शेखर न्यूज़ पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……07.08.22
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बिहार दौरा आज,तुलसी जयंती समारोह में शिरकत करेंगे पाठक,11.10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक,11.40 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे पाठक,12.30 बजे बापू सभागार में कार्यक्रम में पहुंचेंगे,दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे,सनातन संस्कार से जुड़े हिंदुओं का सम्मान कार्यक्रम,12.50 बजे हिंदुओं का सम्मान कार्यक्रम होगा,2.15 बजे पटना से रवाना होंगे ब्रजेश पाठक.
➡लखनऊ- सुन्नी समुदाय ने मौला हुसैन की याद में निकाला जुलूस,पैगी कमिटी की ओर से 150 साल पुराना जुलूस निकाला,नंगे पैर, सिर पर टोपी और हाथों में अलम लेकर निकले,या हुसैन की सदाओं के साथ जुलूस लेकर पहुंचे छोटा इमामबाड़ा,सदर बाजार से डालीगंज होते हुए पहुंचे दरिया वाली मस्जिद,दरिया वाली मस्जिद से निकलकर बड़े इमामबाड़ा पहुंचा जुलसू,मेहंदी के जुलूस में शरीक होकर पहुंचे छोटा इमामबाड़ा.
➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ ने कछुओं की तस्करी का किया खुलासा,अंतर्राज्यीय कछुआ तस्कर को किया गिरफ्तार,तस्कर के पास से 295 कछुओं को किया बरामद,यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से तस्कर को किया गिरफ्तार.
➡लखनऊ- सपा पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी के बेटे को लगी गोली,गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में कराया भर्ती,विस्टल साफ करते समय गोली लगने से मौत,गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र के वरदान खंड की घटना.
➡लखनऊ- ढाबे में आग लगने से अफरा-तफरी,आग की चपेट में आए 3 सिलेंडर फटे,संगम होटल और सिटी ढाबा जलकर राख,दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू,विकास नगर के संगम चौराहे का मामला.
➡लखनऊ- मड़ियांव के घैला में 3 युवकों के डूबने का मामला,रेस्क्यू कर तीनों शवों को बाहर निकाला गया,नहाते समय गहरे पानी में डूब गए थे तीनों युवक,फैजुल्लाहगंज निवासी थे तीनों मृतक युवक.
➡लखनऊ- सीएम योगी के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन,नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी,सुबह 8.45 बजे राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगे सीएम.
➡कानपुर- मंत्री राकेश सचान के खिलाफ दी गई तहरीर,जेसीपी ने एसीपी कोतवाली को सौंपी जांच,एफआईआर दर्ज कराने के लिए दी गई तहरीर,भोगनीपुर से बीजेपी विधायक है राकेश सचान,रीडर कामिनी ने सिटी कोतवाली में दी तहरीर,एसीएमएम थर्ड कोर्ट की रीडर कामिनी ने दी तहरीर,मंत्री राकेश सचान को कोर्ट ने दोष सिद्ध करार दिया,आर्म्स एक्ट के मामले में दिया था दोष सिद्ध करार,कोर्ट ने वर्ष 1991 में नौबस्ता में दर्ज था मामला,सजा की जानकारी मिलते ही कोर्ट से मंत्री फरार,समर्थकों और सुरक्षा कर्मियों के साथ फरार हुए मंत्री.
➡बागपत- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे,धारधार हथियार,5 महिलाओं समेत 12 से अधिक लोग हुए घायल,सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस पहुंची,पुलिस ने घायलों को पिलाना सीएससी में कराया भर्ती,एक पक्ष के पांच लोगों को हायर सेंटर किया रेफर,बालैनी थाना क्षेत्र के मुकंदपुर ओगटी की घटना.
➡बदायूं- जेसीबी से तालाब की खुदाई का मामला,डीएम ने प्रधान,पंचायत सचिव पर कराया केस,रोजगार सेवक पर भी दर्ज कराया मुकदमा,अमृत सरोवर तालाब की खुदाई का मामला,तालाब की खुदाई का वीडियो हुआ था वायरल,भारत समाचार ने प्रमुखता से चलाई थी खबर,इस्लाम नगर के गढ़ी खानपुर का मामला.
➡मथुरा- ट्रक में युवती से ड्राइवर ने की बदतमीजी,कोसीकला से युवती ने ट्रक में लिया था लिफ्ट,ड्राइवर के बदतमीजी करने पर चलती ट्रक से कूदी,युवती गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में कराया भर्ती,ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लेना युवती को पड़ा भारी,पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया,छाता चेतक एकेडमी के पास ट्रक से कूदी थी युवती.
➡आगरा- बीजेपी युवा मोर्चा का आगरा में प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम,3 दिवसीय कार्यक्रम में कुल 14 सत्र का आयोजन,आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में 7 सत्रों का आयोजन होगा,ब्रजेश पाठक, स्वतंत्रदेव सिंह,सुनील बंसल शामिल होंगे,सुधांशु त्रिवेदी,संबित पात्रा समेत कई नेता शामिल होंगे,समापन सत्र को मुख्यमंत्री योगी संबोधित करेंगे.
➡कानपुर- बारिश से अपार्टमेंट का पिलर धसने से हड़कंप,पुलिस ने पूरे अपार्टमेंट को कराया खाली,प्रेम पाखरानी बिल्डर ने बनाया था अपार्टमेंट,अपार्टमेंट की गुणवत्ता पर लगे प्रश्नचिन्ह,मानकों को ताक पर रख बना रखा था अपार्टमेंट,गोविंदनगर प्रेम वाटिका अपार्टमेंट का मामला.
➡बलरामपुर- हरबसपुर के मेले में धड़ल्ले से जुए का बाजार लगा,सट्टा और जुआ खेलवाने की लगी दर्जनों दुकानें,छोटे-छोटे बच्चों को खुलेआम खेलवाने की लगी दुकानें,मेले में धड़ल्ले से अवैध वसूली का चलता रहा कारोबार,हरबसपुर में मोहर्रम के सातवीं को लगता है मेला.
➡बांदा- सर्राफा के घर से लाखों के आभूषण चोरी,सूने घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम,आभूषणों से भरा बैग चोर लेकर हुए फरार,लाखों रुपए के सोने,चांदी के आभूषण ले गए चोर,नरैनी कोतवाली क्षेत्र के राजीव नगर की घटना.
➡चमोली- वन आरक्षी पर जानलेवा हमला से हड़कंप,वन आरक्षी अनुज कुमार अस्पताल में भर्ती,गश्त के दौरान अज्ञात लोगों ने किया हमला,वन विभाग के कर्मचारियों ने लिखित शिकायत दी,नंदा देवी राष्ट्रीय के सलुड गांव की घटना.
➡देहरादून- जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीते,सीएम धामी ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई,धनखड़ की ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं दी,ऐतिहासिक विजय पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
➡देहरादून- हर घर तिरंगा को लेकर डीएम ने दिए निर्देश,आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत निर्देश,घरों,भवनों,एवं सार्वजनिक स्थानों पर फहराएं तिरंगा,राजपुर रोड पर नगर निगम के पोल पर लगाईं लाइटें.
➡देहरादून- देहरादून में देर शाम से हो रही भारी बारिश,सड़कों में बारिश का पानी नदी की तरह बह रहा,जिलाधिकारी के निर्देश नदी के इलाकों से दूर रहें.
➡दिल्ली- उत्तराखंड सीएम धामी के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन,नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम धामी,सुबह 8.30 बजे उत्तराखंड सदन से राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे.
➡दिल्ली- पीएम की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज,सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी नीति आयोग की बैठक,योजनाओं उनके कार्यान्वयन को लेकर होगी चर्चा,बैठक में राज्यों के समस्याओं पर भी होगी चर्चा.
➡दिल्ली- हिंडन छठ घाट की सफाई का अभियान आज,AAP का स्वच्छ सरोवर अभियान के तहत होगी सफाई,AAP सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे,सफाई के तिरंगा शाखा का आयोजन किया जायेगा,आज सुबह 8.30 बजे हिंडन छठ घाट पर कार्यक्रम.
➡दिल्ली- राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री और वितरण को लेकर पहल,सभी डाकघर स्वतंत्रता दिवस से पहले छुट्टी के दिन भी खुलेंगे,हर घर तिरंगा अभियान के तहत बिक्री,वितरण को लेकर पहल,देश भर में सभी डिलीवरी डाकघर,अन्य महत्वपूर्ण डाकघर खुलें रहेंगे,सार्वजनिक अभियान का समर्थन करने के लिए खुले रहेंगे,राष्ट्रीय ध्वज के वितरण की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी,सभी डिलीवरी डाकघरों में वितरण की व्यवस्था की जाएगी.