उत्तरप्रदेश
Trending

शाम की बड़ी खबरें… 13.01.2026

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, आधुनिक गोरखपुर को लेकर महोत्सव-सीएम, युवाओं के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन-CM, लोकल उत्पादों को आगे बढ़ा रहे हैं- सीएम, गोरखपुर में बने उत्पादों को मंच मिला- सीएम, 6 लोगों का गोरखपुर रत्न से किया गया सम्मान, कला, शिक्षा, खेल में गोरखपुर को मिली पहचान-CM, मच्छर और माफिया एक दूसरे के पूरक है-सीएम, पहले गोरखपुर गुंडागर्दी के लिए कुख्यात था-सीएम, न व्यापारी सुरक्षित थे, न बेटी सुरक्षित थी-सीएम, पहले उद्यमी गुंडा टैक्स देने के लिए मजबूर था-CM, आज गोरखपुर में परिवर्तन दिख रहा है- सीएम, 2017 से पहले विकास नहीं था- सीएम योगी, आज कहीं कोई भय नहीं है- सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में आज बेहतर माहौल है- सीएम, अयोध्या, काशी, प्रयागराज में बड़े बदलाव-CM, एक सामान्य नागरिक बेईनामी नहीं करता-CM, अनुशासन, धैर्य सबसे बड़ी ताकत है- सीएम, अच्छी सड़कें गन्तव्य तक पहुंचने के लिए है-CM

➡लखनऊ- 50 हजार का इनामी रफीक STF के हत्थे चढ़ा, यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार, घुमंतू गिरोह का सक्रिय सदस्य है इनामी रफीक, लूट-चोरी-डकैती और दुष्कर्म की घटनाओं में शामिल, प्रयागराज-कौशांबी-अलीगढ़-एटा में की थी घटनाएं

➡लखनऊ- बुंदेलखंड में महिला उद्यमिता की नई लहर, झांसी की प्रवेश कुमारी बनीं लखपति, गो सेवा से चारा यूनिट शुरू कर लाखों कमाए, 18 kW सोलर सिस्टम से बिजली खर्चा जीरो, आत्मनिर्भर महिलाओं की मिसाल बनीं प्रवेश कुमारी, प्रवेश ने गांव की महिलाओं को रोजगार दिया, गुणवत्ता नियंत्रण से पुरस्कार, लोकल बाजार में डिमांड, महिलाएं खरीद-बिक्री, उत्पादन और फाइनेंस संभाल रही

➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जी फर्मों से 100 करोड़ से अधिक GST चोरी, गाजियाबाद के आलम और शादाब गिरफ्तार, फर्जी इनवॉइस और ई-वे बिल के जरिए धोखाधड़ी, विभिन्न राज्यों व यूपी जनपदों में फैला गिरोह, राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी पकड़े, एसटीएफ ने किया अंतर्राज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़, यूपी STF की जांच जारी और गिरफ्तारियां संभावित

➡कानपुर- गैंगरेप आरोपी दारोगा फरार मामला, पीड़िता के भाई को धमकी मामले में केस, मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, युवक को सीतापुर से हिरासत में लिया, पुलिस शख्स को ला रही है कानपुर, शख्स का अमित त्रिवेदी नाम है, सचेंडी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

➡उन्नाव- ट्रांसफार्मर चोरी गिरोह का भंडाफोड़, चोरी करने गिरोह का पर्दाफाश किया, पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, अजगैन पुलिस, स्वाट, सर्विलांस की कार्रवाई, 150 लीटर ऑयल, 20 किलो कॉपर वायर बरामद, चोरी में प्रयुक्त 2 पिकअप पुलिस ने किए जब्त

➡बदायूं- मेंथा फैक्ट्री में 3 की मौत का मामला, मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की, फैक्ट्री के मालिक मनोज गोयल पर केस, नितेश गोयल, मैनेजर राकेश पर केस दर्ज, तीनों पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज, मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज, उझानी कोतवाली में दर्ज किया गया केस

➡आजमगढ़- अवैध निर्माण और दबंगई का मामला, पीड़िता ने SP से न्याय की गुहार लगाई, जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप, विरोध करने पर मारपीट, धमकी का आरोप, थाना निजामाबाद के SO पर गंभीर आरोप, थाना निजामाबाद क्षेत्र में अवैध निर्माण

➡बिजनौर- महिला जज के घर चोरी का मामला, पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चोर ने सामान महिला मित्र को दिया, 2 महिला चोर सहित मनोज गिरफ्तार, नगदी सहित 10 लाख के आभूषण बरामद, थाना शहर कोतवाली का मामला

➡लखीमपुर- संदिग्ध हालत में युवक ने जहर खाया, ज़हर खाने के बाद युवक की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया, दबंग, युवती से काफी दिनों से परेशान था, भीरा थाने में जहर खाकर पहुंचा युवक

➡अमेठी- कोटेदार के खिलाफ लाभार्थियों में आक्रोश, लाभार्थियों ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, लाभार्थियों ने तहसील परिसर में नारेबाजी की, कोटेदार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, अंगूठा लगवा कर नहीं दिया जाता राशन-पीड़ित, तिलोई तहसील के खरौली गांव का मामला

➡अमरोहा- अमरोहा में नहीं रूक रही स्टंटबाजी, कार की छत पर बैठकर खतरनाक स्टंट, किसान नेता दिग्विजय भाटी का वीडियो वायरल, कार की छत पर बैठकर रील बनवा रहे किसान नेता, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो

➡नोएडा- सिलाई के धागे गबन करने का मामला, कर्मचारी ने गबन किया था लाखों का माल, घटना को अंजाम देकर आरोपी हुआ था फरार, 15 लाख के 300 पेटी धागे लेकर हुआ था फरार, आरोपी कर्मचारी धीरज सक्सेना गिरफ्तार, सेक्टर-63A स्थित थ्रेड कंपनी में कार्यरत था

➡कुशीनगर- महिला आग की चपेट में आई, अलाव ताप रही महिला आग की चपेट में, साड़ी में लगी आग, दौड़ने लगी महिला, सड़क पर लगे सीसीटीवी में वारदात कैद, सोमवार को इलाज के दौरान हुई मौत, पडरौना नगर के रामधाम पोखरा की घटना

➡अमेठी- अभियुक्त की 55 लाख की संपत्ति कुर्क, मजिस्ट्रेट के आदेश पर संपत्ति कुर्क, मोहनगंज, इन्हौना पुलिस की कार्रवाई, हैदरगढ़ का रहने वाला है अभियुक्त, विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज

➡फर्रुखाबाद- गौवंश किसानों की फसलों को कर रहे चौपट, किसान जागकर फसल की रखवाली कर रहे, 6 गौवंशों को उप स्वास्थ्य केंद्र में किया बंद, आलू, गेहूं की फसल को पहुंचा रहे नुकसान, ब्लॉक कायमगंज क्षेत्र का मामला

➡बदायूं- एक युवक पर 2 युवकों ने हमला किया, चाकू से हमला कर किया गया घायल, दोस्तों के साथ मेला ग्राउंड घूमने गया था, रंजिश के चलते हमले की आशंका, घायल हैदराबाद से घर दहगवां लौटा था

➡संभल- भैंस चोरी के आरोप में 2 लोग अरेस्ट, दो आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, भैंस चोरी की घटना को दिया था अंजाम, चोरी में प्रयुक्त पिकअप को किया बरामद, थाना बबराला क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ- 1.92 करोड़ की ठगी का आरोपी इमरान गाजी अरेस्ट, गुडंबा निवासी साइबर अपराधी इमरान गाजी गिरफ्तार, व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी पहचान बनाकर संपर्क, निवेश में अधिक लाभ का झांसा दे लूटी थी रकम, फर्जी पैन, आधार से खुले खातों में ट्रांसफर की थी रकम, साइबर क्राइम टीम ने जालसाज इमरान को दबोचा

➡सीतापुर- हिन्दू सम्मेलन में डॉ. प्रवीण तोगड़िया शामिल, हिन्दू परिवारों को रोगमुक्त बनाने का लक्ष्य, जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की कही बात, सुरक्षा के चलते भारी पुलिस बल रहा तैनात, बिसवां में रामलीला मैदान पर सम्मेलन

➡फर्रुखाबाद- व्यापारी का चावल से लदा ट्रक पकड़ा, सचल दल बिना प्रपत्रों के ट्रक पकड़ा, बदायूं के व्यापारी का ट्रक पकड़ा, ड्राइवर नहीं दिखा सका कोई कागज, ट्रक में लदी थी करीब 502 बोरी चावल, 1 लाख 45 हजार का लगाया जुर्माना, थाना कपिल क्षेत्र का मामला

➡बांदा- जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल के खिलाफ अनशन, पिछले 5 दिनों से अनशन पर बैठे जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन में उतरे सपा विधायक, सपा विधायक विशंभर सिंह यादव धरना स्थल पहुंचे, भ्रष्टाचार सिद्ध, फिर भी कार्रवाई नहीं- विशंभर यादव, पंचायत अध्यक्ष पर रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप, मैं सपा-बीजेपी नहीं, पीड़ा देखकर आया- विशंभर यादव, भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना मजबूत करना जरूरी-विशंभर

➡बुलंदशहर- पठान टोला में बूथ संख्या 307 पर लापरवाही, 307 पर वोटर लिस्ट को लेकर बहुत लापरवाही, मुस्लिमों के घरों में हिंदू समुदाय के लोगों की वोट, मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में 56 वोट हिंदू, मोहल्ला पठान टोला के बूथ नंबर 307 का मामला

➡चंदौली- खुशबू किन्नर के मकान पर बमबाजी का मामला, बम फेंकने वाला मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, 50 हजार का इनामी अभिषेक सिंह हुआ गिरफ्तार, 4 जिलेटिन रॉड, अवैध असलहा, 3 कारतूस बरामद, बिहार में छिपकर रह रहा था अभियुक्त अभिषेक, बलुआ थाना और धीना थाना पुलिस को सफलता

➡चंदौली- नेशनल हाईवे पर ट्रक-कार की जोरदार भिड़ंत, हादसे में ट्रक में फंसी कार के उड़े परखच्चे, हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर लगा जाम, तेज रफ्तार और ओवरटेक के प्रयास में हादसा, मौके पर ट्रैफिक बहाल कराने का प्रयास जारी, सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 की घटना

➡रूद्रपुर- काशीपुर में किसान सुसाइड पर कांग्रेस हमलावर, गणेश गोदियाल-यशपाल आर्य मृतक के घर पहुंचे, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का तीखा हमला, प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है-यशपाल, इस सरकार में पुलिस किसी की नहीं सुनती-आर्य, कांग्रेस ने मामले में CBI जांच की मांग की

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी का 2 दिवसीय असम दौरा, 17-18 जनवरी को असम दौरे पर जाएंगे PM, 17 जनवरी को गुवाहाटी पहुंचेंगे पीएम मोदी, गुवाहाटी में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे रोड शो, 18 जनवरी को एलिवेटेड कॉरिडोर कार्यक्रम

Related Articles

Back to top button