उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6:00 बजे की बड़ी खबरें……03.07.2024

➡️ हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के सीएम…विधायक दल की बैठक में हुआ फ़ैसला

➡️ हाथरस पीड़ितों से मिलने पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सीएम योगी हाथरस दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया जहां कल भगदड़ हुई थी। हाथरस घटना को लेकर यूपी सरकार बेहद गंभीर है।
➡️ मैनपुरी ।बाबा के आश्रम पर अब ज़िला प्रशासन की नज़र,राजस्व टीम ने दस्तावेज खंगालने किए शुरू-सूत्र
,आश्रम के अंदर गोपनीय दस्तावेज की तलाश जारी,राजस्व टीम के साथ आश्रम के बाहर भारी पुलिस ,कई थानो की फ़ोर्स के साथ कई उच्च अधिकारी मौजूद।

➡️ राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट, पीएम मोदी बोले “विपक्ष में सच सुनने की ताकत नहीं है”

➡️ अयोध्या पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने श्रीराम के चरणों में समर्पित किया मुरेठा, करवाया मुंडन

➡️ हज यात्रा 2024 को लेकर खबर

हज यात्रियों के आने का सिलसिला होगा शुरू

कल 4 जुलाई को पहली फ्लाइट आएगी जयपुर

दोपहर साढ़े 12 बजे 433 हज यात्रियों को लेकर आएगी फ्लाइट

11 जुलाई को आएगी आखिरी फ्लाइट

कुल 9 फ्लाइट के जरिए राजस्थान पहुंचेंगे सभी यात्री

रविवार को आएगी दो फ्लाइट

पहली फ्लाइट रविवार को तड़के 2:35 बजे और दूसरी रात को 11 बजे, हज कमेटी EO महमूद खान ने दी जानकारी

➡️ पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष का वॉकआउट, विपक्षी सांसदों का कहना है कि विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति नहीं दी गई, उन्हें इसकी अनुमति दी जानी चाहिए…

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट , पिछले 3 दिनों से यूपी में रुक-रुककर हो रही बारिश , लखनऊ समेत पूरे यूपी में बारिश से गर्मी से राहत, 65 जिलों में जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना , आने वाले 4 से 5 दिनों तक रुक-रुककर बारिश होगी,इस दौरान दिन-रात का तापमान सामान्य रहने के आसार

लखनऊ- पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने की गुंडागर्दी, पेट्रोल पंप पर CNG भरवाने गए युवक को पीटा, सैरपुर के IIM रोड पर स्थित है पेट्रोल पंप

➡बरेली- बरेली में भारी बारिश में बह गया बहगुल बांध , ग्रामीणों ने 25 दिन रात मेहनत कर बनाया था बांध , बांध से खेत में फसल सिंचाई को मिलती थी मदद, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में बना था बांध

➡मेरठ- रिटायर्ड जज का नहर में शव मिलने का मामला, भाजपा विधायक, मेयर ने लगाया गंभीर आरोप, हत्या कर शव फेंके जाने का लगाया आरोप, हाथ बंधा,शरीर पर मिले थे चोट के निशान,मामले में विधायक,मेयर SSP की मुलाकात, हत्या में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की, पुलिस आत्महत्या मानकर कर रही है जांच, हापुड़ की नहर में 4 दिन बाद मिला था शव, मधुबन कॉलोनी के रहने वाले थे रवि मल्होत्रा.

चित्रकूट- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई ,हादसे में 2 युवकों की मौत,पुलिस मौके पर पहुंची , चित्रकूट से दर्शन कर फतेहपुर के खागा जा रहे थे ,राजापुर क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव के पास की घटना

➡मथुरा- हाथरस में सत्संग में भगदड़ से मौतों का मामला, मथुरा निवासी मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई, मथुरा से हाथरस सत्संग में गए 11 लोगों की मौत , अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले थे सभी मृतक, मथुरा से हाथरस सत्संग में भारी संख्या में गए थे लोग

➡हाथरस- हाथरस विश्व हरि बाबा के सत्संग में हादसे का मामला, कौशाम्बी जनपद से सत्संग में चार बसें गयी थीं , सत्संग में शामिल होने गए कुछ भक्त वापस लौटे , भारत समाचार से बातचीत करते हुए भक्त ने बताया , कौशाम्बी से लगभग 150 से ज्यादा लोग गए थे हाथरस, सभी लोग सुरक्षित वापस आए,1 भक्त लापता है , ट्रेन से गए लोग वापस लौटे बस से गए लोग रास्ते में हैं, कौशाम्बी से अलग-अलग जगहों से सत्संग सुनने गए थे.

➡हाथरस- 121 मौतों के बाद भी बाबा पर कोई एक्शन नहीं , DM-SP हाथरस के खिलाफ भी कोई एक्शन नहीं, डीजीपी मुख्यालय पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, राहत आयुक्त कार्यालय, आपदा विभाग पर भी एक्शन नहीं, सेवादारों पर एफआईआर लेकिन बाबा पर कार्रवाई नहीं, कल कहा गया था कि कड़ी कार्रवाई होगी लेकिन कुछ नहीं हुआ, पुलिस और प्रशासन मामले की लीपापोती करने में जुट.

➡अलीगढ़- अलीगढ़ के अतरौली की दो महिलाएं हैं गायब, पीड़ित परिजन दोनों महिलाओं को ढूंढने में जुटे, ढूंढते-ढूंढते परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे,कांतिप्रसाद की पत्नी हरवेदी समेत दो महिलाएं गायब

➡कुशीनगर – खड्डा नगर पंचायत के काम की खुली पोल , पहली ही बारिश का दबाव नहीं झेल पाया नाला ,पानी के दबाव से नाले का दीवार टूट कर गिरा ,नगर पंचायत के काम को लेकर लोगों में चर्चा ,खड्डा नगर पंचायत के जलकल रोड का मामला

➡अयोध्या- अयोध्या पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सम्राट चौधरी ने किया रामलला के दर्शन पूजन, प्रभु से कामना पूरा देश श्रेष्ठ हो- सम्राट चौधरी.

➡अमेठी – हाथरस की घटना पर संत मौनी स्वामी ने जताया दुख, संत मौनी स्वामी ने बाबा के ऊपर भी लगाए आरोप , रेप के मुकदमे का आरोपी संत नहीं हो सकता- संत मौनी , बाबा पर भी कठोर कार्रवाई करनी चाहिये-संत मौनी स्वामी,बाबा पर 1 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं- मौनी स्वामी, अमेठी के बाबूगंज सगरा पीठाधीश्वर हैं मौनी बाबा

➡हाथरस – जिला अस्पताल में घायलों से मिले सीएम योगी- घायलों से मिलकर सीएम योगी ने हाल जाना, मौके पर मौजूद डॉक्टरों को सीएम ने निर्देश दिए, इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए- सीएम, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह CM के साथ मौजूद थे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद साथ मौजूद थे, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी CM के साथ मौजूद थे, 12.30 बजे पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करेंगे CM योगी, घटनास्थल पर भी जा सकते हैं मुख्यमंत्री योगी.

➡आगरा- रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस,RPF ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, हत्या, आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही पुलिस,अछनेरा क्षेत्र के आगरा-जयपुर रेलवे ट्रैक का मामला.

➡एटा- अनियंत्रित बस ने गोल चक्कर में मारी टक्कर , सिकंद्राराऊ से जलेसर जा रही थी रोडवेज बस , हादसे में बस सवार सभी यात्री सुक्षित , जलेसर क्षेत्र के निधौली चोराहा की घटना.

➡दिल्ली- राज्यसभा में हाथरस कांड को लेकर हंगामा, मल्लिकार्जुन खरगे ने हाथरस का मुद्दा उठाया, ऐते सत्संग के लिए कानून बनना चाहिए- खरगे, ‘किस तरह से आयोजन हो इसका जिक्र होना चाहिए’, जहां आयोजन हो वहां अस्पताल होने चाहिए- खरगे, हाथरस में जो हुआ वो बहुत दर्दनाक है – खरगे

➡दिल्ली- राज्यसभा में बोल रहे पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोल रहे पीएम, एक सरकार को तीसरी बार देश सेवा का मौका- PM, जनादेश कुछ लोगों को समझ में नहीं आया – पीएम,कुछ लोग इस हकीकत से मुंह फेर रहे हैं – पीएम, जनता ने परफॉरमेंस को प्राथमिकता दी – पीएम मोदी, संविधान के शब्द हमारे लिए मूल्यवान – पीएम मोदी, कुछ लोग संविधान की प्रति लहराते रहते हैं – पीएम, संविधान मार्गदर्शन का काम करता है – पीएम मोदी, संविधान की वजह से मैं यहां खड़ा हूं – पीएम मोदी, विपक्ष को कुछ करना-धरना नहीं है – पीएम मोदी, विपक्ष सिर्फ इंतजार करना जानता है – पीएम मोदी, हम परिश्रम में कोई कमी नहीं रखते हैं- पीएम मोदी, कुछ लोगों को रिमोट मोड की आदत है – पीएम मोदी , मेनकोर्स तो अभी शुरू हुआ है – पीएम नरेंद्र मोदी, ये 5 साल गरीबी के खिलाफ निर्णायक होंगे – पीएम, विकास के विस्तार के अनेक अवसर होंगे – पीएम मोदी, पब्लिक सेक्टर में तेजी से बदलाव आएगा – पीएम मोदी, हम विकास का नया इतिहास बनाएंगे – पीएम मोदी, किसान, गरीब, महिला, युवा चार स्तंभ – पीएम मोदी.

दिल्ली- नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बड़ी मांग की, हाथरस में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख मिले- चंद्रशेखर, घायलों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद मिले- चंद्रशेखर,घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले- चंद्रशेखर आजाद।

Related Articles

Back to top button