उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर की बड़ी खबरें…….* 27.12.2025

➡लखनऊ- धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला, युवक ने मनुस्मृति का चित्र जलाया, हिंदू संगठनों में आक्रोश, पुलिस में शिकायत, आर्पित सोनी ने दर्ज कराई एफआईआर, अनिल कुमार कनौजिया पर मुकदमा, थाना रहीमाबाद में लिखा गया मुकदमा

➡लखनऊ- प्रदेश में 363 हाई रिस्क कॉरिडोर चिन्हित, पुलिस-परिवहन विभाग ने जगहें चिन्हित की, सड़क हादसों को रोकने पर काम होगा, जनवरी में विशेष अभियान चलाया जाएगा, जनवरी में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान, हाई रिस्क जोन में रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे

➡लखनऊ- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, केजीएमयू में एक कार्यक्रम में पहुंचीं बबिता, लव जिहाद पीड़िता से मुलाकात कर सकती हैं, आरोपी डॉक्टर की अबतक नहीं हुई अरेस्टिंग

➡बुलंदशहर- नेशनल हाईवे पर 4 वाहनों की टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया, थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡महोबा – समलैंगिक विवाह करने का मामला , दुल्हन बनी युवती की तलाश में MP पुलिस, हेमा से हेमन्त बनी युवती ने पूजा से की शादी, पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में है दर्ज, MP के छतरपुर जिले के चंदला में केस दर्ज, दोनों दिल्ली में विवाह कर पहुंची है चरखारी, चरखारी क्षेत्र के छोटा रमना का मामला

➡अलीगढ़ – जॉब के नाम पर महिलाओं से लाखों की ठगी, अकाउंट खुलवाने के नाम पर लिए दस्तावेज, बैंक में महिलाओं के नाम से लिए गए लोन, पैसे निकालकर नेशनल सिक्योरिटी संचालक फरार, महिलाओं के विरोध प्रदर्शन पर पहुंची पुलिस, थाना बन्ना देवी की निवासी हैं पीड़ित महिलाएं, थाना सिविल लाइन इलाके के घंटाघर पर प्रदर्शन

➡चन्दौली- SP आदित्य लांघे के आदेश पर एक्शन , आमजन, व्यापारियों से पुलिस की अपील, चाइनीज मांझा न बेचने की अपील की , हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई- पुलिस, चकिया कोतवाली प्रभारी ने की अपील

➡बांदा- कुओं से मिला युवक-युवती का शव, एक ही गांव के दो अलग-अलग कुएं, अंकित सिंह और कलावती का शव मिला, दोनों के प्रेम प्रसंग की भी गांव में चर्चा , पुलिस सभी बिंदुओं की कर रही जांच , चिल्ला थाना के अतरहट गांव की घटना

➡जालौन- जालौन पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कम्बल वितरण कार्यक्रम में की सहभागिता. निराश्रित, गरीबों को किए कम्बल वितरित, एट नगर पंचायत क्षेत्र में कम्बल वितरण

➡बरेली- कन्हैया लाल गुलाटी की संपत्तियां होंगी कुर्क, 800 करोड़ की ठगी का आरोपी कन्हैया लाल, 32 लाख ठगी की एक और FIR दर्ज की गई, अलग-अलग थानों में गुलाटी पर 20 मुकदमा, संपत्तियां चिन्हित करने के लिए अफसर लगे, निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी की, कैनविज कंपनी का निदेशक कन्हैया लाल गुलाटी, कन्हैया लाल उसके गुर्गों पर गैंगस्टर लगेगा

➡हापुड़- पूर्व फौजी को गोली मारने का मामला, गांव में पीएसी बल किया गया तैनात, फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए, घायल का मेरठ अस्पताल में उपचार, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र श्यामपुर जट्ट मामला

➡हाथरस- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, 112 PRV टीम पर हमले का मामला , वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, 7 नामजद और कई अज्ञातों के खिलाफ केस, पुलिसकर्मियों पर भी अनुशासनहीनता में कार्रवाई, कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के नूरपुर की घटना

➡ग्रेटर नोएडा – सेवानिवृत कर्मचारी से 27 लाख की ठगी, मोबाइल पर APK फाइल भेजकर ठगी, SBI बैंक का एक्सिस लेकर पैसा ट्रांसफर , साइबर क्राइम थाना पुलिस जांच में जुटी , लगातार बढ़ रहे डिजिटल अरेस्ट के मामले

➡ग्रेटर नोएडा – लगातार बढ़ रहे डिजिटल अरेस्ट के मामले, APK का फाइल वॉट्सएप पर भेजते हैं ठग, 2025 में 5 लाख से ऊपर की 143 ठगी, साइबर ठगों ने करोड़ों ठगी की वारदात की. सबसे बड़ी ठगी 12 करोड़ रुपये की हुई

➡दिल्ली- प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान, SIR में वोटर के नाम कटने पर बोले, नाम तो नहीं कटने चाहिए, गलत वोट भी नहीं रहना चाहिए, कई जगहों पर मैपिंग नहीं हो पाई, कहीं-कहीं एप्लिकेशन नहीं खुला, ‘कोई मिला नहीं तो BLO ने एब्सेंट कर दिया’,जो गड़बड़ी है उसे ठीक करना होगा, फर्जी वोटर तो BJP ने तैयार किया


Related Articles

Back to top button