
➡लखनऊ- हैलो राइड कंपनी की 2.38 करोड़ की संपत्तियां जब्त, मोहनलालगंज में सहयोगी कंपनियों के नाम खरीदी थी 28 संपत्ति,जब्त की गई 28 संपत्तियां कृषि योग्य भूमि हैं,हैलो राइड कंपनी के संचालक अभय कुशवाहा की हैं संपत्तियां, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर शुरू की थी जांच.
➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा रेलवे मंत्रालय से लगातार संपर्क में, मऊ सहित पूर्वांचल को रेल सुविधा से भरपूर जोड़ने का प्रयास ,. आज से मऊ-मुंबई की एक्सप्रेस ट्रेन नियमित चलना शुरू , मऊ से दोहरीघाट की ट्रेन सेवा को भी कल मंजूरी मिली
➡लखनऊ- कमिश्नर-डीएम के रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी सरकार, CM की मंशा के अनरूप राज्य स्तरीय अधिकारी करेंगे समीक्षा,राजस्व वादों, चकबंदी के लंबित मामले निपटाने के मिले हैं निर्देश,राजस्व मामलों की समीक्षा 15 से 25 दिसम्बर तक होगी
➡लखनऊ- प्रतिष्ठित कॉलेज लामार्ट्स के पूर्व प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप ,पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ अमित अवस्थी ने दी तहरीर ,पूर्व प्रिंसिपल कार्लाइल मैक फॉर लैंड के खिलाफ शिकायत, अनियमितता के आरोप लगाकर सभी दस्तावेज सौंपे
➡लखनऊ- नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल आज, लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे, यूपी स्थानीय कर्मचारी महासंघ ने हड़ताल का किया एलान,सभी 8 जोन में कामकाज हो सकता है प्रभावित
➡लखनऊ- संसद में सुरक्षा चूक मामला,ललित ने सबूत मिटाने के लिए आरोपियों के फोन जलाए, जल्द ही पुलिस की स्पेशल सेल सीन को कराएगी रिक्रियेट , सभी अभियुक्त एक बार फिर संसद भवन ले जाए जाएंगे, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम लखनऊ आकर करेगी जांच , स्पेशल जूते बनवाने वाले दुकानदार की भी होगी जांच
➡लखनऊ- फ्लाई ओवर निर्माण के चलते आज यातायात रहेगा बदला, टेढ़ी पुलिया चौराहे से खुर्रम नगर तक यातायात बाधित रहेगा, फ्लाई ओवर निर्माण के चलते रात 12 बजे तक रूट बदला गया
➡लखनऊ- योगी सरकार सभी पात्र गरीब वृद्धों को देगी पेंशन, जिला समाज कल्याण अधिकारियों को दिए गए निर्देश, ऑनलाइन पोर्टल के जरिए कर सकते हैं आवेदन,56 लाख वृद्धों को योजना का लाभ देना लक्ष्य
➡लखनऊ- चिनहट चौराहे पर वाहन ने पुलिस चौकी में मारी टक्कर,वाहन की टक्कर से मटियारी पुलिस चौकी हुई क्षतिग्रस्त,बैरियर तोड़ते हुए अज्ञात वाहन मटियारी चौकी में घुसा,चौकी के बाहर खड़ी बाइक भी हादसे की चपेट में आई, चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी चौकी का मामला.
➡लखनऊ- अकबर नगर में अवैध निर्माण ध्वस्त करने का मामला,मंडलायुक्त कोर्ट ने एक सप्ताह में घर खाली करने का दिया निर्देश,एक सप्ताह बाद 1200 मकानों, 120 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर.
➡सुल्तानपुर- राहुल गांधी को आज होना है MP-MLA कोर्ट में तलब,गृह मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला ,कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान दिया था बयान, बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दर्ज करवाया है केस, पिछली सुनवाई में जज ने तलब करने का दिया था आदेश, एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है मुकदमा.
➡आजमगढ़- आजमगढ़ एयरपोर्ट को मिला DGCA से लाइसेंस,जल्द शुरू हो जाएगी आजमगढ़ से हवाई सेवा,लोकसभा चुनाव से पहले हो सकता है उद्घाटन,जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने दी जानकारी
➡रायबरेली- युवकों ने सिपाही को दौड़ा दौड़ाकर पीटा,बीच सड़क पर सिपाही की जमकर की पिटाई, नेताओं की होल्डिंग फाड़ रहा था युवक, सिपाही ने होल्डिंग फाड़ने से किया था मना, पीड़ित सिपाही की तहरीर पर 2 युवकों पर केस, सलोन कस्बे में ऊंचाहार तिराहे का मामला.
➡बदायूं- सांड ने किसान को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट, खेत की रखवाली कर रहे किसान को सांड ने मार डाला, सांड ने पेट में सींग डालकर कई बार जमीन पर पटका,फैजगंज बेहटा क्षेत्र के आसफ़पुर गांव का मामला
➡सीतापुर- 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली, घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,लूट, चोरी जैसी घटनाओं में लंबे समय से थे फरार, लहरपुर कोतवाली इलाके में हुई बदमाशों से मुठभेड़
➡सहारनपुर – एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने की कार्रवाई,गोकशी के लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर ,फतेहपुर के मुजफ्फराबाद चौकी इंचार्ज महेंद्र चंद्र लाइन हाजिर,शेखुपुर कंधेला बाग में गोकशी की घटना हुई थी
➡मुरादाबाद – मूढ़ापांडे हवाई अड्डे की सुरक्षा अब एसएसएफ करेगी,सिविल पुलिस को हवाई अड्डे की सुरक्षा से हटाया जाएगा,स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, SSF के 70 जवान संभालेंगे हवाई अड्डे की सुरक्षा,मुरादाबाद में जल्द शुरू होने वाली हैं हवाई उड़ानें.
➡रायबरेली- महिला चिकित्सक 3 माह से गैरहाजिर, निरीक्षण में खुलासा, सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह के निरीक्षण में हुआ खुलासा, महिला चिकित्सक डॉ सुनीता 3 माह से गैरहाजिर हैं,ऊंचाहार सीएचसी में तैनात है महिला डॉक्टर सुनीता
➡मुरादाबाद- अवैध खनन, परिवहन में लगे 2 लोग गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज के सहारे जिले में ला रहे थे डंफर,पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा,भगतपुर थाना क्षेत्र की नेपा चौकी का मामला
➡गाजीपुर- शहीद अखिलेश राय का पार्थिव शरीर पहुंचा गाजीपुर, मुहम्मदाबाद के शेरपुर खुर्द गांव के रहने वाले थे अखिलेश , बीएसएफ में तैनात थे शहीद अखिलेश राय, छत्तीसगढ़ के कांकेर में माइंस विस्फोट में हुए थे शहीद
➡प्रयागराज- 23 साल बाद बलात्कार का आरोपी जेल से रिहा, पीड़िता की गवाही के संदेह के आधार HC ने सजा रद्द की, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने युवक की सजा रद्द की, रिहा किया,वर्ष 1997 में लखनऊ के गोसाईगंज का था मामला
➡गाजियाबाद – गाजियाबाद कोर्ट की हवालात से कैदी फरार,मुरादनगर से जेल गया नौशाद हवालात से भागा,50 हजार के इनामी को नहीं पकड़ पाई पुलिस,अक्टूबर से फरार नौशाद को पुलिस नहीं पकड़ पाई