अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 16.03.2024

➡लखनऊ- IAS अतुल सिंह को RFC लखनऊ का अतिरिक्त चार्ज मिला, IAS अनिता यादव को RFC आगरा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, IAS रवीश गुप्ता AIG स्टाम्प को MD पर्यटन निगम बनाया गया है, IAS राहुल सिंह विशेष सचिव ऊर्जा को AIG स्टाम्प बने,बेसिक शिक्षा के नये निदेशक प्रताप सिंह बघेल बनाये गये , IAS विजय कुमार विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक लखनऊ बने.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बोले ब्रजेश पाठक ,हम लोग योजनाओं को लेकर लोगों में जाएंगे-पाठक , हमें उम्मीद है कि 80 सीटें बीजेपी की होंगी-पाठक ,विपक्ष एक फ्लॉप शो के रूप में साबित होगा-पाठक ,विपक्ष के पास अपना कुछ भी नहीं बचा है-ब्रजेश पाठक ,दूसरे दल के लोग आज बीजेपी में आना चाह रहे-पाठक , क्योंकि वो भी पीएम व सीएम से प्रभावित हैं-पाठक.

➡लखनऊ- आज दूसरे दल के नेता बीजेपी में शामिल होंगे, बीजेपी कार्यालय में आज दूसरे दल के नेता करेंगे जॉइन ,ज्वाइनिंग में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रहेंगे मौजूद , कानपुर के कई सपा,बसपा नेता बीजेपी में होंगे शामिल

➡प्रयागराज- केनरा बैंक के करेंसी चेस्ट से 44 लाख रुपए गायब,आंतरिक जांच में 44 लाख गायब होने की जानकारी ,बैंक की तरफ से 2 कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,धोखाधड़ी, गबन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज,7 फरवरी को 44 लाख की कमी की मिली थी जानकारी ,सीसीटीवी से पता चला नोट के बंडल में हेर फेर हुआ , विवेक कुमार सिंह, रघुवीर यादव के खिलाफ केस दर्ज

➡अमेठी – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज, सुबह 11 बजे पहुंचेगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,आशा बहू सम्मेलन में शामिल होंगी स्मृति ईरानी ,दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से मिलेंगी स्मृति ईरानी , 12.15 बजे अमेठी किठावर मार्ग का करेंगी शिलान्यास.

➡कानपुर- केडीए ज़ोन 2 में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण, ज़ोन-2 जेई, सुपरवाइजर की मिलीभगत से अवैध निर्माण, केडीए नियमों, मानकों को ताक पर रखकर चल रहा निर्माण, बिल्डर अनिल गुप्ता करवा रहा मानक विहीन कॉमर्शियल निर्माण, केडीए ज़ोन-2 के रतनपुर शताब्दी नगर का मामला.

➡हापुड़ – हापुड़ प्राधिकरण की भूमाफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, कई स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर, 30 हजार वर्ग मीटर ध्वस्त की गई अवैध प्लाटिंग, बुलडोजर चलाकर ध्वस्त की गई अवैध प्लाटिंग, कई लोगों की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर.

➡हापुड़- यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन आज से होगा, 10वीं,12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन आज से होगा ,जिले में दो केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा ,एसएसवी इंटर कॉलेज को बनाया गया मूल्यांकन केंद्र,मारवाड़ इंटर कॉलेज पिलखवा को बनाया गया मूल्यांकन केंद्र ,केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा मूल्यांकन कार्य , सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मूल्यांकन होगा.

➡बस्ती- दीवान कृष्णानंद तिवारी का पैसे लेते वीडियो वायरल, पैसे देने वाला अवैध गांजा कारोबारी बताया जा रहा , त्रिमूर्ति तिराहे पर युवक बबलू करता है गांजे की बिक्री,मुंडेरवा थाना क्षेत्र में 6 स्थानों पर हो रही गांजे की बिक्री, वान और गांजा कारोबारी के गठजोड़ का वीडियो वायरल, बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र का मामला

➡बरेली- हत्या के दोषी 4 लोगों को उम्र कैद की सजा, सभी आरोपियों पर 30-30 हजार का जुर्माना, नत्थूलाल हत्याकांड में आरोपियों को हुई सजा, शाही थाना क्षेत्र के ठिरिया कल्याणपुर की घटना

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम लिखी चिट्ठी, चिट्ठी में नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यों का भी जिक्र किया, लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लिखी चिट्ठी, चुनाव की घोषणा से पहले लिखा देशवासियों के नाम पत्र, आपका समर्थन हमें मिलता रहेगा ऐसा हमें विश्वास- पीएम , ‘राष्ट्र निर्माण के लिए मेहनत करते रहेंगे ये मोदी की गारंटी’ .

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर किया पोस्ट, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर योजना की दी जानकारी,गंगा नदी पर अतिरिक्त 3-लेन पुल निर्माण को मंजूरी- नितिन ,‘निर्माण के लिए 531.61 करोड़ रुपए का बजट हुआ पास’, बिहार और यूपी के बीच कनेक्टिविटी में होगा सुधार- नितिन, ‘पुल के निर्माण से पटना वाराणसी और लखनऊ से जुड़ेंगे’.

➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम केजरीवाल को जमानत, शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को राहत,mईडी की शिकायत पर कोर्ट में पेश हुए थे केजरीवाल , ईडी की याचिका के मामले में पेश हुए थे केजरीवाल

➡देहरादून – देहरादून-लखनऊ के बीच 26 मार्च से चलेगी वंदे भारत, रेलवे ने विधिवत संचालन की तिथि की घोषित, सोमवार को छोड़कर बाकि छह दिन चलेगी वंदे भारत,लखनऊ से सुबह 5.15 बजे देहरादून के लिए रवाना होगी,दोपहर 12.15 बजे देहरादून पहुंचेगी वंदे भारत ट्रेन ,दोपहर 2.25 बजे देहरादून से लखनऊ रवाना होगी ,रात 10.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत , 12 मार्च को हुआ था वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ, प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दिखाई थी हरी झंडी.

Related Articles

Back to top button