➡लखनऊ- अयोध्या मंदिर में लगाए जाएंगे 3 रोबोटिक कैमरे, तीनों पहर की आरती का होगा लाइव प्रसारण , सुबह, संध्या और शयन की आरती का होगा प्रसारण, आरती के जरिए भी भक्त कर सकेंगे दर्शन, रोबोटिक कैमरों के लिए एजेंसी का हुआ चयन, रामलला की श्रृंगार आरती का हो रहा प्रसारण, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के निर्देश के बाद होगा प्रसारण
➡लखनऊ- पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, सीएम योगी आज प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, लोकभवन में सुबह 9.45 माल्यार्पण करेंगे सीएम, शाम 6 बजे श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन
➡लखनऊ- बंगाल की घटना पर डॉक्टर करेंगे संयुक्त शांति सभा, आज शाम 5 बजे 1090 पर जुटेंगे डॉक्टर, लोहिया संस्थान, KGMU, PGI के डॉक्टर करेंगे विरोध, बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर जताएंगे विरोध, अपनी मांगों को लेकर लगातार कर रहे प्रदर्शन
➡लखनऊ- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज वाराणसी, अम्बेडकरनगर दौरा, सुबह 10 बजे सर्किट हाउस वाराणसी पहुंचेंगे स्वतंत्र देव , 10.30 बजे पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, 2.45 बजे सर्किट हाउस अकबरपुर अम्बेडकरनगर जाएंगे
➡एटा- युवकों ने दुकान में घुस जमकर की मारपीट, तोड़फोड़, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पीड़ित ने दुकान से रुपए निकालने का भी लगाया आरोप, कोतवाली नगर के अलीगंज रोड मंडी के पास का मामला
➡बस्ती- पैसे को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, पुलिस दोनों पक्षों को लेकर पहुंची चौकी, चौकी पर भारी संख्या में लोग हुए जमा, चौकी से दोनों पक्षों को कोतवाल ले जाया गया, कोतवाली थाना क्षेत्र के रोता चौराहे का मामला
➡रायबरेली- दबंगों ने दलित युवक को लाठी डंडे से जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पांच दिन पुराना बताया जा रहा है वायरल वीडियो, पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर मजरे गांव का मामला
➡रायबरेली- तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक खाई में पलटा, साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा, ट्रक में सवार चालक, क्लीनर गंभीर घायल, घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, बछरावां थाना क्षेत्र के समोधा गांव की घटना
➡बदायूं- अचानक टूट कर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, बाल बाल बचे बाइक सवार लोग, हादसा टला , सड़क पर काफी देर तक धू-धू कर जलता रहा तार, विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, सहसवान तहसील क्षेत्र के जरीफपुर गढ़िया का मामला
➡ऋषिकेश- नीम बीच के पास डूबा युवक, SDRF कर रही सर्चिंग, MP से 8 लोग तीन दिवस की पूजा हेतु आए थे, बेरठ बाबा आश्रम ब्रह्मपुरी में पूजा हेतु आए थे युवक, 1 युवक नदी किनारे से अचानक गंगा नदी में बह गया , SDRF संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही
➡देहरादून- राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी, रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे , ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के तहत कार्यक्रम, मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना, देहरादून के मुख्य सेवक सदन में 10.30 बजे कार्यक्रम
➡दिल्ली- भलस्वा डेयरी में अतिक्रमण हटाने का मामला, मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज, पिछली सुनवाई में MCD ने HC को दिया था आश्वासन, 16 अगस्त तक कोई कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन, पिछली सुनवाई में ही दिल्ली HC ने जताई थी नाराजगी.
➡दिल्ली- FORDA ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया , आज शाम 6 बजे इंडिया गेट पर विरोध मार्च निकालेंगे डॉक्टर, कोलकाता में डॉक्टर से दरिंदगी के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन./
➡दिल्ली- CM भगवंत मान आज मनीष सिसोदिया से मिलेंगे, मनीष सिसोदिया के घर मिलने जाएंगे भगवंत मान, आज 12.30 बजे मनीष सिसोदिया से होगी मुलाकात