
➡लखनऊ- आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, सीएम योगी बैठक में होंगे शामिल, सभी दलों के नेता बैठक में रहेंगे मौजूद, कल से विधानसभा का मानसून सत्र, मानसून सत्र की कार्यवाही पर होगी चर्चा, कार्यमंत्रणा समिति की भी आज होगी बैठक
➡हापुड़- बीजेपी सांसद अतुल गर्ग तिंरगा यात्रा में होंगे शामिल, पिलखुआ में आज भाजपाई निकालेंगे तिरंगा यात्रा, सांसद सहित अन्य नेता भी तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल
➡कन्नौज – सीमा विवाद के चलते काली नदी में पड़ा रहा शव, शव मिलने की ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी सूचना, फर्रुखाबाद पुलिस ने छिबरामऊ का मामला बताया, मामला बताकर शव उठाने से किया इंकार,छिबरामऊ फर्रुखाबाद वार्ड क्षेत्र के कनौली का मामला
➡हापुड़- बिजली चोरी का विरोध करना महिला को पड़ा भारी, पड़ोसी पर बच्चों को जमीन पर पटकने का आरोप, महिला के साथ भी मारपीट करने का आरोप, कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहा था पड़ोसी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के अठसैनी का मामला
➡कन्नौज- शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, गर्भवती होने पर युवक ने जबरन कराया गर्भपात, विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी , पीड़िता ने आरोपी युवक पर दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ा, सौरिख थाना पुलिस ने आरोपी श्याम को पकड़ा
➡हापुड़- हापुड़ में बर्थडे पार्टी में चली गोली, फायरिंग में युवक को लगी गोली, घायल आकाश का मेरठ में चल रहा इलाज, चोर द्वारा गोली मारने की फैलाई झूठी अफवाह, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुर का मामला
➡आगरा – 10 हजार के इनामी के साथ पुलिस की मुठभेड़, पुलिस के रोकने पर मोहसिन ने की फायरिंग, पुलिस की फायरिंग में बदमाश मोहसिन घायल, बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, अवधपुरी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी का सामान और लाखों की नकदी की बरामद, कब्जे से स्कूटी,तमंचा,कई कारतूस और खोखे बरामद, जगदीशपुरा क्षेत्र के बिचपुरी नगर के पास हुई मुठभेड़
➡मैनपुरी- अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस , बस पलटने से यात्रियों में मची चीख पुकार , डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चों सहित यात्री घायल , कन्नौज से जयपुर जा रही थी रोडवेज बस, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , थाना दन्नाहार क्षेत्र के पास की घटना
➡अलीगढ़ – बच्चों के विवाद में 2 पक्षों के बीच मारपीट, घटना का लाइव वीडियो आया सामने, एक पक्ष से 7 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, बन्नादेवी थाना इलाके के सूतमील की घटना
➡महोबा -बाइक सवार युवक की कार की टक्कर से मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, महोबकंठ क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास की घटना
➡️जब आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते, तो क्रिकेट क्यों?’ ओवैसी ने एशिया कप के मैच पर उठाए सवाल
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. इंडिया टुडे के एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि वह दुबई में होने वाला एशिया कप का यह मैच नहीं देखेंगे.
ओवैसी ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर आश्चर्य और नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा, “मैं हैरान और स्तब्ध हूं कि हम दुबई में पाकिस्तान के साथ एक क्रिकेट मैच खेल रहे हैं.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कई बार कहा था कि ‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते’ और ‘आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते.’
➡️देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम
➡ ‘आदर्श संस्कृत ग्रामों’ के शुभारंभ पर कार्यक्रम
➡ 12 बजे देहरादून में कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम
➡ शाम 5.20 बजे आपदा कंट्रोल रूम जाएंगे CM
➡ राहत-बचाव कार्यों का जायजा लेंगे सीएम धामी
➡ देहरादून स्थित कंट्रोल रूम से करेंगे मॉनिटरिंग
➡️भारत के साथ तनाव बढ़ने के बाद एयरस्पेस बंद करने के पाकिस्तान के फैसले से उसे ही भारी नुकसान हुआ है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने खुलासा किया है कि भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने से उसे दो महीनों में करीब 127 करोड़ भारतीय रुपये (4.10 अरब पाकिस्तानी रुपये) का नुकसान हुआ है. ➡️अलीगढ़ : युवक पर किया गया चाकू से हमला
➡ 5 रुपये के चिप्स के लिए किया गया हमला
➡ हमले में मां-बेटे घायल, अस्पताल में भर्ती
➡ चिप्स पैकेट के 5 रुपये देने में हुई थी देरी
➡ दबंग पार्षद के बेटे ने चाकू से काट दी अंगुली
➡ बचाव में आई युवक की मां पर भी किया हमला
➡ पार्षद के बेटे, पति पर चाकू से हमले का आरोप
➡ बन्नादेवी थाना इलाके के सराय रहमान की घटना
➡️लखनऊ : विधान भवन के प्रवेश द्वार के गुम्बद का लोकार्पण
➡ प्रवेश द्वार के नवीनीकृत गुम्बद का लोकार्पण आज
➡ सीएम योगी आदित्यनाथ गुम्बद का लोकार्पण करेंगे
➡ विधान भवन के नवीनीकृत सभा मंडप का लोकार्पण
➡ नवीनीकृत सभा कक्ष संख्या 15 का उद्घाटन आज
➡ आज सुबह 11:30 बजे सीएम योगी करेंगे उद्घाटन.
➡️अमेठी : पत्नी की खौफनाक करतूत आई सामने
➡ विवाद में पति का चाकू से काटा प्राइवेट पार्ट
➡ नशीला पदार्थ खिला पूरे शरीर पर किया हमला
➡ पति पर हमला कर मौके से फरार हुई पत्नी
➡ पति गंभीर हालत में रायबरेली एम्स रेफर
➡ युवक ने की 2 शादियां, जिसको लेकर था विवाद
➡ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
➡ जगदीशपुर कोतवाली के मैगलगंज कचनाव का मामला
➡️कन्नौज : शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण
➡ गर्भवती होने पर युवक ने जबरन कराया गर्भपात
➡ विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी
➡ पीड़िता ने आरोपी युवक पर दर्ज कराया मुकदमा
➡ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ा
➡ सौरिख थाना पुलिस ने आरोपी श्याम को पकड़ा
➡️ऐतिहासिक क्षण! कश्मीर में लॉजिस्टिक के नए युग की शुरुआत, घाटी में पहली बार पहुंची मालगाड़ी
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए एक ऐतिहासिक विकास में, पंजाब के रूपनगर से पहली बार शनिवार को एक मालगाड़ी सफलतापूर्वक कश्मीर घाटी के अनंतनाग गुड्स शेड तक पहुंची. यह कश्मीर क्षेत्र को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. सीमेंट से लदी मालगाड़ी के आगमन से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में तेजी आएगी और कश्मीर के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा. उद्घाटन मालगाड़ी में सीमेंट के 21 बीसीएन वैगन लदे थे.
➡️ वाराणसी : आत्मविश्वेश्वर मंदिर में आग लगने से हादसा
➡ आरती के दौरान आग लगने से मची भगदड़
➡ 9 श्रद्धालु आग में झुलसे, आधा दर्जन घायल
➡ अमरनाथ मंदिर के रूप किया गया था श्रृंगार
➡ रूई से बनाई गई थी मंदिर में झांकी
➡ आरती के दौरान लगी रुई के बने झांकी में आग
➡ झुलसे लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
➡ फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
➡ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जांच में जुटी
➡ वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
➡️दिल्ली: रक्षा बंधन त्योहार पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “रक्षा बंधन के पावन पर्व पर सभी बहनों को सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं,ये भाई बहनों का अटूट बंधन इस देश की ताकत है। जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरा देश गर्व महसूस करता है कि हमारे जावनों ने मुंह तोड़ जवाब दिया। ऐसे ही हमारी सभी बहनों को विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी और देश का हर नागरिक देश पर कोई भी आंच आए तो मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।”
➡️भोपाल (मध्य प्रदेश): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “रक्षा बंधन के पावन अवसर पर हमने अपनी बहन, बेटियों के साथ आज पेड़ लगाएं हैं। मैं अपनी सभी बहनों और बेटियों को शुमकामनाएं देता हूं। जीवन का मिशन है कि बहन, बेटियां, भांजियां का सशक्तीकरण हो। उनका आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्तीकरण हो। इसके लिए कई अभियान चल रहे हैं। बहनों के साथ आज के दिन पेड़ लगाना ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बहनें अब इतनी सशक्त हो गई हैं कि अब वो भाईयों की भी रक्षा कर सकती हैं…आज हम पेड़ों को भी राखी बांधेंगे। आज हम राखी बांधकर पेड़ को लगाने और बचाने का संकल्प लेंगे..”
🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹




