➡️लखनऊ- सीएम योगी ने पीएम मोदी को बधाई दी, ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई, पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई- सीएम, पारंपरिक कारीगरों का कौशल अभिवर्धन- सीएम, शिल्पकारों का आर्थिक स्वावलंबन सुनिश्चित होगा- सीएम, भारत में कला की सदियों पुरानी संस्कृति- सीएम योगी.
➡️लखनऊ- छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी की जांच के दायरे में 161 कॉलेज , दिव्यांग क्रिकेटर विक्रम के विरुद्ध दाखिल होगा आरोप पत्र, अन्य के विरुद्ध भी दाखिल होगा दूसरा आरोप पत्र, छात्रवृत्ति घोटाले में एनजीओ की भूमिका भी आई सामने, हाइजिया समूह की छानबीन में सामने आए तथ्यों की भी जांच, ईडी ने हाईजिया समूह के संचालक को लेकर अर्जी दाखिल की, ईडी ने अग्रिम जमानत निरस्त करने की अर्जी भी दाखिल की, ईडी लखनऊ, समेत अन्य शहरों के 161 कॉलेज की जांच कर रहा , छात्रवृत्ति का लाभ लेने वाले व्यक्तियों का डाटा खंगाला जा रहा, फर्जी छात्रों को दर्शाकर छात्रवृत्ति हड़पने वाले खातों की जांच , नेटवर्क से जुड़े अन्य कॉलेजों के नाम भी आए सामने , मामले में ईडी छात्रों के भी दर्ज करेगा बयान.
➡️लखनऊ- डीजल चोरी रोकने के लिए रोडवेज बसों में लगेंगे सेंसर, परिवहन निगम प्रशासन की ओर से लगेंगे सेंसर, सेंसर युक्त डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा, नई बसों में इन डिवाइस को लगाकर ही लिया जाएगा, अभी केवल रेलवे के इंजनों में इसका इस्तेमाल होता है.
➡️लखनऊ- योगी सरकार ने नल कनेक्शन देने का बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में एक लाख कनेक्शन देने का रिकॉर्ड बनाया, पीएम के जन्मदिन पर योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तहत लाभ, जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना पहुंच रही, रोजाना 40 हजार से ग्रामीणों तक नल कनेक्शन मिल रहे.
➡️लखनऊ- शहरों में सफाई के लिए चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान, नगर विकास मंत्री ने अभियान का शुभारंभ किया, 15 दिन तक चलने वाले अभियान का शुभारंभ किया, आज से सभी निकायों में होगी स्वच्छता लीग, पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज से शुरुआत.
➡️लखनऊ- सीएम योगी ने विश्वकर्म जयंती की बधाई दी , प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-सीएम, श्री हरि विष्णु के अवतार, भगवान श्री वराह से प्रार्थना है, ‘सभी के जीवन को सुख-शांति और समृद्धि से परिपूर्ण करें’, विश्व का कल्याण करें- सीएम योगी आदित्यनाथ.
➡️मुरादाबाद- बिलारी तहसील दिवस में आया लव जिहाद का मामला, पीड़िता हिंदू युवती ने मुस्लिम रीति रिवाज से की थी शादी, सुसराल के लोगों पर जबरन नमाज पढ़वाने का आरोप, ससुराल वाले पीड़िता पर बना रहे हैं तीन तलाक का दबाव, दो माह पूर्व भी कोतवाली बिलारी में पीड़िता ने दी थी तहरीर, सीओ बिलारी ने समझौता करा कर भेजा था सुसराल, पीड़िता ने की तहसील दिवस में कार्रवाई की मांग की, बिलारी के मोहल्ला महाजनान इलाके का मामला.
➡️रायबरेली- अज्ञात मासूम बच्ची के शव मिलने का मामला, 26 अगस्त से लापता थी मृतका लक्ष्मी, डीह थाना क्षेत्र के लोधवारी गांव की रहने वाली थी मृतका, 13 सितंबर को गुमसुदगी की दर्ज हुई थी रिपोर्ट, नहर के किनारे झाड़ियों में मिला था कल शव, मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही मृतका, पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी, भदोखर थाना क्षेत्र के शारदा नहर की पटरी का मामला.
➡️बाराबंकी – बंद पड़े घर को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर रखे लाखों के जेवरात किए पार, पीड़ित परिवार संग लखनऊ में रहकर करता है नौकरी, जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस से की शिकायत, सुबेहा थाना क्षेत्र के चौधरी के पुरवा गांव का मामला.
➡️कन्नौज – मकान गिरने से 2 भाइयों की मौत का मामला, अपात्र बताकर सूची से नाम काटने पर सचिव निलंबित, डीडीओ नरेंद्र देव द्विवेदी ने सचिव को किया निलंबित, वर्तमान में सौरिख ब्लॉक में तैनात थे सचिव, बारिश के दौरान मकान गिरने से हुआ था हादसा, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ललकियापुर गांव का मामला.
➡️हापुड़- अस्पताल में गलत अल्ट्रासाउंड रिपार्ट से गर्भपात का मामला, महिला को अल्ट्रासाउंड रिपार्ट में बच्चा न होने की गयी पुष्टि, गलत रिपोर्ट देने से 5 महीने की गर्भवती को हुआ गर्भपात, पीड़ित महिला ने कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, ग़ढ़ कोतवाली के देव नंदनी अस्पताल का मामला.
➡️गाज़ियाबाद- कमिश्नरेट में पासपोर्ट वेरिफिकेशन को लेकर वसूली, सिपाही का 500 घूस लेते वीडियो हुआ वायरल, हेड कांस्टेबल सचिन राघव ने ली घूस, शिप्रा चौकी पर तैनात है सचिन राघव, डीसीपी ने आरोपी सिपाही को किया निलंबित, इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.
➡️वाराणसी – पीएम मोदी के जन्मदिन का अद्भुत नजारा, गंगा घाट पर दिखा अद्भुत नजारा, 73 वर्ष,73 बटुकों, 73 वैदिक मंत्रों से मनाया जन्मदिन, गंगा का जलाभिषेक कर मनाया जन्मदिन, अहिल्याबाई घाट पर बटुकों ने मनाया पीएम का जन्मदिन.
➡️शामली – कैराना पालिका की बोर्ड बैठक में राष्ट्रगान का अपमान, राष्ट्रगान के दौरान सम्मान में महिला सभासद नहीं हुई खड़ी, सभासद शगुन मित्तल ने उठाई थी राष्ट्रगान की मांग, कैराना बोर्ड बैठक के समापन पर हुआ था राष्ट्रगान, राष्ट्रगान के दौरान कुर्सी पर बैठी रही महिला सभासद.
➡️सीतापुर- आदमखोर कुत्तों ने मचाई दहशत, 4 बच्चों समेत 1 दर्जन लोगों को बनाया निशाना, बच्चों सहित एक दर्जन गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती , 5 साल पहले भी कुत्तों ने कई लोगों की ली थी जान, खैराबाद में आसपास के लोगों में दहशत का माहौल.
➡️मेरठ- लिसाड़ीगेट के थानेदार संजय वर्मा लाइन हाजिर, बिना छुट्टी लिए वीकेंड मानने जिले से गायब थे, बड़े अफसरों को चेकिंग में होने की दी थी सूचना, रात 2 बजे एसपी सिटी ने थानेदार को तलाशा, गायब मिलने पर एसएसपी को दो गई रिपोर्ट, एसपी सिटी की रिपोर्ट पर थानेदार लाइन हाजिर.
➡️फर्रुखाबाद – अश्लील चैट कर युवती को युवक कर रहा परेशान, पुलिस से शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्रवाई, बात बंद करने पर युवक ने वीडियो किए वायरल, आरोपी युवक दे रहा बदनाम करने की धमकी, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार, थाना नबाबगंज क्षेत्र का मामला.
➡️महराजगंज- रेप, हत्या, दुष्कर्म मामले में पूर्व भाजपा नेता गिरफ्तार, आरोपी राही मासूम रजा नेपाल बॉर्डर से हुआ गिरफ्तार, बीजेपी का पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष था मासूम रजा, कोर्ट ने जारी कर रखा है गैर जमानती वारंट, सम्पत्ति पर बुल्डोजर चलाने के लिए चस्पा किया नोटिस, सदर कोतवाली क्षेत्र के वीरबहादुर नगर का मामला.
➡️बस्ती- युवक हाथ में 2 बन्दूक लेकर कर रहा प्रदर्शन, युवक का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल, परशुरामपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा युवक.
➡️फिरोजाबाद – सैकड़ों महिला, पुरुष, बच्चे धरने पर बैठे, श्रीराम कॉलोनी में विकास न होने से नाराज, नगर निगम प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त.
➡️बांदा- आपसी विवाद में घायल युवक की मौत, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गिरवां थाना के मुरवां गांव का निवासी था मृतक .
➡️कुशीनगर- जमीनी विवाद में छोटे भाई की हत्या, बड़े भाई ने की धारदार हथियार से किया वार, बचाने गए पत्नी और बेटी भी हुए घायल, गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज रेफर, कसया थाना क्षेत्र के मथौली की घटना.
➡️सीतापुर – थम नहीं रहा जानलेवा बुखार का प्रकोप , कक्षा 11 के छात्र की बुखार के बाद मौत, अधिकांश गांवों में गंदगी और जलभराव, महोली में पिसावां के नादन गांव का मामला.
➡️बरेली- अज्ञात वाहन ने सिपाही की बाइक को मारी टक्कर, एक सिपाही की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल, पुलिस ने घायल सिपाही को अस्पताल भिजवाया, भुता थाना क्षेत्र के सिसैया गांव की घटना.
➡️हमीरपुर – बड़े बकायदारों पर प्रशासन की कार्रवाई, एक बकायेदार को किया गया गिरफ्तार, बैंक सहित अन्य विभागों के 75 बड़े बकायेदार, बकायदारों की सूची तैयार कर जारी की गई नोटिस.
➡️अमेठी- डॉक्टर के लापरवाही से महिला की मौत का मामला, पीड़ित परिजनों के तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज, CEO समेत 3 डाक्टरों पर मुकदमा हुआ दर्ज, मुंशीगंज स्थिति संजय गांधी अस्पताल का मामला .
➡️हमीरपुर – रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर चोरी , चोर घर से उठा ले गए 2 बक्से , 55 हजार रुपये नगद और गहने ले उड़े, गांव के बाहर सामान निकालकर बक्सा फेंका, मझगवां थाना क्षेत्र के बरेल गांव का मामला.
➡️रायबरेली- 20 श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, आठ श्रद्धालुओं को आईं गंभीर चोटें, 1 की हालत गंभीर, सभी घायल अस्पताल में भर्ती, जगतपुर के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग की घटना.
➡️हापुड़- घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर महिला के साथ की मारपीट, शिकायत करने पर दी हत्या की धमकी, पुलिस मामले की जांच में जुटी, नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️हापुड़- तेज रफ्तार रोडवेज बस खड़े कैन्टर से टकराई, बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, थाना हापुड देहात के ततारपुर के पास की घटना.
➡️रायबरेली- भारत समाचार की खबर का असर, 6 अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण का आदेश, बिना लेआउट पास कराए की जा रही रही प्लाटिंग, सरकारी राजस्व को लगाया जा रहा था चूना.
➡️झांसी – नहर में बाइक सवार के गिरने से हुई मौत, मृतक जालौन जिले के बसोब गांव का निवासी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पूंछ थाना क्षेत्र के चितगंवा गांव की घटना.
➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम को दी बधाई , पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, सीएम ने ‘स्वच्छता लीग मैराथन’ का शुभारंभ किया, देहरादून परेड ग्राउंड में ‘स्वच्छता लीग मैराथन’ का शुभारंभ, प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की , पीएम के कार्यकाल में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की, दुनिया में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा-धामी, वैश्विक स्तर पर भारत की शाख बढ़ी है-सीएम धामी, जी-20 की देशभर में 200 से भी अधिक बैठकें हुईं-धामी, जी-20 की तीन बैठकें उत्तराखंड में हुईं-सीएम धामी, पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति,सामर्थ्य को देखा-धामी, प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है-धामी, राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है-धामी, केन्द्र सरकार से राज्य को हर क्षेत्र में सहयोग मिल रहा.
➡️देहरादून- मसूरी शहर स्थित होटल में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, होटल स्टाफ ने भाग कर बचाई अपनी जान, सड़क किनारे खड़े वाहनों में भी लगी आग, होटल द रिंक,ओल्ड रिंक हॉल चपेट में आया, ओल्ड रिंक हॉल चपेट में आने से जलकर राख , मसूरी शहर के कैमल बैक रोड स्थित है होटल.
➡️देहरादून- आईपीएस अजय सिंह ने देहरादून की कमान संभाली, राजधानी देहरादून के एसएसपी पद का चार्ज लिया, SSP ने प्रदेश में बदजुबानी करने वालों को दी नसीहत, देहरादून में हेट स्पीच देने वालों पर होगी कार्रवाई-SSP, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी-SSP.
➡️कोटद्वार- निरंजनी अखाड़े के महामडलेश्वर ने सरकार को नसीहत दी, महामडलेश्वर स्वामी ललितानंद सरकार को नसीहत दी, नकली संत महात्मों से सावधान रहने की सलाह दी है, महामडलेश्वर महंत स्वामी ललितानंद ज़ी महाराज ने कहा, आजकल संतों के भेष में ठग घूम रहें हैं- ललितानंद, सरकार को ऐसे ठगों से सावधान रहना चाहिए-ललितानंद.
➡️टिहरी- तपोवन होटल के पास बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त, अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिरा, SDRF टीम ने रेस्क्यू कर घायलो को निकाला बाहर, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, शिवपुरी क्षेत्र तपोवन होटल के पास की घटना.
➡️देहरादून- पीएम के जन्मदिन पर मैराथन दौड़ का आयोजन, मुख्यमंत्री धामी भी मैराथन दौड़ में हुए शामिल, युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति मोटिवेट किया गया, देहरादून परेड ग्राउंड में मैराथान दौड़ का आयोजन , पीएम के जन्मदिन पर आयोजन किया गया-धामी, प्रदेश में आज अनेको कार्यक्रम आयोजित हो रहे-धामी, पीएम दीर्घायु हों,उनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बने.
➡️देहरादून- प्रदेश में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं , अभी तक डेंगू के मामले 1400 के करीब पहुंचे, स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रहा है कोशिश, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा , प्रदेश भर में एक महा अभियान चला रहे हैं-राजेश, डेंगू से जुड़े हुए सभी विभागों को इकट्ठा किया है , माइक्रो जोन वाइज स्ट्रेटजी बनाई है-स्वास्थ्य सचिव
➡️देहरादून- प्रदेश में डेंगू के मामले थमने का नहीं ले रहे नाम, 8 जिलों में 65 मरीजों में डेंगू की हो चुकी है पुष्टि, डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1447 के पहुंची पार, स्वास्थ्य विभाग नें डेंगू को लेकर जारी की रिपोर्ट.
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज , देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा जन्मदिन, जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही बीजेपी, विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर योजना का शुभारंभ, ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, पारंपरिक कारीगरों, कारीगरों के लिए योजना का शुभारंभ, कारीगरों,शिल्पकारों को पीएम देंगे प्रमाणपत्र,आईडी कार्ड, देश के 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को फायदा मिलेगा, योजना के पहले चरण में कामगारों को मिलेगा लाभ, कामगारों को 5% ब्याज दर से 1 लाख का लोन मिलेगा, अगले चरण में लोन की रकम 2 लाख रुपए कर दी जाएगी, योजना के लिए सरकार ने 13 हजार करोड़ किए आवंटित.
➡️दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को बधाई दी , प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई-राजनाथ सिंह , पीएम मोदी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं-राजनाथ सिंह, उन्होंने भारत को पहचान,विश्व में मान बढ़ाया है-राजनाथ सिंह , भारत को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाया है-राजनाथ सिंह , उनके नेतृत्व में भारत उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे-राजनाथ सिंह, वे ऐसे ही मां भारती की सेवा करते रहें-राजनाथ सिंह, उनके उत्तम स्वास्थ्य,दीर्घायु की ईश्वर से कामना करता हूं.
➡️दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को बधाई दी , पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई-अमित शाह, पीएम मोदी नए भारत के शिल्पकार हैं-अमित शाह, पीएम ने भव्य,आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी-अमित शाह, पीएम से सदैव “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की प्रेरणा मिलती है-अमित शाह, पीएम के मार्गदर्शन में देश सेवा का अवसर मिला-अमित शाह, मुझे देशसेवा का अवसर मिला सौभाग्य की बात है-अमित शाह, मोदी जी आज ‘दीनमित्र’ के रूप में जाने जाते हैं-अमित शाह, पीएम ने देश के सोचने के स्केल और साइज को बदला है-अमित शाह, आज हमारा तिरंगा पूरे विश्व में शान से लहरा रहा है-अमित शाह.
➡️दिल्ली- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को बधाई दी , पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी , प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई-राष्ट्रपति , मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि, तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप अमृत काल में भारत …, के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करो-राष्ट्रपति, ‘मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें…, तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें’
➡️दिल्ली- पीएम मोदी ने विश्वकर्मा जयंती की शुभकामानएं दी, भगवान विश्वकर्मा की जयंती की शुभकामनाएं-पीएम, अपने सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई-पीएम, सभी शिल्पकारों,रचनाकारों का हृदय से वंदन करता हूं-पीएम.
➡️हैदराबाद- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक का दूसरा दिन आज, हैदराबाद में आज दूसरे दिन की होगी बैठक, बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रहेंगे मौजूद , बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी रहेंगे मौजूद, प्रियंका गांधी भी CWC की बैठक होंगी शामिल, CM अशोक गहलोत, CM भूपेश बघेल रहेंगे मौजूद , कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कई नेता रहेंगे मौजूद, पहले दिन की बैठक में कई प्रस्ताव पर लगी थी मुहर.