उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे की बड़ी खबरें……… 11.11.2023

➡लखनऊ- लखनऊ समेत 20 जिलों में बारिश का अलर्ट ,बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट , पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यूपी में बदला मौसम, यूपी पश्चिम में तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश , गाजियाबाद,आगरा,नोएडा में प्रदूषण में आई कमी.

➡लखनऊ- बेनामी संपत्तियों की जांच में फंसा मुख्तार का परिवार,20 बेनामी संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में आईटी,मुख्तार ने इन संपत्तियों से वास्ता होने से इन्कार किया,गाजीपुर, मऊ, वाराणसी और लखनऊ में है बेनामी संपत्तियां

➡लखनऊ- महत्वपूर्ण फाइलों को दबाने में रोडवेजकर्मी निलंबित, रेवड़ी व कैंटीन की फाइल दबाने के मामले में कार्रवाई, एमडी ने की कार्रवाई, भय में आय भ्रष्ट अधिकारी व बाबू, फाइलों को पांच दिनों के भीतर एमडी से लेना था अप्रूवल, रोडवेज मुख्यालय के कर्मचारी महीनों तक दबाए रखे.

➡बरेली- खाली प्लाट के गड्ढे में डूब कर मासूम की मौत,4 घंटे बाद बरामद हुआ मासूम सेफ का शव,खेलते खेलते खाली प्लाट में पहुंच गया था सेफ,बहेड़ी थाना क्षेत्र के अब्बास नगर की घटना

➡बदायूं – पढ़ने गया किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता ,घर से बरेली जाने के लिए निकला था, तभी हुआ लापता , बरेली स्थित मदरसा में पिछले 2 वर्षों से कर रहा पढ़ाई ,तलाश करने के बाद भी परिजनों को नहीं लगा कोई सुराग ,गुमशुदगी दर्ज कराने को लेकर पुलिस को दी तहरीर, उघैती थाना क्षेत्र के गांव मेवली का मामला.

➡रायबरेली- अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा,सड़क हादसे में पिता और 2 पुत्र हुए घायल,इलाज के दौरान एक पुत्र की दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,भदोखर थाना क्षेत्र के उतरपारा की घटना

➡सहारनपुर – गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार में मारी टक्कर,कार सवार कई लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, सहारनपुर थाना बेहट क्षेत्र की घटना.

➡गाजियाबाद- पेट्रोल पंप कर्मी से हुई 9.50 लाख की लूट का मामला,लुटेरों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, 1 आरोपी अरेस्ट,आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल, साथी फरार,इंदिरापुरम के कनावनी हिंडन पुश्ते पर हुई मुठभेड़.

➡बागपत- पड़ोसियों ने युवक के साथ की मारपीट,पड़ोसियों पर पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप,पुलिस से शिकायत करने पर मारने दी धमकी,पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग,खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के काठा रोड का मामला.

➡बागपत- पुलिस के डर से इनामी बदमाश यमुना के कूदा ,गाड़ी छोड़कर फरार होने की फिराक में था बदमाश,पुलिस ने यमुना नदी से निकाल कर किया गिरफ्तार,यमुना में कूदने से इनामी बदमाश के पैर में लगी चोट ,पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के बाद बदमाश को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल,बागपत कोतवाली पुलिस ने की बदमाश की गिरफ्तारी.

➡मेरठ – जिले के महत्वपूर्ण थाने के चार्ज को लेकर गजब कारनामा, तीन महीने पहले तबादला हुए थानेदार के बाद “खेल” जारी, कार्यवाहक इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने 3 महीने संभाली कमान, कार्यवाहक के तबादला होने के बाद अब दारोगा की बारी,नये कार्यवाहक दारोगा मुकेश के हाथों बॉर्डर थाने की कमान, आला अफसरों के निर्देशों के बाद भी परमानेंट थानेदार नहीं, गाजियाबाद से सटे थाना परतापुर में चल रहा “कार्यवाहक” खेल, प्रभावशाली नेता के इशारे पर थाने को कार्यवाहकों के हाथ छोड़ा.

➡मिर्जापुर- तेज रफ्तार बाइक सवार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर,घटना में बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत,अहरौरा थाना क्षेत्र के मुजडीह का मामला

➡मेरठ – अधिवक्ता अंजली की सनसनीखेज हत्या का मामला, 6 आरोपी बदमाशों पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर, ससुराल से मिले मकान पर कब्जे के मामले में हत्या , प्रॉपर्टी डीलर से मिलकर पति नीरज ने कराई थी हत्या, 2 लाख रूपये में दो शूटरों को हत्या की सुपारी दी गयी

➡मेरठ – दलित राजमिस्त्री इन्दुशेखर की हत्या का मामला,पुलिस ने मामले का सातवां आरोपी गिरफ्तार किया, दलित राजमिस्त्री की बर्बरता से की गई थी हत्या,मजदूरी मांगने पर दबंगों ने मारकर पेड़ पर टंगा था, परीक्षितगढ़ के धनपुरा गांव में हुई थी नृंशस वारदात.

➡दिल्ली- देशभर के खुदरा बाजारों में 50 हजार करोड़ का कारोबार, ज्वैलरी के अलावा,इलेक्ट्रानिक्स,बर्तन की खरीद बिक्री हुई, 5 हजार करोड़ के बिके वाहन,इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों की बिक्र,3 हजार करोड़ के इलेक्ट्रानिक उत्पाद की बिक्री हुई, 1 हजार करोड़ के बर्तन,300 करोड़ की पूजा सामान की बिक्री, धनतेरस पर देशभर में करीब 42 टन गोल्ड की बिक्री हुई.

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में हाजिर हुआ 11 साल का बच्चा, अपने ही मर्डर केस की सुनवाई में हाजिर हुआ बच्चा,बच्चे ने सुनवाई में खुद के जिंदा होने के दिया सबूत ,बच्चे ने अपने ही कत्ल के मामले में दिए सबूत,बच्चे के नाना, मामाओं पर बच्चे की हत्या का है आरोप , SC ने यूपी सरकार, पीलीभीत के SP को जारी किया नोटिस, न्यूरिया थाने के इंचार्ज को भी नोटिस जारी किया, सुनवाई तक कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा- SC, SC में मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2024 को होगी.

Related Articles

Back to top button