➡लखनऊ – IAS मदन सिंह को मिला अतिरिक्त चार्ज, मदन सिंह गर्ब्याल कानपुर नगर आयुक्त बने, कानपुर नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मिला
➡लखनऊ – ईडी ने हैलो राइड के निदेशकों की सम्पत्तियां जब्त की, निदेशकों, अध्यक्षों, एजेंटों और अन्य लोगों पर कार्रवाई, संबंधित 5.35 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां जब्त, लखनऊ के अलावा प्रयागराज और कानपुर में हैं संपत्तियां, ईडी ने अभय कुमार, नीलम वर्मा, निखिल कुशवाह पर केस दर्ज कराया, राजेश पांडे, शकील अहमद, रागिनी गुप्ता और अन्य के खिलाफ भी केस
➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश में 2 उप आबकारी आयुक्त के तबादले, आलोक कुमार उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन बने, सुभाष चंद्र सोनकर उप आबकारी आयुक्त लाइसेंस मुख्यालय बने
➡लखनऊ – दुबग्गा इंस्पेक्टर पर लगा जमीन कब्जा कराने का आरोप, पीड़ित वृद्धा ने लगाया दरोगा व मनीष यादव पर आरोप, पीड़ित महिला की नहीं हो रही कहीं भी सुनवाई, इंस्पेक्टर द्वारा कई बार थाने से वृद्ध महिला को भगाया गया, जनपद के थाना दुबग्गा क्षेत्र का है पूरा मामला
➡लखनऊ – भीषण गर्मी से उत्तर प्रदेश को मिलेगी राहत, बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचा मानसून, लखनऊ में 2 दिन बाद बारिश के आसार, लखनऊ में आज भी बारिश की संभावना
➡लखनऊ – यूपी के 88 राजकीय विद्यालयों में होगी भर्ती, 1454 शिक्षकों की राजकीय विद्यालय में भर्ती, 163 गैर शिक्षक पदों पर भी भर्ती की जाएगी, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश किया जारी
➡लखनऊ – ऑनलाइन अप्लाई करने वाले मरीज वेटिंग से परेशान, स्किन मरीजों को मिल रहा 1 महीने बाद का अपॉइंटमेंट, एक महीने की लंबी वेटिंग से स्किन के मरीज परेशान, ऑनलाइन आवेदन पर नहीं मिल रहा मरीजों को इलाज
➡लखनऊ – 1 जुलाई को अखिलेश यादव का जन्मदिन, सपा कार्यालय के बाहर लगाए गए बड़े-बड़े पोस्टर, अखिलेश को भावी पीएम बताकर दी गई बधाई, सपा ऑफिस के आसपास का इलाका पोस्टर से पटा, पोस्टर में लिखा सबके अखिलेश, भावी प्रधानमंत्री अखिलेश
➡अयोध्या – एसएसपी अयोध्या ने एक दो थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल,सोशल मीडिया सेल में निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव बने थाना प्रभारी तारुन, चौकी प्रभारी कटरा थाना राम जन्मभूमि रहे संदीप कुमार त्रिपाठी बने थानाध्यक्ष मवई, तारुन एसओ ओपी राय व मवई एसओ आशा शुक्ला हटाई गईं
➡सीतापुर – खनन माफिया के खिलाफ ग्रामीण सड़क पर बैठे, केवानी नदी किनारे महीनों से अवैध बालू खनन, गांव में खनन कर रही ट्रॉली आने से ग्रामीण नाराज, ट्रैक्टर चालक ने ट्रॉली ग्रामीणों पर चढ़ाने का किया प्रयास, बिसवां कोतवाली क्षेत्र के देबियापुर गांव का मामला
➡मुरादाबाद – शहर में सुबह से हो रही जोरदार बारिश, तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, शहर के कई इलाकों में भरा बारिश का पानी, जलभराव के चलते लोगों को हो रही परेशानी, लाइन पार इलाके में सबसे ज्यादा जलभराव
➡मिर्जापुर – सिरसी बांध के 14 फाटकों में दरार, बारिश का पानी भरने से शुरू होता है रिसाव, आजादी से पहले बने बांधों की दशा खराब, सिंचाई विभाग की लापरवाही से घट सकती घटना
➡कन्नौज – अवैध खनन कर ले जाई जा रही मिट्टी, बालू पकड़ी, पुलिस के सामने से जा रही थी तीन ट्रॉलियों में मिट्टी, पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को चालक सहित पकड़ा, सदर कोतवाली के सरायमीरा पुलिस चौकी के सामने से पकड़ा, तीनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चालकों को भेजा जेल, चौकी इंचार्ज ने ट्रॉलियों को कोतवाली में खड़ा कराया
➡मेरठ – युग अस्पताल के इन्क्यूबेटर में शिशु की जलकर मौत मामला, महीना भर बीता, मामले की जांच दबाकर बैठे स्वास्थ्य के अफसर, DM की गठित टीम ने भी अभी तक कोई रिपोर्ट दाखिल नहीं की, इन्क्यूबेटर में जलकर नवजात बच्ची की मौत हुई, वीडियो वायरल, इन्क्यूबेटर में जलती रही नवजात, चैन से सोता रहा अस्पताल स्टाफ, अस्पताल की लापरवाही और संवेदनहीनता पर मूक हैं अधिकारी
➡मेरठ – शोभित विश्वविद्यालय में आज होगा दीक्षांत समारोह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि, पूर्व राष्ट्रपति के हाथों मेधावियों को मिलेगा मेडल
➡मेरठ – सीसीएसयू कैम्पस में पीएचडी छात्रा के साथ छेड़छाड़, गाइड ने शिकायत पर समझौते की पेशकश की, नाराज छात्रा ने प्रॉक्टर, कुलपति से की मामले की शिकायत, अब कमेटी बनाकर मामले की जांच का आश्वासन दिया, वनस्पति विज्ञान की लैब में स्टडी के दौरान छेड़छाड़ की गयी, आरोपी भी पीएचडी का छात्र, पूरा विभाग बचाने में जुटा, देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में शुमार है मेरठ का CCS विवि
➡रायबरेली – आवारा घोड़े ने वृद्धा पर किया जानलेवा हमला, महिला को आवारा घोड़े ने किया लहूलुहान, घायल वृद्धा को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जिला अस्पताल में चल रहा घायल का इलाज, मिल एरिया थाना क्षेत्र के जैतूपुर की है घटना
➡मथुरा – SSP शैलेश कुमार पांडेय ने कैंप कार्यालय पर ली बैठक, बैठक में पुलिस के उच्च राजपत्रित अधिकारी रहे मौजूद, बैठक में लंबित विवेचनाओं आदि की समीक्षा की गई
➡भदोही – निर्माणाधीन मकान के छत की शटरिंग ढही, अंतिम चरण में चल रहा था ढ़लाई का काम, ऊपर काम कर रहे 5 मजदूर हुए घायल, राहत-बचाव कार्य में जुटी इलाकाई पुलिस, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, भदोही कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा की घटना
➡हमीरपुर – हाईवे के किनारे लगे पुराने पेड़ों को किया गया शिफ्ट, नगर पालिका और वन विभाग की टीम ने पेड़ शिफ्ट किए, बीती रात 25 साल पुराने पीपल के 2 पेड़ों शिफ्ट किए गए, हमीरपुर के मौदहा बड़ा चौराहे पर लगे थे दोनों पेड़
➡अलीगढ़ – विद्युत पोल में उतरा करंट, बच्चे की मौत, खेत से लौटकर घर आते समय हुआ हादसा, गौंडा थाना इलाके के मुरवार की घटना
➡आगरा – सोल व्यापारी के ठिकानों पर जीएसटी की छापेमारी, दुकान और गोदाम में जीएसटी की टीम है मौजूद, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कागजात की कर रहे छानबीन, टैक्स में हेर फेर व आय से अधिक संपत्ति की मिली थी सूचना, डॉली सोल कम्पनी के ठिकानों पर जीएसटी की छापेमारी, थाना मंटोला क्षेत्र के सदर भट्टी पर स्थित डॉली सोल का मामला
➡नोएडा – ACP रमेश चंद्र पांडे के बेटे शुभम पांडेय से ठगी, ACP के बेटे को 24 घंटे ठगों ने रखा डिजिटल अरेस्ट, डिजिटल अरेस्ट कर 1 लाख 7 हजार की ठगी की, मलेशिया में पार्सल में संदिग्ध सामान होने का दिया हवाला, ठगों ने खुद को सीमा शुल्क अधिकारी बताकर ठगी की, ACP के बेटे ने सूरजपुर थाने में दर्ज कराई FIR
➡दिल्ली के IGI एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, एक की मौत, टर्मिनल 1 पर छत का हिस्सा गिरने से 8 लोग घायल, कई गाड़ियां चपेट में, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद, दिल्ली आने-जाने वाली 28 उड़ानें रद्द की गईं, टर्मिनल 1 से अस्थायी रूप से उड़ानें रोकी गईं, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक्स पर लिखा, हालात पर नजर, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया- नायडू, टर्मिनल 1 पर राहत बचाव कार्य जारी – राम मोहन नायडू, स्पाइसजेट ने भी अपनी उड़ानें रद्द की, रेस्क्यू जारी
➡दिल्ली – दिल्ली में खराब मौसम के चलते उड़ानें रद्द, स्पाइसजेट ने अपनी कई उड़ाने रद्द कर दी हैं, टर्मिनल 1 पर हादसे के बाद से उड़ानें रद्द की, पहले से बुक टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे
➡दिल्ली – AIMIM चीफ के आवास पर फेंकी गई काली स्याही, असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास में फेंकी स्याही, दिल्ली पुलिस अज्ञात युवक की तलाश में जुटी
➡दिल्ली – दिल्ली के IGI एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, टर्मिनल 1 पर छत का हिस्सा गिरने से 6 लोग घायल, कई गाड़ियां चपेट में, 6 घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद, दिल्ली आने-जाने वाली 28 उड़ानें रद्द की गईं, टर्मिनल 1 से अस्थायी रूप से उड़ानें रोकी गईं, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक्स पर लिखा, हालात पर नजर, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया- नायडू, टर्मिनल 1 पर राहत बचाव कार्य जारी – राम मोहन नायडू
➡दिल्ली – सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक में सम्मिलित हुए, कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में INDIA जनबंधन दल हुए सम्मलित, हम सभी एकजुटता के साथ सदन में प्रतिबद्ध हैं- खरगे, ‘जनता के मुद्दों एवं अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध’
➡दिल्ली में बारिश से मेट्रो सेवा भी प्रभावित, बारिश के चलते द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन बंद, यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन बंद, दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1 पर सेवा बंद, आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित की गई
➡रामनगर – धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, न्यायालय के आदेश के बाद भी बज रहे थे लाउडस्पीकर, पुलिस ने अभियान चलाकर लाउडस्पीकर को उतारा, रामनगर पुलिस और प्रशासन की टीम रही मौजूद
➡देहरादून – बसंत विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा, ज्वैलरी के साथ चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, नशे के लिए पैसे और महंगे शौक के लिए चोरी की, फरार एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास
➡देहरादून – नेहरु कॉलोनी में महिला से चेन लूट का खुलासा, पुलिस ने 2 आरोपियों को सहारनपुर से गिरफ्तार किया, सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से की गई अरेस्टिंग, शुभम मिश्रा और गौतम कुमार को पुलिस ने अरेस्ट किया
➡देहरादून – पावर प्रोजेक्ट को लेकर दिल्ली में आज होगी बैठक, उत्तराखंड के 21 पावर प्रोजेक्ट पर बैठक में होगी चर्चा, केंद्रीय जलशक्ति सचिव के समक्ष उत्तराखंड रखेगा पक्ष , 7 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से पावर प्रोजेक्ट पर आना है फैसला
➡देहरादून – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सीएम धामी, दिल्ली में नितिन गडकरी से सीएम की मुलाकात, उत्तराखंड में सड़क कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा हुई, निर्माणाधीन प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति देने का अनुरोध, खटीमा में रिंग, हल्द्वानी में बाईपास को लेकर चर्चा