उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 05.09.2023

➡️लखनऊ- घोसी विधानसभा उपचुनाव का मतदान जारी,सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान,239 मतदान केंद्र और 455 मतदेय स्थल बनाए गए,4 लाख 30 हजार 394 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग,3 उड़नदस्ता, 3 वीडियो निगरानी टीम लगाई गई,किसी भी शिकायत के लिए बनाया कंट्रोल रूम,0547-2990901-2221565 नंबर पर कर सकेंगे कॉल,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस से कर सकेंगे मतदान,पैन कार्ड व अन्य पहचान पत्र से कर सकेंगे मतदान,निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक मतदान पर रख रहे निगरानी,मतदान केन्द्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात,निर्वाचन क्षेत्र 2 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया,2 जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए,मतदान कराने के लिए 591 कंट्रोल यूनिट की व्यवस्था,591 बैलेट यूनिट और 630 VVPAT की व्यवस्था की गई.

➡️लखनऊ- जीवा हत्याकांड में माफिया सुशील मूंछ भी था शामिल,विवेचना के दौरान सुशील के खिलाफ मिले कुछ सबूत,केस में सुशील मूंछ का नाम जोड़कर विवेचना जारी,पश्चिम का कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ शामिल रहा,इससे संबंधित पुख्ता साक्ष्य विवेचना के दौरान मिले हैं,बद्दो,असलम के बाद सुशील मूंछ का नाम शामिल हुआ.

➡️लखनऊ- हापुड़ की घटना के संबंध में जांच टीम गठित,मेरठ कमिश्नर की अध्यक्षता में ठीम गठित,आईजी मेरठ,डीआईजी मुरादाबाद टीम में शामिल,जांच टीम में न्यायालय लखनऊ को शामिल किया,चार सदस्यीय जांच कमेटी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.

➡️लखनऊ- समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण का कार्यक्रम आज,समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण होंगे शामिल,शिक्षक दिवस के मौक़े पर शिक्षक सम्मान समारोह,आज 11 बजे भागीरथी भवन में कार्यक्रम,शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित होगा,आज 11 बजे भागीरथी भवन में कार्यक्रम.

➡️बरेली- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आज बरेली दौरा,बरेली, शाहजहांपुर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में होंगे शामिल,नगर निगम के पार्षदों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में होंगे शामिल ,BJP के बरेली और शाहजहांपुर के मेयर भी होंगे शामिल,दोपहर 12:40 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे डिप्टी सीएम,डिप्टी सीएम पीर बहोडा पीएचसी का भी करेंगे निरीक्षण ,2:40 बजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ होंगे रवाना.

➡️मऊ- घोसी उपचुनाव में कई जगहों पर लगे स्कैनर,आधार कार्ड चेक करने के लिए लगाए गए स्कैनर,बैंक पासबुक, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस चेक हो रहे,फर्जी वोटों को रोकने के लिए लगाए गए हैं स्कैनर,स्कैनर प्रक्रिया से गुजरने के बाद वोट डाल रहे मतदाता.

➡️मऊ- सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने मतदान किया,निष्पक्ष मतदान होना चाहिए – सुधाकर सिंह,घोसी बचाओ बाहरी भगाओ का नारा- सुधाकर,घोसी के मतदाता किसी से डरे नहीं- सुधाकर,दादनपुर में पोलिंग बूथ पर सुधाकर ने वोट डाला.

➡️गाजियाबाद- कार से टायर चोरी करने वाले गैंग के हौसले बुलंद,लगातार चोरियों के बाद भी पुलिस पकड़ने में नाकाम,26 अगस्त को BMW कार के चारों पहिए किये थे चोरी,घटना CCTV में कैद, शिकायत देने के 9 दिन बाद ददर्ज हुई FIR,इंदिरापुरम के शक्तिखण्ड में हुई चोरी की वारदात,ट्रांस हिंदन क्षेत्र में लगातार हो रही टायर की चोरियां.

➡️बरेली- निर्माणाधीन कुतुबखाना पुल से गिरकर मजदूर की मौत,बिना सुरक्षा उपकरणों के शटरिंग लगाते समय मौत,कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने दिए जांच के आदेश,कमिश्नर सौम्या के आदेश पर जांच कमेटी हुई गठित,ठेकेदार पर लगा लापरवाही करने का गंभीर आरोप,शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में बन रहा कुतुबखाना पुल.

➡️आगरा- साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड दारोगा से की ठगी,रिटायर्ड दारोगा के खाते से उड़ाए 2.70 लाख,पेंशन अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों ने की ठगी,पेंशन शुरू करने के नाम पर अपराधियों ने की ठगी,खाते की जानकारी, OTP भी ले गया शातिर अपराधी,कुछ ही मिनटों में खाते से गायब हुए 2.70 लाख,पीड़ित ने शाहगंज थाने में दर्ज करवाया मुकदमा.

➡️गोरखपुर- मेडिकल कॉलेज से लखनऊ हायर सेंटर रेफर हुई मधुमणि,पूर्व मंत्री अमरमणि की पत्नी है मधुमणि,मधुमिता हत्याकांड में आजीवन कारावास से माफी मिली है,मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी विभाग में इलाज चल रहा था,पूर्व मंत्री अमरमणि भी मेडिकल कॉलेज के प्राइवेट वार्ड में भर्ती.

➡️पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत से मचा हड़कंप,घर के अंदर छत के कुंडे से लटका मिला विवाहिता का शव,मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर लटकाने का लगाया आरोप,ससुरालियों के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस शव पीएम को भेजा,थाना सेहरामऊ उत्तरी इलाके के केसरियापुर गांव का मामला.

➡️लखीमपुर- मोहम्मदी में रहस्मयी बुखार से मचा हाहाकार,15 दिन में 11 से ज्यादा मौतों से बढ़ी दहशत,CHC में रोजाना बुखार के मरीजों की बढ़ रही भीड़,विधायक CHC पहुंच कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,
रहस्मयी बुखार से 24 घण्टे में जान चली जा रही
मोहम्मदी में गन्दगी के चलते मलेरिया फैल रहा

➡️हापुड़- हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला,CM के आदेश पर बनी जांच कमेटी का विस्तार,पूर्व जज हरिनाथ पांडे कमेटी में शामिल किए गए,कमिश्नर मेरठ की अध्यक्षता में बनी है कमेटी,IG मेरठ, DIG मुरादाबाद कमेटी में पहले से शामिल,4 सदस्यीय कमेटी मामले में कर रही है जांच.

➡️अयोध्या- आज पीएम के सामने होगी पेश अयोध्या के विकास की रिपोर्ट,प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है आज मुलाकात,सीएम के साथ मंडलायुक्त, डीएम भी हुए दिल्ली के लिए रवाना,बैठक में राम मंदिर समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा होंगे शामिल.

➡️सोनभद्र- अज्ञात व्यक्ति का रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ मिला शव,शव देख लोगों में मचा हडकंप, दी पुलिस को सूचना,अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस,सुभाष नगर स्थित रेलवे ट्रैक के समीप मिला शव,सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र की घटना.

➡️फर्रुखाबाद- चोरों ने 3 घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम,चोरों ने 5 लाख के जेवर 50 हजार रुपए किये पार,एटीएम, आधार कार्ड, बैंक पास बुक भी ले गए चोर,पड़ोस में ही 2 बंद मकानों में भी चोरों ने की चोरी,कोतवाली फतेहगढ़ के बेबर रोड भोलेपुर का मामला.

➡️महोबा- असलाहे का प्रदर्शन करते युवक का फोटो वायरल,3 दिन पूर्व युवक पर हमला कर किया था घायल,लाठी डंडों से हमला कर युवक को किया था घायल,ऊदल चौक में डंडों से पीटते वीडियो हुआ था वायरल,महोबा के मिल्कीपुरा का रहने वाला आरोपी अतुल.

➡️फर्रुखाबाद- अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,1 युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती,युवक की मौत की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम,थाना कपिल क्षेत्र में अटेना पुल के पास का मामला.

➡️बागेश्वर- बागेश्वर उपचुनाव के लिये चल रहा मतदान,भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान,बागेश्वर उपचुनाव में धीरे-धीरे बढ़ रहे मतदाता,भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने किया मतदान,जिला पंचायत बागेश्वर में मतदान किया,कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने भी किया मतदान,विवेकानंद विद्या मंन्दिर पोलिग बूथ पर मतदान किया,जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने मतदान किया,जीआईसी बागेश्वर में जिलाधिकारी ने मतदान किया,बागेश्वर में सुबह से ही महिलाएं कर रही हैं मतदान.

➡️देहरादून- अतिक्रमण पर धामी सरकार की कार्रवाई जारी,अवैध निर्माणों को लगातार ध्वस्त किया जा रहा ,सरकारी जमीनों पर किये गए थे अवैध निर्माण ,इस कार्रवाई पर विपक्ष ने कई सवाल उठाए हैं,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सवाल उठाए,निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने भी सवाल उठाए,सरकार की मंशा पर दोनों नेताओं ने सवाल उठाए,न्यायालय का पूरा सम्मान करते हैं- यशपाल आर्य ,लोगों के रोजगार की रक्षा करनी चाहिए- यशपाल आर्य,सरकार को सभा में ऑर्डिनेंस लाकर रक्षा करनी चाहिए ,विधायक संजय डोभाल ने भी सरकार पर सवाल उठाए,अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पर सवाल खड़े किए हैं,कोविड काल के दौरान बहुत मुश्किल से आए हैं-संजय,‘बहुत मुश्किल से लोग रिवर्स पलायन करके पहाड़ आए’ ,सरकार हाईकोर्ट के निर्णय का पालन कर रही है-संजय,‘अतिक्रमण हटाने के खिलाफ कोई नीति बननी चाहिए’,कोरोना कल के दौरान लाखों लोग बेरोजगार हुए-संजय,‘सरकार कोई नीति बनाये या फिर अतिक्रमण को रोके’.

➡️अमेरिका- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल कोरोना संक्रमित,जो बाइडन की पत्नी जिल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई,राष्ट्रपति बाइडन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया,जो बाइडन की पत्नी डेलावेयर वाले घर में कोरेनटाइन हुईं.

➡️दिल्ली- INDIA गठबंधन के सांसदों की आज होगी बैठक,मल्लिकार्जुन खरगे ने बुलाई है सांसदों की बैठक,शाम 7.30 बजे खरगे के आवास पर होगी बैठक,संसद के विशेष सत्र को लेकर बनाई जाएगी रणनीति.

➡️दिल्ली- शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,शिक्षकों की क्लास ले रहे हैं पीएम मोदी,शिक्षकों से संवाद कर रहे हैं पीएम मोदी,देशभर से आए शिक्षकों से संवाद कर रहे पीएम,नई शिक्षा नीति समेत कई मुद्दों पर संवाद.

Related Articles

Back to top button