➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में जेपी नड्डा का संबोधन, आप सबके बीच होना मेरा सौभाग्य- जेपी नड्डा,सीएम योगी ने सारगर्भित बातें कही- जेपी नड्डा ,बीजेपी भविष्य की पार्टी है- जेपी नड्डा ,ये ज़िम्मेदारी सदा के लिये हमारे कंधों पर है-नड्डा ,ये जिम्मेदारी मौसमी नहीं है- जेपी नड्डा, ‘2024 के चुनाव में जनता ने फिर समर्थन दिया है’,‘जनता ने ये समर्थन विशेष कार्य के लिए दिया है’ ,विकसित भारत हमें बनाकर दिखाना है- नड्डा ,बीजेपी पैन इंडिया पार्टी है-जेपी नड्डा ,हमारी जिम्मेदारी सदा सदा निरंतर है- नड्डा , अधिकतर पार्टियां परिवारवादी पार्टियां हैं-नड्डा,बीजेपी ने बहुत उतार चढ़ाव देखे है- नड्डा ,सबका साथ सबका विकास हमारा मंत्र- नड्डा ,हम परिस्थितियों को बदलने वाले लोग है-नड्डा ,हम नेता और कार्यकर्ता एक है-जेपी नड्डा , हमारी पार्टी देश में हर जगह मौजूद है- नड्डा’,‘बीजेपी का कार्यकर्ता चैलेंज को कबूल करता है’ ,विपक्ष के नंबर अकेले बीजेपी से कम है-नड्डा ,3 चुनाव के बाद भी कांग्रेस 100 से नीचे-नड्डा ,13 राज्यों में कांग्रेस शून्य पर है-जेपी नड्डा ,कांग्रेस परजीवी पार्टी है- जेपी नड्डा ,90 बार चुनी हुई सरकारें कांग्रेस ने गिराई-नड्डा,कांग्रेस ने संविधान,प्रजातंत्र की हत्या की-नड्डा ,कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देती है-नड्डा ,राम मंदिर हमारे लिए चुनाव का मुद्दा नहीं-नड्डा ,करोड़ों करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है-नड्डा , देश को आगे बीजेपी ही ले जा सकती है- नड्डा
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बयान पर किया पलटवार,जिनका इतिहास धोखे का है- अखिलेश यादव ,’उनके मुंह से संबंधों के भविष्य की बात अच्छी नहीं लगती’ ,नकारात्मक लोग नकारात्मक सोच- अखिलेश यादव, भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस को बताया था भस्मासुर
➡लखनऊ-बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई समाप्त, कार्यसमिति बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास हुए,डॉ.राम मनोहर लोहिया विधि विवि में बैठक हुई ,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया संबोधित , CM योगी, डिप्टी CM केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक मौजूद रहे,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम मंत्री शामिल ,राज्यसभा सांसद, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद , 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पहली बैठक हुई
➡आगरा- लिपिस्टिक ने करा दी पति पत्नी के बीच बढ़ी रार, पत्नी ने पति से मंगाई थी लाल रंग की लिपिस्टिक,पति ले आया दूसरे कलर की लिपिस्टिक हुआ विवाद ,नाराज पत्नी ने पुलिस से कर दी पति की शिकायत ,विवाहिता ने पति पर मारपीट समेत कई आरोप लगाए ,खर्चे के लिए पैसे न देने का आरोप लगाकर की शिकायत,पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र किया ट्रांसफर ,सदर निवासी युवती की मथुरा निवासी युवक से हुई थी शादी ,मथुरा में राजमिस्त्री का करता है महिला का पति काम ,काउंसलिंग के लिए दोनों को परिवार परामर्श केन्द्र बुलाया गया, काउंसलर ने काउंसलिंग कर समझौता कराया भेजा घर
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में बिजली विभाग का बड़ा कारनामा, 4 किलोवाट के उपकरण का 1 महीने का बिल 14.48 लाख, 14.48 लाख का बिल देखकर दुकानदार हुआ परेशान, बिल ठीक कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा उपभोक्ता, रीडिंग लेने वाली एजेंसी लगातार कर रहे लापरवाही का खेल, कविनगर के C ब्लॉक मार्किट में दुकान का बिल देख लोग हैरान
➡आगरा – डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए चलेगा जागरूकता कार्यक्रम,घर में पहली बार मच्छर का लार्वा मिलने पर लगेगा जुर्माना ,बढ़ते डेंगू, मलेरिया के खतरे को देखते हुए घरों की होगी चेकिंग ,मलेरिया विभाग की टीम घरों में मच्छरों के लार्वा करेगी एकत्रित , पहली बार लार्वा मिलने पर 100 रुपये का लगेगा जुर्माना, दूसरी बार लार्वा मिलने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना
➡ग़ाज़ियाबाद- मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मिली सफलता, टीम ने ढाई करोड़ कीमत का डोडा पकड़ा,3 शटर तस्करों को भी किया गिरफ्तार ,कब्जे से 821 किलो डोडा पोस्ता पकड़ा गया ,मुनीर अंसारी, राहुल राणा,वीर सिंह हुए गिरफ्तार ,इंडस्ट्रियल एरिया में बनाया गया था गोदाम, मुरादनगर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
➡कानपुर- पतारा में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के जेवरात चोरी ,लॉकेट लेने आई लड़की ने चोरी किया लॉकेट से भरा डिब्बा ,ज्वैलर्स के मुताबिक 64 ग्राम सोने के लॉकेट हुए चोरी ,दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात , घाटमपुर थाना अंतर्गत पतारा चौकी क्षेत्र के कस्बा की घटना
➡महराजगंज – रोहिन नदी में महिला ने छलांग लगाने का मामला, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, कर रही तलाश ,महिला की तलाश में पुलिस के साथ जुटी NDRF की टीम ,नेपाल से बहने वाली रोहित नदी में महिला की खोजबीन जारी , नौतनवा थाना क्षेत्र के सेमरहवा ग्राम सभा का मामला
➡ललितपुर- विवादित जमीन पर तैनात पुलिस की मौजूदगी में बवाल ,विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी पत्थर ,दोनों पक्षों में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल ,2 लोग गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर , तालबेहट कोतवाली के खांदी के मजरा गडलयाना का मामला
➡अमेठी – प्रदर्शन करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल, संविदा कर्मी लाइनमैन का शव रखकर किया था प्रदर्शन, हाईवे पर शव रखकर आवागमन बाधित करके कर रहे थे प्रदर्शन, सभी पांचों लोगों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित विद्युत विभाग का मामला.
➡फर्रुखाबाद – संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लगी आग, आग लगने से घर का सामान चलकर राख, आग लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलसा, आग लगने से लगभग 5 लाख का हुआ नुकसान, नायब तहसीलदार और लेखपाल मौके पर पहुंचे, थाना शमशाबाद क्षेत्र केअद्दूपुर गांव का मामला.
➡बस्ती- मोहित यादव अपहरण कांड में पुलिस ने किया खुलासा, मोनू,अमन,करन,सादिक उर्फ सुद्दु को किया गिरफ्तार, फरार आदित्य,मोनू,इल्हान,सत्यम,पुलिकत पर केस दर्ज, फरार आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया, अबतक अपहृत मोहित यादव का पुलिस नहीं लगा सकी सुराग, मोहित ने सत्यम का बनाया था वीडियो करता था ब्लैकमेल, मुख्य आरोपी आदित्य विक्रम को पुलिस नहीं कर पाई अरेस्ट.
➡मैनपुरी – हाईटेंशन लाइन का पोल जर्जर होने का मामला, विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची, पोल रिपेयर करने का काम शुरू किया गया, किशनी कुसमरा के बखतपुर फीडर का मामला
➡सहारनपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत,जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत ,मरने से पहले व्यक्ति ने लगाया था आरोप ,पत्नी, बच्चे पर लगाया जहर देने का आरोप ,मृतक व्यक्ति ने दूसरी शादी की थी , थाना बड़गांव के चिराऊ गांव की घटना