उत्तरप्रदेश
Trending

रात की बड़ी खबरें……. 06.10.2025

➡सहारनपुर- मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम की बदमाशों से मुठभेड़, वांछित अपराधी आहद को लगी गोली, गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में बदमाश आहद के पैर में गोली लगी, एक बदमाश फरार, तलाश में पुलिस कर रही कॉम्बिंग , तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद, आहद के खिलाफ लूट, गैंगस्टर के 10 मुकदमे दर्ज,. सहारनपुर के थाना नकुड इलाके की घटना

➡आगरा – आगरा में मूर्ति विसर्जन हादसे का मामला , नदी से NDRF की टीम ने एक और शव निकाला, आज रेस्क्यू के दौरान दो शव निकाले गए, विनेश और ओकेश का शव निकाला गया, नदी में अभी भी हैं 4 लोग लापता, अब तक नदी से 8 लोगों के शव निकाले गए , एक घायल व्यक्ति का चल रहा है इलाज , विसर्जन करते वक्त नदी में डूबे थे 13 लोग , आगरा के थाना खेरागढ़ इलाके का मामला

➡जालौन- अवैध गैस रिफलिंग पर लगाम नहीं , गैस रिफलिंग के दौरान कार में लगी आग, आग बुझाने में झुलसे दो किशोर, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई, जालौन थाना क्षेत्र के सीगपुरा गांव का मामला

➡सोनभद्र – पुरुष नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, तिरपाल में लपेट कर फेंका गया था शव, पुलिस ने शरीर के कई अंग को किया बरामद, कंकाल को एकत्र कर डीएनए को भेजा, दुद्धी कोतवाली के रजखड़ की घटना

➡प्रतापगढ़- निर्माण कार्य रुकवाने की एसपी से गुहार, कोर्ट में विचाराधीन के बावजूद निर्माण जारी, महिला का पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, कोतवाली देहात थाना के पूरे हिरावन का मामला

➡श्रावस्ती- खजूरी गांव में लावारिस मिली नवजात , ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने बाल कल्याण समिति के किया सुपुर्द, भिनगा जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र की घटना

➡वाराणसी- काल भैरव मंदिर को रवाना हुए सीएम , काल भैरव, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे पूजन , पद्मश्री छन्नूलाल मिश्र के घर भी जाएंगे सीएम , छन्नूलाल मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे सीएम

➡कन्नौज – कफ सीरप से बच्चों की मौत के बाद अभियान, कोल्डड्रिफ, संदिग्ध औषधियों की जांच शुरू, औषधि विभाग ने शुरू किया औचक निरीक्षण, नमूने फेल हुए तो होगी कड़ी कार्रवाई- डीएम

➡अमेठी – ट्रेन की चपेट में आने युवक की मौत, मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक , मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का निवासी था , रेलवे और स्थानीय पुलिस कर रही है जांच, दादरा रेलवे क्रॉसिंग की है घटना

➡बागपत- I LOVE MOHMMAD लिखी बाइक का चालान, बाइक सवार ने वीडियो किया था वायरल, राष्ट्र वंदना चौक पर काटा गया चालान

➡चंदौली- जयपुरिया स्कूल प्रकरण पर स्कूल प्रबंधन का पक्ष, अभिभावक कई लोगों संग पहुंचे थे स्कूल- प्रबंधन, जांच पश्चात उचित कार्रवाई का आश्वासन- प्रबंधन, ‘हरासमेंट कमेटी के डॉक्टर से जांच का निर्देश’, बच्चों से पूछने पर आरोप की पुष्टि नहीं- प्रिंसिपल, मुगलसराय पुलिस ने स्कूल पहुंचकर की पड़ताल

➡बरेली – बरेली हिंसा मामले में पुलिस, प्रशासन का एक्शन, नगर निगम, बिजली विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, तौकीर के करीबियों की संपत्तियों पर जड़ा ताला,. बीडीए ने अब्दुल कयूम मुन्ना का शो रूम किया सील, तौकीर के करीबी हैं सपा पार्षद अब्दुल कय्यूम मुन्ना, बीडीए ने वाहिद बेग के बारातघर को भी किया सील, नाजिर बैग के शो रूम को भी किया गया सील

➡सीतापुर- चोर ने मंदिर के दानपात्र से की चोरी, घटना मंदिर के सीसीटीवी में कैद हुई, पुलिस ने मामले की शुरू की पड़ताल, सिधौली कोतवाली के बड़ी काली माता मंदिर का मामला

➡बाराबंकी – औषधि निरीक्षक का मेडिकल स्टोरों पर छापा, कफ सीरप का सैम्पल जांच के लिए भेजा , विभाग ने घटना का गंभीरता से लिया संज्ञान , शहर के चार मेडिकल स्टोर पर छापेमारी

➡हमीरपुर- दो बच्चों की मां ने किया सुसाइड , घरेलू कलह के चलते आग लगाकर आत्महत्या, स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर मौजूद, थाना जलालपुर इलाके के पुरैनी का मामला

➡मुजफ्फरनगर – विवादित लेख लिखने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, हिंदू वाहिनी कार्यकर्ताओं ने किया था विरोध , पुलिस ने आरोपी चांद मियां को गिरफ्तार किया , आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है- पुलिस , जिले के भोपा थाना क्षेत्र का है मामला

➡कन्नौज- अवैध पटाखों के भंडारण के खिलाफ अभियान, एसपी विनोद कुमार के निर्देश पर एक्शन, सीओ तिर्वा कुलवीर सिंह ने चलाया अभियान, SDM और FSSO के साथ संयुक्त अभियान, पटाखा विक्रेताओं, निर्माताओं की दुकानों पर जांच

➡लखनऊ- AAP पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कल जाएगा बरेली, सुबह 10 बजे रवाना होगा AAP का डेलीगेशन, बरेली घटना की जांच के लिए जाएंगेAAP नेता

➡बलिया- डॉक्टर ने कर्मचारियों संग मिल तीमारदार को पीटा, पत्नी का इलाज कराने गए पति को पीटा, बीच बचाव को पहुंची पत्नी, बच्चे को भी पीटा, कोतवाली पुलिस ने मामूली धाराओं में FIR दर्ज की , डॉ मिथिलेश सिंह पर मारपीट का आरोप लगा , माल्देपुर बलिया में है सूरज ENT क्लीनिक

➡अलीगढ़- SSP ने महानगर में किया पैदल गस्त, SSP ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, पुलिस अधिकारियों संग किया पैदल गस्त, एसपी ट्रैफिक, सीओ एवं अधिकारी रहे मौजूद

➡चित्रकूट- शरदोत्सव कार्यक्रम की आज से हो रही शुरुआत, नाना जी देशमुख की स्मृति में हो रहा कार्यक्रम, डॉक्टर दीनदयाल शोध संस्थान में कार्यक्रम , सांस्कृतिक, लोक नृत्य सहित कार्यक्रमों का आयोजन, 6,7 और 8 अक्टूबर तारीख तक होगा आयोजन

➡इटावा- 17 वर्षों से फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार, अभियुक्त शान मोहम्मद को GRP ने पकड़ा, इटावा सदर कोतवाली क्षेत्र का निवासी है, अभियुक्त को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया

➡लखनऊ- LDA की नई आवासीय योजनाओं की जबरदस्त धूम, लॉन्चिंग के 3 दिन में 2346 बुकलेट बिकी, अब तक 117 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, डालीबाग में सरदार पटेल आवासीय योजना लॉन्च, मुख्तार अंसारी से खाली कराई जमीन पर बने 72 फ्लैट, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट की कीमत 10.70 लाख तय, देवपुर पारा में अटल नगर आवासीय योजना की शुरुआत, कीमत 9.82 लाख से शुरू, लिफ्ट-सभी आधुनिक सुविधाएं

➡वाराणसी – काशी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , स्व. पंडित छन्नू लाल मिश्र के आवास पहुंचे , सिद्धगीरी बाग़ के आवास पर परिजनों से मिले, परिजनों से मिलकर CM ने उन्हें बंधाया ढांढस, शास्त्रीय संगीत के धरोहर थे पंडित छन्नू- सीएम, हम सभी को उनके जाने का दुःख है- मुख्यमंत्री, ‘पीएम की ओर से भी संवेदना प्रकट करने आया हूं’, बाबा कालभैरव, बाबा विश्वनाथ दरबार गए सीएम

➡हापुड़- पुरानी रंजिश में दबंगों का परिवार पर हमला, मारपीट और पथराव में 3 लोग घायल हुए , मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, पिलखुवा कोतवाली के आजमपुर का मामला

➡बदायूं – प्रेस कर रहे युवक को लगा करंट, मौत, प्रेस में आ रहे करंट की चपेट में आया, 18 वर्षीय युवक की मौत से कोहराम , बिल्सी थाना क्षेत्र के रिसौली का मामला

➡बलिया- रोडवेज बस और पिकअप में जोरदार टक्कर , पिकअप सवार 6 से 7 लोग गंभीर घायल , SHO ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल भेजा, सखपुरा थानाक्षेत्र के आसान गांव का मामला

Related Articles

Back to top button