उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह की बड़ी खबरें….*

18.06.2023

➡लखऩऊ- राजधानी में बिजली को लेकर हाहाकार मचा है,MD मध्यांचल भवानी सिंह खंगारौत नही संभाल पा रहे व्यवस्था,देवराज और खंगारौत पर कार्रवाई नहीं करती सरकार,कई इलाको में घंटो से बिजली गुल, स्थानीय लोग बिजली कटौती से परेशान, विकास नगर पावर हाउस पहुंचे लोगों ने किया हंगामा , मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया

➡लखनऊ- दलित स्मारकों में शादी पार्टी बुकिंग का फैसला रद्द,स्मारक समिति बोर्ड ने अपने फैसले को रद्द किया, मुख्यमंत्री की नाराजगी के चलते समिति ने फैसला पलटा,समिति ने, दलित स्मारक किराए पर उठाने का फैसला किया था, अब स्मारक समिति ने लिया यू टर्न, दलित स्मारकों में अब शादी और पार्टी बुकिंग नहीं होगी, भारत समाचार ने समिति के कारनामे का खुलासा किया था

➡लखनऊ- दो आईएएस अफसरों के हुए तबादले, NHM से मिशन निदेशक अपर्णा यू हटायीं गयीं , पिंकी जोवेल बनी मिशन निदेशक एनएचएम, अपर्णा पर आंध्र प्रदेश में तैनाती के दौरान घोटाले का आरोप है, भ्रष्टाचार के आरोप के बाद भी उन्हें हटाया नहीं गया था,आज यूपी सरकार ने अपर्णा को मिशन निदेशक पद से हटाया

➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का आज कार्यक्रम,लखनऊ में “मन की बात” कार्यक्रम सुनेंगे भूपेंद्र चौधरी, 11 बजे विश्व संवाद केंद्र जियामऊ में सुनेंगे कार्यक्रम, महामंत्री धर्मपाल सिंह सिटी कान्वेंट स्कूल में सुनेंगे कार्यक्रम, पारा रोड आलमनगर में कार्यक्रम सुनेंगे धर्मपाल सिंह

➡लखनऊ- आज शाम 4.30 बजे युवा कांग्रेस की पदयात्रा निकलेगी, आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पदयात्रा निकाली जाएगी, राहुल गांधी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पदयात्रा,तालकटोरा थाने के पास बाथम चौराहा से निकलेगी यात्रा

➡लखनऊ- आज दोपहर 1 बजे कांग्रेस दफ्तर में ज्वाइनिंग कार्यक्रम, कई महत्वपूर्ण लोगों की कांग्रेस में होगी ज्वाइनिंग, प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी दिलाएंगे सदस्यता

➡लखनऊ- मोदी सरकार के 9 साल पर आज मऊ में जनसभा, मऊ जनपद में आज विशाल जनसभा का आयोजन, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे संबोधित, नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी करेंगे संबोधित, 12.30 बजे बापू इण्टर कॉलेज कोपागंज में जनसभा

➡लखऩऊ- नाका पुलिस ने देर रात चलाया चेकिंग अभियान ,. क्षेत्र के मोतीनगर चौकी पर चलाया गया चेकिंग अभियान , अभियान में वाहनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई, लपुलिस ने काटा आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान

➡बाराबंकी- हल्का लेखपाल पर घूस लेने का आरोप,. युवक ने वरासत के नाम पर घूस लेने का लगाया आरोप , डीएम की अध्यक्षता में चल रहा था सम्पूर्ण समाधान दिवस, डीएम ने कार्रवाई के लिए एसडीएम को दिए निर्देश, वरासत के लिए 50 हजार की घूस मांगी थी, युवक द्वारा रु 15 हजार देने के बाद भी नहीं की वरासत,हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के नकटा सेहरिया गांव का मामला

➡वाराणसी- अनियंत्रित कार ने युवतियों को रौंदा, सड़क किनारे लड़कियां सब्जी बेच रही थी, दोनों घायल लड़कियों की हालत गंभीर,स्थानीय नागरिकों ने कार में लगाई आग, सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर पाया काबू, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र की घटना

➡बरेली- एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज मलूकपुर को किया सस्पेंड, किला चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, दोनो के खिलाफ लम्बे समय से मिल रही थी शिकायत, गोपनीय जांच के बाद, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने की कार्रवाई

➡आगरा – एंटी रोमियो और थाना एत्माद्दौला पुलिस की चौपाल, बच्चियों वृद्ध महिलाओं को किया गया जागरूक, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के लिए किया जागरूक, अलग-अलग क्षेत्रों में लगाई गई चौपाल, करीब डेढ़ सौ महिलाओं को किया गया जागरूक, एंटी रोमियो और थाना एत्माद्दौला पुलिस द्वारा बांटी गई पैंपलेट

➡जालौन- 5 दिन से लापता युवक का खाई में मिला शव, ग़ांव के बाहर खाई में मिला युवक का शव, परिजनों ने युवक की गुमशुदगी कराई थी दर्ज, सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोंच कोतवाली के पचीपुरा कला गांव का मामला

➡अयोध्या-जिले में हीट स्ट्रोक का कहर जारी, अयोध्या धाम में ड्यूटी कर रहा टीएसआई को आया चक्कर,जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, हीटवेव से मौत की पुष्टि जिला अस्पताल के सीएमएस ने की, देवरिया जिले का रहना वाला था टीएसआई विनोद सोनकर

➡कानपुर- सजेती में किशोर ने फांसी लगाकर सुसाइड किया, नीम के पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या, आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सजेती थानाक्षेत्र के जरैलापुरवा गांव की घटना.

➡कानपुर – कटियाबाजों ने केस्को कर्मचारियों से की अभद्रता, कर्नलगंज इलाके में अभियान चला रही थी टीम, ड्रोन निगरानी से घबराए लोगों ने ड्रोन तोड़ने का किया प्रयास, केस्को विजिलेंस की टीम और पुलिस की मौजूदगी में की दबंगई, कटियाबाजों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, शासनादेश पर घनी आबादी वाले इलाकों में चला रहा अभियान, बजरिया थाने में गम्भीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

➡कानपुर- 32 थानेदारों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव, कानपुर कमिश्नर ने किया बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारियों को भेजा गया अपराध शाखा, 2 दिन पहले चौकी इंचार्ज के कार्य क्षेत्रों में हुआ था फेरबदल.

➡इटावा- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे हादसे का मामला, हादसे में एक और युवक की हुई मौत, कुल दो युवकों ने तोड़ा दम, प्रवीण शर्मा की सीएचसी भर्थना में हुई थी मौत,दूसरे 17 वर्षीय आदि की सैफई पीजीआई में हुई मौत, सभी 8 घायलों का सैफई पीजीआई में चल रहा उपचार, भजन मंडली वृंदावन से पिकअप से जा रही थी गाजीपुर,डिवाइडर से टकराकर हुआ था हादसा, थाना भरथना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की घटना

➡शामली – , पुलिस के सामने गुंडई दिखाने पर कार्रवाई, पुलिस ने गुंडई दिखाने वाले युवक को पकड़ा, पुलिस की मौजूदगी में युवक ने गुंडई दिखाई थी, SSP ने दो दरोगा को भी लाइन हाजिर किया, दरोगा की मौजूदगी में घटना को अंजाम दिया था, युवक ने लाइसेंसी पिस्टल भी तान दिया था, SSI संदीप यादव, SI बिजेंद्र सिंह लाइन हाजिर, लापरवाही, घटना छिपाने पर SSP की कार्रवाई, थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव नोजल का मामला.

➡देहरादून- राज्य में सभी लड़कियों की शादी की बढ़ सकती है उम्र, पैतृक संपत्ति में मिल सकता है बराबरी का अधिकार, समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार हो रहा, विशेषज्ञ समिति कर रही है तैयार, रोक लगाने वाले सुझावों पर हो रहा अध्ययन

➡पौड़ी- सिंगटाली मोटर पुल का मामला, गढ़वाल और टिहरी को जोड़ना है पुल,पुल का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थान पर होगा, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश, प्रमुख अभियंता को दिए गए निर्देश, आंगणन गठित कर प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करने के आदेश

➡दिल्ली- 21 जून को अमेरिका यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, पीएम मोदी की यात्रा से पहले अमेरिका का एलान, बाइडन प्रशासन ने ग्रीम कार्ड के नियमों पर दी ढील, USCIS ने रोजगार प्राधिकरण दस्तावेज़ के लिए दिए दिशानिर्देश,सप्रारंभिक और रिन्यूअल आवेदनों को पात्रता मानदंड जारी,सस्थायी निवास के इच्छुक भारतीयों को मिलेगी उम्मीद.

➡दिल्ली- पीएम आज देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’,इस कार्यक्रम की होगी 102 वीं कड़ी, यह कार्यक्रम 25 जून की बजाय 18 जून को हो रहा,महीने के अंत में है पीएम मोदी की विदेश यात्रा.

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा में करेंगे जनसभा, 5 बजे न्यू अनाज मंडी सिरसा में करेंगे जनसभा,मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनसभा

Related Articles

Back to top button