➡लखनऊ- सुभासपा महासचिव अरविंद राजभर की सुरक्षा में चूक, सुभासपा महासचिव अरविंद राजभर पर हमला हुआ, गाड़ी को घेर कर आग लगाने की कोशिश की गई,ईंट-पत्थर फेंककर गाड़ियों को किया गया डैमेज, कुशीनगर में अरविंद राजभर की सुरक्षा में चूक, प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी नहीं मिलती सुरक्षा, पडरौना में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे अरविंद राजभर.
➡लखनऊ- बारिश को देखते हुए सपा ने बदली रणनीति, प्रदेश कार्यालय में लोकसभा वार बन रही रणनीति, कार्यकर्ताओं से सीधे अखिलेश यादव कर रहे मुलाकात, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके बना रहे रणनीति, जमीनी समीकरण साधने की कवायद में मुलाकात, बूथ,वोटर लिस्ट,जातीय जनगणना पर विशेष फोकस, लोकसभा की तैयारी पर लगातार काम कर रही सपा.
➡लखनऊ- इंदिरा भवन सेंट्रल एसी घोटाले का मामला ,तय दरों से अधिक पर हुई उपकरणों की खरीद , 3.32 करोड़ के एसी घोटाले में जांच समिति गठित, जांच समिति को मुहैया नहीं कराया जा रहा रिकॉर्ड,संबंधित दफ्तर के स्तर से मुहैया नहीं कराया जा रहा रिकॉर्ड, सहायक अभियंता के नेतृत्व में 4 सदस्यीय कमेटी गठित.
➡लखनऊ- बारिश के मौसम में सब्जियों के दामों में लगी आग, अदरक,टमाटर के बाद हरी सब्जियों के दामो में इजाफा, टमाटर 160 के पार तो अदरक 250 रुपए/किलो के पार ,करेला 75, परवल 110 ,हरी मिर्च 140 रुपए/किलो , भिंडी 50 रुपये तो बैगन 75 रुपये किलो तक पहुंचा.
➡लखनऊ- जमीनी विवाद में हुई मारपीट के मामले में 8 नामजद,पीड़ितों की तरफ से दी गई तहरीर पर 8 पर केस दर्ज ,पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ लिखा नामजद मुकदमा,मुकदमा लिखने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,कल जमीनी विवाद में हुई थी दो पक्षों में जमकर मारपीट,मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग हुए थे गंभीर घायल,गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रज्जाकपुर गांव का मामला.
➡लखनऊ- एक डॉक्टर की डिग्री 8 अस्पतालों में लगाई गई, पोर्टल पर ब्यौरा अपडेट करने के दौरान खुलासा, लखनऊ में करीब 1300 निजी अस्पताल,250 लैब संचालित, महिला डॉक्टर के दस्तावेज फर्जी तरीके से लगाए गए, विभाग अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी में , 8 अस्पतालों को CMO ऑफिस ने जारी किया नोटिस.
➡लखनऊ- जातियों में पैठ बढ़ाने वाले चेहरे तलाशेगी भाजपा, भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में हुआ मंथन, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंथन, बूथ स्तर पर गतिविधियां तेज करने के निर्देश,बूथ लेवल पर प्रभावशाली व्यक्तियों को जोड़ने की निर्देश,महा जनसम्पर्क अभियान को लेकर हुई बैठक में निर्देश, 15 जुलाई तक महा जनसम्पर्क अभियान जारी रहेगा,लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी तैयारी,क्षेत्रीय मजबूत चेहरों को जोड़ने पर विशेष फोकस.
➡लखनऊ- यूपी के 11 हजार खिलाड़ियों को मिलेगा कैशलेस इलाज, पंजीकृत खिलाड़ियों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ , 5 लाख रुपए तक मुफ्त उपचार की सुविधा मिलेगी, प्रदेश के खिलाड़ियों को योजना का लाभ दिया जाएगा.
➡लखनऊ- मनकामेश्वर मंदिर में पूजन के लिए अब ड्रेस कोड जारी , पुरुष श्रद्धालु को धोती,महिलाओं को साड़ी में जाना होगा, बिना ड्रेस कोड के गर्भगृह में जाने की नहीं मिलेगी एंट्री , राजेन्द्र नगर महाकाल मंदिर में भी ड्रेस कोड पर ही इंट्री , मंदिर में भस्म आरती के दौरान ड्रेस कोड पर ही इंट्री .
➡ललितपुर- एसआई समेत 2 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, किसान के खेत पर कब्जा कराने पर कार्रवाई, खेत पर कब्जा कराने,प्रताड़ित करने पर कार्रवाई, एसपी ने महरौनी सीओ सौंपी मामले की जांच,इंस्पेक्टर की जगह एसआई चला रहा बानपुर थाना.
➡बरेली- ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर , ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत, 4 लोग घायल , सभी की इलाज के लिए पीएचसी में कराया भर्ती ,घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार , पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेजा , देवरनिया थाना क्षेत्र के रिछा चौराहे की घटना.
➡बरेली- नकली नोट बनाने वाले 3 लोग गिरफ्तार, एक फरार, 70800 रुपए प्रिंटर कटर बरामद , 2 मोबाइल बरामद,घर में कर रहे थे काम, सीबीगंज थाने से हुई तीनों की गिरफ्तारी.
➡इटावा- कंटेनर ने बाइक सवार दंपति,महिलाओं को कुचला,हादसे में 2 महिलाओं की मौत,3 लोग गंभीर घायल , बाइक सवार दंपति,रोड पर खड़ी महिलाओं को कुचला, जसवंतनगर क्षेत्र के नगला कन्हई गांव का मामला.
➡बरेली- ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर , ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत, 4 लोग घायल , सभी की इलाज के लिए पीएचसी में कराया भर्ती , घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार ,पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेजा , देवरनिया थाना क्षेत्र के रिछा चौराहे की घटना.
➡बदायूं- ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया धांधली का आरोप, जांच को पहुंची खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम, शिकायत के बाद गांव में जांच को पहुंची टीम,टीम के जांच में लीपापोती करने पर भड़के ग्रामीण,गलत आधार कार्ड लगाकर राशन निकालने का आरोप, जिम्मेदारों की मिलीभगत से राशन पर डाला जा रहा डाका, दहगवां ब्लॉक के भोगजीत नगरिया गांव का मामला.
➡लखीमपुर- कोर्ट ने सीओ की गिरफ्तारी के आदेश दिए, बच्ची से रेप मामले में गवाही देने नहीं पहुंचे सीओ, सीओ को कई बार बुलाया गया अब NBW जारी, अम्बेडकरनगर में तैनात सीओ की गिरफ्तारी का आदेश ,कई बार बुलाने के बाद जारी किया गया NBW , संपूर्णानगर में दुष्कर्म मामले में जारी किया आदेश.
➡आगरा- दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक, पति समेत ससुरालियों पर मारपीट का भी आरोप, ससुराल पहुंची बहू को तलाक देकर घर से भगाया, ससुरालियों पर कार मांगने का आरोप लगाया ,भूखा प्यासा और शारीरिक शोषण का आरोप, दो थानों में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र का मामला.
➡बलिया- मासूम की कार में दम घुटने से दर्दनाक मौत,घर के पास खड़ी गाड़ी में बैठ गया था मासूम,शीशे को लॉक करने के बाद नहीं खोल पाया था ,1 घंटे बाद परिजनों को जानकारी होने पर निकाला,CHC में डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित किया, रसड़ा थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर गांव की घटना.
➡सहारनपुर – सहारनपुर शमशान घाट पर अव्यवस्था से परेशानी,शमशान घाट पर व्यवस्था न होने पर रोड पर जलाया मुर्दा,आक्रोशति भीड़ ने लगाए नगर निगम मुर्दाबाद के नारे,नगर निगम को सुविधा शुल्क देने के बाद भी अव्यवस्था,अंतिम संस्कार की उचित व्यवस्था न होने से परेशानी,बारिश के मौसम में दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा, जनकपुरी के ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड 5 सड़क दूधली का मामला.
➡जालौन- बेतवा नदी में डूबी युवती का मामला, युवती के भाई ने दारोगा पर लगाया आरोप,दारोगा पर अभद्रता,मारपीट करने का आरोप,बहन की नदी में डूबने की सूचना पर पहुंचा था भाई, दारोगा सुनील यादव ने की युवक के साथ मारपीट, कोटरा थाने में तैनात है दारोगा सुनील कुमार यादव, युवक ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार, कोटरा थाना क्षेत्र के सलाघाट का मामला.
➡बागपत- दुकान पर खड़े किसान को गोली मारने का मामला, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया,पुलिस कुख्यात खली समेत 7 पर किया मुकदमा दर्ज, एसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए बनाई 4 टीम, पुलिस की चारों टीम लगातार दे रहीं जगह-जगह दबिश, बागपत क्षेत्र के पाबला में मारी थी हमलावरों ने गोली.
➡लखीमपुर- शारदा नदी में बाढ़ आने से मकान ढहा ,ताश के पत्तों की तरह ढह गया मकान, नदी में मकान गिरने का वीडियो वायरल, सरकारी योजना का मकान नदी में समाया, शारदा नदी तेजी से इलाके में कटान कर रही, सदर तहसील के अहिराना गांव का मामला .
➡जौनपुर- न्याय के लिए कोतवाली पहुंची पीड़ित महिला,पीड़ित महिला की महिला कांस्टेबल ने की पिटाई,पीड़िता की हालत बिगड़ी,अस्पताल में कराया भर्ती, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला..
➡मथुरा-मथुरा में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई, डीएम ने अवैध कॉलोनियों पर चलवाया बुलडोजर,वृंदावन,जैंत क्षेत्र से जुड़े इलाके में की कार्रवाई, बुलडोजर से अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, 9 कॉलोनियों पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई.
➡आगरा- महिला को ऑनलाइन दोस्ती करनी पड़ी महंगी, मदद के नाम पर युवक पर पैसे हड़पने का आरोप, लाखों रुपए के साथ साथ जेवर हड़प चुका युवक , पैसे और ज्वैलरी मांगने पर छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने आरोपी केशव पर दर्ज किया मुकदमा,आगरा के छत्ता थाना क्षेत्र का मामला.
➡प्रयागराज- गौ तस्कर सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर को राहत, एक करोड़ की रंगदारी मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर को SC से मिली राहत,SC ने मोहम्मद मुजफ्फर की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, मोहम्मद मुजफ्फर को विवेचना में सहयोग का दिया निर्देश, पूरामुफ्ती थाने में मुजफ्फर, भाइयों पर दर्ज हुआ था मुकदमा,प्रयागराज के कौड़िहार से सपा ब्लॉक प्रमुख है मो. मुजफ्फर.
➡अमेठी- मेडिकल स्टोर संचालकों,ड्रग विभाग में विवाद का मामला,दोनों के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, दवा व्यापार संघ के तरफ से दी गई तहरीर पर केस दर्ज , डीआई,लिपिक और 15-20 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज , पुलिस ने पहले ड्रग विभाग की तरफ से दर्ज किया था केस , अमेठी कस्बे का मामला.
➡प्रतापगढ़- हत्या के प्रयास के मामले में प्रधान समेत 3 को जेल,बाइक, दो तमंचा और 5 कारतूस पुलिस ने किया बरामद, वीरमऊ चौकी बैरियर के पास से तीनों को पकड़ा, जयसिंहगढ़ गांव में सरेराह फायरिंग में थे नामजद, कंधई पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार.
➡बांदा- हत्या के मामले में 3 लोगों को उम्रकैद की सजा , दो सगे भाइयों समेत 3 लोगों को उम्रकैद की सजा, मई 2016 में बिसंडा के हस्तम में हुई थी घटना.
➡बागपत- आवारा सांड ने किसान पर किया हमला,सांड के हमले से किसान की मौके पर मौत ,मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग की, बडौत तहसील क्षेत्र के जागोश गांव का मामला.
➡सोनीपत- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धान की रोपाई की,सोनीपत में राहुल गांधी ने ट्रैक्टर से जुताई की, राहुल गांधई ने ट्रैक्टर से जुताई की, धान रोपा.
➡एटा – राजस्थान से एटा आया पिकअप चालक लापता,आम लेने आया पिकअप चालक हुआ लापता, लावारिस हालत में सड़क कमरे खड़ी मिली गाड़ी, पिकअप गाड़ी में चालक का मिला मोबाइल फोन, पुलिस मामले की जांच में जुटी,चालक की तलाश, नगर के महिला थाने के पास खड़ी मिली गाड़ी.
➡मथुरा- महिला ने राधारानी ज्वेलर्स के मालिक पर गंभीर आरोप, राधारानी ज्वेलर्स का पहला फ्लोर रेंट पर चल रहा था , राधा रानी ज्वेलर्स के मालिक और किराएदार में विवाद , किराएदार महिला से काफी दिनों से चल रहा विवाद , शोरूम को खाली कराने को लेकर चल रहा है विवाद, न्याय के लिए भटक रही महिला ने रोड पर काटा हंगामा, न्याय न मिलने पर परिवार के साथ जान दे दूंगी-पीड़िता,. राधारानी ज्वेलर्स का पहला फ्लोर का 5 साल का था अग्रीमेंट , 1 साल के अंदर ही शोरूम खाली कराने पर अड़ा मालिक, शोरूम संचालक खाली कराने की जिद पर अड़ गया-महिला,कृष्णा नगर चौकी पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, शोरूम संचालक की ही तरफदारी करने का लगाया आरोप.
➡नोएडा – पुलिस कमिश्नर की अपराधियों पर कार्रवाई जारी ,7 अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी,करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिये गए,9 अपराधियों पर गुंडा एक्ट लगाने के आदेश भी जारी, अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई
➡हापुड़- हापुड़ डिपो ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए की बसों की व्यवस्था, हरिद्वार जाने के लिए कांवड़ियों को नहीं होगी कोई परेशानी, डिपो से कांवड़ियों को 24 घंटे मिलेगी बसों की सेवा, प्रतिवर्ष कांवड़ियों के लिए चलाई जाती है 40 से 50 बसें, बसों से हरिद्वार के लिए भारी संख्या रवाना हो रहे शिव भक्त.
➡हापुड़- पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 लोगों को पकड़ा, आरोपियों से तीन तमंचे और कारतूस बरामद , आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, पिलखुवा थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡रामनगर- पुलिस ने 5 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार , जमीनी विवाद में महिला की हत्या की थी , खेत की मेड़ को लेकर महिला की हुई थी हत्या , रामनगर के देवीपुरा उम्मेदपुर गांव का मामला.
➡देहरादून- उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश जारी,मौसम को देखते हुए प्रशासन-आपदा तंत्र अलर्ट मोड पर, उधम सिंह नगर जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित, कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित , कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में भारी बारिश की संभावना,भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी .
➡हरिद्वार- कांवड़ मेले के चलते स्कूलों में छुट्टी की गई, 10 से 17 जुलाई तक सभी स्कूलों में छुट्टी, कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, कांवड़ मेले के चलते लिया गया फैसला.
➡दिल्ली- रामभक्तों के लिए देशभर से चलेंगी विशेष ट्रेन ,प्रांतवार कराए जाएंगे अयोध्या में रामलला के दर्शन,हर प्रांत के रामभक्तों के लिए ठहराव की व्यवस्था,अयोध्या में 2-2 दिन ठहराव की व्यवस्था होगी,रामभक्तों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की योजना,विहिप रामभक्तों को लेकर आग्रह पत्र लिखेगा,विहिप रेल मंत्रालय को आग्रह पत्र लिखा जाएगा.