उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 19.09.2024

➡लखनऊ – मायावती ने बिहार की घटना को लेकर किया पोस्ट, बिहार के नवादा में दलितों के घरों को जलाया-मायावती, काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ा-मायावती, उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर-मायावती, सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे-मायावती, पीड़ितों को पुनः बसाने के लिए आर्थिक मदद भी करें-मायावती

➡लखनऊ – आज बहराइच के निवासी अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात, भेड़ियों के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे, भेड़ियों के आतंक के चलते गई हैं कई लोगों की जाने, पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता भी दे सकते हैं अखिलेश, आज दोपहर 12 बजे अखिलेश यादव करेंगे मुलाकात

➡लखनऊ – अब दो प्लाटों को जोड़कर बना सकेंगे मकान, दो प्लाटों को जोड़ने के लिए 2 फीसदी शुल्क लगेगा, आवास विकास की बोर्ड बैठक में हुआ फैसला, 4 भूखंडों को जोड़कर व्यावसायिक भवन बना सकेंगे, इसके लिए पांच प्रतिशत शुल्क देना होगा, आवास विकास की बोर्ड बैठक में 34 प्रस्ताव रखे गए

➡लखनऊ – डॉक्टर दिनेश शर्मा उप समिति के संयोजक बनाये गए, संसदीय राजभाषा समिति में प्रथम संयोजक बनाए गए, प्रथम उप समिति के संयोजक बनाए गए दिनेश शर्मा, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन गठित संसदीय राजभाषा समिति, यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम हैं डॉक्टर डॉ. दिनेश शर्मा

➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश में महंगा हो सकता है विद्युत कनेक्शन, यूपीपीसीएल ने लाइन चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव किया, लाइन चार्ज बढ़ाने का नियामक आयोग में दाखिल किया प्रस्ताव, 100% तक महंगा हो सकता है दुकान से लेकर घर तक का कनेक्शन, विद्युत नियामक आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद बढ़ेगा चार्ज, कास्ट डाटा बुक को लेकर नियामक आयोग ने मांगा था प्रस्ताव, 2 किलो वाट के कनेक्शन के लिए वर्तमान में 150 रुपए चार्ज, वर्तमान में 3 किलोवाट के लिए 398 रुपए लाइन चार्ज, दरें बढ़ने पर 1500 और 3500 रुपए का प्रस्ताव

➡लखनऊ – लखनऊ के विधायक निवास में युवक की मौत का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शॉक एंड हेमरेज से पुष्टि, शरीर के भीतरी हिस्से में चोट बनी मौत का कारण, गेट फांदते समय लगी चोट मौत का कारण नहीं, मौत से पहले क्या हुआ पड़ताल कर रही पुलिस, मौत से पहले मृतक का हुआ था परिवार से विवाद, मारपीट,सीढ़ी से घसीटना मौत के कारण की आशंका, पुलिस मामले की तह तक जाने की कर रही कोशिश, लखनऊ के OCR बिल्डिंग विधायक निवास में मिला था शव

➡लखनऊ – दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में मिलेगा प्रवेश, RTE के तहत प्रवेश दिलाने के लिए तेज हुई तैयारी, नए सत्र में दिसंबर से ही शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, नए सत्र में चार चरणों में होगी प्रवेश प्रक्रिया, अभिभावकों की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे हेल्प डेस्क, आरटीई में एडमिशन के विस्तृत दिशा निर्देश जारी

➡लखनऊ – दुबई से सस्ता तारकोल मंगवा कर बनवाई आउटर रिंग रोड, आउटर रिंग रोड फेज-2 में 32 किमी लंबी सड़क बनाई गई थी, अब सड़क के निर्माण में गड़बड़ी की परतें खुलने लगी हैं, निर्माण में अनियमितता पर एक शख्स ने की थी शिकायत, पीएमओ को मिले शिकायती पत्र के बाद शुरू हुई गुपचुप जांच, फर्म ने एनएचएआई की गाइडलाइन दरकिनार कर बनाई सड़क, सीतापुर रोड से बेहटा तक 32 किमी का निर्माण फेज-2 में हुआ था

➡लखनऊ – स्टेट बैंक में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला, मामले में अब सीबीआई करेगी घोटाले की जांच, लखनऊ इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच ने दिया फैसला, बैंक में ठगे गए ग्राहकों की याचिका पर हुई सुनवाई, याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दिया आदेश, ग्राहकों की एफडी का इस्तेमाल कर ऋण देने का आरोप, तत्कालीन बैंक प्रबंधक जयनाथ सरोज मुख्य आरोपी, प्रतापगढ़ में स्टेट बैंक की लीलापुर ब्रांच का मामला, लीलापुर ब्रांच में तकरीबन 5 करोड़ का हुआ था घोटाला, अब कोर्ट के आदेश पर सीबीआई करेगी मामले की जांच

➡उन्नाव – पुलिस और बाइक सवार लुटेरे के बीच मुठभेड़, चेकिंग के दौरान रोके जाने पर पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के पैर में लगी गोली, आरोपी अश्वनी को सीएचसी फतेहपुर 84 में कराया भर्ती, अंधेरे का फायदा उठाकर लुटेरे का एक साथी फरार, 9 सितंबर को CSC संचालक से की थी लूट, कब्जे से 1 तमंचा,1 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 खोखे बरामद, लूटे गए 75 हजार रुपए भी अभियुक्त के पास से बरामद , फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के ऊगू क्रॉसिंग के पास हुई मुठभेड़

➡कन्नौज – अलग-अलग 2 जगहों पर जंगली जानवर ने किया हमला, नादेमऊ क्षेत्र के कांकरकुई में महिला पर हमला कर किया घायल, विशुनगढ़ में जंगली जानवर ने बकरे को उतारा मौत के घाट, लगातार जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम ने कई किलोमीटर तक चलाया सर्च अभियान, कई दिन बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम के हाथ खाली

➡गोरखपुर – किशोर ने अपने अपहरण की सूचना दे मचा दी सनसनी, 7वी में पढ़ने वाला किशोर स्कूल के बाद चला गया घूमने, वहां से दे दी अपने अपहरण की सूचना, पिता के नंबर से बुआ के पास वाट्सएप से दी सूचना, मेसेज में लिखा- ‘उसका अपहरण हो गया है’, ‘ढाई लाख की व्यवस्था कर लो’, अपहरण की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई, इसी बीच किशोर ने पिता को फोन कर सच्चाई बता दी, बताया कि वो घूमने चला गया था, बुआ को झूठा मेसेज किया था, पुलिस ने फोरलेन पर ढाबा के पास बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया, सहजनवा क्षेत्र के नगर पंचायत का मामला

➡अमरोहा अपडेट – बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या की, BJP विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के मामा की हत्या, घर में सो रहे सत्यपाल को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, 70 वर्षीय बुजुर्ग की मुरादाबाद में इलाज के दौरान मौत, भाजपा विधायक के मामा की हत्या से क्षेत्र में रोष, भारी पुलिस बल मौके पर मामले की जांच में जुटी, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के घंसूरपुर गांव की घटना

➡लखीमपुर – खेत में बाघ घूमने के बाद अब आया गेंडा, गन्ने के खेत में नेपाली गेंडा दिखने से हड़कंप, 5 दिनों से एक ही गन्ने के खेत में डेरा जमाए है गेंडा, बाढ़ के चलते नेपाल से आए गेंडे, वन विभाग कर रहा मामले की मॉनिटरिंग, दुधवा बफर के धौरहरा इलाके का मामला

➡मेरठ – सुभारती विवि में फर्जी सार्टिफिकेट से मेडिकल एडमिशन का मामला, 8 फर्जी छात्रों का एमबीबीएस में एडमिशन निरस्त किया गया, फर्जी सार्टिफिकेट पकड़े जाने पर 9 मेडिकल छात्रों ने छोड़ी सीट, 17 मेडिकल स्टूडेंटों ने फर्जी सर्टिफेकेट से एडमिशन लिया था, दिलचस्प रूप से किसी भी स्टूडेंट के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ, फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले जिला अल्पसंख्यक कल्याण अफसर बचे, फर्जी सर्टिफिकेट पर रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल, तहसीलदार भी बचे, फर्जी बौद्ध धर्म सर्टिफिकेट के जरिए 17 छात्रों ने पाए थे एडमिशन

➡मेरठ – कलेक्ट्रेट में सीनियर IAS के भाई की पिटाई का मामला, दलित कर्मी से पिटाई करने वालों को बचाने की कोशिश, तीनों आरोपियों का तबादला कर मामला दबाया गया, नायब नाजिर गौरव पाठक का मवाना तहसील तबादला, आरोपी इशांत कुमार, उदयभान सरधना तहसील भेजे गये, आरोपियों की दबंगई से डरे अफसर कार्रवाई में पीछे हुए, दबंग आरोपियों के खिलाफ ना केस, ना कार्रवाई की गयी, दलित चतुर्थ श्रेणी कर्मी को ACM की कोर्ट में पीटा गया था

➡मेरठ – यौन शोषण की शिकार नाबालिग ने बेटी को जन्म दिया, बुआ के घर रहती थी, आरोपी फूफा ने किया यौन शोषण, मां-पिता की मौत के बाद फूफा-बुआ बने थे अभिभावक, कोर्ट के आदेश पर नाबालिग का कराया गया है प्रसव, गोद लेने वाली ऐजेन्सी को दिया जाएगा पीड़िता का बच्चा, मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में हुआ प्रसव

➡बुलंदशहर – बारिश में भरभरा कर गिरा मकान, मकान के मलबे में दबा पूरा परिवार, घायल दंपति, बेटा, बेटी को ग्रामीणों ने निकाला बाहर, बारिश से बचाव राहत कार्य में आ रही रुकावट, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, थाना नरौरा क्षेत्र के गांव खेड़िया का मामला

➡ग़ाज़ियाबाद – CM के कार्यक्रम में मिला स्मार्टफोन छीन ले गया बदमाश, MMH कॉलेज के LLB के छात्र को कार्यक्रम में मिला था स्मार्टफोन, कार्य्रकम से निकलने के दौरान दिव्यांग छात्र से फोन छीन ले गया, पीड़ित ने नगर कोतवाली में दी शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच, कल घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित हुआ था कार्यक्रम

➡हापुड़ – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार की खबर चलने के बाद नींद से जागे CMo, झोलाछापों को नोटिस देने वालो का CMO ने छीना चार्ज, भ्रष्टाचार की शिकायत पर भड़के थे BJP विधायक हरेंद्र तेवतिया, हरेंद्र तेवतिया ने CMO को फोन कर जताई थी कड़ी नाराजगी, ACMO और CMO के ड्राइवर पर लगा था रिश्वत मागने का आरोप, 10 हजार रूपये की रिश्वत मागने का लगा था आरोप

➡मिर्जापुर – लापता किन्नर की हत्या कर कुएं में फेंका शव, नाराज किन्नर साथियों ने रोड पर लगाया जाम, चक्का जाम के दौरान वाहनों पर किया पथराव, किन्नरों के उग्र विरोध प्रदर्शन से दुकानें हुईं बंद, हाथ पर टैटू की मदद से हुई किन्नर की पहचान, कछवां क्षेत्र के पिलोरी गांव के पास का मामला

➡पीलीभीत – सुबह सड़क पर टहलने गए ग्रामीणों पर सियार का हमला, सियार के हमले में 2 गांव में 5 लोग गंभीर रूप से घायल, सियार ने पीछे से आकर सभी पर हमला कर किया लहूलुहान, शोर-शराबे के बाद लहूलुहान कर भागा सियार, मचा हड़कंप, घायलों को CHC में कराया भर्ती, लगातार हो रहे सियार के हमले, थाना बरखेड़ा के भैषहा में 3, पतरासा में 2 पर सियार का हमला

➡नोएडा – एयर क्रू मेंबर सूरजमान हत्याकांड का मामला, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लेडी डॉन काजल खत्री को किया अरेस्ट, नोएडा पुलिस ने 24 घंटे के लिए लेडी डॉन की ली ट्रांजिट रिमांड, हत्या कांड में शूटर से लेकर हथियार काजल ने उपलब्ध कराए थे, दिल्ली पुलिस पहले ही 2 शूटरों को कर चुकी है अरेस्ट, लेडी डॉन काजल खत्री से लगातार पुलिस की पूछताछ जारी, काजल खत्री दिल्ली में बंद गैंगेस्टर कपिल मान की प्रेमिका, बाहर से देखती है गैंगेस्टर कपिल मान का सारा काम, सेक्टर 104 में 19 जनवरी को दिनदहाड़े हुई थी हत्या

➡दिल्ली – दिल्ली वक्फ बोर्ड को लेकर गठित जेपीसी की बैठक आज, आज सुबह 11 बजे सांसद भवन में होगी जेपीसी की बैठक, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना के वाइस चांसलर होंगे शामिल, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधि सुझाव देंगे

➡दिल्ली – बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खड़गे को लिखा पत्र, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र, प्रधानमंत्री को कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लिखे गए पत्र पर जवाब, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र लिखकर खड़गे को दिया जवाब, आपके द्वारा कही गई बातें यथार्थ,सत्य से कोसों दूर हैं-नड्डा, आप अपने नेताओं की करतूतों को भूल गए हैं-जेपी नड्डा, या तो भूल गए हैं या जानबूझकर नजरअंदाज किया है- नड्डा

➡दिल्ली – बिहार के नवादा की घटना पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पोस्ट, बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक-खड़गे, डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है-खड़गे, करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई बेहद निंदनीय-खड़गे, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में सब कुछ छीन लिया-खड़गे, NDA की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गई है-खड़गे

➡दिल्ली – अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन, रोहतक विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे जेपी नड्डा

➡दिल्ली – हरियाणा को लेकर बीजेपी आज जारी करेगी संकल्प पत्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी करेंगे संकल्प पत्र, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र जारी करेंगे, सुबह 11.30 बजे रोहतक में जारी करेंगे संकल्प पत्र

➡देहरादून – अपराधियों के विरूद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी का हुआ खुलासा, 4 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 अभियुक्तों को पकड़ा, चोरी की गई नगदी व 3 दो पहिया वाहन हुए बरामद

➡देहरादून – नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया था, अभियुक्त हिमांचल प्रदेश ले जाकर किया था दुष्कर्म, दून पुलिस ने हिमांचल प्रदेश से किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया, दून पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों सौंपा

Related Articles

Back to top button