➡लखनऊ-पुलिस भर्ती बोर्ड के DG राजीव कृष्णा का बयान,भर्ती परीक्षा सिर्फ सरकारी स्कूलों में कराई गई- राजीव,ड्यूटी पर सरकारी अधिकारी,कर्मचारी ही लगे रहे- राजीव,एक पाली में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी लिए गए- राजीव,कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई, FIR दर्ज कराई गई- राजीव,दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाएगा – राजीव कृष्णा.
➡लखनऊ-मंडलायुक्त रोशन जैकब केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचीं, DM सूर्यपाल गंगवार ने साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया, मुख्यमंत्री कप फुटबॉल मैच की तैयारियों का जायजा लिया, मोहन बागान बनाम ईस्ट बंगाल के बीच है फुटबॉल मैच
➡लखनऊ-एयरलाइन कर्मी से मारपीट का एक और मामला , लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री ने किया जमकर हंगामा , यात्री ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ को जड़ा थप्पड़ , बोर्डिंग काउंटर पर तैनात इंडिगो स्टाफ को मारा थप्पड़ , कुंवर गौरव नाम के यात्री ने कर्मचारी से की बदसलूकी, यात्री अपनी पत्नी और बेटी के साथ दिल्ली जा रहा था , फ्लाइट संख्या 6E 2026 से दिल्ली जा रहा था यात्री, मामूली कहासुनी पर गुस्साए यात्री ने की मारपीट , यात्री लेट बोर्डिंग कराने काउंटर पर पहुंचा था, इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी के सवाल पर भड़का यात्री, एयरलाइंस कर्मी ने सरोजनी नगर थाने में शिकायत की
➡लखनऊ-BBAU के हॉस्टल की मेस में खाने में निकला कीड़ा, छात्रों के खाने में कीड़ा निकलने का वीडियो वायरल , अशोका छात्रावास मेस के खाने में कीड़ा निकला, आलू बैगन के भर्ता में कीड़ा रेंगते हुए पाया गया, छात्रों ने कीड़ा का वीडियो बनाकर वायरल किया
➡लखनऊ-CHO का इको गार्डन में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन,हजारों की संख्या में इको गार्डन में धरना दे रहे CHO, बीते दिनों NHM कार्यालय का CHO ने घेराव किया था,पूरे प्रदेशभर से हजारों की संख्या में जुटे हैं CHO, CHO को स्वैच्छिक स्थानांतरण का लाभ देने की मांग,6 वर्ष पर नियमितिकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग,4800 ग्रेड पे के अनुसार वेतन,महंगाई भत्ता देने की मांग.
➡सुल्तानपुर-मोची रामचेत के लिए राहुल गांधी ने भेजवाया सामान,जूते चप्पल की दुकान के लिए भिजवाया रॉ मैटेरियल,रामचेत की माली हालत देखते हुए भिजवाया रॉ मैटेरियल,राहुल ने पहले ही भिजवा दी थी जूता सिलाई की मशीन,मोची रामचेत के पास राहुल गांधी का फिर आया था फोन,मोची रामचेत ने राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया,कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर है मोची रामचेत की दुकान.
➡पीलीभीत-प्रसाद खाने के बाद एसएसबी के जवानों की हालत बिगड़ी, पेट में दर्द, घबराहट के बाद जिला अस्पताल में कराया भर्ती,DIG कार्यालय के कार्यक्रम में प्रसाद खाने के बाद बिगड़ी हालत,एसएसबी के 13 जवानों का जिला अस्पताल में इलाज जारी,11 पुरुष, 2 महिला एसएसबी की जवानों को कराया भर्ती,प्रसाद खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का बताया जा रहा मामला.
➡अयोध्या -अयोध्या को पीएम मोदी की एक और सौगात, बनेगा 68 किलोमीटर का फोरलेन रिंग रोड, 3935 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा
➡बुलंदशहर-खबर का डीएम और सीएमओ ने लिया संज्ञान , नगर में संचालित अवैध नर्सिंग होम पर की कार्रवाई, जांच के दौरान संचालक नहीं दिखा पाया दस्तावेज, सभी मानकों को ताक पर रखकर चला रहा नर्सिंग होम
स्वास्थ्य विभाग, SDM खुर्जा की टीम ने किया सीज, एक अन्य नर्सिंग होम को भी दिया नोटिस , बुलंदशहर के खुर्जा के किला रोड नाले के पास है नर्सिंग होम
➡मेरठ- भाजपा नेता नीरज मित्तल की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला, भाजपा नेता ने अब्दुल रहमान के साथ विकसित की कॉलोनी, सरधना रोड पर 15000 वर्ग मीटर में विकसित की बस एनक्लेव, आज सुबह विकास प्राधिकरण ने कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर, मेरठ का बड़ा अवैध कॉलोनी माफिया है नीरज मित्तल.
➡वाराणसी : वेब सीरीज IC814 पर गहराया विवाद, फिल्म में विमान हाईजैकर्स का मानवीय रूप दिखाने पर विवाद, अखिल भारतीय संत समिति ने की फिल्म निर्माताओं की निंदा, फिल्म निर्देशक को स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया हिंदू विरोधी, फिल्म में हाईजैकर्स का नाम देवाताओं के नाम पर रखा गया, फिल्म निर्माताओं पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है फिल्म IC814.
➡बागपत- चोरों ने मिठाई की दुकान की दीवार तोड़कर की चोरी, दुकान से हजारों की नगदी व सामान किया चोरी, दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की शुरू की, खेकड़ा के गोठरा गांव के रेलवे फाटक के पास का मामला.
➡मेरठ- 11वीं कक्षा की छात्रा से अपहरण के बाद गैंगरेप , 3 दबंगों ने किया था छात्रा का अपहरण, परिजनों को जंगल से बदहवास हालत में मिली किशोरी, 3 नामदर्ज एक अज्ञात आरोपी पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र की घटना.
➡️ मुरादाबाद-डॉ.भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में सीएम योगी, ‘रूल ऑफ लॉ’ ने बदला यूपी का परसेप्शन-सीएम योगी, स्मार्ट पुलिसिंग से प्रशस्त होगी कानूनी प्रक्रिया- सीएम, रिलायबल के साथ रिस्पॉन्सिव होने का दिया मूलमंत्र, हमने पुलिस नियुक्ति में बेंचमार्क किया स्थापित-सीएम, 7 वर्ष में पुलिस बल में 1.60 लाख कार्मिकों की नियुक्ति, पुलिस बल के लिए उपलब्ध संसाधनों में अपार वृद्धि-CM
➡बदायूं – ई-रिक्शा रोकने को लेकर दुकानदारों और होमगार्डो में विवाद, रोडवेज के सामने ई-रिक्शा आने को होमगार्डों ने लगाया था बैरियर, दुकानदारों ने एकजुट होकर बैरियर हटाने को होमगार्ड से कहा, दुकानदारों ने कहा बैरियर लगने से दुकानदारी हो गई है खत्म, अगर बैरियर नहीं हटाए गए तो सड़क पर होगा प्रदर्शन, सिविल लाइन के परशुराम चौक का मामला.
➡आगरा- 5 फीसदी जीएसटी की मांग पर जूता कारोबारियों का बंद, श्रीराम पार्क में जुटे 26 राज्यों के 5 हजार जूता व्यापारी, जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में व्यापारियों की महासभा, GST काउंसिल ने मांग नहीं मानी तो संसद तक करेंगे मार्च, जूते पर जीएसटी 12 फीसदी होने से व्यापार हो रहा प्रभावित, आगरा में ही 45 से अधिक फैक्टरियां हो चुकी है बंद.
➡दिल्ली- बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, आरोप के आधार पर बुलडोजर चलाना गलत- सुप्रीम कोर्ट, लड़के की गलती पर पिता का घर गिराना गलत- कोर्ट, किसी दोषी का भी घर गिराना गलत – सुप्रीम कोर्ट, हम दिशा-निर्देश तय करेंगे – सुप्रीम कोर्ट, एक ही दिशा-निर्देश पूरे देश में लागू होंगे- सुप्रीम कोर्ट, हम किसी अवैध निर्माण के पक्ष में नहीं – सुप्रीम कोर्ट,17 सितंबर को मामले में अगली सुनवाई होगी,
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
👇🏻
=============================
1 किसानों के हित में सरकार ने लिए सात बड़े फैसले, ₹2,817 करोड़ के डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी,अश्विनी वैष्णव बोले- आमदनी बढ़ेगी
2 बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन जारी करेगा, सुझाव मांगे, कहा- सिर्फ आरोपी होने पर किसी का घर नहीं गिरा सकते, दोषी हो तब भी नहीं
3 ‘लड़के की गलती के चलते पिता का घर गिरा देना सही नहीं’, बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट
4 शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा, SC ने कमेटी बनाई, ये ट्रैक्टर हटाने के लिए किसानों से बात करेगी; कहा- मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं हो
5 शंभू बॉर्डर पर सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमेटी, किसानों से तत्काल बात कर रास्ता निकालने का निर्देश
6 कोल्हापुर के देवी महालक्ष्मी मंदिर पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, पूजा-अर्चना की,कोल्हापुर के वारणानगर में श्री वारना महिला सहकारी समूह के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगी। इसके साथ अगले दो दिनों में वह राज्य के अलग-अलग कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी
7 जाति जनगणना संवेदनशील मामला, जन कल्याण के लिए उपयोगी मगर चुनावी मकसद से न हो इस्तेमाल: RSS
8 SEBI चीफ पर 3 जगह से लाभ लेने का आरोप, कांग्रेस बोली- बोर्ड में रहते हुए ICICI से ₹16.80 करोड़ सैलरी ली, इस्तीफा दें
9 ‘इस सरकार ने हर संस्था को भ्रष्ट किया,खत्म कर देना चाहिए राज्यपाल का पद’; NDA पर भड़के अभिषेक सिंघवी
10 पुणे में NCP नेता पर 5 राउंड फायरिंग, मौत, हमलावर ने कान से सटाकर गोली मारी; पुलिस बोली- वर्चस्व विवाद के चलते हत्या हुई
11 देश का मानसून ट्रैकर: आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ से 19 की मौत, NDRF की 26 टीमें तैनात, 140 ट्रेनें कैंसिल; विजयवाड़ा में 2.76 लाख लोग प्रभावित
12 चक्का फेंक एथलीट योगेश कथुनिया ने भारत को पैरालंपिक में दिलाया आठवां पदक, जीता रजत
13 वैष्णो देवी के पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड, दो श्रद्धालुओं की मौत, एक घायल
14 निफ्टी ने लगातार 13 दिन तेजी का रिकॉर्ड बनाया, ये 42 अंक चढ़कर 25,278 पर बंद हुआ, शेयर बाजार ने आज ऑल टाइम हाई भी बनाया
➡️वैष्णो देवी भवन मार्ग पर भूस्खलन, दो महिला श्रद्धालुओं की मौत; एक लड़की की हालत गंभीर।
जम्मू।
जम्मू में माता वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड हो गया है। खबर है कि लैंडस्लाइड के दौरान दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, एक लड़की गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर पंची हेलीपैड के पास हुआ है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन मार्ग पर पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटना हुई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है।