
शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे की बड़ी खबरें…….
➡️लखनऊ- 2100 करोड़ से बेहतर होगी स्वास्थ्य की सेवाएं, कैंसर समेत अन्य बीमारियों के इलाज के लिए खुलेंगे सेंटर, इनवेस्टर्स समिट में क़रीब 2100 करोड़ रुपये का निजी संस्थान करेंगे , अस्पतालों का होगा विस्तार नए अस्पताल भी इस दौरान खुलेंगे , लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियों को किया पूरा , निजी क्षेत्र के अस्पतालों से निवेश के बारे में मांगी गई जानकारी, राजधानी लखनऊ में नए मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल खुलेंगे, पैरामेडिकल व मेडिकल छात्रों के लिए बनाए जाएंगे हॉस्टल, आधुनिक उपकरणों से अस्पतालों को किया जाएगा लैस.
➡️लखनऊ- जमने वाली विटामिन A दवा के प्रयोग पर लगी पाबंदी , आगरा और एटा सहित अन्य जिलों में भेजी गई थी नई दवा, सैंपल केंद्रीय लैब भेजे गए रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी, डिप्टी ब्रजेश पाठक ने पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए , जांच रिपोर्ट आने के बाद कंपनी के खिलाफ होगी कार्रवाई.
➡️लखनऊ- पांच जिलों में जल्द शुरू होंगे आयुष अस्पताल, आयुर्वेद यूनानी,होम्योपैथिक का मिलेगा इलाज, 50 बेड के इन अस्पतालों में मरीज़ भी भर्ती होंगे , हेल्थ वेलनेस सेंटर परियोजना के तहत 24 अस्पताल मंजूर, लखनऊ समेत पांच ज़िलों में अस्पताल शुरू हो चुके हैं, रायबरेली,जालौन,बागपत में अस्पतालों को शुरू करने की तैयारी.
➡️लखनऊ- 3 दिन बाद ख़त्म हो जाएगा महापौर का कार्यकाल, 3 दिन बाद पार्षद का भी कार्यकाल खत्म हो जाएगा, DM की अध्यक्षता वाली कमेटी देखेगी कामकाज, 3 सदस्यीय कमेटी नगर निगम का देखेगी कामकाज, प्रमुख सचिव नगर विकास की ओर से आदेश जारी, नगर आयुक्त अकेले प्रशासक के तौर पर नहीं कर सकेंगे काम.
➡️लखनऊ- स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल होगी मोटे अनाज की जानकारी, आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिए जाएंगे मोटे अनाज से बने पुष्टाहार, उचित मूल्य की दुकानों पर भी बांटा जाएगा मोटा अनाज, विकासखंड और गांव में खोले जाएंगे स्टोर, बीज निगम उपलब्ध कराएगा प्रमाणिक बीज, मोटे अनाज की खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां होंगी स्थापित.
➡️लखनऊ- जहां पढ़ रहे विद्यार्थी वहीं होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, यूपी बोर्ड में प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर निर्देश, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होगी अनिवार्य, पिछली बोर्ड परीक्षा में नहीं थी स्वकेंद्र की सुविधा, 21 जनवरी से शुरू हो रहीं बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं.
➡️हापुड़ – ऊर्जा निगम का बड़ा कारनामा उजागर, लागत बुक के नियमों की उड़ाई धज्जियां, एक ही राशि के एस्टीमेट बनाने के लिए धज्जियां उड़ाई, एक ही पत्रांक पर बनाए गए दो एस्टीमेट, दोनों एस्टीमेट में सिर्फ 10 रुपये का अंतर आया, बिजली सप्लाई के लिए 40 लाख रुपए का किया खेल, भारतीय रक्षा प्रणाली एमईएस बाबूगढ़ कैंट में खेल, लागत बुक को दरकिनार कर 22 लाख रुपए अधिक वसूले, बिजली सप्लाई के लिए बनाया था 1 करोड 61 लाख का एस्टीमेट, अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण, थाना बाबूगढ़ स्थित एमईएस बाबूगढ़ का मामला.
➡️वाराणसी – वाराणसी में आज से शुरू हो रहा है बैलून फेस्टिवल , बैलून फेस्टिवल का समापन 20 जनवरी को होगा, बैलून फेस्टिवल में शंघाई सहयोग संगठन शामिल होगा, शंघाई सहयोग संगठन का प्रतिनिधि भी शामिल होगा, पर्यटन विभाग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
➡️रायबरेली- जिले में तैनात उप निरीक्षक का त्यागपत्र वायरल, सलोन कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश सिंह, वायरल तथाकथित पत्र से गंभीर आरोप लगाया गया, लगातार उत्पीड़न किए जाने को लेकर त्यागपत्र दिया है, सीएम, पुलिस महानिदेशक को हस्तलिखित त्यागपत्र दिया.
➡️ बागपत- नशीली दवाई खिलाकर महिला से दुष्कर्म, बुखार की दवाई के साथ खिलाई नशीली दवाई, एक व्यक्ति ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, परेशान होकर पीड़िता ने कराया मुकदमा दर्ज, बागपत कोतवाली क्षेत्र के गांव का मामला.
➡️ग़ाज़ियाबाद- जिला डासना जेल की बड़ी लापरवाही उजागर, जेल से गलत व्यक्ति को रिहा कर दिया गया, रिहा करना था बाबू को रिहा कर दिया ताराचंद को, कोर्ट ने आदेश देकर बाबू को रिहाई के आदेश दिए, 10 जनवरी को जेल से बाबू की जगह ताराचंद रिहा हो गए, जेल प्रशासन ने रिहाई के वक्त आधार कार्ड से नहीं की जांच, डिप्टी जेलर ने बाबू और ताराचंद के खिलाफ दर्ज कराई FIR, मसूरी थाने में FIR दर्ज, आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस.
➡️हापुड़ – प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 3 फैक्ट्रियों में मारा छापा, वायु को दूषित कर रही तीनों फैक्ट्रियों पर जुर्माना , तीन फैक्ट्रियों पर 69.60 लाख रुपये का जुर्माना, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्ट्रियों पर जुर्माना लगाया, मदर डेयरी सहित तीन फैक्ट्रियों पर लाखों का जुर्माना, पिलखुवा स्थित मदर डेयरी पर लगाया जुर्माना, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग तृतीय पर जुर्माना.
➡️प्रयागराज- माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी से जुड़ी ख़बर, अब्बास अंसारी के विवादित बयान मामले में सुनवाई, विवादित बयान मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई, चार्जशीट रद्द करने की मांग पर होगी सुनवाई, अब्बास अंसारी ने चार्जशीट रद्द करने की मांग की, चार्जशीट रद्द के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की , अधिकारियों को धमकाने के आरोप में दर्ज हुआ था मुकदमा, हाईकोर्ट में आज अब्बास अंसारी की याचिका पर होगी सुनवाई.
➡️प्रयागराज- भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आज, BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद, किसानों की समस्याओं पर बनेगी आंदोलन की रणनीति, महापंचायत में आगामी 6 महीनों का कार्यक्रम तैयार होगा, माघ मेला क्षेत्र के परेड मैदान में किसान यूनियन का शिविर.
➡️हापुड़ – हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार उजागर, सरकारी अस्पताल में भ्रष्टाचार के खिलाफ हंगामा, डिलीवरी के नाम पर कर्मियों ने मांगे 4 हजार रुपये, स्टाफ नर्स पर 4 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप, परिजनों ने रिश्वत मांगने पर अस्पताल में काटा हंगामा, नगर कोतवाली के राजकीय महिला चिकित्सालय का मामला.
➡️मेरठ – प्रतिष्ठित मेरठ कॉलेज में फायरिंग का मामला, 14 छात्रों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस, 50 अज्ञात छात्रों पर बलवा की धारा में केस, विजित तालियान पक्ष पर लगा है मुकदमा, विजित पर 3 दिन पहले हुआ था खूनी हमला, मेरठ कॉलेज में कल दिनदहाड़े हुआ था हमला.
➡️मेरठ – 15 हजार का इनामी बर्खास्त इंस्पेक्टर अरेस्ट, दुष्कर्म समेत कई मामलों में वांछित था अमित, पीड़ित पत्नी ने एसएसपी से की थी फरियाद, वाराणसी में दुष्कर्म, मेरठ में कार चोरी का केस, इटावा में इनामी के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस, पत्नी से मारपीट, हत्या के प्रयास का केस है, पल्लवपुरम स्थित घर से पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡️शामली – नरेंद्र हत्याकांड में कुख्यात धर्मेंद्र किरठल दोषमुक्त, अंबेडकर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया, करीब 32 वर्ष पहले हुई थी शामली में हत्या, सभी गवाह पक्ष द्रोही हुए, कुछ की मौत हो चुकी, अन्य मुकदमों में जेल में बंद रहेगा धर्मेंद्र किरठल, कैराना कोर्ट में चल रहा था हत्या का मामला.
➡️पीलीभीत- रास्ते की जमीन पर 9 लाख की लागत से बना दिया पंचायत घर, हाईकोर्ट की दखल अंदाजी के बाद 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज, लेखपाल, सचिव, प्रधान जेई सहित कई पर 420 में केस दर्ज, याची की याचिका पर हाईकोर्ट ने SDM को किया था तलब, कमीशनबाजी के चक्कर में अफसर भूल गए नियम कानून, बीसलपुर तहसील इलाके के फिरसा चुर्रा गांव का मामला.
➡️बलिया- बलिया-नाबालिग की पिटाई का मामला, आशनाई के चक्कर में नाबालिग की पिटाई, नाबालिग ने अधमरे होने का किया नाटक, पुलिस कारवाई के डर से नाबालिग ने नाटक किया, परिजनों ने नाबालिग को लेकर सड़क किया जाम, सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुखपुरा कस्बे का मामला.
➡️मथुरा – नन्द गांव रोड से 2 डंपर चोरी होने का मामला , 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली , अज्ञात चोरों के खिलाफ बरसाना थाने में केस दर्ज, एक साथ 2 डंपर चोरी होने से इलाके में मचा हड़ंकप, बरसाना थाना क्षेत्र की नंद गांव रोड की घटना.
➡️मुरादाबाद – अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हंगामा, सुरक्षा कर्मियों ने की व्यापारी की जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल, कल हटाया गया बुधबाजार से अतिक्रमण, व्यापारी के पास था कोर्ट का स्टे,कर रहा था विरोध.
➡️मेरठ – कार्टूनिस्ट प्रकरण में कोर्ट में होगी याकूब की पेशी, 18 जनवरी को कोर्ट ने हाजी याकूब को तलब किया, डेनमार्क के कार्टूनिस्ट पर किया 51 करोड़ का इनाम, 17 साल पुराने केस में गायब हो गयी थी केस डायरी, एसएसपी के आदेश पर फिर से तैयार हुई केस डायरी, गैंगस्टर और मीट माफिया याकूब अभी जेल में बंद है.
➡️पीलीभीत- पीलीभीत में मजदूर का झोपड़ी में मिला शव, फसल की रखवाली कर रहे मजदूर का मिला शव, झोपड़ी में शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना हजारा इलाके के रूपपुर गांव का मामला.
➡️बागपत- आधा दर्जन से अधिक मकानों में दरार का मामला, मकानों में दरार आने का सातवें दिन लगा पता, पानी के रिसाव से आई सभी मकानों में दरारें, मकानों के पास टूटा मिला पानी का पाइप, पालिका कर्मचारियों के खिलाफ भारी आक्रोश, नगर पालिका से की नुकसान की भरपाई की मांग, बागपत क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मोहल्ले का मामला.
➡️अयोध्या- तपस्वी छावनी मंदिर पर जमकर चले ईंट-पत्थर, मंदिर में रहने वाले एक वेदपाठी बालक घायल, घायल का श्री राम अस्पताल में चल रहा इलाज, मौके से पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया, तपस्वी छावनी पर चल रहा है स्वामित्व का विवाद.
➡️प्रयागराज- प्रयागराज में नाबालिग की गला रेतकर हत्या, नाबालिग की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, घर के पास झाड़ियों में मिला बच्चे का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एक करीबी रिश्तेदार को हिरासत में लिया गया , मऊआइमा थाना क्षेत्र के खानपुर मोहल्ले की घटना.
➡️प्रयागराज – महंत नरेंद्र गिरि की खुदकुशी से जुड़ा मामला, मुख्य आरोपी समेत 3 आरोपियों तय होंगे आरोप, प्रयागराज की सेशन कोर्ट में तय होंगे आरोप, तीनों आरोपी अभी जेल में ही बंद है, मुख्य आरोपी आनंद गिरि चित्रकूट जेल में बंद है, 2 आरोपी प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.
➡️प्रयागराज – BJP सांसद विनोद सोनकर को मिली धमकी, भांजे समेत जान से मारने की धमकी मिली, ताबड़तोड़ फायरिंग कर मारने की धमकी मिली , एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन करने में जुटी, विनोद सोनकर के भांजे नवाबगंज थाने में दर्ज कराई FIR, उदय प्रताप के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया, 27 नवंबर को उदय प्रताप से उनकी कहासुनी हुई थी.
➡️बागपत- सहकारी समिति पर यूरिया की किल्लत से परेशान किसान, दर्जनों किसानों ने सहकारी समिति पर किया जमकर हंगामा , कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को दी चेतावनी , बागपत के खेकड़ा सहकारी समिति का मामला.
➡️मेरठ – मेरठ में आज होगा रणजी क्रिकेट मैच, यूपी और ओड़िसा के बीच खेला जायेगा मैच, सुबह 10 बजे से दोनो टीमें मैदान में होगी, मेरठ के प्रसिद्ध भामाशाह मैदान में मैच.
➡️संभल- तेज रफ्तार कैंटर ने पैदल जा रहे ग्रामीण को रौंदा, कैंटर की टक्कर से ग्रामीण की हुई दर्दनाक मौत, संभल थाना केला देवी क्षेत्र का मामला.
➡️शामली – चारा लेने गई युवती से दुष्कर्म, युवक पर दुष्कर्म का आरोप, परिजनों ने केस दर्ज कराया, घटना के बाद आरोपी फरार, शामली कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡️बागपत- चिंगारी से जली पांच बीघा फसल, बिजली लाइन की चिंगारी से लगी आग, खड़ी 5 बीघा जली गन्ने की फसल, किसान ने दी तहरीर, मुआवजे की मांग, दोघट थाना क्षेत्र के मौजिदबाद की घटना.
➡️हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में कार में लगी आग, सड़क पर दौड़ रही कार बनी आग का गोला, मौके से कार चालक ने कूदकर बचाई जान, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के पलवाड़ा की घटना.
➡️कोटद्वार- अंकिता हत्याकांड मामले में कल कोर्ट हुई सुनवाई , मामले में अब अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी, 23 को कोर्ट में केस सुपुर्द किए जाने की संभावना, कल बचाव पक्ष की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया.
➡️दिल्ली- BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का दूसरा दिन , सुबह 10 बजे से शुरू होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगी कार्यकारिणी की बैठक, पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे, मंत्री अमित शाह, मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.
➡️दिल्ली- दिल्ली सरकार बनाम उप राज्यपाल मामला, मामले में SC की संविधानिक पीठ में सुनवाई, पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार से पूछे गए थे सवाल, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था, ‘दिल्ली में चुनी हुई सरकार होने का क्या उद्देश्य है’ , दिल्ली पार्ट C राज्यों में आती है यह पूर्ण राज्य नहीं है-सरकार.
➡️दिल्ली- दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे , सफदरजंग इलाके में तापमान 4.6℃ दर्ज किया गया, उत्तर भारत में घने कोहरे के असर रेल यातायात पर पड़ा, दिल्ली आने वाली लगभग 15 ट्रैनें देरी से चल रही है , ज़्यादातर ट्रेन 1 से 3 घंटे की देरी से चल रही है.