शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……27.09.22
➡लखनऊ- 28 और 29 सितंबर को समाजवादी पार्टी का सम्मेलन, 28 सितंबर को सपा के राज्य सम्मेलन का आयोजन, 29 सितंबर को सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा, राजनीतिक-आर्थिक स्थिति पर प्रस्ताव पेश किए जाएंगे, लोकसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय होगी, लखनऊ के रमा बाई अंबेडकर मैदान में होगा सम्मेलन.
➡लखनऊ- 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला, शिक्षामंत्री आवास के पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री का आवास घेरने जा रहे थे अभ्यर्थी, घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, 6800 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग, 5 जनवरी को 6800 अभ्यर्थियों की सूची हुई थी जारी, नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी कर रहे प्रदर्शन.
➡लखनऊ- नहर में कूदी महिला को बचाने का मामला, रेस्क्यू के लिए गए मजदूर काशी का भी शव मिला, महिला डूब रही थी, काशी उसे बचाने गया था, महिला का शव पहले ही बरामद किया गया था, बहाव तेज होने की वजह से दोनों लोग थे डूबे, लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र का मामला.
➡लखनऊ- मदरसा छात्रों को योगी सरकार करेगी सम्मानित, NEET परीक्षा में परचम लहराने वाले छात्र होंगे सम्मानित, मदरसों से निकलकर NEET क्रैक करने पर होगा सम्मान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने लिया फैसला.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, एनआईए की छापेमारी पर बोले ब्रजेश पाठक, असामाजिक गतिविधियां रोकने का प्रयास- पाठक, हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही – पाठक, ये छापेमारी आगे भी जारी रहेगी – ब्रजेश पाठक, ‘आतंकी गतिविधि करने वाले को बर्दाश्त नहीं करेंगे’, आतंकवाद को खत्म करना हमारी प्राथमिकता- पाठक.
➡लखनऊ- मुख्य सचिव ने गोमती नदी की सफाई की, दुर्गा शंकर मिश्रा ने गोमती नदी की सफाई की, मुख्य सचिव ने गऊघाट पर पार्क में वृक्षारोपण किया, ‘गऊघाट उपवन’ विकसित करने के भी दिए निर्देश, पुनीत सागर अभियान के तहत किया गया कार्यक्रम.
➡लखनऊ – पीएफआई कनेक्शन को लेकर लगातार कार्रवाई जारी, यूपी में एक दर्जन ठिकानों पर NIA,ATS, STF का छापा, लखनऊ,सीतापुर,आजमगढ़ में लगातार हो रही छापेमारी, वाराणसी ,मेरठ, बुलंदशहर,गाजियाबाद में भी छापेमारी, 2 दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.
➡लखनऊ- लखनऊ ग्रामीण में एनआईए, एटीएस का छापा, छापेमारी कर 7 लोग हिरासत में लिए गए, बीकेटी के अछरामऊ गांव में छापेमारी, इटौंजा से भी एक को हिरासत में लेने की सूचना, लखनऊ ग्रामीण में PFI कनेक्शन को लेकर छापा..
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, महिला पुलिसकर्मियों का थाने में शोषण – मायावती, कानून व्यवस्था के दावे गलत साबित हो रहे- माया, रुपए की विश्व बाजार में लगातार गिरावट- मायावती.
➡अयोध्या- लता मंगेशकर के जन्मदिन पर कल कार्यक्रम, कल लता मंगेशकर चौक का किया जाएगा लोकार्पण, कल सुबह 10.30 बजे राम कथा पार्क में कार्यक्रम, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल.
➡सहारनपुर- मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या, देवबंद से अपने घर जा रहा था मेडिकल स्वामी, देवबंद करंजाली रोड पर बदमाशों ने मारी गोली, देवबंद से चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में मौत, मेडिकल स्वामी की हत्या से परिजनों में कोहराम, क्राइम ब्रांच समेत कई टीमों का किया गया गठन.
➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, नवविवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम, परिजनों ने नवविवाहिता का किया अंतिम संस्कार, थाना गजनेर क्षेत्र के गांव कौसम का मामला.
➡अमरोहा- युवक के सिर में फावड़ा मारकर हुई हत्या, रिश्तेदारी में आए युवक की निर्मम हत्या, परिजनों ने 3 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सैदनगली के गांव सुतारी का मामला.
➡हरदोई- किसान के बेटे अभिनीत ने जिले का बढ़ाया मान, द्रास सेक्टर में माउंट मचोई पर फहराया तिरंगा, J&K की सबसे ऊंची चोटी है माउंट मचोई, 13 सितंबर को माउंट मचोई पर फहराया तिरंगा, J&K के एक इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षण किया था प्राप्त, कछौना थाना क्षेत्र के आंट सांट गांव निवासी है युवक.
➡रायबरेली- गोदाम प्रभारी ने 400 क्विंटल राशन डकारा, 3 सदस्यीय टीम की जांच में हुआ खुलासा, डीएम ने मामले में FIR कराने के दिए आदेश, जिला प्रबंधक,प्रभारी समेत 4 लोगों पर FIR, 2021 में राशन वितरण में गड़बड़ी का था मामला.
➡बांदा- बांदा में मां बाप का घिनौना चेहरा आया सामने, पिता महीनों तक करता रहा नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, दुष्कर्मी पिता ने 60 हजार में बेटी को बेचा, 6 हजार में कर दिया 10 साल के बेटे का सौदा, पीड़िता ने अपने मामा को घटना की जानकारी दी, मामा ने पीड़िता और मासूम भाई को कराया रिहा, तहरीर पर आरोपी पिता, ईंट भट्टा मुनीम पर केस, आरोपी पिता को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में, शहर कोतवाली के एक मोहल्ले का है मामला.
➡कासगंज- भाकियू स्वराज-BJP कार्यकर्ताओं में बवाल का मामला, देररात कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज, सुबह कोतवाली पहुंचे भाकियू स्वराज राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ताओं पर चोरी और तोड़फोड़ का आरोप, पुलिस अधिकारियों पर मिलीभगत का लगा आरोप.
➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में अलग-अलग स्थानों पर 2 हत्याएं, पति ने विवाद में पत्नी की गला काटकर की हत्या, हत्या के पीछे अवैध संबंधों के शक की आशंका, पति ने हत्या के बाद पुलिस को दी सूचना, ट्यूबवेल पर सो रहे किसान की सिर कूच हत्या, परिजनों की सूचना पर पुलिस कर रही पड़ताल, सदर और फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मर्डर
➡बरेली- रामलीला के मंच पर अश्लीलता, बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो वायरल, जोगी नवादा में रामलीला मंच पर अश्लील डांस, डांस के वीडियो से अनजान बन रहे कमेटी सदस्य, बारादरी के जोगी नवादा रामलीला स्थल का मामला.
➡बस्ती- NPCC द्वारा बन रहे अस्पताल का निर्माण रुका, भारत समाचार ने प्रमुखता से चलाई थी खबर, डीएम प्रियंका निरंजन ने लिया खबर का संज्ञान, मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रोका निर्माण, मुंडेरवा CHC परिसर में बन रहा था कोविड अस्पताल, घटिया मैटेरियल से बन रहा था कोविड अस्पताल.
➡आगरा – सालों से जमे 15 पुलिस कर्मियों की रवानगी, ताज सुरक्षा में सालों से संबद्ध थे 15 पुलिस कर्मी, सभी को उनके ड्यूटी वाले जनपद में भेजा गया, SSP ने पुलिस कर्मियों की तैनाती की कराई थी जांच, 9 मुख्य आरक्षी और छह आरक्षियों की हुई रवानगी.
➡श्रावस्ती- दम्पति ने बच्चे के साथ नदी में लगाई छलांग, नदी में तलाशी के दौरान मिला मासूम का शव, गोताखोरों की टीम पति-पत्नी की तलाश में जुटी, युवक की बाइक पुल पर किनारे खड़ी मिली, मल्हीपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर घाट का मामला.
➡श्रावस्ती- प्रेमी,प्रेमिका ने बच्चे के साथ नदी में लगाई छलांग, नदी में तलाशी के दौरान मिला मासूम का शव, गोताखोरों की टीम प्रेमी प्रेमिका की कर रही तलाश, 3 दिन पहले दवा लेने के लिए निकली थी प्रेमिका, घटना की सूचना पर पुल पर उमड़ी लोगों की भीड़, सूचना पर CO सिटी के साथ पुलिस फोर्स पहुंची, मल्हीपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर घाट की घटना.
➡आगरा – ताजनगरी में विकास की बदहाल तस्वीरें आई सामने, रास्ता बना दलदल,नारकीय जीवन जी रहे क्षेत्रीय लोग, नौनिहालों के भविष्य में संकट बना कीचड़नुमा रास्ता, दलदल से होकर स्कूल जाते बच्चों का वीडियो वायरल, जिम्मेदारों से शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई, ब्लॉक बरौली अहीर के श्यामो गांव का वायरल वीडियो.
➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में महिला ने लगाई आग, महिला ने आग लगाकर सुसाइड का किया प्रयास, पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिला अस्पताल लोहिया में गंभीर हालत में भर्ती, घटना के बाद महिला का परिवार मौके से फरार, कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नौगाबा का मामला.
➡शामली- एनआईए और एटीएस की टीम कैराना पहुंची, कोतवाली में अधिकारियों से वार्ता चल रही, PFI से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी, पीएफआई के 4 सदस्यों को लेकर पहुंची टीम, अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर रणनीति.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद विवि में फीस वृद्धि का मामला, फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों के आमरण अनशन जारी, 22 दिन से छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ दे रहे धरना, विवि प्रशासन ने प्रदर्शनकारी छात्रों से नहीं की वार्ता, इविवि प्रशासन के रवैये से छात्रों में बढ़ रहा आक्रोश.
➡चन्दौली- वकीलों ने तहसील में न्यायिक कार्य किया ठप, तहसीलदार की दोबारा तैनाती से वकीलों में आक्रोश, न्यायिक कार्य ठप करके किया तहसील में प्रदर्शन, आंदोलन को अनवरत चालू रखने का किया ऐलान, दोबारा सकलडीहा तहसीलदार बनीं हैं वंदना मिश्रा.
➡जौनपुर- व्यक्ति को पड़ोसी युवक ने मारी गोली, स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को CHC पहुंचाया, गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर किया रेफर, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, केराकत थाने के पचवर गांव के पास की घटना.
➡मिर्जापुर- विंध्याचल पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, कलराज मिश्रा ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में टेका मत्था, राजस्थान में मचे सियासी घमासान पर दिया बड़ा बयान, राजस्थान में जो हो रहा एक पार्टी के अंदर की घटना-कलराज, उसे पार्टी के लोग ही समाधान करेंगे निराकरण करेंगे-कलराज, अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है कि मेरी भूमिका बने-कलराज.
➡बरेली- दामाद ने कार से कुचलकर की थी सास की हत्या, 2 दिन पहले आईवीआरआई पुल पर हुआ था हादसा, हादसे में प्रेमनगर निवासी महिला की हुई थी मौत, पुलिस की जांच में हुआ घटना का खुलासा, पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, वारदात में प्रयुक्त कार बरामद,आरोपी दामाद फरार.
➡फतेहपुर- संदिग्ध हालत में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की मौत, कोबरा बाइक में ड्यूटी करके घर लौट रहा था होमगार्ड, पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंचने पर मौत, गाजीपुर थाने के बवांरा गांव का था मृतक होमगार्ड.
➡बाराबंकी- संदिग्ध हालत में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का लगा आरोप, 2 माह पूर्व मृतका ने युवक से किया था प्रेम विवाह, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना कुर्सी के ग्राम बैनाटीकरहार की घटना.
➡अलीगढ़- ट्रक की चपेट में आया साइकिल सवार, साइकिल सवार युवक के पैर हुआ डैमेज, पब्लिक ने ड्राइवर को पीटकर पुलिस को सौंपा, घायल युवक को सीएचसी में कराया भर्ती, छर्रा के अनाज मंडी के समीप की घटना.
➡मैनपुरी- राजस्थान से मैनपुरी मिलने पहुंचा युवक, इंस्टाग्राम पर युवती से हुई थी जान पहचान, युवती ने युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया, पुलिस ने युवक को धर दबोचा, मुकदमा दर्ज, राजस्थान पुलिस से बर्खास्त आरक्षी है युवक.
➡झांसी- राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कर्मचारियों का धरना जारी, 12 सितंबर से लगातार विकास भवन में दे रहे हैं धरना, पॉलिसी को लागू करने की कर्मचारी कर रहे हैं मांग, कर्मचारियों ने अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा, मांगे पूरी ना होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी.
➡रायबरेली- वायरल वीडियो पर रायबरेली पुलिस की सफाई, कोतवाल राघवन सिंह का वीडियो हुआ था वायरल, मानक विपरीत आयोजित किया था कार्यक्रम-पुलिस, दुर्गा पंडाल से रास्ता हुआ था बाधित- पुलिस, सीओ सिटी, मजिस्ट्रेट टीम भी थी मौजूद-पुलिस, सुपरमार्केट में लगा था दुर्गा पूजा का पंडाल.
➡फतेहपुर- जिला कारागार में कैदी की बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल पहुंचने पर कैदी की हुई मौत, हत्या के मामले में अप्रैल 2022 से था बंद, हुसैनगंज थाने के भिटौरा गांव का था कैदी.
➡इटावा- 2 दिन से लापता युवक का मिला शव, बैकुंठ धाम के पास गड्ढे में मिला शव, केस्त्त गांव का रहने वाला है मृतक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, सिक्योरटी गार्ड के पद पर तैनात था मृतक.
➡काशीपुर- फैक्ट्री प्रबंधक पर किशोरी से छेड़खानी का आरोप, बाजपुर रोड पर फैक्ट्री में 6 माह से कर रही थी काम, ITI थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस ने आरोपी फैक्ट्री प्रबंधक को गिरफ्तार किया.
➡दिल्ली- दिल्ली के कई इलाकों में धरना-प्रदर्शन पर रोक, धरना-प्रदर्शन की आड़ में बड़ी साजिश का अंदेशा, साउथ-ईस्ट दिल्ली में एडवाइजरी जारी की गई, अगले 60 दिनों तक धरना-प्रदर्शन पर लगी रोक, जामिया यूनिवर्सिटी के आसपास विशेष तौर सख्ती, धारा 144 लागू, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई, जामिया यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को दी कड़ी चेतावनी, धरना-प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
➡दिल्ली- शाहीनबाग, निज़ामुद्दीन और रोहिणी में छापेमारी, PFI संस्था से जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी, दिल्ली से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया, शाहीनबाग से शोएब अहमद हिरासत में लिया गया, शाहीनबाग का शोएब अहमद PFI का सक्रिय सदस्य.
➡दिल्ली- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का बयान, पीएफआई पर छापेमारी पर बोले गृह राज्यमंत्री, PFI के गतिविधियों की जांच चल रही है- अजय मिश्र, ‘सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच’, ‘संविधान के विपरीत जाने का अधिकार किसी को नहीं’.
➡दिल्ली- BJP मुख्यालय में बीजेपी प्रभारियों की बैठक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, जेपी नड्डा और बीएल संतोष ले रहे हैं बैठक, राधा मोहन दास अग्रवाल, हरीश द्विवेदी बैठक में मौजूद, लक्ष्मीकांत वाजपेयी,विनोद सोनकर बैठक में मौजूद.
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट के जज हो सकते हैं जस्टिस दीपांकर दत्ता, अभी बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं दीपांकर दत्ता, SC कॉलेजियम ने कानून मंत्रालय को भेजी सिफारिश.
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग, CJI यूयू ललित की अध्यक्षता में हो रही सुनवाई, 5 जजों की बेंच EWS मामले की कर रही सुनवाई, आम नागरिक कोर्ट की सुनवाई को सुन,देख सकते हैं.
➡दिल्ली- उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा , दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री धामी पहुंचेंगे दिल्ली, 3.30 बजे सीएम पहुंचेंगे दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन.
➡गुजरात- ATS ने अहमदाबाद,सूरत,बनासकांठा में की छापेमारी, हिरासत में लिए 15 लोगों से ATS कर रही पूछताछ, हिरासत में लिए गए लोगों के तार विदेशों में जुड़े, PFI की राजनीतिक पार्टी SDPI के सक्रिय है सभी.
टोक्यो- शिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार, पीएम नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे को याद किया, शिंजो आबे को यादकर भावुक हुए पीएम मोदी, पूर्व PM शिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार.