➡️लखनऊ – 130 व्यावसायिक संपत्तियां शनिवार से सस्ती, एलडीए की व्यावसायिक संपत्तियां सस्ती हुईं, सीजी सिटी में प्लॉट की कीमत घटी, 41 हजार रुपये वर्ग मीटर तक कीमत घटी, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार में व्यावसायिक भूखंड, बसंतकुंज और प्रियदर्शिनी योजना में भी भूखंड, सबसे अधिक कीमत सीजी सिटी में घटी है.
➡️मेरठ- सीनियर वकील, बीजेपी नेताओं पर गैंगरेप, छेड़छाड़ का केस, पीड़िता हुई बालिग, अनाथालय से पीड़िता को ले गया परिवार, केस का आरोपी बीजेपी नेता अरविन्द मारवाड़ी अब भी फरार, मारवाड़ी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोशिशें बंद कर दीं, अदालत के गैर जमानती वारंट के बावजूद मारवाड़ी को संरक्षण, अब पीड़िता से समझौता करने की कोशिशें तेज की गयी हैं, आरोपियों की कोशिशों में पुलिस बीजेपी नेताओं के साथ खड़ी, सीआरपीसी-82 की कार्रवाई का मामला भी कोर्ट में अटका है, अरविन्द मारवाड़ी बीजपी महानगर का अब भी महामंत्री है, बीजेपी संगठन का गैंगरेप कांड में मारवाड़ी पर एक्शन नहीं, यूपी सरकार का दर्जाप्राप्त मंत्री संजीव सिक्का भी आरोपी है, पुलिस के पास वकील, बीजेपी नेताओं के खिलाफ पुख्ता सबूत.
➡️सहारनपुर- जिले में पिटबुल-रॉटविलर कुत्ते पालने पर रोक लगी, आक्रामक नस्ल के कुत्तों को पालने से पहले देना होगा शपथपत्र, बताना होना किस प्रयोजन के लिए कुत्ता पाला जा रहा है, महानगर में आक्रामक नस्ल के कुत्तों को पालने पर रोक, पिटबुल,राटविलर नस्ल के कुत्तों को पालने पर रोक लगेगी, आगामी बोर्ड बैठक में इस संबंधी प्रस्ताव लाया जाएगा, खतरनाक विदेशी नस्ल के कुत्तों के पालने पर रोक लगेगी, वर्तमान में पाल रहे ऐसे कुत्तों के लिए अनुमति लेनी होगी, कुत्ता पालने वाले लोगों को पंजीकरण शुल्क देना होगा.
➡️हापुड़- बालिका विद्यालय में देर रात बीएसए ने मारा छापा, छापेमारी में विद्यायल में तीन कर्मचारी मिले गायब, विद्यालय परिसर में तीन बाहरी लोग मिले मौजूद, रजिस्टर में अंकित छात्राओं में से 8 छात्राएं कम थीं, रजिस्टर में छात्राओं के घर जाने की नहीं दर्ज की गई एंट्री, 3 बाहरी लोगों के मिलने पर बीएसए ने की कार्रवाई, रात में बालिका विद्यालय में 3 बाहरी लोग मिले थे, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों लोगों को पकड़ा, गढ़ कोतवाली के कस्तूरबा बालिका विद्यालय का मामला.
➡️मऊ- घोसी उपचुनाव में सपा-बीजेपी का चुनाव प्रचार, आज मऊ पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपचुनाव के मद्देनजर जनसभा को करेंगे संबोधित, सरायशादी स्थित स्कूल के मैदान में जनसभा होगी, सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी रहेंगे मौजूद, दारा सिंह चौहान के पक्ष में वोट की अपील करेंगे, सपा से प्रो. रामगोपाल यादव भी आज करेंगे प्रचार, सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में करेंगे प्रचार, शिवपाल यादव पहले से ही चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
➡️मऊ- सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान, ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, सपा भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है-राजभर, BSP,सपा ने मुसलमानों को डर दिखाकर वोट लिया-राजभर, मुसलमानों को गरीबी,बदहाली के दलदल में ढकेला-राजभर, ‘राजभर गुनगुना रहा है तो विपक्षियों को इतना दर्द हो रहा’, आगे तो अभी राजभर और भी गुल खिलाने वाला है-राजभर.
➡️मुरादाबाद- कई दिनों से आतंक का सबब बना तेंदुआ पिंजरे में कैद , ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने पकड़ा, तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया गया था पिंजरा, जंगल से गांव में घुस आया था आदमखोर तेंदुआ, तेंदुए के पकड़े जाने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, छजलेट थाना क्षेत्र के मुडाखेड़ी में पकड़ा गया तेंदुआ, कांठ तहसील इलाके में अभी भी देखे जा रहे तेंदुए, तहसील में कई और तेंदुए होने के किये जा रहे दावे.
➡️रायबरेली- गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बढ़ीं मुश्किलें, जिले में लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, गंगा कटरी क्षेत्रों में पहुंचा बाढ़ का पानी, गदंगी के बीच जीवन जी रहे रहे हैं ग्रामीण, बाढ़ प्रभवित इलाकों की सुध नहीं ले रहे अधिकारी, लोगों के घरों तक पहुंचा बाढ़ का पानी, किसानों की फसल हुई जलमग्न,किसान परेशान, डलमऊ तहसील इलाके के कई गांवों में जलभराव.
➡️रायबरेली- छेड़छाड़ कर रहे शोहदे को छात्रा के परिजनों ने पकड़ा, कोचिंग से घर जा रही छात्रा से शोहदे कर रहे छेड़छाड़, पुलिस को सूचना देकर शोहदे को किया पुलिस के हवाले, आये दिन छात्रा को परेशान कर रहा था युवक, शहर कोतवाली क्षेत्र में डिग्री कालेज के पास की घटना.
➡️रायबरेली- निर्माणाधीन पुल पर हुआ दर्दनाक हादसा, काम करते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, हादसे में तीन मजदूर हुए घायल, घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी, हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर, कानपुर से रायबरेली के बीच बन रहा है पुल, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरीपुर का मामला.
➡️सहारनपुर- 6 बीघा बंजर भूमि एवं नागादेव नदी पर अवैध कब्जे, सदर तहसील क्षेत्र के दतौली मुगल गांव का मामला , दतौली मुगल प्रधान का भी बंजर भूमि पर कब्जा, मौजूदा प्रधान का मकान भी बंजर भूमि में बना है, शिकायत के बाद भी अवैध कब्जे हटवाने में नाकाम , ग्रामीणों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की शिकायत.
➡️रायबरेली- निर्माणाधीन पुल का कार्य पूर्ण न होने से परेशानी, पुल निर्माण के दौरान बनाया बाइपास बारिश में बहा, आवागमन हुआ बाधित,लोगों को हो रही परेशानी, ग्रामीणों को कई किमी दूर से होकर आना पड़ता है, शिकायत के बाद भी नहीं ध्यान दे रहे जिम्मेदार, निर्माण कार्य पूरा न होने पर ग्रामीणों ने काटा हंगामा, जगतपुर क्षेत्र के छोब नाले का के पुल का मामला.
➡️रायबरेली- कायम ब्रांड पान मसाला समेत 10 नमूने जांच में फेल, पान मसाला के निर्माता समेत 12 कारोबारियों को नोटिस , ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग स्थित दुकान से लिया गया था नमूना, घनश्याम गुप्ता की दुकान से लिया गया था नमूना, एडीएम प्रशासन के न्यायालय में मुकदमें की प्रक्रिया शुरू.
➡️हापुड़- बेखौफ चोरों ने टायर शोरूम को बनाया निशाना, टायर शोरूम से दीवार में सेंधकर की वारदात, दीवार में सेंधकर 76000 हजार की नगदी की चोरी, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड की घटना.
➡️बहराइच- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला, गांव के समीप माइनर के बगल गड्ढे में मिला शव, जसवंत उर्फ गुड्डू के रूप में हुई युवक की पहचान, युवक इफका फार्मा कंपनी में कर रहा था काम, पयागपुर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा, पयागपुर थाना क्षेत्र वैनी इलाके का मामला.
➡️सहारनपुर- घटिया ईंटों से सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, अधिकारी,ठेकेदार कर रहे हैं सरकारी पैसों का बंदरबांट, सड़क निर्माण में घटिया ईंट लगाने से लोगों में रोष, गंगोह ब्लॉक क्षेत्र के कुंडा कला गांव का मामला.
➡️कुशीनगर- डिग्गी तोड़कर सोने,चांदी के लाखों के आभूषण चोरी, 35 ग्राम सोने और 2 किग्रा चांदी के आभूषण चोर, दवा की दुकान पर दवा लेने के लिए रुका था पीड़ित, बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने घटना को दिया अंजाम, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार का मामला.
➡️मेरठ- बीजेपी नेता मनोज सैनी पर लगेगा गुंडा एक्ट, अवैध मस्जिद निर्माण पर बिगाड़ा था माहौल, सैनी की हरकत से पलायन के पोस्टर लगे थे, निकाय चुनाव में बीजेपी नेता ने की हरकत, बीजेपी नेता की पत्नी रेनू बीजेपी पार्षद रही है, कंकरखेड़ा के खड़ौली वार्ड-38 का मामला.
➡️एटा- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 3 लोगों को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, 2 लोग गंभीर घायल, गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर किया रेफर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ा, रिजोर थाना क्षेत्र के सिंगपुर गांव की घटना.
➡️बागपत- दुग्ध व्यापारी कर साथ हुई लूट निकली फर्जी, व्यापारी और दो युवकों के बीच हुई थी मारपीट, मारपीट की घटना के बाद दी फर्जी लूट की सूचना, पूछताछ में व्यापारी ने बताई मारपीट की घटना, सिंघवाली अहीर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️अमरोहा- सांड के हमले से होमगार्ड की दर्दनाक मौत, नाइट ड्यूटी कर घर लौट रहा था होमगार्ड सत्यवीर, सड़क पर खड़े सांड से टकराई थी होमगार्ड की बाइक, रहरा थाना क्षेत्र के अलीगढ़ मार्ग की घटना.
➡️बस्ती- जाना जोखिम में डालकर बच्चे जा रहे स्कूल से घर, वीडियो तेजी से हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल, नाव और स्ट्रीमर की व्यवस्था न होने से परेशानी, खतरे के निशान से 25 सेमी ऊपर बह रही सरयू नदी
➡️आगरा- चम्बल के बीहड़ में जंगली जानवर का आतंक, जंगली जानवर ने हमला कर 3 बकरियों को मारा, किसान के घर के बाहर बंधी बकरियों पर हमला, मंसुखपुरा थाना क्षेत्र के करकोली गांव का मामला.
➡️कन्नौज- छात्रा ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ करने का आरोप, कक्षा 3 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप, छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ दी तहरीर, तिर्वा कोतवाली के प्राथमिक विद्यालय का मामला.
➡️बागपत- दुग्ध व्यापारी से बदमाशों ने की लूटपाट, बदमाशों ने व्यापारी से एक लाख की लूट, पिस्टल के बल पर तीन बदमाशों ने की लूट, सिंघवाली अहीर के हिसावदा-सराय मार्ग की घटना.
➡️कोटद्वार- कोटद्वार और उसके आस-पास अतिवृष्टि, अतिवृष्टि के बाद उफ़नाए नदी नालों से नुकसान, वन विभाग को भी करोड़ों का नुकसान, सैकड़ों पेड़,सुरक्षा दीवार और पुलियां ध्वस्त.
➡️देहरादून- छात्र-छात्राओं और वैज्ञानिकों से मिले सीएम धामी , इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिमोट सेंसिंग संस्थान के वैज्ञानिक, छात्र-छात्राओं और वैज्ञानिकों से सीएम धामी की भेंट, मुख्यमंत्री धामी ने चंद्रयान–3 की सफल लैंडिंग की बधाई दी, आपदाओं की घटनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की, चंद्रयान-3 की चांद पर लैंडिंग ऐतिहासिक-CM, ‘ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का मौका मिला’, देश के सभी वैज्ञानिकों को बधाई- सीएम धामी, धैर्य औऱ परिश्रम से हमें सफलता मिली- सीएम.
➡️देहरादून- विधानसभा की मानसून सत्र देहरादून में होगा, 5 सितंबर से 8 सितंबर तक मानसून सत्र चलेगा, मानसून सत्र में इस बार 600 से अधिक प्रश्न उठेंगे, पक्ष-विपक्ष के विधायकों से अब तक 597 प्रश्न मिले, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दी जानकारी, सत्र को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए तैयारियां पूरी.
➡️देहरादून- साइबर क्राइम सेल और ANTF ने किया जागरूक, साइबर क्राइम और नशे के खिलाफ किया जागरूक, देवभूमि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में किया जागरूक, छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में दी जानकारी, साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी.
➡️देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान, ‘नई नगरीय, प्रशासनिक इकाइयां बनना अच्छी बात’, ‘मुनस्यारी को भी नगर पंचायत का दर्ज किया गया’, लेकिन ये नगर कुव्यवस्था के शिकार हो रहे-रावत, सड़क टूटी पड़ी हैं, नालियां बंद पड़ी हुई हैं-हरीश रावत.
➡️देहरादून- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत हुआ, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नड्डा का स्वागत किया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी किया स्वागत, हरिद्वार के लिए रवाना हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम धामी,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी साथ मौजूद
➡️देहरादून- पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों के चोरी के तार के साथ 2 शातिर अरेस्ट, 6 लाख कीमत का एसी में लगने वाले तार बरामद, सेलाकुई पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को किया अरेस्ट.
➡️देहरादून- पुलिस ने महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, 455 ग्राम अवैध गांजा के साथ तस्कर अरेस्ट, नेहरू कॉलोनी पुलिस ने की गिरफ्तारी, सपेरा बस्ती रिस्पीनापुल से किया अरेस्ट.
➡️दिल्ली- बीजेपी महिला मोर्चा देशभर में मनाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार, महिला मोर्चा की कार्यकर्ता रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएंगी, बस चालक,ऑटो चालक और रिक्शा चालकों को बांधेंगी राखी, कोस्टल क्षेत्रों में नाविकों के साथ भी मनाया जायेगा त्यौहार, 28 से 30 अगस्त चलेगा बीजेपी महिला मोर्चा का कार्यक्रम.
➡️तेलंगाना- तेलंगाना के चुनाव प्रचार में राजेश्वर सिंह की भी एंट्री, सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का चुनाव प्रचार, तेलंगाना के मेडक जिले के नरसापुर में किया चुनाव प्रचार, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार में उतरे राजेश्वर सिंह, तेलंगाना को भ्रष्टाचार-परिवारवाद से मुक्ति दिलानी है-सिंह, ‘यहां भी डबल इंजन वाली एक मजबूत सरकार की जरूरत’, ‘तेलंगाना की जनता परिवारवादी सरकारों से त्रस्त हो