली- मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक का बयान, NEET मामले में छात्रों के साथ अन्याय हुआ है-हरेंद्र ,सरकार छात्रों की बात को नहीं सुन रही है-हरेंद्र मलिक,‘नये आपराधिक क़ानून बार एसोसिएशन सही बता पाएगा’

➡दिल्ली- लोकसभा में बोल रहे सांसद राहुल गांधी , हमने संविधान की रक्षा की है-राहुल गांधी , राहुल ने जय संविधान का नारा लगाया, संविधान पर संगठित हमले हो रहे हैं-राहुल, आइडिया ऑफ इंडिया पर हमला-राहुल गांधी, OBC,SC-ST की बात करने वालों पर हमला-राहुल, ‘इंडिया’ के नेताओं को जेल में रखा है-राहुल, लोगों को जेल में डाला,धमकाया-राहुल गांधी, मुझसे ईडी ने पूछताछ की – राहुल गांधी, क्या संविधान की कॉपी दिखाना मना है-? राहुल, क्या भगवान शंकर की फोटो दिखाना मना है-? राहुल, भगवान शंकर हमारे लिए प्रेरणा हैं-राहुल गांधी , हमने देश के संविधान की रक्षा की – राहुल गांधी, उनके लिए सिर्फ सत्ता मायने रखती है- राहुल गांधी, बिना हिंसा के हम सच की रक्षा करते हैं-राहुल, मुझ पर भी हमले किये गए – राहुल गांधी , सरकार के आदेश पर मुझपर निशाना-राहुल गांधी, मुझसे ईडी ने पूछताछ की,अफसर भी हैरान-राहुल, हर धर्म में कहा गया है डरना नहीं है-राहुल, इस्लाम में भी डरने की मनाही है-राहुल गांधी , ये देश डर का देश , ये देश अहिंसा के देश है-राहुल गांधी ,, जो खुद को हिंदू कहते हैं वो हिंसा करते हैं-राहुल, राहुल के भाषण के बीच खड़े हुए पीएम मोदी, हिंदू को हिंसक समाज कहना गलत-मोदी, हिंदू का मतलब बीजेपी-आरएसएस नहीं-राहुल.

➡दिल्ली- लोकसभा स्पीकर पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप, मोदी जी से हाथ मिलाते वक्त आप झुकते है-राहुल, मेरे से हाथ मिलाते वक्त आप सीधे रहते है-राहुल, मैं विपक्ष के दल का नेता हूं-राहुल गांधी, राहुल गांधी को स्पीकर ओम बिरला का जवाब, बड़े से झुककर नमस्कार करना मेरा संस्कार-स्पीकर, लोकसभा में स्पीकर का पद ही सबसे ऊपर-राहुल, स्पीकर को किसी के सामने झुकना नहीं चाहिए-राहुल, लोकसभा में स्पीकर का बयान आखिरी होता है-राहुल

➡दिल्ली- राहुल गांधी के हिन्दू वाले बयान पर घमासान, राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह का पलटवार, हिंसा को धर्म से जोड़ना गलत- अमित शाह, राहुल को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए-शाह, क्या देश के करोड़ों लोग हिंसक है? -शाह, राहुल गांधी ने हिंदूओं को हिंसक कहा- शाह, इनको अभय की बात करने का हक नहीं-शाह, पूरे देश से माफी मांगें राहुल गांधी- शाह.

➡दिल्ली- किसानों को लेकर राहुल गांधी के बयान पर हंगामा, राहुल गांधी गलत बयानबाजी कर रहे-कृषि मंत्री, राहुल गांधी सदन को गुमराह कर रहे-कृषि मंत्री, क्या बताएं क्या एमएसपी देते थे-शिवराज सिंह

➡दिल्ली- राहुल गांधी के बयान पर सदन में घमासान, कांग्रेस संविधान से ऊपर नहीं है-निशिकांत दुबे, विपक्ष के नेता को ध्यान रखना चाहिए-स्पीकर, आपत्तिजनक बातें ना बोलें- स्पीकर, सदन की गरिमा को बनाए रखें- स्पीकर

➡दिल्ली- शपथ लेने के बाद सपा सांसद अफज़ाल का बयान, जीत हुई है आज, जिसमें जनता ने वोट दिया-अफजाल, दूसरी जीत आज जिसमें मैंने शपथ लिया-अफजाल, यूपी सरकार 2027 से पहले गिर जायेगी-अफजाल, विधानसभा चुनाव का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा-अफजाल, कानून अच्छा-खराब नहीं होता है-अफजाल अंसारी, कानूनों का दुरूपयोग किया जाता है-अफजाल अंसारी, नये कानून की दुरूपयोग होने की संभावना ज्यादा है-अफजाल, सरकार भेदभाव करती है-अफजाल अंसारी , एक तरफ कांवड़ यात्रा में व्यवस्था सरकार करती है-अफजाल, दूसरी तरफ भेदभाव किया जाता है-अफजाल अंसारी

Related Articles

Back to top button