➡लखनऊ- अवध ओझा लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं, अवधनामा के प्रस्तोता,मशहूर इतिहासकार हैं अवध ओझा ,चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हैं ,अवध ओझा सर कैसरगंज से चुनाव लड़ सकते हैं , बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह की जगह दे सकती है टिकट,बीजेपी बृजभूषण का टिकट काटकर दे सकती है ,बीजेपी ओझा सर को चुनाव मैदान में उतार सकती है ,अवध ओझा मूल रूप से गोंडा से रहने वाले हैं,ओझा सर के करीबी दावा कर रहे हैं वो प्रयागराज से चुनाव लडेंगे ,इंटरव्यू में ओझा सर ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी ,भारत समाचार को दिए गए इंटरव्यू में चुनाव की इच्छा जताई थी , ओझा सर ने कहा था की 2024 का चुनाव लड़ना चाहते हैं
➡लखनऊ – MLC प्रत्याशियों के नामांकन का अंतिम दिन आज, भाजपा,सपा आज कराएगी प्रत्याशियों का नामांकन,बीजेपी ने 7 एमएलसी प्रत्याशी किए हैं घोषित , 3 एमएलसी सीटे बीजेपी ने सहयोगी दलों को दी, अपना दल एस से आशीष पटेल का प्रत्याशी बनना तय, रालोद से योगेश चौधरी का नाम पहले से घोषित , बीजेपी ने एसबीएसपी को भी दी है एक सीट.
➡लखनऊ- आंदोलन में सस्पेंड बिजली कर्मी जल्द होंगे बहाल, संघर्ष समिति ने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर उठाई मांग,ऊर्जा मंत्री ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को दिए निर्देश ,संघर्ष समिति की जल्द चेयरमैन के साथ होगी बैठक, ठक में कर्मचारियों के बहाल का उठाएंगे मुद्दा.
➡लखनऊ- गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले से जुड़ी खबर, घटना में घायल 19 वर्षीय ईशा की हुई मौत, चार लोगों का ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज, अब तक घटना में मरने वालों की संख्या 6 हुई, तीन लोगों का अभी भी ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज, थाना काकोरी क्षेत्र में हुआ था गैस सिलेंडर ब्लास्ट.
➡लखनऊ- चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही भाजपा, उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी की होगी बड़ी रैलियां, बीजेपी में काशी में बड़ा रोड शो की तैयारी कर रही, अमित शाह और रराजनाथ सिंह बनाएंगे चुनावी माहौल, सीएम योगी हर लोकसभा क्षेत्र में करेंगे चुनावी रैलियां, राजस्थान, एमपी,उत्तराखंड के सीएम भी करेंगे जनसभाएं.
➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री की फोटो से छेड़छाड़ का मामला,कांग्रेस के नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज ,साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई FIR ,संज्ञान लेने के बाद डिलीट कराई गई पोस्ट ,महिला केंद्रीय मंत्री की तस्वीर एक्स पर किया पोस्ट,साइबर क्राइम थाने के दारोगा की तहरीर पर FIR ,कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ,पुलिस ने मामले में एक्स से जानकारी मांगी है ,डॉ. अरुणेश यादव के एक्स अकाउंट से की गई पोस्ट, महिला केंद्रीय मंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की गई थी.
➡लखनऊ- उन्नाव-लखनऊ हाईवे पर लगा भीषण जाम ,उन्नाव-लखनऊ हाईवे पर 5 किमी लंबा जाम लगा , उन्नाव-लखनऊ हाईवे पर हजारों गाड़ियां जाम में फंसी
मऊ – डॉक्टर की लापरवाही से इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने क्लिनिक पर किया हंगामा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,दो बेड लगाकर महिला का किया जा रहा था इलाज ,शिफा क्लिनिक के नाम से चल रहा था क्लिनिक,किराए के मकान में चल रहा था क्लिनिक , कोतवाली थाना क्षेत्र पर स्थित है शिफा क्लिनिक
➡हापुड़ – सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या,छुट्टी पर अपने घर आया था सिपाही जोनी बाना ,सिपाही ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या ,मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में तैनात का सिपाही ,पुलिस मामले की जांच में जुटी, थाना हाफिजपुर के गांव चितौली का मामला.
➡बहराइच- सरिया चोरी के आरोप में दो मशहूर युवक गिरफ्तार ,इंस्टाग्राम में लाखों फॉलोअर्स वाले युवक गिरफ्तार ,बहराइच के सूफियान और फरहान गिरफ्तार ,उनके पास से 45 क्विंटल सरिया हुई बरामद , गैंग के 2 अन्य सदस्य कमलेश,बबलू फरार, सरकारी निर्माण कार्यों से सरिया चोरी हो रही थी,काफी वक्त से सरिया चोरी की शिकायतें मिल रही थी , दोनों इंस्टाग्राम में लाखों फॉलोअर्स के साथ मशहूर हैं
➡मेरठ – चौधरी विजेन्द्र सिंह ने लोकदल से दिया इस्तीफा,बिजनौर लोकसभा से बसपा के टिकट पर दावा ,बिजनौर रालोद के खाते में जाने से बदले समीकरण ,पिछली बार बसपा से मलूक नागर इस सीट पर जीते ,मलूक नागर की दावेदारी पर विजेन्द्र सिंह की सेंध
➡बरेली – मौलाना तौकीर रज़ा हुए भूमिगत , दो बार समन तामील कराने गई पुलिस बैरंग लौटी ,आज 11 मार्च को कोर्ट में पेश होना है तौकीर रज़ा को ,2010 दंगे के मास्टरमाइंड तौकीर को नही ढूंढ पा रही पुलिस , कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए जारी किया समन,2010 में तौकीर रजा के भाषण के बाद हुआ था दंगा ,तौकीर के खिलाफ अन्य मामलों में जारी हो चुके एनबीडब्ल्यू , सूत्रों के अनुसार दिल्ली में तौकीर रजा के होने से सूचना , हाईकोर्ट की शरण मे जाने की कर रहा है तैयारी.
➡मेरठ – बीजेपी के लोकसभा टिकट पर दिग्गजों की चुनावी दौड़, MP राजेन्द्र अग्रवाल चौथी बार मांग रहे हैं चुनावी टिकट, केन्द्रीय मंत्री की पीयूष गोयल का नाम प्रमुख चर्चा में है, रामायण फेम अरूण गोविल के प्रत्याशी होने की है चर्चा, व्यापारी नेता विनीत शारदा भी मेरठ से ठोंक रहे दावा,पिछली बार टिकट न मिलने पर रूठे थे विनीत शारदा ,कैंट MLA अमित अग्रवाल भी टिकटार्थियों की रेस में ,हापुड़ से विकास अग्रवाल, कुमार विश्वास का नाम भी है,छेड़छाड़ के आरोपी रहे संजीव सिक्का भी टिकट दौड़ में , मेरठ-हापुड़ लोकसभा में हापुड़ सदर विधानसभा भी है
➡संतकबीरनगर- SBSP की प्रदेश महासचिव की हत्या का मामला,जमीनी विवाद में घर में घुसकर की गई थी हत्या ,घटना को लेकर एक्शन में IG आरके भारद्वाज ,कोतवाल बिजेंद्र पटेल का बस्ती रेंज ऑफिस ट्रांसफर,CO और पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच होगी- IG ,पूरे घटना की जांच एडिशनल एसपी बस्ती करेंगे- IG , भूमि विवाद की जांच के लिए SIT का गठन- IG
➡लखीमपुर – रिचार्ज के बाद भी पैसा नगद लेने पर मारपीट, टोलकर्मी, वाहन सवारों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, फास्टटैग से पैसा कटा, नगद भी मांगे जाने का था आरोप, लेन इंचार्ज ने 3 नामजद, 6 अज्ञात पर केस दर्ज कराया, मैगलगंज पुलिस ने तहरीर पर दर्ज किया केस.
➡आगरा- ग्वालियर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, सड़क पार करते समय मासूम को ट्रक ने रौंदा, 7 साल के मासूम की हुई मौके पर मौत, क्षेत्रीय लोगों ने ट्रक समेत कई गाड़ियों में की तोड़फोड़, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना सदर क्षेत्र के सेवला रोड की घटना .
➡आगरा – ग्वालियर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा,सड़क पार करते समय मासूम को ट्रक ने रौंदा ,7 साल के मासूम की हुई मौके पर मौत ,क्षेत्रीय लोगों ने ट्रक समेत कई गाड़ियों में की तोड़फोड़ ,सूचना पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना सदर क्षेत्र के सेवला रोड की घटना .
➡जालौन- नहर में उतराता मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,कदौरा में बाइक से कुरारा से आया था युवक , जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली – पड़ोसियों ने पिता-पुत्र पर बोला जानलेवा हमला, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, इलाज के दौरान दोनों घायलों ने तोड़ा दम, मृतक और पड़ोसियों के बीच झगड़े की बात सामने आई , मृतक जय भगवान पर कई मामलों में चल रहा था केस, दिल्ली के कुम्हार चौक चिराग इलाके का है पूरा मामला.
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर टिप्पणी का मामला,आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के मामले में सुनवाई आज ,संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई , संजय सिंह ने गुजरात HC के आदेश को दी है चुनौती
➡देहरादून- उत्तराखंड में धामी कैबिनेट बैठक आज , सीएम धामी की अध्यक्षता में होगी बैठक, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है ,आज 11.30 बजे सचिवालय में होगी बैठक , आदर्श आचार सहिता लगने से पहले कैबिनेट ,केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ाए का मामला ,डीए बढ़ाए जाने को लेकर हो सकता है विचार ,चारधाम यात्रा तैयारी पर भी विचार हो सकता है , सर्विस सेक्टर पॉलिसी,कई निर्णय लिए जा सकते हैं
➡पटना- 14 या 15 मार्च को हो सकता है बिहार मंत्रिमंडल विस्तार,सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है-सूत्र ,JDU के मंत्रियों को दोहराया जा सकता है-सूत्र , 14 मार्च को शाम 4 बजे कैबिनेट विस्तार की संभावना-सूत्र