उत्तरप्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……23.08.2023

➡️लखनऊ- लखनऊ में भीख मांगने वाले बच्चे फिर बढ़ गए, शहर के प्रमुख चौराहों पर अचानक बढ़ गई संख्या, कुछ समय पहले 60 से अधिक बच्चे रेस्क्यू किए गए थे, कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई बैठक, भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए अफसरों से चर्चा, भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों की काउंसिलिंग के निर्देश हैं

➡️लखनऊ- मदरसों में चंद्रयान 3 का लाइव प्रसारण होगा, यूपी के सभी मदरसों में होगा सीधा प्रसारण, मदरसे के छात्र-छात्राएं,शिक्षक करेंगे प्रतिभाग,मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने दिए निर्देश,मदरसे विकास की तरफ बढ़ रहे है-दानिश आज़ाद,मदरसे के बच्चों में विज्ञान के लिए रुचि है-दानिश,चंद्रयान का चंद्रमा पर उतरना यादगार पल है-दानिश, ऐतिहासिक उपलब्धि से परिचित होना ज़रूरी है-दानिश.

➡️अम्बेडकरनगर- घोटाले के मामले में सीएमओ के खिलाफ जांच शुरू, 5 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप की जांच शुरू, निदेशक की अध्यक्षता में गठित टीम ने शुरू की जांच,सीएमओ ऑफिस पहुंचकर जांच टीम ने खंगाले अभिलेख, महानिदेशक परिवार कल्याण ने गठित की है जांच टीम, इसके पहले सम्प्रेक्षा दल द्वारा जून में की गयी थी जांच, सम्प्रेक्षा दल की दाखिल रिपोर्ट में कई खामियां मिलीं थी

➡️ग्रेटर नोएडा – करंट की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी की मौत, बिजली के तार से लिपट कर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत,शट डाउन कर राष्ट्रीय पक्षी को तारो से निकाला, नियमों के तहत मोर का किया गया अंतिम संस्कार, जेवर थाना क्षेत्र के ढुंढेरा गांव की घटना.

➡️मेरठ- विवाहिता ने नहर में कूदने का किया प्रयास, ग्रह क्लेश के चलते जान देने का किया प्रयास,राहगीरों ने विवाहिता को नहर में कूदने से बचाया, विवाहिता ने पति पर मारपीट का लगाया आरोप, मवाना थाना क्षेत्र के मध्य गंगनहर की घटना

➡️हापुड़- थाने में तैनात महिला कांस्टेबल ले रही रिश्वत, महिला कांस्टेबल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, कपुरपुर थाने में तैनात है महिला कांस्टेबल.

➡️लखीमपुर- कबाड़ की दुकान पर किताब मिलने का मामला , ABSA को सूचना देने वाले के खिलाफ केस दर्ज ,सूचने देने वाले मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज,सरकारी किताबें कैसे पहुंची इसकी जांच नहीं की गई,BSA की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं,पलिया में सरकारी स्कूल की किताबें मिलीं थी , कबाड़ की दुकान में मिलने का वीडियो वायरल हुआ था

➡️सम्भल- जिले का गांव तप रहे बुखार से, एक दिन में बुखार से 3 ग्रामीणों की मौत, बुखार से मौत होने पर ग्रामीणों में दहशत, ग्रामीणों द्वारा कराई जांच में 16 लोगों में डेंगू की पुष्टि, गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव गड़ी बिचौला का मामला

➡️प्रयागराज- बांके बिहारी मंदिर में सुंदरीकरण की मांग का मामला ,कॉरिडोर, यमुना घाटों के सुंदरीकरण की मांग का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर हुई सुनवाई, याची वकीलों ने मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने की कही बात, यमुना के घाटों का सुंदरीकरण करने की भी उठाई मांग, मंदिर के सेवायतों के अधिवक्ताओं ने भी रखा अपना पक्ष, कहा मंदिर उनका है और मंदिर के दान पर उनका हक है, सरकार विकास के नाम पर दान के पैसों को नहीं ले सकती , 4 सितंबर को होगी मामले में अगली सुनवाई.

➡️हापुड़- भारी बारिश से गिरा मकान का लेंटर,पड़ोसी मकान का लेंटर टूटने से कमजोर हुआ लेंटर, नीचे सो रहे मॉं और बेटा मामूली रूप से घायल ,ग्रामीणों ने कड़ी मश्क्कत के बाद निकाला बाहर,बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का मामला

➡️हापुड़ – अवैध कारोबार का अड्डा बना हापुड़ का रामपुर रोड, चमड़ा मंडी की आड़ में अवैध गोदामों का कारोबार , गोवंश की चर्बी का बड़े स्तर पर कारोबार करने का आरोप,BJP नेता ने वीडियो वायरल कर कार्रवाई करने की मांग की,मेरठ कमिश्नर से कारोबारियों पर कार्रवाई करने की मांग , नगर कोतवाली के रामपुर रोड का मामला

➡️कौशाम्बी- भरवारी इलाके में चलती ट्रेन से गिरा युवक, घायल अवस्था में रात भर बारिश में पड़ा रहा युवक, ग्रामीणों ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, कोखराज थाना इलाके के भरवारी का मामला

➡️मथुरा- शहर में अतिक्रमण को लेकर नगर आयुक्त के तेवर सख्त, नगर निगम ने वृंदावन और अन्य इलाकों में चलाया अभियान, नगर निगम ने विभिन्न मार्गों पर अतिक्रमण अभियान चलाया,‘प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा अभियान’,शहर में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-नगर आयुक्त

➡️कन्नौज- फर्रुखाबाद में 3 कांवड़ियों की मौत का मामला,गंगा में डूबने से 3 कांवड़ियों की हुई थी मौत , फर्रुखाबाद में गंगा जल लेने गए थे कांवड़िये,कन्नौज के छिबरामऊ के रहने वाले हैं तीनों कांवड़िये,सांसद सुब्रत पाठक ने घटना पर संवेदना व्यक्त की, सांसद ने कांवरियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्ति की, 3 दिन पूर्व फर्रुखाबाद कांवड़ लेकर जल लेने गए थे

➡️रायबरेली- अयोध्या हाईवे जाम करने वाले 77 लोगों पर दर्ज हुआ केस, 37 लोग नामजद, 40 अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, युवक की पिटाई के बाद हुआ था बवाल, एक गुट के लोगों ने हाईवे किया जाम, लोगों के साथ की गाली-गलौज, मिल एरिया में तैनात दारोगा की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, मिल एरिया थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

➡️प्रयागराज – मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामला, अधिवक्ता महक माहेश्वरी की याचिका पर HC में सुनवाई आज, शाही ईदगाह परिसर की भूमि को हिंदुओं को सौंपने की मांग,भूमि को लेकर दाखिल याचिका पर होगी आज सुनवाई, याचिका में एएसआई से वैज्ञानिक सर्वे कराए जाने की मांग की

➡️रायबरेली- प्रांतीय मेला का बजट वापस, डीएम से जवाब तलब, 2 साल से अटका भुगतान,काम करने में आनाकानी कर रहे ठेकेदार, जनवरी में शासन से भेजे गए थे 55 लाख रुपए , प्रशासनिक लापरवाही के चलते खर्च का नहीं कराया था भुगतान,सचिव महावीर प्रसाद ने डीएम से मांगा स्पष्टीकरण, स्पष्टीकरण मांगे जाने पर नगर पंचायत, ठेकेदारों में खलबली, डीएम ने एडीएम प्रशासन को कार्रवाई के लिए किया निर्देशित

➡️सम्भल – भारी बारिश में गिरा गरीब का कच्चा मकान, 4 बच्चों समेत आधा दर्जन लोग मलबे में दबे,ग्रामीणों ने सभी लोगों को निकाला बाहर,मकान के मलबे में दबने से 2 बकरियों की मौत,सम्भल तहसील के लहरा कमंगर का मामला.

➡️कौशाम्बी- श्रद्धालुओं से भरी टैम्पो ने कार ने मारी टक्कर, टैम्पो सवार आधा दर्जन श्रद्धालु हुए घायल,दो श्रद्धालु की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,कड़ा धाम दर्शन कर वापस जा रहे थे श्रद्धालु, कोखराज इलाके के सकाढ़ा तिराहा का मामला

➡️सम्भल – जमीनी विवाद में दबंगों ने एक पक्ष को जमकर पीटा, जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे आधा दर्जन लोग, जमीन स्वामी के पहुंचने पर दबंगों ने जमकर पीटा,सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर भागे हमलावर,मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाघउ का मामला

➡️हापुड़ – हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से मचा हड़कंप,अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया अभियान, बुलडोजर चलाकर अवैध प्लाटिंग को किया गया ध्वस्त, प्राधिकरण ने 4 जगहों पर अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई , पिलखुवा कोतवाली के कई स्थानों पर प्राधिकरण ने की कार्रवाई

➡️सुल्तानपुर- लगातार चौथे दिन भी हो रही कुर्की की कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद के घर हो रही कार्रवाई, सीजेएम के आदेश पर जिला प्रशासन कर रहा कार्रवाई, सभी सामान कुर्क करने के बाद रात में लगाई जेसीबी, माफिया सिराज की पाइप फैक्ट्री भी हुई कुर्क, अधिवक्ता की हत्या में मुख्य अभियुक्त है सिराज, शासन ने घोषित कर रखा है एक लाख का इनाम, नगर कोतवाली के प्यारेपट्टी गांव निवासी है सिराज

➡️नोएडा – नोएडा में साइबर ठगों ने 5 लोगों को बनाया निशाना, एक दिन में 5 अलग-अलग लोगों को बनाया निशाना, पांच लोगों से साइबर ठगों ने 60 लाख की ठगी की, क्रिप्टो में निवेश के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी की, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 10 लाख की ठगी,टेलीग्राम पर फ्रीलांस काम देने के नाम पर 21 लाख की ठगी , साइबर क्राइम थाने में सारे मामले दर्ज

➡️चमोली- चमोली जनपद में बारिश से हाईवे बाधित हो गए, छीनका में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे हुआ बाधित, नंदप्रयाग,पागलनाला, बेलाकुची में भी मार्ग बाधित, प्राणमती में नदी और पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ा, चमोली में बारिश से जगह-जगह हाईवे अवरुद्ध है.

➡️देहरादून- पुष्पांजलि इन्फोटेक की परियोजनाओं में धेखाधड़ी , फ्लैट बुक कराने वाली की रकम लेकर फरार है दीपक,फरार आरोपी दीपक मित्तल ने अपना बयान जारी किया , पहली बार कैमरे पर आकर अपना बयान जारी किया ,44 मिनट के अपने बयान में बहुत कुछ खुलासा किया ,देहरादून पुलिस ने बिल्डर दीपक मित्तल पर इनाम बढ़ाया,दीपक मित्तल,उसकी पत्नी पर 50-50 हजार का इनाम,फ्लैट बुक करने वालों की शिकायत पर दर्ज किया केस.

➡️देहरादून – पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के विवादित बयान की निंदा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुरैशी के बयान की निंदा की,गंगा, नर्मदा नदी को लेकर पूर्व राज्यपाल ने बयान दिया था, अजीज कुरैशी ने कहा था कि, नदियों को मैया कहना गलत, सीएम पुष्कर धामी ने अजीज कुरैशी के बयान की निंदा की

➡️श्रीहरिकोटा- चंद्रयान-3 की आज चांद पर होगी लैंडिंग , शाम 6 बजकर 4 मिनट पर लैंड करेगा चंद्रयान-3, शाम 5 बजकर 45 मिनट पर लैंडिंग होगी शुरू, 4 चरणों में होगी चंद्रयान-3 की लैंडिंग प्रक्रिया, साउथ पोल पर होगी चंद्रयान-3 की लैंडिंग ,चांद पर सॉफ्ट वाला चौथा देश बनेगा भारत, कैमरे लगातार कर रहे हैं सेफ एरिया की तलाश , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का किया गया है इस्तेमाल, चांद की सतह से जानकारी भेजेगा रोवर प्रज्ञान, लैंडिंग के 15 से 30 मिनट बाद निकलेगा बाहर, विक्रम लैंडर के अंदर मौजूद रहेगा रोवर प्रज्ञान, चंद्रमा की सतह पर कई वैज्ञानिक प्रयोगों को देगा अंजाम, चांद पर रोवर प्रज्ञान को लैंडर विक्रम करेगा तैनात , लैंडिंग को लेकर इसरो का प्लान-बी भी तैयार , किसी भी तरह की परेशानी पर 27 अगस्त को होगी लैंडिंग , इसरो से भी नहीं मिल सकेगा लैंडर को कमांड , लैंडर मॉड्यूल को खुद करना होगा काम, लैंडिंग के आखिरी 15 मिनट होंगे अहम, देश भर में दुआओं का दौर लगातार जारी है , पल-पल पर पीएम मोदी की रहेगी नजर , इसरो से वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम नरेंद्र मोदी , जोहान्सबर्ग से लैंडिंग देखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी.

➡️दिल्ली- दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन का आज दूसरा दिन, 15वें शिखर सम्मेलन के प्लेनरी सेशन में शामिल होंगे PM, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति की तरफ से डिनर का आयोजन

Related Articles

Back to top button