➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम ,गोरखपुर के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ,आज सुबह मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, गौ सेवा ,उसके बाद CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,आज सुबह 10.30 बजे लोकार्पण कार्यक्रम होगा ,मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में कार्यक्रम ,गोरखपुर में चार कक्षों का लोकार्पण करेंगे सीएम ,11 बजे के करीब सीएम योगी पहुंचेंगे गीडा,सीएम योगी पेप्सिको फैक्ट्री का करेंगे उदघाटन ,शीतल पेय बॉटलिंग एवं डेयरी उत्पाद संयंत्र का लोकार्पण ,मुख्यमंत्री योगी आज 11.30 बजे करेंगे लोकार्पण ,GIDA क्षेत्र के 48.24 एकड़ में विस्तृत है योजना , गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-7 में आयोजन
➡️लखनऊ।उपचुनाव वाले जिलों में हटेंगे अफसर,10 जिलों में 3 साल पूरा कर चुके अफसर अफसरों को हटाने का आदेश, चुनाव आयोग ने दिया आदेश।
➡मुरादाबाद- टीचर के अश्लील फोटो वायरल करने का मामला,आरोपी दोनों छात्रों को स्कूल से निलंबित किया गया ,टीचर के आपत्तिजनक फोटो छात्रों ने वायरल किए थे ,फोटो को AI तकनीक के माध्यम से अश्लील बनाया,दोनों छात्रों ने टीचर की अश्लील फोटो की वायरल ,छात्रों के अलग-अलग इंस्टाग्राम समूहों में भी भेजी फोटो ,टीचर के द्वारा छोटी बातों पर टोके जाने से थे क्षुब्ध ,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नामी स्कूल का मामला
➡लखनऊ- बिल का भुगतान न करने पर मरीज को बनाया बंधक,निजी अस्पताल में महिला मरीज को बंधक बनाया ,तीमारदार ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से की शिकायत ,शिकायत के बाद तब निजी अस्पताल स्टाफ ने छोड़ा ,निजी अस्पातल में तैनात स्टाफ ने धमकाया ,विरोध करने पर धमकाते हुए पीटने की कही बात , कुर्सी रोड स्थित निजी अस्पताल का मामला
➡आगरा – दिन दहाड़े युवक के अपहरण का मामला, राजा को पुलिस ने टूंडला के पास से किया बरामद,पांच अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,अपहरण में प्रयोग की गई कार भी पुलिस ने की बरामद ,कार में जबरन डालकर ले जाते विडियो हुआ था वायरल ,आरोपी की पत्नी से बताए जा रहे राजा के अवैध संबंध , बदला लेने के लिए किया था राजा का अपहरण, जनपद के एतमौतदौला थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
➡मुरादाबाद- टीचर के अश्लील फोटो वायरल करने का मामला, आरोपी दोनों छात्रों को स्कूल से निलंबित किया गया,टीचर के आपत्तिजनक फोटो छात्रों ने वायरल किए थे ,फोटो को AI तकनीक के माध्यम से अश्लील बनाया ,दोनों छात्रों ने टीचर की अश्लील फोटो की वायरल ,छात्रों के अलग-अलग इंस्टाग्राम समूहों में भी भेजी फोटो , टीचर के द्वारा छोटी बातों पर टोके जाने से थे क्षुब्ध , विल लाइन थाना क्षेत्र के नामी स्कूल का मामला
➡गाजियाबाद- वर्ल्ड स्क्वायर मॉल पर नगर निगम की मेहरबानी,डेढ़ करोड़ से ज्यादा की हाउस टैक्स की होनी चाहिए वसूली ,डेढ़ करोड़ वसूली की जगह निगम वसूल रहा 47 लाख ,मेयर ने दिखाई सख्ती मॉल का सर्वे कराने के आदेश ,मेयर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण ,वर्ल्ड स्क्वायर मॉल मोहन नगर का निरीक्षण किया ,मेयर ने अधिकारियों को पैमाइश के दिये निर्देश
➡रायबरेली- 45 करोड़ की सड़कें 6 महीने में बदहाल , ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने कराया था निर्माण,क्षमता 25 टन,फर्राटा भर रहे 80 टन लेकर वाहन ,रायबरेली में भवानीगढ़ चौराहा से बेड़रू बहुदा मार्ग जर्जर ,जगतपुर में बदहाल लल्ली की चक्की संपर्क मार्ग जर्जर ,डीह ब्लॉक क्षेत्र में बदहाल डीह-सूची मार्ग बदहाल , गल्ला मंडी से हाईवे को जाने वाली बदहाल सड़क बदहाल
➡बागपत- ऊर्जा निगम टीम पर हमला,दस्तावेज फाड़ने का मामला, हमला करने वाले पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार ,आरोपियों ने टीम की पिटाई की थी, फाड़े थे दस्तावेज ,बिजली घर के जेई ने 20 लोगों पर केस दर्ज कराया था ,पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ,रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में हुआ था टीम पर हमला
➡प्रतापगढ़- खैरा पूरेछेमी में चोरी करने आये चोर को ग्रामीणों ने घेरा, ग्रामीणों ने घेरकर चोरों को पकड़ा, चोरों ने की फायरिंग, फ़ायरिंग में दो ग्रामीण गोली लगने से घायल,एक को तमंचे की बट से मारकर किया घायल ,ग्रामीणों में दहशत फैलाकर चोर फरार, घायल अस्पताल में भर्ती ,पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया , लालगंज कोतवाली के खैरा पूरेछेमी का मामला
➡प्रयागराज- SRN अस्पताल के जूनियर डॉक्टर की कार में मिला शव, जूनियर डॉक्टर की कार में शव मिलने से मचा हड़कंप,अस्पताल के पार्किग में खड़ी कार में डॉक्टर का मिला शव ,सीट पर खाली इंजेक्शन की शीशी और सिरिंज मिला ,डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की आशंका ,डीसीपी सिटी मौके पर पहुंचे, पुलिस घटना की जांच में जुटी,डॉक्टर कार्तिकेय हरिद्वार का था परिजनों को दी गई सूचना , कोतवाली के SRN अस्पताल परिसर का मामला
➡देहरादून – ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वेबसाइट लांच की, प्रवासी उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ की वेबसाइट लांच की,मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय वेबसाइट लांच की ,वेबसाइट आईटीडीए के माध्यम से तैयार की गई है ,विभिन्न नीतियों, कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी
➡अयोध्या – राम मंदिर के दूसरे तल की छत ढालने का काम हुआ शुरू, अक्टूबर के अंत तक पूरा हो जाएगा दूसरे तल का काम
➡मुरादाबाद – पार्क में युवक ने किया किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया,पूर्व में भी किशोरी से दुष्कर्म कर चुका है युवक , सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ है केस
➡देहरादून – डीजीपी के लिए कल दिल्ली में होगी डीपीसी, संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली में होगी डीपीसी,डीजीपी के लिए दिल्ली में कल होगी डीपीसी ,राज्य सरकार की तरफ से पैनल में 6 अधिकारी-सूत्र ,6 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के भेजे गए हैं नाम-सूत्र
➡देहरादून – राज्य में टॉप 10 बकायादारों पर कसेगा शिकंजा, बकायादारों पर शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार , राजस्व परिषद अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए निर्देश,बकायेदारों से वसूली के लिए कार्रवाई करें- आनंद बर्द्धन ,DM,SDM अपने स्तर से प्रभावी कार्रवाई करें-आनंद बर्द्धन
➡देहरादून- प्रदेश में 4 अक्टूबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों पर होगी इनामों की बारिश,राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी को मिलेगा 1 लाख ,जो जिला जीतेगा सबसे ज़्यादा पदक उसे मिलेगी ट्रॉफी ,उस जिले के जिलाधिकारी को मिलेगी मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी ,न्याय पंचायत स्तर से 4 से 31 अक्टूबर तक होगा ,विकासखंड स्तर के खेल 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक, जनपद स्तर के खेल 16 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक
➡कानपुर- कानपुर में हाईटेंशन लाइन गिरने से हादसा,बाइक से जा रहे युवक पर टूटकर गिरी हाईटेंशन लाइन ,हादसे में युवक को लगा करंट, बाइक जलकर हुई खाक ,गुजैनी थाना क्षेत्र के नॉस्ट्रम हॉस्पिटल के सामने की घटना
➡मुरादाबाद- हाइवे पर खड़े टैंकर से टकराई अनियंत्रित बाइक, सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत, घायल मृतक की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया,सुबह 3 बजे पत्नी व बेटी के साथ बाइक से निकला था मृतक ,झपकी आने के चलते मुढापांडे थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
➡गाज़ियाबाद- पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन लगातार जारी,लिंक रोड इलाके में चेन स्नैचर मुठभेड़ में घायल ,गोली लगने से आरोपी बबलू घायल, साथी फरार ,दिल्ली और एनसीआर में 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज ,जनपद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में हुआ एनकाउंटर
➡उन्नाव – शंकरी देवी माता मंदिर के दानपात्र को लेकर दो पक्षों में विवाद ,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दानपात्र ले जाने का लगाया आरोप ,माली ने कमल किशोर दिक्षित व उनके साथियों पर लगाए आरोप ,सभी के खिलाफ पुलिस को दिया है शिकायती प्रार्थना पत्र ,सफीपुर थाना कस्बा स्थित विख्यात शंकरी देवी माता मंदिर का मामला ,
➡मुरादाबाद- हाइवे पर खड़े टैंकर से टकराई अनियंत्रित बाइक, सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत,घायल मृतक की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया ,सुबह 3 बजे पत्नी व बेटी के साथ बाइक से निकला था मृतक, झपकी आने के चलते मुढापांडे थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
➡कन्नौज- बारिश के चलते भरभराकर गिरी कच्चे मकान की छत,छत पर सो रहे एक ही परिवार के 6 लोग मलबे में दबे ,मलबे में दबने से दो सगे भाई-बहन की हुई मौत ,लोगों ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर,अन्य सभी को आई मामूली चोटें,कराया इलाज , इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की घटना
➡गाजियाबाद- वर्ल्ड स्क्वायर मॉल पर नगर निगम की मेहरबानी,डेढ़ करोड़ से ज्यादा की हाउस टैक्स की होनी चाहिए वसूली ,डेढ़ करोड़ वसूली की जगह निगम वसूल रहा 47 लाख ,मेयर ने दिखाई सख्ती मॉल का सर्वे कराने के आदेश,मेयर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण ,वर्ल्ड स्क्वायर मॉल मोहन नगर का निरीक्षण किया , मेयर ने अधिकारियों को पैमाइश के दिये निर्देश
➡अलीगढ़ – एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर पलटा टेंपो, सड़क हादसे में 6 लोग हुए हैं घायल ,कई सवारियां टेंपो के नीचे दब गयी ,पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, थाना रोरावर क्षेत्र में खेरेश्वर चौराहे की है पूरी घटना
➡लखनऊ- आरबीआई की चेस्ट करेंसी में फिर मिले 86 जाली नोट,चेस्ट करेंसी में अगस्त माह में भी 86 जाली नोट मिले थे ,गोमतीनगर आरबीआई के प्रबंधक लखविंदर पुआर ने दी तहरीर , महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है
➡अलीगढ़- अनियंत्रित होकर चार पहिया वाहन खाई में पलटा ,गमी से लौट रहे एक ही परिवार के 9 लोग घायल ,1 बच्चा, 4 महिलाएं व 4 पुरूषों समेत 9 लोग हुए घायल ,सूचना के करीब पौने घंटे बाद पहुंची इलाका पुलिस व एम्बुलेंस,घायलों को जिला अस्पताल मलखान सिंह पहुंचाया गया ,गंभीर घायल 2 महिलाओं को जेएन मेडिकल कॉलेज किया रेफर , गांधी पार्क थाना इलाके के गांव बोनेर नेशनल हाइवे की घटना
➡गाज़ियाबाद- पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन लगातार जारी,लिंक रोड इलाके में चेन स्नैचर मुठभेड़ में घायल ,गोली लगने से आरोपी बबलू घायल, साथी फरार ,दिल्ली और एनसीआर में 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज, जनपद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में हुआ एनकाउंटर
➡️अयोध्या।जिले में हो रही भीषण बारिश के दौरान मनरेगा कार्य बिना रुके जारी रहने से प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।जहाँ चारों ओर जलभराव और प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है,वहीं मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति और उनके द्वारा कार्य किया जाना चिंताजनक है।
27 सितंबर 2024 को जिले के 9 ब्लॉकों में 2246 और 28 सितंबर 2024 को 528 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी दर्ज की गई है,जो मौजूदा हालात को देखते हुए असामान्य लगती है।मवई, अमानीगंज और मया बाजार जैसे टॉप ब्लॉक्स में मजदूरों की अधिकतम संख्या दर्ज की गई है।मया बाजार गांव में चकमार्गों और बंधों का निर्माण होते हुए देखा गया,जबकि बारिश के बीच यह कार्य कैसे संभव हो पा रहा है,यह जांच का विषय है।
इस प्रकार की स्थिति में मजदूरों की सुरक्षा और कार्य की शुद्धता पर गंभीर सवाल उठते हैं। स्थानीय अधिकारियों पर यह जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि मजदूरों की हाजिरी किस प्रकार दर्ज की जा रही है, खासकर तब जब बारिश के कारण काम करना संभव नहीं है। मजदूरों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर उनके जीवन को जोखिम में डालना,जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है।इस मामले में प्रशासन और सरकार को चाहिए कि वे मजदूरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और इस तरह के फर्जीवाड़े पर लगाम लगाएं।